बहू हूं,लिहाज रखना पड़ता है
जयपुर। कांग्रेस के पूर्व सांसद व पदाधिकारी डॉ. हरिसिंह रविवार को भाजपा में शामिल हो गए। बनीपार्क में किसान छात्रावास के हीरक जयंती समारोह में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने डॉ. हरिसिंह को भाजपा में आने का न्योता दिया। हरिसिंह ने वहां मौजूद जाट समाज के लोगों से हाथ खड़े करवाकर राजे का साथ देने का ऎलान किया।
पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतपाल मलिक, पूर्व केन्द्रीय मंत्री व अखिल भारतीय जाट महासभा के अध्यक्ष अजय सिंह, हरियाणा में इनेलो के विधायक अभय चौटाला समारोह में मौजूद थे जबकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शीशराम ओला नहीं पहुंचे। मुख्य अतिथि राजे ने कई बार खुद को जाट समाज की बहू बताया और यह कहते हुए हरिसिंह को भाजपा में आने का निमंत्रण दिया कि आप मेरी पार्टी में आ जाओ, मुझे मजबूत हाथों की जरूरत है। बहू होने के नाते अकेले काम नहीं होता, कई ऎसी चीजे हैं कि घूंघट रखना पड़ता है, लिहाज रखना पड़ता है।
राजे को बताया...पीएम
नटवर सिंह ने कहा कि मैं 83 साल का हूं, मुझे ये(राजे) पार्टी में नहीं लेंगी लेकिन मैं दूरदर्शी हूं इसलिए मेरे बेटे जगत को खिदमत में सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि कांगे्रस ने किसी जाट को आज तक सीएम नहीं बनाया पर बहू बन गई। उन्होंने राजे को 5 माह बाद का सीएम आने वाले वक्त का पीएम बताया। सूत्रों की मानें तो हरिसिंह को भाजपा में शामिल कराने में प्रदेश उपाध्यक्ष दिगम्बर सिंह का योगदान रहा है।
ये भी बने भाजपाई
कांग्रेस के पूर्व विधायक दिलसुख राय चौधरी, तेजपाल यादव, विमल सूंडा, झाबरमल, बसपा प्रदेश महामंत्री सतवीर सिंह कृष्णियां, रामदेव ढ़ाका, डूंगरगढ़ प्रधान दानाराम।
ये रहे मौजूद : भूपेन्द्र यादव, कैलाश मेघवाल, सुमित्रा सिंह, दिगम्बर सिंह, अशोक परनामी, सांवरलाल जाट, माणिकचंद सुराणा, जनार्दन गहलोत, ऊषा पूनिया, रामपाल जाट।
भावुक हो गई राजे
राजे का अभिनंदन पत्र, चांदी के मुकुट, 51 किलो की माला से स्वागत किया। वे यह कहते हुए भावुक हो गई कि आपके प्यार का कर्ज नहीं उतार पाऊंगी, विश्वास दिलाती हूं कि जो चुनरी पहनाई है उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी। वे बोलीं...आप मुझे रूला दोगे, लोग मुझे बहुत कठोर महिला मानते हैं।
राजे-गहलोत को काले झंडे
राजे और गहलोत दोनों को ही रविवार को विरोध का सामना करना पड़ा। किसान छात्रावास को राजनीति का अखाड़ा बनाने के विरोध में राजस्थान युवा जाट महासभा के कई कार्यकर्ताओं ने राजे को काले झंडे दिखाए। वहीं, समानता मंच के कार्यकर्ताओं ने कई मांग को लेकर बागीदौरा में नारेबाजी की और सीएम को काले झंडे दिखाए। मंच के आह्वान पर बागीदौरा का बाजार बंद रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें