2 बच्चों संग जल गई "पिंकी"
दौसा/जयपुर। राजस्थान के दौसा जिले में तीस साल की एक युवती ने सोमवार को अपने दो नन्हें-मुन्ने बच्चों के साथ खुद पर किरोसिन छिड़कर कर आत्मदाह कर लिया। युवती के साथ उसके 3 साल के बेटे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि 5 साल की बेटी ने अस्पताल के रास्ते में अंतिम सांसे ली।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार पिंकी ने जब अपने बच्चों संग खुद को आग लगाई तो आस-पास के लोगों ने तत्परता से आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन किरोसिन से भीगे कपड़ों में आग इस कदर फैल चुकी थी कि सारी कोशिशें नाकाम रही और तीनों जिंदगियां हार गई।
पुलिस के अनुसार जिले के बसवा कस्बे के तिवाड़ी मोहल्ले का यह मामला प्रथमदृष्टया आत्महत्या का लगता है। मृतका की पांच साल की बेटी हर्षिता को बुरी तरह झुलसी हालत में बसवा से बांदीकुई अस्पताल के लिए ले जाया गया,लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
आत्मदाह अथवा कुछ और?
मृतका पिंकी का पीहर बांदीकुई में है और उसकी शादी 7 साल पहले बसवा के तिवाड़ी मोहल्ला निवासी नरेन्द्र शर्मा के साथ हुई थी। उसका पति अपने बड़े भाई के साथ कस्बे में ही एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान चलाता है। पिंकी के दो बच्चे,3 साल का बेटा जिन्नी और 5 साल की बेटी हर्षिता थी। पिंकी के आत्मदाह के पिछे के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग सका है। उधर,मृतका के पिता रामेश्वर प्रसाद व भाई अवधेश कुमार की ओर से भी अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया है।
जरूरी काम बता स्कूल से घर लाई
पिंकी ने सोमवार सुबह पहले तो बेटी हर्षिता को स्कूल भेज दिया लेकिन बाद में उसे घर पर जरूरी काम बताकर वापस ले आई। हर्षिता आदर्श विद्या मंदिर बसवा में प्रथम कक्षा में पढ़ती थी। स्कूल प्रबंधन के अनुसार बालिका की मां प्रार्थना के समय ही उसे ले गई थी। इस वजह से बालिका की उपस्थिति भी दर्ज नहीं हो सकी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें