सोमवार, 8 अप्रैल 2013

बाड़मेर जसदेर तालाब पर रंगरेलिया मनाते दो नर्से पकड़ी गई

बाड़मेर जसदेर तालाब पर
रंगरेलिया मनाते दो नर्से पकड़ी गई



बाड़मेर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित जसदेर धाम स्थित तालाब के समीप सुनसान जगह पर सोमवार देर शाम को महिला पुलिस थाना के सिपाहियों ने दो नर्सो को रंगरेलिया मनाते पकड़ा .पुलिस थाना महिला जो जसदेर के पास ही हे ने सोमवार देर शाम को गस्त के दौरान दो नर्सो जो राजकीय अस्पताल में कार्यरत हें को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा ,उन्हें महिला ठाणे लाया गया हें ,समाचार लिखे जाने तक पुलिस कार्यवाही जरी थी इन लडकियों के साथ कौन थे अभी इसका खुलासा नहीं हुआ हें ,पुलिस थाना में मामला दर्ज नहीं हुआ .

EXCLUSIVE: दबंगई दिखाई तो पुलिस ने पैंट खोलकर नंगा घुमाया

गोरखपुर. शहर की पुलिस या तो फिल्मों से इंस्पायर दिखती है या फिर अंग्रेजों के रौलेट एक्ट से। कोई वकील नहीं कोई दलील नहीं फैसला ऑन स्पॉट। गोरखपुर पुलिस के दो मामले ऐसे हैं जिसने बेरहमी में तालिबानियों को भी पीछे छोड़ दिया है। पहली घटना होली के एक दिन बाद की है जिस पर पुलिस पर्दा डाले बैठी थी और दूसरी घटना सोमवार दोपहर की है। पहली घटना में पुलिस ने आरोपी को अदालत में ले जाने से पहले कलेक्ट्रेट परिसर में नंगा घुमाया और पिटाई की। दूसरी घटना में पुलिस वालों ने एक बुजुर्ग को उल्टा लटका कर उसका पैर तोड़ डाला।


आइये जानते हैं क्या हैं दोनों घटनाएँ जिन्होंने इंसानियत को हिलाकर रख दिया। होलिका दहन वाले दिन राजघाट इलाके में नाच गाना चल रहा था और युवक हुल्लड़ मचा रहे थे। इतने में मौके पर पहुंचे दो सिपाहियों ने इलाके के दबंग युवक धर्मेन्द्र मंझवार को हुल्लड़ करने से रोका।

धर्मेन्द्र ने अपनी दबंगई में दोनों पुलिस वालों का सर पकड़कर अपसा में भिड़ा दिया। मौके पर मौजूद एक अन्य पुलिस वाले ने कण्ट्रोल रूम को सूचना दी, जिसके बाद धर्मेन्द्र को उसे घर से पुलिस ने गिरफ्तार लिया। होली के बाद कोर्ट खुलने पर पुलिस उसे सिटी मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश करने पहुंची तो उससे पहले पुलिसवालों ने धर्मेन्द्र को पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में नंगा घुमाते हुए पीटा। इस दौरान वह हथकड़ियों में जकड़ा रहा।

पार्टी के मंत्री ही बोलते हैं सरकार मरी है, कौन सुने फरियाद: वसुंधरा राजे



जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि जिस सरकार को उसी के पार्टी के केन्द्रीय मंत्री मरी हुई बता रहे हो और सुनवाई नहीं होने पर थाने के सामने धरने पर बैठ रहे हो, ऐसी सरकार से जनता को उम्मीद भी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस सरकार में केन्द्रीय मंत्रियों तक की ही सुनवाई नहीं हो रही हो, उस बहरी सरकार में बेचारे आम आदमी की फरियाद कौन सुनेगा। राजे उदयपुर जिले के सलूम्बर कस्बे में एक जनसभा में बोल रही थीं।


सुराज संकल्प यात्रा के पांचवें दिन सलूम्बर पहुंची राजे ने कहा कि प्रदेश के मतदाता को अपने मत का मोल समझना होगा, क्योंकि कांग्रेस कई छोटे-छोटे दलों को चुनाव लड़वाकर भाजपा को नुकसान पहुंचाना चाहेगी, जिससे आपके और हमारे नए राजस्थान बनाने के सपने को साकार करने में बाधा पहुंचेगी। इसलिए छोटे-छोटे दलों के साथ जाकर अपना मत खराब न करें और विकास की पर्याय भाजपा के साथ चले।


वसुंधरा ने कहा कि कांग्रेस सरकार और उसके नुमाइंदे आए दिन गरीबों का मजाक उड़ाते हैं। रिजर्व बैंक के गवर्नर सुब्बाराव ने ये कहकर गरीब का घोर अपमान कर दिया कि गरीब दूध, अंडे और फल खाने लगा है, इसलिए महंगाई बढ़ी है। उन्होंने कहा कि सुब्बाराव को राजस्थान आकर देखना चाहिए कि यहां का आदिवासी किस हाल में जी रहा है। दूध अंडे और फल की बात तो दूर उसे दो वक्त की रोटी भी नहीं मिल रही। लोग भूख से मर रहे हैं। 60 साल से आदिवासी जिस हाल में पहले था, आज भी उस हाल में है। आज भी राजस्थान में कई लोग भूखे सा रहे हैं। इसलिए सुब्बाराव को इस कृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए। राजे के साथ नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, मुख्य सचेतक राजेन्द्र राठौड़, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव भूपेन्द्र यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरण माहेश्वरी, सांसद दुष्यंत सिंह भी मौजूद थे।


सीबीआई हो या उसका बाप, मैं डरने वाली नहीं हूं: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने सलूम्बर की सभा में कहा कि कांग्रेस की इस सरकार ने सीबीआई को हव्वा बना रखा है, जो कभी किसी को डराती है, तो कभी किसी को धमकाती है। चाहे सीबीआई हो, या उसका बाप हम किसी से डरने वाले नहीं है। मुझे जेल ही तो भेजोगे। जनता जानती है कि मैं सच्ची हूं। कांग्रेस की इस सरकार ने साढ़े चार साल खूब फाइलें खंगाली, खूब कमीशन बिठाए लेकिन मैंने आपकी इस चुनरी को कलंकित नहीं होने दिया, जो आपने पहनाई थी। मैं तो कहती हूं मेरे रक्त की एक-एक बूंद भी इस प्रदेश के लिए काम आए तो मैं सहर्ष तैयार हूं।


संदेश यात्रा नहीं शोक संदेश यात्रा: वसुंधरा राजे ने सलूम्बर की सभा में कहा कि कांग्रेस भी सुराज संकल्प यात्रा की नकल में संदेश यात्रा निकाल रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संदेश यात्रा के शुरूआत में ही राम नाम सत्य है, सत्य बोले गत है बोलकर स्पष्ट कर दिया कि उनकी ये यात्रा संदेश यात्रा नहीं शोक संदेश यात्रा है।

वसुंधरा ने किया आदिवासी गवरी नृत्य: वसुंधरा राजे ने सलूम्बर के पास गांवड़ा पाल गांव में आदिवासी गवरी नृत्य किया। हुआ यूं कि राजे सलूम्बर में एक विशाल आमसभा को सं‍बोधित कर सुराज संकल्प यात्रा के रथ से लसाडिय़ा जा रही थी।


गांवड़ा पाल गांव में आदिवासियों का विशाल जनसमूह राजे के स्वागत के लिए खड़ा था। राजे उनके बीच पहुंची तो उन्होंने न केवल राजे का जोरदार स्वागत किया बल्कि अपने साथ आदिवासी गवरी नृत्य करने का भी आग्रह किया। वे आदिवासियों के आग्रह को नहीं टाल पाई और उन्होंने आदिवासियों के साथ जमकर आदिवासी नृत्य किया।

पुलिस की नाक के नीचे फरार हुए 10 खूंखार कैदी,

इलाहाबाद. कुंडा कांड में रविवार को जहां सीबीआई ने पहली गिरफ्तारी की वहीं सोमवार को नैनी सेंट्रल जेल से कैदियों को पेशी के लिए न्यायालय ले जा रही प्रिजन वैन से 10 कैदी फरार हो गए। इनमें से छह कैदियों पर गैंगस्टर और चार कैदियों पर हत्या जैसे संगीन आरोप थे। कैदियों के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। विभिन्न थानों की पुलिस कैदियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है। हालांकि अभी तक वह किसी भी कैदी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
पुलिस की नाक के नीचे फरार हुए 10 खूंखार कैदी, देखिए तस्वीरें
घटना सोमवार की है। नैनी जेल से कैदियों को लेकर प्रिजन वैन जैसे ही बालसन चौराहे के पास पहुंची, इसमें बैठे 52 कैदियों में से 10 कैदी एक सिपाही पर टूट पड़े और वैन का ताला तोड़कर फरार हो गए। वैन में छह सिपाही सवार थे लेकिन उनमें से पांच ड्राइवर के पास आगे बैठे थे। जब तक वे कोई कदम उठाते, तब तक कैदी फरार हो चुके थे।फरार होने वाले कैदियों में विजय कुमार, अनिल कुशवाहा, शैलेश कुमार, मोहम्मद वैस, गोलू, मोटू माली, रिजवान, जयप्रकाश, राजेश यादव, अतुल कुमार, चाँद बाबु, राजेश चौधरी का नाम शामिल है। इलाहाबाद के एसएसपी ने मामले में लापरवाही बरतने के कारण तीन सिपाही और एक दरोगा को निलंबित कर दिया है।

बोरे में बंद मिली 3 "डेड बॉडी"

बोरे में बंद मिली 3 "डेड बॉडी"

झुन्झुनूं/जयपुर। राजस्थान के झुन्झुनूं जिले में सोमवार को दो अलग-अलग स्थानों पर बोरे में बंद तीन शव मिलने की सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। तीनों शव बुरी तरह से जले हुए हैं और जिससे उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दो शव जिले के बगड़ थाना इलाके के खाजपुर गांव के पास सड़क किनारे मिले हैं। जबकि एक शव पिलानी थाना इलाके के गोकुलपुरा गांव के पास मिला है। आशंका जताई जा रही है कि शवों को कहीं और जलाया गया है और फिर यहां फैंका गया है। फिलहाल,दो शवों को झुंझुनूं के राजकीय खेतान अस्पताल और एक शव को पिलानी के अस्पताल में रखा गया है।


एडीशनल एसपी ओमप्रकाश कटारियां ने बताया कि दोनों स्थानों के अलग-अलग टीमें घटित कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। शव बुरी तरह से जले हुए हैं और इस वजह से उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।


हरियाणा के बदमाशों का हाथ!


आशंका जताई जा रही है कि जले हुए शवों को बोरों में भरकर सड़क किनारे फैंकने की यह करतूत सीमावर्ती हरियाणा के बदमाशों को अंजाम दी गई है। हालांकि,पुलिस की ओर से इस विषय में फिलहाल कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।


मृतकों की औसत उम्र 22-23

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुरूआती जांच में पता चला है कि सभी मृतों की उम्र 22 से 24 साल है। हालांकि मौत के रहस्य बाकी पर्दा एफएसएल टीम की रिपोर्ट के बाद ही उठ सकेगा।

पाली के ज्वैलर्स की मुबई में हत्या

पाली के ज्वैलर्स की मुबई में हत्या

जयपुर/पाली। पाली जिले के दो ज्वैलर्स भाइयों की सोमवार तड़के अज्ञात लुटेरों ने मुम्बई स्थित उनकी रहवासी चाल में गला रेतकर हत्या कर दी। इनकी नाला सुपारा और विले पार्ले इलाके में ज्वैलरी की दुकानें है। घटना के विरोध में दिनभर इलाके के बाजार बंद रहे।

अहमदाबाद में रहने वाले मृतकों के रिश्तेदार फूटरमल ने बताया कि पाली जिले के इटन्दरा मेड़तियान निवासी मदन सोनी (47) व दिनेश सोनी (27) पुत्र इन्दाजी सोनी लम्बे समय से मुम्बई में रहकर बिजनेस कर रहे थे।

इनके साथ इनका एक भाई ललित सोनी भी काम करता है। नाला सुपारा इलाके की नागीनदास पाड़ा रोड पर दिनेश ज्वैलर्स पर रात्रि दो बजे तक काम करने के बाद मदन व दिनेश सोने के जेवरात लेकर अपनी रहवासी चाल में पहुंचे और सो गए।

यहां पर अज्ञात लुटेरों ने जाली काटकर घर में प्रवेश किया और गला रेतकर दोनों की हत्या कर दी और माल लेकर फरार हो गए। लूटे गए माल के संबंध में अभी जानकारी नहीं मिल सकी है। इधर, घटना के विरोध में दिनभर नाला सुपारा इलाके के बाजार बंद रहे।

2 बच्चों संग जल गई "पिंकी"

2 बच्चों संग जल गई "पिंकी"

दौसा/जयपुर। राजस्थान के दौसा जिले में तीस साल की एक युवती ने सोमवार को अपने दो नन्हें-मुन्ने बच्चों के साथ खुद पर किरोसिन छिड़कर कर आत्मदाह कर लिया। युवती के साथ उसके 3 साल के बेटे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि 5 साल की बेटी ने अस्पताल के रास्ते में अंतिम सांसे ली।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार पिंकी ने जब अपने बच्चों संग खुद को आग लगाई तो आस-पास के लोगों ने तत्परता से आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन किरोसिन से भीगे कपड़ों में आग इस कदर फैल चुकी थी कि सारी कोशिशें नाकाम रही और तीनों जिंदगियां हार गई।

पुलिस के अनुसार जिले के बसवा कस्बे के तिवाड़ी मोहल्ले का यह मामला प्रथमदृष्टया आत्महत्या का लगता है। मृतका की पांच साल की बेटी हर्षिता को बुरी तरह झुलसी हालत में बसवा से बांदीकुई अस्पताल के लिए ले जाया गया,लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

आत्मदाह अथवा कुछ और?

मृतका पिंकी का पीहर बांदीकुई में है और उसकी शादी 7 साल पहले बसवा के तिवाड़ी मोहल्ला निवासी नरेन्द्र शर्मा के साथ हुई थी। उसका पति अपने बड़े भाई के साथ कस्बे में ही एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान चलाता है। पिंकी के दो बच्चे,3 साल का बेटा जिन्नी और 5 साल की बेटी हर्षिता थी। पिंकी के आत्मदाह के पिछे के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग सका है। उधर,मृतका के पिता रामेश्वर प्रसाद व भाई अवधेश कुमार की ओर से भी अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया है।

जरूरी काम बता स्कूल से घर लाई

पिंकी ने सोमवार सुबह पहले तो बेटी हर्षिता को स्कूल भेज दिया लेकिन बाद में उसे घर पर जरूरी काम बताकर वापस ले आई। हर्षिता आदर्श विद्या मंदिर बसवा में प्रथम कक्षा में पढ़ती थी। स्कूल प्रबंधन के अनुसार बालिका की मां प्रार्थना के समय ही उसे ले गई थी। इस वजह से बालिका की उपस्थिति भी दर्ज नहीं हो सकी।

नहीं रहीं ब्रिटेन की पूर्व पीएम मारग्रेट थैचर

नहीं रहीं ब्रिटेन की पूर्व पीएम मारग्रेट थैचर

लंदन। ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री मारग्रेट थैचर का सोमवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे ब्रिटेन की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं। वे 87 साल की थीं। थैचर के परिवार के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।


थैचर न केवल ब्रिटेन की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं बल्कि वे ब्रिटेन की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री थीं। थैचर के नेतृत्व में कंजरवेटिव पार्टी ने 1979 से 1990 तक तीन बार चुनाव जीता।

थ्ौचर सबसे पहले वर्ष 1959 में कंजरवेटिव पार्टी के टिकट पर ब्रिटिश संसद के निम्न सदन हाउस ऑफ कॉमन्स के लिए निर्वाचित हुई थीं। वर्ष 1992 में उन्होंने राजनीति से संन्यास ले लिया। उन्होंने वर्ष 1979, 1983 और 1987 में आम चुनाव जीता था। वह शिक्षा मंत्री भी रही थीं।

नर्मदा-गुडामालानी पेयजल परियोजना का कार्य शीध्र प्रारम्भ कराने के निर्देश- चौधरी



जिला परिषद की बैठक

नर्मदा-गुडामालानी पेयजल परियोजना का

कार्य शीध्र प्रारम्भ कराने के निर्देश- चौधरी


बाडमेर, 8 अप्रेल। राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने बाडमेर जिले के 177 गांवों हेतु नर्मदा- गुडामालानी पेयजल परियोजना का कार्य शीध्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिए है ताकि क्षेत्रवासियों को शीध्र पेयजल मुहैया हो सकें। वह सोमवार को जिला परिषद की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने की।

इस अवसर पर राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि अधिकारी जिला परिषद की बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ आए ताकि वे जन प्रतिनिधियों द्वारा वांछित सूचनाओं को मुहैया करा सकें। उन्होने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को कनिटजेन्सी प्लान में शामिल प्रस्तावों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने तथा पेयजल के नये सोर्स विकसित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने सडकों के निर्माण की चरणबद्ध सूची मुहैया कराने के निर्देश दिए।

इस मौके पर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने कहा कि पेयजल के मामले में सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है। उन्होने गर्मी के मौसम के मददेनजर पेयजल के नये सोर्स विकसित करने तथा पार्इप लार्इनों की मरम्मत आदि के कार्यो का सर्वे करवाकर योजनाओं का आंकलन कराने को कहा। उन्होने हैण्डपम्प तथा खेली निर्माण के कार्य का भौतिक सत्यापन कराने के बाद भुगतान कराने के निर्देश दिए। राजीव गांधी विधुतिकरण योजना की समीक्षा के दौरान उन्होने एक ग्राम पंचायत के सभी विधुत कनेक्शन पूर्ण करने के बाद अन्य ग्राम पंचायत का कार्य प्रारम्भ करने को कहा।

इस अवसर पर श्रीमती कौर ने माननीय मुख्यमंत्री को सदन की ओर से जिले में रिफार्इनरी की घोषणा के लिए धन्यवाद दिया तथा कहा कि रिफार्इनरी के लगने से जिले का चौहमुखी विकास होगा तथा लोगों को रोजगारे मुहैया हो सकेंगा। उन्होने बताया कि नि:शुल्क जांच योजना प्रारम्भ होने तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का सरलीकरण किए जाने से लोगों को राहत मिलेगी।

बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी ने बायतु क्षेत्र में खराब हैण्ड पम्पों को शीध्र मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होने बायतु क्षेत्र में समस्याग्रस्त क्षेत्रों में पानी के टैंकर भिजवाने को कहा। साथ ही स्वीकृत जीएसएस का कार्य शीध्र प्रारम्भ कराने के निर्देश दिए।

वहीं बाडमेर विधायक मेवाराम जैन ने नये स्वीकृत सब सेन्टर के लिए जमीन का चयन कर आवंटन कराने के लिए शीध्र प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

बैठक में पेयजल, विधुत, सडक, चिकित्सा, शिक्षा, सहित जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की संबंधित अधिकारियों से प्रगति की समीक्षा की गर्इ। बैठक में राज्य श्रम सलाहकार समिति के अध्यक्ष गफूर अहमद, विधायक पदमाराम मेघवाल ने विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। इसी प्रकार पंचायत समिति के प्रधान एवं जिला परिषद सदस्यों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया तथा समस्याओं का समाधान की मांग रखी।

बैठक के प्रारम्भ में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल आर गुगरवाल ने गत बैठक की कार्यवाही विवरण प्रस्तुत किया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की कि्रयानिवति हेतु विशेष अभियान एवं पेंशन नियमों में सरलीकरण की जानकारी करार्इ। बैठक में प्रधान, जिला परिषद सदस्य तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपसिथत थे।

-0-

जैसलमेर खबरें ही खबरे ...आज की ताज़ा खबरें

जैसलमेर खबरें ही खबरे ...आज की ताज़ा खबरें
--
सीमा क्षेत्रा विकास कार्यो को गंभीरता से ले कार्यकारी एजेन्सी- जिला कलक्टर

कार्य पूर्ण होते ही समय पर पेश करें उपयोगिता प्रमाण-पत्रा

बीएडीपी की बैठक में वर्षवार कार्य प्रगति की समीक्षा

जैसलमेर, 8 अप्रैल जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने कार्यकारी एजेन्सी से कहा है कि वे सीमा क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के कार्यो को गंभीरता से लें और पूरी गुणवत्ता के साथ समय पर कार्य पूर्ण करें। उन्होंने कार्यकारी एजेन्सी को कार्य पूर्ण होते ही समय पर उपयोगिता प्रमाण पत्रा पेश करने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर त्यागी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बीएडीपी की प्रगति समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिये। बैठक में जिला प्रमुख अब्दुला फकीर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेव सिंह उज्जवल के साथ ही कार्यकारी एजेन्सी के अधिकारी उपसिथत थे।
जिला कलक्टर ने बीएडीपी में वर्ष 2008-09 के समस्त कार्यो का पूर्णत: प्रमाण-पत्रा 15 अप्रेल तक पेश करने के निर्देश दिये वहीं वर्ष 2009-10 व 2010-11 व 2011-12 के जो कार्य शेष रह गये हंै उसको शीघ्र पूर्ण कराने एवं जो कार्य पूर्ण कर लिये गये उनकी राशि समायोजित करने के निर्देश दिये। उन्होंने वर्ष 2012-13 के कार्यो को भी शीघ्र चालू कराने पर जोर दिया।
जिला कलक्ट्रर त्यागी विशेष रूप से पेयजल एवं विधुत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे गंभीरता के साथ कार्यो को समय पर चालू करें ताकि इस कार्याक्रम से लोगाें को समय पर पानी-बिजली की सुविधा का लाभ मिल सके। उन्होेंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिये कि वे 15 दिवस में जलदाय व विधुत अधिकारियों के साथ बैठक लेकर कार्यो की समीक्षा करें। उन्होंने जलदाय विभाग की धीमी प्रगति पर रोष जताया है कडार्इ से निदर्ेेश दिये की पेयजल के कार्यो की शिथिलता को बर्दास्त नहीं की जायेगी।
जिला कलक्टर ने कार्यकारी एजेन्सी को निर्देश दिये कि वर्ष 2013-14 में जो भी प्रस्ताव भेजे उसका मौका मुआयना कर ही भेजे, बाद में किसी भी कार्य की संशोधन प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया जायेगा। उन्होंने जिला परिषद में बीएडीपी कार्यक्रम का उपयोगिता प्रमाण पत्रा का रजिस्ट्रर संधारण करने के निर्देश दिये।
उन्होंने अधीक्षण अभियंता जलदाय एवं विधुत को निर्देश दिये कि 15 दिवस में एक बार अपने स्तर पर खण्ड अधिकारियों की बैठक लेकर बीएडीपी कार्यो की प्रगति की समीक्षा करे उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यो को भी सड़क निर्माण कायाेर्ं को समय पर पूर्ण कराने पर विशेष जोर दिया।
जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ने नहर परियोजना से पेयजल के जो कार्य स्वीकृत किये हंै उनमें मुख्य अभियंता से वार्ता कर शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ करें ताकि गर्मी मे इन गांवों को पीने का मीठा पानी उपलब्ध हो सके। उन्होंने नगराजा, खेलया व प्रतापपुरा में शीघ्र की नलकूप खेदने पर जोर दिया। उन्होंने जालू वाला जीएसएस निर्माण कराने पर बल दिया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल ने बीएडीपी के वर्षवार स्वीकृत कार्य,, पूर्ण हुए कार्य, बकाया कार्यो का विस्तार से जानकारी दी।
---000---
पानी-बिजली व सम सामयिक समस्याओं पर अब हर मंगलवार को 11 बजे होगी बैठक

जैसलमेर, 8 अप्रेलजैसलमेर जिले में पानी-बिजली तथा अन्य सम सामयिक समस्याओं के निराकरण पर चर्चा करने के लिए जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में हर सोमवार शाम चार बजे होने वाली साप्ताहिक समीक्षा बैठक अब प्रत्येक मंगलवार को प्रात: 11 बजे होगी। इसकी अध्यक्षता जिला कलक्टर शुचि त्यागी करेंगी।
---000---
अम्बेडकर पार्क में लगेगी बाबा साहब की आदमकद मूत्र्ति

जैसलमेर, 8 अप्रेलजैसलमेर नगर परिषद द्वारा डा. भीमराव अम्बेडकर उधान में बाबा साहब की आदमकद मूर्ति शीघ्र ही लगार्इ जाएगी। नगर परिषद सभापति अशोकसिंह तंवर एवं आयुक्त ने बताया कि इस कार्य के लिए सोमवार को ही निविदा जारी कर दी गर्इ है और टैण्डर प्रक्रिया पूर्ण होने पर मूर्ति स्थल पर 75 दिन में मूत्र्ति लगा दी जाएगी।
---000---
विधालय विकास समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण, ब्लाकवार प्रशिक्षण तिथियां घोषित
जैसलमेर, 8 अप्रेलराष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत शिक्षा विभाग की ओर से विधालय विकास समिति के सदस्यों के ब्लाकवार प्रशिक्षण की तिथियां घोषित की गर्इ हैंं।
जिला परियोजना समन्वयक के.पी. सिंह ने बताया कि 10 व 11 अप्रेल को जैसलमेर ब्लाक का प्रशिक्षण तथा सम ब्लाक का प्रशिक्षण 13 एवं 14 अप्रेल को मांटेंसरी उमावि जैसलमेर में होगा। इसी प्रकार राउमावि पोकरण में 16 व 17 अप्रेेल को सांकड़ा ब्लाक् का प्रशिक्षण होगा। इनमें क्रमश: 23-23 तथा 27 विधालय हिस्सा लेंगे। इन प्रशिक्षणों में संबंधित ब्लाक के विधालयों से एक अध्यापक एवं तीन समुदाय प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

भाखराराम की हत्या कांड का आरोपी गिरफ्तार:-

भाखराराम की हत्या कांड का आरोपी गिरफ्तार:-
जैसलमेर जिले में भाखराराम हत्या कांड के आरोपी को गिरफ्तार करने के मांग को लेकर चल रहे आन्दोलन के बीच सोमवार को पुलिस ने इस हत्या कांड के आआआऋओफी को गिरफ्तार कर लिया .पुलिस अधीक्षक पंकज चोधरी ने बताया की देवाराम मेघवाल निवासी देवड़ा की रिपोर्ट पर मृतक भाखराराम पुत्र देवाराम मेघवाल निवासी देवड़ा के श्री भोजराजसिंह पुत्र गुलाबसिंह राजपूत निवासी देवड़ा द्वारा ट्रेक्टर की टक्कर मार-कर घटना घटित होने के संबंध में श्री कल्याणमल बंजारा वृताधिकारी वृत पोकरण द्वारा अनुसंधान कर बाद अनुसंधान मुलिजम भोजराजसिंह पुत्र गुलाबसिंह राजपूत निवासी देवड़ा के विरूद्ध जूर्म धारा 279,304ए व 201 भादस प्रमाणित पाया जाने पर सोमवार को मुलिजम भोजराजसिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां उसे 15 दिन न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश होने से उप कारागृह जैसलमेर में बन्द करवाया गया है।

अस्पताल प्रशासन की लापरवाही मासूम बच्चे की अंगुली काट डाली

अस्पताल प्रशासन की लापरवाही मासूम बच्चे की अंगुली काट डाली

लापरवाही पर पर्दा डालने का प्रयास दोषी कार्मिक को हटाया

बाड़मेर राजकीय अस्पताल बाड़मेर में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही का दर्दनाक नमूना सोमवार को सामने आया .अस्पताल के एक मेल नर्स ने एक नौ माह के मासूम बच्चे की अगुली काट डाली .जब अस्पताल प्रशासन को घटना की जानकारी मिली तो मामले को रफादफा करने के लिए बच्चे के परिजनों पर दबाव बनाना शुरू किया .जानकारी के अनुसार राजकीय अस्पताल में दो रोज पूर्व नौ माह के एक मासूम को उपचार के लिए शिशु रोग वार्ड भारती कराया था दो दिन के उपचार के बाद मासूम बच्चे के इन्त्रोगेत हाथ से निकला जाना था जिसके लिए अस्पताल के एक मेल नर्स द्वारा बच्चे के हाथ से इन्त्रोगत निकला जा रहा था मेल नर्स की लापरवाही के चलते केंची मासूम के अंगुली को दर्दनाक तरीके से अलग कर दी .परिजनों ने जैम शिशु रोग विशेषग्य और प्रमुख चिकित्सा अधिकारी राम किशोर माहेश्वरी को सूचना दी तो उन्होंने मामले को दबाने के लिए परिजनों पर दबाव बनाने का प्रयास किया तो परिजनों ने हंगामा कर दिया .परिजनों ने बाड़मेर सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दी पर पुलिस मामला दर्ज करने में आनाकानी कर रही हें .अस्पताल प्रशसन येन केन प्रकरण मामले को रफा दफा करने के लिए घोड़े दौड़ा रहे हें ,समाचार लिखे जाने तक परिजन अस्पताल प्रशसन से दोषी कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे थे .इधर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी राम किशोर महेश्वरी ने बताया की बच्चे के परिजन उपचार के दौरान डिस्चार्ज की मांग कर रहे थे ,उनकी जल्दबाजी के कारन नर्सिंग स्टाफ की जगह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बद्री ने इन्त्रोगेत निकालने के दौरान लापरवाही बरतते हुए मासूम की अंगुली काट दी इसे घोर लापरवाही मानते हुए कार्मिक को तत्काल प्रभाव से हटा दिया तथा उसके निलंबन के लिए विभाग के उच्च अधिकारियो को लिख दिया हें ,साथ ही मामले की जांच के आदेश दे दिए हें ,उन्होंने बताया की किसी भी स्तर पर मामले को दबाया नहीं जायेगा ,दोषी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी .

--

लापरवाह थानाधिकारी खुहडी लाइन हाज़िर

लापरवाह थानाधिकारी खुहडी लाइन हाज़िर

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर पंकज चौधरी ने कल दिनांक 07.04.2013 को पुलिस थाना खुहड़ी का निरीक्षण किया, थाना हाजा पर दौराने निरीक्षण थानाधिकारी को पूर्व में बताये जाने के उपरांत भी लापरवाही व उदासीनता पाये जाने पर थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी जब्बरसिंह उप निरीक्षक को लार्इन हाजिर किया।

सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा जोधपुर में


सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा जोधपुर में

जैसलमेर जिला जोधपुर ग्रामीण में कानि. भर्ती की लिखित परीक्षा में उर्तीण अभ्यार्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 15.04.2013 से 18.04.2013 को प्रात: 7.00 बजे से राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र, जोधपुर में आयोजित की जायेगी। अत: लिखित परीक्षा में उर्तीण सभी अभ्यार्थी अपना काल लेटर किसी भी साबर्इर कैफे से प्राप्त कर लेवे एवम अभ्यार्थी निशिचत दिनांक एवम समय पर राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र, जोधपुर में समस्त मूल दस्तावेज मय छायाप्रतियां सहित पासपोर्ट सार्इज के 2-2 फोटो के साथ चिकित्सा प्रमाण पत्र (फिटनेश प्रमाण पत्र) सहित निशिचत समय पर उपसिथत होना सुनिशिचत करें एवम इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु राजस्थान पुलिस की वेबसाइड


जैसलमेर जिला अजमेर में सामान्य कानिस्टेबल की भर्ती हेतु लिखित परीक्षा में सफल अभ्यार्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 12-04-2013 से दिनांक 16-04-2013 तक प्रात : 6 बजे से सिलोरा कैम्पस पी.टी.एस. किशनगढ जिला अजमेर में आयोजित करवार्इ जावेगी जिसमें समस्त उत्तीर्ण अभ्यार्थी काल लेटर किसी भी साइबर कैफे से प्राप्त कर शारीरिक दक्षता परीक्षा में समिमलित होने का प्रवेश पत्र , लिखित परीक्षा में समिमलित होने हेतु जारी किया गया प्रवेश पत्र , स्वयं का वैध फोटो पहचान पत्र का प्रमाण पत्र , समस्त मूल प्रमाण पत्र मय एक-एक सत्यापित फोटो प्रति , नवीनतम पासपोर्ट सार्इज की दस फोटो एवं राजकीय चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी सक्षमता प्रमाण पत्र (फिटनेस प्रमाण पत्र) सहित निशिचत दिनांक को उक्त समय पर आवश्यक रूप से लेकर के उपसिथत होवें ।

पुलिस मुख्यालय , राज. जयपुर के स्थार्इ आदेश संख्या 042012 एवं कानिस्टेबल भर्ती हेतु प्रकाशित विज्ञपित संख्या 5152 दिनांक 28-09-2012 के बिन्दू संख्या 12 (पपप) में दिये गये निर्देशानुसार कार्यवाही की जावेगी । शारीरिक दक्षता परीक्षा अथवा चयन प्रकि्रया के उपरांत आवेदन पत्र में अंकित सभी तथ्य व सूचनाएं किसी भी स्तर पर गलत अथवा अपूर्ण सत्यापित हुर्इ तो अभ्यार्थी की नियुकित हेतु पात्रता व नियुकित आदेश निरस्त कर दिये जावेगें । यदि गलत सूचना नियुकित के बाद भी ज्ञात हुर्इ तो राज्य सेवा से निष्कासन करते हुए विधि संगत कार्यवाही कर नियमानुसार आपराधिक कार्यवाही भी की जाएगी ।
शारीरिक दक्षता परीक्षा में समिमलित होने वाले अभ्यार्थियों को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा । अभ्यार्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के कार्यक्रम स्थान एवं समय की जानकारी जरिये रजिस्टर्ड डाक द्वारा प्रेषित नहीं की जावेगी । विलम्ब से आने वाले अभ्यार्थियों को समिमलित नहीं किया जाएगा । उक्त परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की अस्वस्थता , शारीरिक हानि अथवा मृत्यु होने के फलस्वरूप उसे कोर्इ क्षति पूर्ति देय नहीं होगी । शारीरिक रूप से अस्वस्थ अभ्यार्थी एवं गर्भवती महिला को उनके स्वास्थ्य के दृषिटकोण से शारीरिक दक्षता परीक्षा में समिमलित नहीं होने की सलाह दी जाती है । लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यार्थियों के रोल नम्बर कार्यालय एवं पुलिस लार्इन जिला अजमेर के नोटिस बोर्ड पर भी उपलब्ध है ।

पुलिस मुख्यालय द्वारा उत्तीर्ण अभ्यार्थियों को उनके द्वारा दिये गये मोबार्इल नम्बर पर एस.एम.एस. संदेश भी पे्रषित किया जा रहा है तथा अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु राजस्थान पुलिस की वैबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं साथ ही विस्तृत विवरण काल लेटर पर अंकित है ।




देखिये तस्वीरे सुराज संकल्प यात्रा ऋषभदेव से शुरू ....









देखिये तस्वीरे सुराज संकल्प यात्रा ऋषभदेव से  शुरू .....

वसुंधरा राजे ऋषभदेव के दर्शन करती हुई साथ में गुलाब चंद  कटारिया