सोमवार, 8 अप्रैल 2013

सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा जोधपुर में


सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा जोधपुर में

जैसलमेर जिला जोधपुर ग्रामीण में कानि. भर्ती की लिखित परीक्षा में उर्तीण अभ्यार्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 15.04.2013 से 18.04.2013 को प्रात: 7.00 बजे से राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र, जोधपुर में आयोजित की जायेगी। अत: लिखित परीक्षा में उर्तीण सभी अभ्यार्थी अपना काल लेटर किसी भी साबर्इर कैफे से प्राप्त कर लेवे एवम अभ्यार्थी निशिचत दिनांक एवम समय पर राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र, जोधपुर में समस्त मूल दस्तावेज मय छायाप्रतियां सहित पासपोर्ट सार्इज के 2-2 फोटो के साथ चिकित्सा प्रमाण पत्र (फिटनेश प्रमाण पत्र) सहित निशिचत समय पर उपसिथत होना सुनिशिचत करें एवम इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु राजस्थान पुलिस की वेबसाइड


जैसलमेर जिला अजमेर में सामान्य कानिस्टेबल की भर्ती हेतु लिखित परीक्षा में सफल अभ्यार्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 12-04-2013 से दिनांक 16-04-2013 तक प्रात : 6 बजे से सिलोरा कैम्पस पी.टी.एस. किशनगढ जिला अजमेर में आयोजित करवार्इ जावेगी जिसमें समस्त उत्तीर्ण अभ्यार्थी काल लेटर किसी भी साइबर कैफे से प्राप्त कर शारीरिक दक्षता परीक्षा में समिमलित होने का प्रवेश पत्र , लिखित परीक्षा में समिमलित होने हेतु जारी किया गया प्रवेश पत्र , स्वयं का वैध फोटो पहचान पत्र का प्रमाण पत्र , समस्त मूल प्रमाण पत्र मय एक-एक सत्यापित फोटो प्रति , नवीनतम पासपोर्ट सार्इज की दस फोटो एवं राजकीय चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी सक्षमता प्रमाण पत्र (फिटनेस प्रमाण पत्र) सहित निशिचत दिनांक को उक्त समय पर आवश्यक रूप से लेकर के उपसिथत होवें ।

पुलिस मुख्यालय , राज. जयपुर के स्थार्इ आदेश संख्या 042012 एवं कानिस्टेबल भर्ती हेतु प्रकाशित विज्ञपित संख्या 5152 दिनांक 28-09-2012 के बिन्दू संख्या 12 (पपप) में दिये गये निर्देशानुसार कार्यवाही की जावेगी । शारीरिक दक्षता परीक्षा अथवा चयन प्रकि्रया के उपरांत आवेदन पत्र में अंकित सभी तथ्य व सूचनाएं किसी भी स्तर पर गलत अथवा अपूर्ण सत्यापित हुर्इ तो अभ्यार्थी की नियुकित हेतु पात्रता व नियुकित आदेश निरस्त कर दिये जावेगें । यदि गलत सूचना नियुकित के बाद भी ज्ञात हुर्इ तो राज्य सेवा से निष्कासन करते हुए विधि संगत कार्यवाही कर नियमानुसार आपराधिक कार्यवाही भी की जाएगी ।
शारीरिक दक्षता परीक्षा में समिमलित होने वाले अभ्यार्थियों को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा । अभ्यार्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के कार्यक्रम स्थान एवं समय की जानकारी जरिये रजिस्टर्ड डाक द्वारा प्रेषित नहीं की जावेगी । विलम्ब से आने वाले अभ्यार्थियों को समिमलित नहीं किया जाएगा । उक्त परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की अस्वस्थता , शारीरिक हानि अथवा मृत्यु होने के फलस्वरूप उसे कोर्इ क्षति पूर्ति देय नहीं होगी । शारीरिक रूप से अस्वस्थ अभ्यार्थी एवं गर्भवती महिला को उनके स्वास्थ्य के दृषिटकोण से शारीरिक दक्षता परीक्षा में समिमलित नहीं होने की सलाह दी जाती है । लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यार्थियों के रोल नम्बर कार्यालय एवं पुलिस लार्इन जिला अजमेर के नोटिस बोर्ड पर भी उपलब्ध है ।

पुलिस मुख्यालय द्वारा उत्तीर्ण अभ्यार्थियों को उनके द्वारा दिये गये मोबार्इल नम्बर पर एस.एम.एस. संदेश भी पे्रषित किया जा रहा है तथा अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु राजस्थान पुलिस की वैबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं साथ ही विस्तृत विवरण काल लेटर पर अंकित है ।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें