इलाहाबाद. कुंडा कांड में रविवार को जहां सीबीआई ने पहली गिरफ्तारी की वहीं सोमवार को नैनी सेंट्रल जेल से कैदियों को पेशी के लिए न्यायालय ले जा रही प्रिजन वैन से 10 कैदी फरार हो गए। इनमें से छह कैदियों पर गैंगस्टर और चार कैदियों पर हत्या जैसे संगीन आरोप थे। कैदियों के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। विभिन्न थानों की पुलिस कैदियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है। हालांकि अभी तक वह किसी भी कैदी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
घटना सोमवार की है। नैनी जेल से कैदियों को लेकर प्रिजन वैन जैसे ही बालसन चौराहे के पास पहुंची, इसमें बैठे 52 कैदियों में से 10 कैदी एक सिपाही पर टूट पड़े और वैन का ताला तोड़कर फरार हो गए। वैन में छह सिपाही सवार थे लेकिन उनमें से पांच ड्राइवर के पास आगे बैठे थे। जब तक वे कोई कदम उठाते, तब तक कैदी फरार हो चुके थे।फरार होने वाले कैदियों में विजय कुमार, अनिल कुशवाहा, शैलेश कुमार, मोहम्मद वैस, गोलू, मोटू माली, रिजवान, जयप्रकाश, राजेश यादव, अतुल कुमार, चाँद बाबु, राजेश चौधरी का नाम शामिल है। इलाहाबाद के एसएसपी ने मामले में लापरवाही बरतने के कारण तीन सिपाही और एक दरोगा को निलंबित कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें