सोमवार, 22 अप्रैल 2013

जैसलमेर में पृथ्वी दिवस पर विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरुकता पर दिया बल


जैसलमेर में पृथ्वी दिवस पर विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन
पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरुकता पर दिया बल


जैसलमेर, 22 अप्रेल/जिला पर्यावरण समिति एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड नेशनल ग्रीन कोर जैसलमेर द्वारा पृथ्वी दिवस परर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये । स्काउट गाइड मुख्यालय जैसलमेर पर कक्षा से के लिए चित्रकला प्रतियोगिता व कक्षा से के लिए निबंध एवं कक्षा से 12के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
पर्यावरण आधारित सभी प्रतियोगिताओं में शहर के राउमाविरामाविमाण्टेसरीआदर्श माविउप्रावि मालणबाईनंबर 4, पुलिसलाईनवार्ड नंबर 16, कर्मस्थलीसागर शिशुलालबहादुर शास्त्रीथईयात0 3कमला नेहरूमेगवाल वासचैनपुरानेहरू बाल मन्दिरमाणिक्यलाल वर्मा आदि शिक्षण संस्थाओं के 101स्काउट गाइडईको क्लब सदस्यों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
इस अवसर पर पुरस्कार वितरण करते हुए वन विभाग जैसलमेर उपवन संरक्षक जी. के. वर्मा ने पर्यावरणीय जागरूकता विस्तार पर जोर दिया और पर्यावरण संरक्षण में बालक-बालिकाओं के अहम योगदान को रेखाकिंत किया ।चित्रकला प्रतियोगिता में लक्ष्मी प्रजापत कक्षा एम.बी.एम उप्राविउम्मेद कक्षा राउप्रावि न0 04 ,जालमसिंह कक्षा एम.बी.एम उप्रावि जैसलमेर ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निबंध प्रतियोगिता में बुशरा कक्षा माण्टेसरी बाल मन्दिर उमाविपुनित कक्षा आदर्श मावि,श्रीकान्त आचार्य कक्षा रामावि जैसलमेर ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी तरह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में गौरव पाण्डे राउमावि ,जगदीश राउमाविफिरदोश माण्टेसरी बाल मन्दिर उमावि जैसलमेर ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय वतृतीय स्थान प्राप्त किया।
इससे पूर्व क्षेत्रीय वन अधिकारी नखताराम व पंकज गुप्ता ने सभी बालकों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर स्काउटर भोजराज वैष्णवचान्द मोहम्मददेवीसिंह जागाभीमसिंह रावलोत व रोवर स्काउटस ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया। सी.ओ. स्काउट जसवन्त सिंह राजपुरोहित ने सभी आगन्तुकों व संस्था प्रधानों का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें