इंदौर। लिव-इन-रिलेशनशिप में धोखे के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। शहर में ही एक माह में ऐसे चार मामले सामने आए है, जिनमें युवक लंबे समय तक शादी का झांसा देते हुए लिव-इन-रिलेशनशिप में रहते हैं और बाद में मुकर जाते हैं। कुछ समय पहले ही एक व्यापारी ने पति से अलग रह रही महिला के साथ तीन साल तक संबंध रखे। वे दोनों लिव-इन-रिलेशनशिप में साथ रहते थे, लेकिन जब बात शादी की आई तो व्यापारी ने शादी कहीं और कर ली। इसी प्रकार का एक और मामला सामने आया है। इस बार एक तलाकशुदा महिला के साथ फरेब हुआ है। महिला पति से तलाक के बाद अपने से कम उम्र के एक लड़के के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में साथ रह रही थी। लड़का शादी के नाम पर महिला के साथ संबंध बनाता रहा और अब शादी कहीं और कर ली है। प्यार में धोखा खाई महिला ने अब पुलिस की शरण ली है।
महिला थाना पुलिस के अनुसार यह घटना सुखलिया में रहने वाली एक तलाकशुदा महिला के साथ घटी है। महिला ने ललित पिता मांगीलाल निवासी सैटेलाइट टाउनशिप के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है।टीआई शिखा जायसवाल ने बताया कि महिला तलाकशुदा है। उसका तलाक छह साल पहले हो चुका है। युवक उससे उम्र में छोटा है और घर के सामने रहता है। घर के सामने रहने के दौरान धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ी और प्रेम हो गया।महिला ने पुलिस को बताया कि युवक उसे शादी का झांसा देकर संबंध बनाता रहा। महिला के साथ युवक के संबंध पिछली गर्मी तक रहे। इसके बाद उससे अचानक दूरियों बनानी शुरू कर दी। उससे मिलना भी छोड़ दिया, साथ शादी के वादे से भी साफ मुकर गया। इसके बाद उसे पता चला की उसने कहीं और शादी कर ली है। इससे दुखी महिला ने पुलिस का सहारा लिया है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला का कहना है कि मेडिकल जांच के बाद ही सच्चाई का पता चल सकेगा।कारखाना व शोरूम चलाने वाले आनंद पिता श्रेयस जैन ने उसे प्यार में धोखा देते हुए किसी और से शादी कर ली । उसने पुलिस को बताया था कि वह अपने पति से अलग हो चुकी है और कारखाने में काम करती है। वह अकेला होने के कारण 2008 में जब आनंद उसके करीब आया तो वह उसे मना नहीं कर सकी। धीरे-धीरे हमारी नजदीकियां बढ़ीं और तीन साल से हम लिव-इन-रिलेशनशिप में रहे।
आनंद ने उससे वादा किया था कि वह उससे शादी करेगा। इसके बाद वे साथ रहने लगे थे। युवती का कहना है कि आनंद ने उसका शारीरिक शोषण करते हुए अब किसी और से शादी कर ली । युवती ने आनंद के खिलाफ सराफा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई । इसके बाद पुलिस ने आनंद के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर लिया था।कुछ महीने पहले ही एक व्यापारी ने पति से अलग रह रही महिला के साथ तीन साल तक संबंध रखे। वे दोनों लिव-इन-रिलेशनशिप में साथ रहते थे, लेकिन जब बात शादी की आई तो व्यापारी ने शादी कहीं और कर ली।सराफा टीआई एसकेएस तोमर ने बताया था कि जूना रिसाला में रहने वाली एक २९ वर्षीय महिला ने शिकायत दर्ज करवाई कि एक व्यापारी ने उसे धोखा दिया । उसका कहना था कि पीपली बाजार के प्रभात प्लाजा में जेके गारमेंट्स नामक एक रेडीमेड शोरूम और कारखाना है। महिला यहीं पर कारीगरी का काम करती थी। तीन साल से उसका और आनंद का अफेयर चल रहा था।