सोमवार, 22 अप्रैल 2013

जैसलमेर प्रशासनिक खबरे .....आज की ताज़ा खबरे






पोकरण नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी
पेंशन महाभियान में उदासीनता पर जिला कलक्टर शुचि त्यागी द्वारा नोटिस जारी
       जैसलमेर, 22 अप्रेल/जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने पेंशन महाभियान में ढिलाई को लेकर पोकरण नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी जोधाराम विश्नोई को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
       जिला कलक्टर त्यागी द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि राज्य सरकार के आदेशानुसार पेंशन महाभियान को सफल बनाते हुए अधिकाधिक पात्र लोगों को लाभान्वित किए जाना है लेकिन पोकरण नगरपालिका क्षेत्र में 20 व 21 अप्रेल को लगे शिविरों की प्रगति देखने पर पाया गया है कि इस महाभियान का न तो नगरपालिका द्वारा प्रचार-प्रसार किया गया और न ही इन शिविरों में नगरपालिका का कोई अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित हुआ।
       नोटिस के अनुसार खुद अधिशासी अधिकारी भी बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ कर चले गए और इस कारण पेंशन महाभियान में पोकरण नगरपालिका की प्रगति बहुत ही दयनीय रही।
       जिला कलक्टर ने अधिशासी अधिकारी को यह कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए व्यक्तिशः उपस्थित होकर दो दिन में स्पष्टीकरण पेश करने को कहा है। जिला कलक्टर ने यह भी चेतावनी दी है कि ऎसा नहीं किए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए स्वायत्त शासन विभाग को सूचित किया जाएगा।
---000---
गौरव सैनिकों एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ 25 व 30 अप्रेल को
सैनिक कल्याण अधिकारी का भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित
जैसलमेर ,22 अप्रेल / जिले के गौरव सैनिकों एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल खंगाराराम आगामी 25 अप्रेलगुरुवार को नाचना स्थित स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर शाखा नाचना एवं 30 अप्रेल मंगलवार को सैनिक विश्राम गृह पोकरण का सघन भ्रमण करेंगं ।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल ख्ांगाराराम ने बताया कि पोकरण तहसील एवं आस-पास के क्षेत्र के गौरव सैनिक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक दस्तावेजों सहित उक्त निर्धारित की गयी तिथियों में सम्पर्क कर सकते हैं।
                                  --000---
पंचायत समिति सम की आम सभा शुक्रवार को
जैसलमेर, 22 अप्रेल/ पंचायत समिति सम की आमसभा बैठक आगामी 26 अप्रेलशुक्रवार को प्रातः1015 बजे पंचायत समिति सम के सभागार में सम समिति की प्रधान श्रीमती लक्ष्मी कँवर की अध्यक्षता में रखी गई है। यह जानकारी विकास अधिकारी पंचायत समिति सम द्वारा दी गई।
                                  ---000---
तकनीकी सहायकों की भर्ती के लिए आई.टी.आई.उत्तीर्ण
आशार्थियों का साक्षात्कार  30 अप्रेल मंगलवार को
जैसलमेर, 22 अप्रेल/मारुती सुजूकी मानेसरगुड़गांव द्वारा कम्पनी में तकनीक सहायकों की भर्ती के लिए आई.टी.आई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा के माध्यम से भर्ती छह माह के जिए करने के लिए आगामी 30 अप्रेल मंगलवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानजैसलमेर परिसर में साक्षात्कार रखा गया है।
अधीक्षक,औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जैसलमेर आई.आर. गैंवा ने बताया कि ऎसे पात्र आशार्थी साक्षात्कार के लिए नियत समय पर आई.टी.आई. कार्यालय में  उपस्थित होवें। उन्होंने बताया कि व्यवसाय मैकेनिक मोटर व्हीकल मैकेनिक डीजल फिटर विद्युतकार वायरमेन मशिनिष्ट वैल्डर में उत्तीर्ण  अभ्यार्थी ही भाग ले सकेंगे।
                                  --000--
बी.एस.टी.सी.प्रथम वर्ष द्वितीय कांउसलिंग के छात्रों की सैद्वान्तिक परीक्षा 25 अप्रेल को
एवं प्रायोगिक परीक्षा मई को
जैसलमेर, 22 अप्रेल/बी.एस.टी.सी. प्रथम वर्ष के ऎसे छात्र जिनका चयन द्वितीय कांउसलिंग में हुआ था उनकी सैद्धान्तिक परीक्षाएँ 25 अप्रेल से मई तक की अवधि के लिए डाईट में आयोजित की जाएंगी।
डाईट प्राधानाचार्य गजेन्द्र श्रीपत ने बताया कि डाईट में मां दुर्गा शिक्षण संस्थान दामोदरा व डाईट के समस्त छात्रों की परीक्षा प्रातः से 11 बजेः तक आयोजित होगी।  उन्होंने बताया कि उक्त परीक्षा के प्रवेश-पत्र24 अप्रेल बुधवार को पी.एस.टी.ई. प्रभारी जयप्रकाश आचार्य से प्राप्त किए जा सकते हैं।
प्रधानाचार्य श्रीपत ने बताया कि बी.एस.टी.सी.प्रथम वर्ष के द्वितीय कांउसलिंग  के छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा भी आगामी मई 2013 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय दामोदरा में रखी गई है। इसके लिए समस्त परीक्षार्थी प्रातः बजेः फाईनल लेखन के लिए  आवश्यक रुप से उपस्थित होंगे।
                                  --000--
55 वां केन्द्रीय प्रशिक्षण शिविर आगामी 30 मई से 13 जून तक
माउटआबू व जयपुर के लिए खेल आवेदन-पत्र आमंत्रित
       जैसलमेर, 22 अप्रेल/ 55 वाँ केन्द्रीय  प्रशिक्षण शिविर आगामी  30 मई से 13 जून 2013 तक की अवधि के लिए माउट आबू पर्वत पर आयोजनीय शिविर में हैण्डबाल ,कब्ड्डी बाबीबॉल फुटबॉल ,क्रिकेट ( बालक ) वर्ग  और 5 जून  से 19 जून तक जयपुर में आयोजित  शिविर में एथलेटिक्स खो-खो ,जिमनास्टिक्स जुड़ो हॉकी ,बॉस्केटबाल ,कुश्ती ,साईकलिंग बालक एवं बालिका दोनों वर्ग के लिए आयोजित होगी।
       खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर ने बताया कि इन आयोजित प्रशिक्षणों में सम्मिलित होने के लिए हैण्डबाल ,कब्बड्डी बॉलीबाल ,फुटबाल तथा क्रिकेट बालिका वर्ग में लगाया जाएगा। इसके लिए खिलाड़ी का आयु आगामी 31 दिसम्बर, 2013 को 14 वर्ष से कम एवं 17 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
       उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में आवेदन-पत्र इंदिरा इण्डोर स्टेडियम  जैसलमेर जिले में  पॉयका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्य ( रामगढ़ मोहनगढ़ ,नोख ,, लाठी ,नाचना भणियांणा ,चॉंधन राजमथाई )  और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पोकरण जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक/प्रारंभिक  शिक्षा एवं जिले के खेल संघों से भी आवेदन-पत्र प्राप्त किए जा सकते हैं।
       उन्होंने बताया कि 28 अप्रेल तक खेल केन्द्र जैसलमेर में 30 अप्रेल तक सीधे ही सचिव राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद सवाईमानसिंह स्टेडियम जयपुर को भिजवाए जा सकते हैं। जैसलमेर जिले के अधिकाधिक ईच्छुक खिलाड़ियों से कहा गया है कि वे अपने आवेदन-पत्र भेजे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें