गुरुवार, 4 अप्रैल 2013

एक और प्रेम कहानी, पति को छोड़ उम्र में छोटे को दिल दे बैठने की कर डाली नादानी!



इंदौर। लिव-इन-रिलेशनशिप में धोखे के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। शहर में ही एक माह में ऐसे चार मामले सामने आए है, जिनमें युवक लंबे समय तक शादी का झांसा देते हुए लिव-इन-रिलेशनशिप में रहते हैं और बाद में मुकर जाते हैं। कुछ समय पहले ही एक व्यापारी ने पति से अलग रह रही महिला के साथ तीन साल तक संबंध रखे। वे दोनों लिव-इन-रिलेशनशिप में साथ रहते थे, लेकिन जब बात शादी की आई तो व्यापारी ने शादी कहीं और कर ली। इसी प्रकार का एक और मामला सामने आया है। इस बार एक तलाकशुदा महिला के साथ फरेब हुआ है। महिला पति से तलाक के बाद अपने से कम उम्र के एक लड़के के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में साथ रह रही थी। लड़का शादी के नाम पर महिला के साथ संबंध बनाता रहा और अब शादी कहीं और कर ली है। प्यार में धोखा खाई महिला ने अब पुलिस की शरण ली है।






महिला थाना पुलिस के अनुसार यह घटना सुखलिया में रहने वाली एक तलाकशुदा महिला के साथ घटी है। महिला ने ललित पिता मांगीलाल निवासी सैटेलाइट टाउनशिप के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है।टीआई शिखा जायसवाल ने बताया कि महिला तलाकशुदा है। उसका तलाक छह साल पहले हो चुका है। युवक उससे उम्र में छोटा है और घर के सामने रहता है। घर के सामने रहने के दौरान धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ी और प्रेम हो गया।महिला ने पुलिस को बताया कि युवक उसे शादी का झांसा देकर संबंध बनाता रहा। महिला के साथ युवक के संबंध पिछली गर्मी तक रहे। इसके बाद उससे अचानक दूरियों बनानी शुरू कर दी। उससे मिलना भी छोड़ दिया, साथ शादी के वादे से भी साफ मुकर गया। इसके बाद उसे पता चला की उसने कहीं और शादी कर ली है। इससे दुखी महिला ने पुलिस का सहारा लिया है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला का कहना है कि मेडिकल जांच के बाद ही सच्चाई का पता चल सकेगा।कारखाना व शोरूम चलाने वाले आनंद पिता श्रेयस जैन ने उसे प्यार में धोखा देते हुए किसी और से शादी कर ली । उसने पुलिस को बताया था कि वह अपने पति से अलग हो चुकी है और कारखाने में काम करती है। वह अकेला होने के कारण 2008 में जब आनंद उसके करीब आया तो वह उसे मना नहीं कर सकी। धीरे-धीरे हमारी नजदीकियां बढ़ीं और तीन साल से हम लिव-इन-रिलेशनशिप में रहे।

आनंद ने उससे वादा किया था कि वह उससे शादी करेगा। इसके बाद वे साथ रहने लगे थे। युवती का कहना है कि आनंद ने उसका शारीरिक शोषण करते हुए अब किसी और से शादी कर ली । युवती ने आनंद के खिलाफ सराफा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई । इसके बाद पुलिस ने आनंद के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर लिया था।कुछ महीने पहले ही एक व्यापारी ने पति से अलग रह रही महिला के साथ तीन साल तक संबंध रखे। वे दोनों लिव-इन-रिलेशनशिप में साथ रहते थे, लेकिन जब बात शादी की आई तो व्यापारी ने शादी कहीं और कर ली।सराफा टीआई एसकेएस तोमर ने बताया था कि जूना रिसाला में रहने वाली एक २९ वर्षीय महिला ने शिकायत दर्ज करवाई कि एक व्यापारी ने उसे धोखा दिया । उसका कहना था कि पीपली बाजार के प्रभात प्लाजा में जेके गारमेंट्स नामक एक रेडीमेड शोरूम और कारखाना है। महिला यहीं पर कारीगरी का काम करती थी। तीन साल से उसका और आनंद का अफेयर चल रहा था।

मेरा प्रधानमंत्री बनना अप्रसांगिक:राहुल

मेरा प्रधानमंत्री बनना अप्रसांगिक:राहुल

नई दिल्ली।"शादी कब करोगे और भारत का प्रधानमंत्री कब बनोगे",जैसे बार-बार पूछे जाने वाले सवालो पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरूवार को कहा कि ऎसे सवाल अप्रसांगिक हैं। लोगों को इस बात की चिंता है कि "मैं शादी कब करूंगा,प्रधानमंत्री कब बनूंगा।"लेकिन,लोगों को देश की बजाए इन बातों की ज्यादा चिंता है। मेरे लिए ये सवाल मायने नहीं रखते,ऎसी सब बातें धुआं हैं।"

कांग्रेस पार्टी का उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार भारतीय उद्योग संघ (सीआईआई) के सलाना सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल ने ये बाते कहीं। उद्योग घरानों ने पिछले कुछ सालों में देश की प्रतिष्ठा को बढ़ाने में बहुत योगदान दिया है। पहले कोई भारत नहीं पूछता था,लेकिन आज हर ओर देश की पूछ हो रही है।

उन्होंने कहा कि भारत संभावनाओं से भरा एवं विभिन्न तरह की विचारधाराओं का देश है। हम भारत को एक राष्ट्र के रूप में ही देखते आ रहे हैं, लेकिन यदि हम 100 वर्ष पीछे जाएं तो पाएंगे कि भारत वास्तव में ऊर्जा और शक्ति का प्रतीक था।

सीआईआई के परिपूर्ण सत्र के दूसरे दिन बोलते हुए 42 वर्षीय राहुल ने भारतीय उद्योग घरानों की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास में उनका बहुत बड़ा योगदान है। इन घरानों की वजह से देश को ऊर्जा मिल रही है। इस सम्मेलन में भारती ग्रुप के सुनील मित्तल,विप्रो के अजीम प्रेमजी,गोदरेज ग्रुप के आदी गोदरेज सहित अन्य बड़े उद्योगपति हिस्सा ले रहे हैं।

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि अर्थव्यवस्था की सोच सिर्फ पैसा कमाना नहीं होना चाहिए। हमें,निष्पक्ष और साशन आधारित सरकारी तंत्र बनाना होगा। गरीब,बिजनेस,मिडिल क्लास को एक साथ आना होगा। लोकतंत्र में सबको साथ लेकर चलना होगा। सरकार अकेले कुछ नहीं कर सकती। उद्योग जगत को भी सहयोग करना होगा। लोगों को विकास की दौड़ में पीछे छोड़ना खतरनाक होगा।

उन्होंने कहा कि भारत में मानव संसाधन की कमी नहीं है। हमारी समस्या बेरोजगारी है,बल्कि प्रशिक्षण और निपुणता की कमी है। भारत का युवा संघर्ष करने के लिए तैयार है,इसलिए उन्हें टे्रनिंग देना जरूरी है। विकास की सड़क पर गड्ढे होना अच्छी बात नहीं। विकास दर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पांच प्रतिशत विकास दर निराशाजनक है,इसे उठाने के लिए और मेहनत करनी होगी। हालांकि उन्होंने कहा कि आर्थिक गिरावट अस्थाई है।

...तो बेंगलूरू की ट्रेन पकड़ लंूगा
अपने भाषण में उन्होंने ट्रेन से गोरखपुर से मुंबई की यात्रा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 36 घंटे के इस सफर में देश को जानने के लिए निकला था। इस यात्रा में मुझे एक युवक मिला जो पेशे से कारपेंटर था और वह काम के लिए मुंबई जा रहा था,जो उसके लिए अंजान शहर था। बातचीत में उसने बताया कि उसे इस बात का भरोसा है कि मुंबई में काम मिल जाएगा। राहुल ने कहा कि जब मैंने उससे पूछा कि अगर उसे वहां काम नहीं मिला तो वह क्या करेगा। उसने जवाब दिया की वह बेंगलूरू की ट्रेन पकड़ लेगा और वहां काम तलाशेगा। अगर वहां भी काम नहीं मिला तो? उसका जवाब था कि वह दूसरे शहर की ट्रेन पकड़ लेगा।

बात को आगे बढ़ाते हुए राहुल ने कहा कि महाराष्ट्र में वह एक झुग्गी झोपड़ी में गए जहां एक महिला अपने दो बच्चों के साथ रह रही थी। महिला से बातचीत के दौरान उसने बताया कि वह और उसका पति मजदूरी करते हैं। बच्चों से बात करने पर एक ने कहा कि वह आईएएस बनना चाहता है,तो दूसरे ने कहा कि वह बिजनेस करना चाहता है। हालात को लेकर जब मैंने मां को उकसाया तो उसने पूरे विश्वास के साथ कहा कि वह और उसका पति 8-10 घंटे काम करते हैं, हम कम कमाते हैं,लेकिन इसके बावजूद दोनों बच्चे अपने-अपने सपने पूरे करेंगे।


एक आदमी नहीं कर सकता सबकुछ
राहुल ने कहा कि अगर हम यह सोचें की प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आशाएं पूरी कर देंगे तो हम उनका पूरा होने के लिए इंतजार करते ही रह जाएंगे। एक अरब लोगों की इच्छाओं को एक आदमी पूरा नहीं कर सकता। इसके लिए हम सब को मिलकर काम करना होगा।

प्रधानमंत्री का सवाल अहम नहीं
प्रधानमंत्री बनने के बारे में पूछे गए सवाल को गैरजरूरी बताते हुए राहुल ने कहा कि यह सवाल इतना अहम नहीं है। कुछ लोग कहते हैं कि मैं प्रधानमंत्री बन सकता हूं,तो कुछ का कहना है कि मैं प्रधानमंत्री बन जाउंगा। वहीं,कुछ का कहना है कि इस पद तक कभी पहुंच नहीं पाउंगा। इसलिए,यह सवाल इतना जरूरी नहीं है जितना कि जनता की आवाज को कैसे उठाया जाए।

शिक्षा व्यवस्था पुरानी
शिक्षा को पुरानी व्यवस्था बताते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि इसे बदलने की जरूरत है। सिर्फ शिक्षा ही नहीं,हमें प्रोफेशनल शिक्षा पर भी जोर देना चाहिए। उद्योगपतियों से उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को बदलने के लिए आपको इसमें भागीदार बनना होगा।

क्रिकेटर के फ्लैट पर फिल्माई अश्लील फिल्म!

क्रिकेटर के फ्लैट पर फिल्माई अश्लील फिल्म!

मेरठ। उत्तरप्रदेश के क्रिकेटर प्रवीण कुमार के मेरठ स्थित फ्लैट में सिंचाई विभाग के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर को बंधक बनाकर दो लड़कियों के साथ अश्लील क्लिपिंग फिल्माने का मामला सामने आया है। आरोप है कि प्रवीण के मामा के लड़के और उसके एक साथी ने ऎसा इंजीनियर से मोटी रकम ऎंठने के लिए किया। यही नहीं उन्होंने इंजीनियर से 51 लाख रूपए का चैक भी साइन करवा लिया।

प्रणीव के ममेरे भाई पुनीत चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को क्रिकेटर के फ्लैट पर छापा मारा गया। पुलिस के मुताबिक प्रवीण के घर पर ताला लगा हुआ था। घटना की जानकारी से इनकार करते हुए प्रवीण के भाई ने बताया कि फ्लैट प्रवीण कुमार का है, लेकिन उन्होंने एक माह पहले मामा के लड़के पुनीत चौधरी को किराए पर यह फ्लैट दिया था।

इंचौली थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली रोड स्थित सुपरटेक कॉलोनी के बी-1012 नंबर फ्लैट में एग्जिक्यूटिव इंजीनियर लड़के को बंधक बनाकर अश्लील क्लिपिंग फिल्माई गई। पीडित ने बताया कि उनका हाली ही मेरठ से अलीगढ़ ट्रांसफर हुआ है और 31 मार्च को दोपहर 2 बजे वे अलीगढ़ जाने के लिए घर से निकर रहे थे, जब सिंचाई विभाग के ठेकेदार पुनीत चौधरी और संजय उन्हें पिस्टल दिखाकर जबरन कार में बैठा प्रवीण के फ्लैट में ले गए।

इंजीनियर का आरोप है कि फ्लैट पर मौजूद दो लड़कियों के साथ उनकी अश्लील क्लिपिंग बनाई गई और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट भी की गई। फिर उन्हें डरा धमका कर उनके 10-10 लाख के पांच और एक लाख का एक चैक साइन करवाया गया।

पुनीत और संजय ने इंजीनियर को अगले दिन छोड़ा। पीडित की पत्नी के मुताबिक केस दर्ज नहीं किए जाने पर पीडित बुधवार को डीआईजी से मिले जिनके निर्देश पर केस दर्ज किया गया।

चारभुजा से सुराज संकल्प यात्रा का आगाज

चारभुजा से सुराज संकल्प यात्रा का आगाज

चारभुजा/जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे की सुराज संकल्प यात्रा का आगाज कुछ ही देर में राजसमंद जिले के चारभुजा से होने जा रहा है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह यात्रा के रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इससे पहले वे यहां आमसभा को संबोधित करेंगे।



फिलहाल,वसुंधरा राजे कार्यकर्ताओं और आमजन को संबोधित कर रही हैं। इससे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह गुरूवार सुबह 10 बजे दिल्ली से जयपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने उनका स्वागत किया। यहां से राजनाथ-वसुंधरा हैलिकॉप्टर से राजसमंद पहुंचे। यहां दोनों ने चारभुजा मंदिर पहुंचकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। पूजा के बाद नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं और आमजन को संबोधित किया।



बता दें कि चार भुजा में लगे सवा लाख वर्गफीट के पंडाल में करीब एक लाख कार्यकर्ताओं और नेताओं के बैठने की व्यवस्था की गई है और यहां हजारों पार्टी समर्थक और आमजन एकत्रित हैं।



मंच पर 23 को मिला स्थान


मुख्य मंच पर करीब 23 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। इसमें सामने की ओर तीन कुर्सियों पर राजनाथ सिंह,वसुंधरा राजे और गुलाब चंद कटारिया बैठे हैं। इसके पीछे बीस कुर्सियों पर प्रदेश के प्रमुख नेताओं को बैठाया गया है। मुख्य पंडाल से मंच के बीच दोहरी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।



4.5 हजार वाहन,1 लाख का खाना



समारोह स्थल तक कार्यकर्ताओं को ले जाने के लिए उदयपुर से करीब पांच सौ बसें व चार हजार अन्य छोटे वाहन लगाए गए हैं। इसके अलावा एक लाख लोगों के खाने के पैकेट तैयार किए गए हैं।



सुरक्षा व्यवस्था में 2 हजार पुलिसकर्मी



समारोह स्थल की सुरक्षा के लिए करीब दो हजार पुलिसकर्मियों का जाप्ता तैनात किया गया है। सभा स्थल की सुरक्षा के लिए सभा स्थल से पांच सौ मीटर पहले सभी वाहनों को रोक दिया गया है।



ये नेता पहुंचे चारभुजा



भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने बताया कि चारभुजा में यात्रा की शुरूआत और सभा के लिए बड़ा पंडाल लगाया गया है। यहां सभा को राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह,प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया संबोधित करेंगे। गुरूवार सुबह चारभुजा पहुंचने वाले नेताओं में राज्यसभा सांसद भुपेन्द्र सिंह यादव,सतीश पूनिया,ओंकार सिंह लखावत,सुभाष्ा महरिया आदि शामिल हैं।

भारतीय इंजीनियरों का कमाल! रेप करने वाले को अधमरा करेगा अंडरवियर, पुलिस को एसएमएस भी भेजेगा

चेन्नई। रेप और एमएमएस बनाने जैसे अपराधों की बढ़ती संख्‍या के बीच महिलाओं के लिए एक राहत भरी खबर है।

दो भारतीय इंजीनियर छात्राओं (मनीषा मोहन और रिमी त्रिपाठी) ने महिलाओं को रेप से बचाने के लिए एंटी रेप अंडरवियर बनाया है। अगर किसी युवती या महिला ने यह अंडरवियर पहना है और कोई उनका रेप करने की कोशिश करता है तो यह अंडरवियर उसे बिजली का तगड़ा झटका देगा। इसके अलावा इस अंडरवियर की यह खासियत भी है कि हमलावर को शॉक देने के साथ ही यह मदद के लिए पुलिस को संदेश भी भेज देता है। पुलिस को खतरे में मौजूद लड़की की लोकेशन या अपराध के घटनास्थल का भी पता चल जाता है। भारत में रेप और गैंगरेप के मामलों को देखते हुए यह आविष्कार काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
महिलाओं के रेप से बचाव के लिए बना एंटी रेप अंडरवियर 3,800 किलोवॉट तक का शॉक दे सकता है। हमलावर या छेड़खानी करने वाले शख्स को असहाय करने के बाद यह अंडरवियर पुलिस और घरवालों को भी खतरे का संदेश भेज देता है। खास तरह से बनाए गए अंडरवियर में ब्रेस्ट के पास सेंसर लगे हुए हैं। अगर कोई युवतियों की ब्रेस्ट पर अनचाहा दबाव डालेगा तो यह सेंसर शॉक पैदा कर दबाव डालने वाले को इतना तगड़ा झटका दे सकते हैं कि कुछ देर के लिए उसकी सुधबुध ही चली जाए। यह अंडरवियर 82 झटके तक दे सकता है। यह किसी भी तगड़े से तगड़े शख्स को अधमरा करने के लिए काफी है। रिमी के मुताबिक महिलाओं और युवतियों द्वारा पहने जाने वाली लिंगरी में मोबाइल पर एसएमएस भेजने के लिए ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम (जीपीएस) भी लगा हुआ है। किसी लड़की के साथ छेड़खानी या जबरदस्ती करने वाले का क्या हाल होगा यह सोचना ही मुश्किल है। इस अंडरवियर में लगी डिवाइस की जानकारी भारतीय तकनीकी वेबसाइट टेकपीडिया पर प्रकाशित हुई है। इसमें बताया गया है कि सर्किट बोर्ड कैसे इलेक्ट्रिक शॉक जनरेट करता है। यह सर्किट ब्रेस्ट के पास लगा है। एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि हमलावर रेप की कोशिश करते समय सबसे पहले महिलाओं की ब्रेस्ट को ही पकड़ते हैं।मनीषा का कहना है कि कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ने के दौरान उन्हें हमेशा सिखाया जाता था कि सबसे अच्छे से बात की जाए और हमेशा मुस्कुराते हुए रहा जाए। लेकिन असल और क्रूर जीवन में उतरने पर पता चलता है कि लड़कियों की हंसी बहुत दिनों तक नहीं रहने वाली है। ऐसा इसलिए है क्योंकि कई लोग लड़कियों की इज्जत पर निगाह गढ़ाए बैठे हैं। मनीषा के मुताबिक कानून बनाने वालों को महिलाओं को हिंसा से बचाने के लिए कानून बनाने में हजारों साल लग गए लेकिन आज भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। इसलिए उन्होंने आत्मरक्षा की एक ऐसी शुरुआत की है जिससे महिलाएं घरों, सड़क पर और कार्यस्थल पर सुरक्षित रह सकेंगी। भारत की राजधानी दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 को 23 साल की पैरामैडिकल की छात्र दामिनी हुए गैंगरेप के बाद से चारों ओर से महिलाओं को बचाने और रेपिस्टों को कड़ी सजा देने की मांग उठ रही है। इसके बावजूद देश भर में रेप और गैंगरेप की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इसके बाद भी देश में विदेशी महिलाओं के साथ भी गैंगरेप की घटनाएं हुई हैं। दामिनी गैंगरेप के कुछ दिनों बाद ही दिल्ली में एक चीनी युवती के साथ रेप का मामला सामने आया था। मध्य प्रदेश में एक स्विस महिला के साथ गैंगरेप हुआ और आगरा में एक ब्रिटिश महिला को अपनी इज्जत बचाने के लिए होटल की खिड़की से नीचे कूदना पड़ा। इन घटनाओं के बाद हुए एक सर्वे में पता चला है कि पिछले तीन महीनों में भारत में आने वाले विदेशी सैलानियों की संख्या में 25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। देश में आने वाली विदेशी महिला सैलानियों की संख्या में 35 फीसदी तक कम हो गई है।

रेपिस्ट की दया याचिका खारिज

रेपिस्ट की दया याचिका खारिज

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने फांसी के मामले में पिछले 14 साल से लंबित एक और दया याचिका खारिज कर दी है। दुष्कर्म के मामले में दोषी ठहराए गए हरियाणा के धर्मपाल ने पैरोल पर रिहा होने के बाद दुष्कर्म पीडिता के परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी थी। दया याकिचा खारिज होने के बाद अब अगले हफ्ते धर्मपाल को फांसी दी जा सकती है।


धर्मपाल पर 1991 में सोनीपत में एक लड़की के साथ बलात्कार के आरोप लगे थे। साल 1993 में उसे 10 साल कैद की सजा सुनाई गई। धर्मपाल ने लड़की को धमकी दी थी कि वह कोर्ट में गवाही न दे। वह 1993 में पांच दिनों के लिए पैरोल पर रिहा हुआ। जब लड़की के परिवार वाले सो रहे थे तब धर्मपाल ने इन पर हमला बोल दिया। धर्मपाल ने पीडिता के माता-पिता ताले राम और कृष्णा,बहन नीलम,भाई प्रवीण और टीनू पर लाठी चलाकर हत्या कर दी।


धर्मपाल के भाई निर्मल ने परिवार की हत्या करने में उसकी मदद की थी। उसे मौत की सजा सुनाई गई। सुप्रीम कोर्ट ने 1999 में धर्मपाल की सजा कायम रखी लेकिन निर्मल की सजा उम्र कैद में बदल दी। निर्मल 2001 में पैरोल पर रिहा हुआ तो फरार हो गया। उसे 10 साल बाद फिर से गिरफ्तार किया गया।


धर्मपाल ने पहले 1999 में दया याचिका दाखिल की। अगले ही साल दया याचिका खारिज कर दी गई। उसने फिर से 2005 में दया याचिका दाखिल की लेकिन तब से पिछले साल दिसंबर तक याचिका पेंडिंग में पड़ी रही। इसके बाद गृह मंत्रालय ने धर्मपाल समेत सात दया याचिका राष्ट्रपति के पास भेजी। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने धर्मपाल की याचिका खारिज कर दी। अब हरियाणा सरकार धर्मपाल की फांसी के लिए तैयारी कर रही है।


हरियाणा में 19 जेल हैं लेकिन अंबाला और हिसार में ही फांसी देने की सुविधा है। राज्य में अंतिम फांसी 1989 में अंबाला जेल में हत्यारे गुलाब सिंह को दी गई थी। धर्मपाल अभी रोहतक जेल में है।


हरियाणा के पास को जल्लाद मौजूद नहीं है। हालांकि जेल सुपरिंटेंडेंट इसके लिए किसी को भी उचित समझकर यह काम सौंप सकते हैं। सोनीपत ट्रायल कोर्ट से डेथ वॉरंट मिलने के बाद सरकार कुछ औपचारिकता पूरी करेगी। इसके बाद फांसी की तारीख तय की जाएगी।

अमीना के पक्ष में महि‍लाओं ने लगाई आग, पेरि‍स की मस्‍जि‍द के सामने अधनंगा प्रदर्शन

पेरि‍स. पूर्वघोषि‍त कार्यक्रम के तहत महिलाओं की 'आजादी' की मांग के समर्थन में गुरुवार (4 अप्रैल) को दुनि‍या भर में महि‍लाओं ने अमीना के पक्ष में अर्धनग्‍न प्रदर्शन करना शुरू कर दि‍या है। यहां ग्रांड मस्‍जि‍द ऑफ पेरि‍स के सामने ट्यूनीशि‍याई महि‍लाओं ने अर्धनग्‍न होकर प्रदर्शन कि‍या और मुस्‍लि‍म कठमुल्‍लावादि‍यों को चुनौती देते हुए उनके खि‍लाफ जमकर नारेबाजी की। महि‍लाओं के इस बोल्‍ड प्रदर्शन से मुस्‍लि‍म कठमुल्‍लावादी सकते में आ गए हैं। पेरि‍स के अलावा ब्राजील, मि‍स्र, तुर्की व मि‍डल ईस्‍ट के कई देशों में 'फेमेन' के बैनर तले प्रदर्शन हो रहे हैं। पेरि‍स में हुए प्रदर्शन की वि‍स्‍तृत खबर अभी आना बाकी है।
अमीना के पक्ष में महि‍लाओं ने लगाई आग, पेरि‍स की मस्‍जि‍द के सामने अधनंगा प्रदर्शन
काबि‍लेगौर है कि ट्यूनीशि‍या की राजधानी तूनि‍स की रहने वाली 19 वर्ष की अमीना ने अपने र्निवस्‍त्र वक्ष पर मुस्‍लि‍म कठमुल्‍लावादि‍यों के खि‍लाफ F**k your morals लि‍खकर उसकी फोटो फेसबुक पर अपलोड कर दी थी। इसके तुरंत बाद पहले तो अमीना को कुछ दि‍न अज्ञात जगह पर कैद करके रखा गया। उसके बाद जब पूरे वि‍श्‍व में महि‍लाओं ने अमीना के पक्ष में अर्धनग्‍न प्रदर्शन करना शुरू कि‍या तो मजबूरी में कठमुल्‍लावादि‍यों ने उसे पागलखाने में बंद कर दि‍या। काफी दबाव मि‍लने पर उसे पागलखाने से रि‍हा तो कि‍या गया, पर अभी भी अमीना को जान से मारने की धमकि‍यां मि‍लनी जारी हैं।

मंदिर की जमीन पर जारी किए पट्टे


मंदिर की जमीन पर जारी किए पट्टे

जैतारण/ रायपुर। चेयरमैन के घूस लेते पकड़े जाने के बाद सामने आए पट्टा प्रकरण से एक ओर जिन्न जाग उठा है। इस जिन्न ने नगरपालिका की ओर से जारी किए पट्टों की सत्यता पर सवाल खड़े किए हैं। जिस विवादित पट्टा प्रकरण में चेयरमैन अंदर गए।

वह जमीन असल में मंदिर डोली की है, जिसका पट्टा किसी भी सूरत में जारी नहीं हो सकता। जबकि पालिका से इसी जमीन के दो पट्टे जारी किए जा चुके हैं। बांजाकुड़ी निवासी जगदीश प्रसाद बावरी ने खसरा नं. 862 में जमीन खरीदनी बताई। इस खसरे की जमीन 29 नवम्बर 2007 को मंदिर श्री गोपालद्वारा वाके देह खातेदार के नाम से दर्ज है। इस खसरे में नगरपालिका द्वारा पट्टा नहीं दिया जा सकता है। इसके बावजूद भी इस खसरे में 25 मार्च को खींयाराम और जगदीश के नाम से दो पट्टे जारी हो गए।

ईओ बोले खारिज कर देंगे पट्टा
इस संबंध में नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी मोतीराम नागौरा का कहना है कि यदि खातेदारी मंदिर श्री गोपालद्वारा के नाम हुई तो दोनों पट्टे खारिज कर दिए जाएंगे। ऎसे में सवाल उठता है कि क्या पालिका ने बिना खातेदारी देखे ही पट्टा जारी कर दिया? यदि हां तो प्रशासन शहरों के संग अभियान में बने 23 सौ पट्टों के हाल क्या रहे होंगे अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।

कलई खोलना जरूरी
भ्रष्ट समाज कभी प्रगति के पथ पर आगे नहीं बढ़ सकता। जागरूक रहकर ऎसे लोगों की कलई खोलना प्रत्येक का दायित्व बनता है। जिससे भ्रष्ट लोगों में भय व्याप्त रहे।
शिवकुमार शास्त्री, रायपुर

विश्वासघात है
बिना निर्दोष साबित हुए केवल जमानत पर छूटने वाले नेताओं का इस तरह स्वागत करना लोकतंत्र के खिलाफ है। इससे भ्रष्टाचार को प्रोत्साहन मिलता है। पैसे लेकर गलत पट्टे देना जनता के साथ विश्वासघात है।
प्रदीपसिंह, जैतारण ब्लॉक अध्यक्ष, कांग्रेस

डीएलबी नहीं पहुंची एफआईआर
पाली. जैतारण नगरपालिका अध्यक्ष मदनलाल रूणेचा को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े जाने की एफआईआर तीसरे दिन भी डीएलबी नहीं पहुंची। ऎसे में रूणेचा का निलम्बन अभी विभागों के बीच फाइलों में ही अटका हुआ है। वरना कार्मिक विभाग के आदेश के अनुसार रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़े जाने पर लोकसेवक का तत्काल निलम्बन अनिवार्य है।

इस संबंध में जानकारी चाहने पर डीएलबी के निदेशक ताराचंद मीणा ने बताया कि एसीबी की ओर से उनके पास किसी तरह की अधिकृत सूचना नहीं आई है। सूचना मिलते ही तत्काल प्रभाव से निलम्बन की कार्रवाई की जाएगी। इधर, एसीबी की पाली चौकी के प्रभारी एल.एन. शर्मा का कहना है कि उन्होंने बिना नम्बरी एफआईआर जयपुर स्थित एसीबी थाने में भिजवा दी है। वहां से अधीक्षक के हस्ताक्षर होंगे और केस रजिट्रेशन के बाद सम्बन्घित विभाग के एचओडी को भिजवा दी जाएगी।


कठोर कार्रवाई जरूरी
जनप्रतिनिधि जनता की अगुवाई करते हैं। जब वह ही भ्रष्टाचार के दलदल में जा फंसे तो फिर आम आदमी की तो बात ही क्या। ऎसे लोगों को कुर्सी से हटाकर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।
वैद्य सोमेश्वर शर्मा, रायपुर

रिवाज सा बन गया
सरकारी विभागों में बिना दाम के काम की अपेक्षा ही नहीं की जा सकती। घूस एक रिवाज सा बन गया है। ऎसे मे जनप्रतिनिधियों का भी इस गोरखधंधे मे शामिल हो जाना शर्मनाक है। ऎसा ही चलता रहा तो जनता आखिर विश्वास किस पर करेगी।
बाबूलाल मेवाड़ा, रायपुर

मोर्चा खोलने की आवश्यकता
लोकतंत्र में भ्रष्टाचार वह दीमक है जिससे न केवल सम्पूर्ण शासन व्यवस्था बल्कि मानवता भी शर्मसार हो रही है। आवश्यकता है एकजुट होकर ऎसे लोगों के खिलाफ मोर्चा खोलने की।
सन्तोषदास वैष्णव, रायपुर

तत्काल निलम्बन के हैं आदेश
राजस्थान सरकार की ओर से 10 अगस्त 2001 को जारी आदेशों के अनुसार रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़े जाने पर तत्काल निलम्बन अनिवार्य होगा। लोकसेवक तब तक बहाल नहीं हो सकेगा, जब तक न्यायालय उसे दोषमुक्त नहीं कर दे।

गोपा के बलिदान ने जनता के आक्रोश को नई दिशा दी थी




गोपा के बलिदान ने जनता के आक्रोश को नई दिशा दी थी


अमर शहीद सागरमल गोपा की पुण्यतिथि आज


 जैसलमेर
धरती के सपूत वीर अमर शहीद सागरमल गोपा ने 4 अप्रेल को अपनी अंतिम सांस ली थी। गोपा की मृत्यु पर 27 अप्रेल 1946 को पंडित जवाहरलाल नेहरु ने कहा था कि जैसलमेर के मशहूर राजनीतिक कार्यकर्ता गोपा की वहां की जेल में मृत्यु के संबंध में समाचार मिला है।

उनके बारे में बताया गया है कि उन्होंने आत्महत्या कर ली। हमने इस मामले की जांच की है और इस जांच से जो बातें प्रकट हुई है वे दर्दनाक है। किसी भी व्यक्ति के साथ विशेषकर राजनीतिक कार्यकर्ताओं के साथ ऐसा व्यवहार करना वीभत्स और गुण्डागर्दी वाला है। गोपा के बलिदान से जैसलमेर तथा निकटवर्ती क्षेत्र की जनता को स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने के लिए प्रेरणा मिली। उनकी शहादत ने जनता के आक्रोश को नई दिशा दी। सभी प्रकार की गुलामी के बंधनों को तोड़ फेंकने के संकल्प को मजबूत किया।

स्वतंत्रता सेनानी सागरमल गोपा का जन्म 3 नवम्बर 1900 में एक संपन्न ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनके पूर्वज जैसलमेर राज्य के राजगुरु रहे थे। और राज्य की सेवा में अच्छे पदों पर नियुक्त थे। गोपा के पिता का नाम अखयराज था। स्वतंत्रता संग्राम के प्रति उनके रवैये को देखते हुए पद से हटाया गया तथा सागरमल गोपा अपने परिवार के साथ नागपुर में बस गए।

उन्होंने 1921 के असहयोग आंदोलन में हिस्सा लिया था। वे देशी राज्यों से संबंधित मामलों में विशेष रुचि लेते थे उनकी जनसेवा तथा स्वतंत्रता संबंध गतिविधियों को देखते हुए उनके जैसलमेर और हैदराबाद में प्रवेश पर शासन ने प्रतिबंध लगा दिया था। प्रतिबंधों के बावजूद गोपा ने अपनी गतिविधियां जारी रखी और अखिल भारतीय देशी राज्य परिषद के अधिवेशनों में भाग लेते रहे। समाचार पत्रों तथा पुस्तकों के माध्यम से जनता को आंदोलन में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उनकी पुस्तकों में जैसलमेर राज्य का गुंडा राज तथा रघुनाथसिंह का मुकदमा उल्लेखनीय है।

अक्टूबर 1938 में पिता के देहावसान के लगभग डेढ़ साल बाद उन्होंने फिर से जैसलमेर जाने का कार्यक्रम बनाया। जैसलमेर राज्य के तत्कालीन रेजिडेंट ने उन्हें मौखिक आश्वासन दिया तथा कि उनके खिलाफ कोई मुकदमा नहीं चलाया जाएगा। आश्वासनों के विपरीत 25 मई 1941 को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया तथा कई वर्षों तक जेल में रखकर यातनाएं दी। उनकी गिरफ्तारी उस समय की गई जब वह जैसलमेर छोड़कर बाहर जाने वाले थे तथा इसका कारण किसी को नहीं बताया गया।जेल के अत्याचारों के कारण 4 अप्रेल 1946 को गोपा की मृत्यु हो गई।

मांगणियार लोक संगीत उत्सव 2013 का आगाज

मांगणियार लोक संगीत उत्सव 2013 का आगाज

 जैसलमेर

मांगणियार लोक संगीत संस्थान, हमीरा व विरासत फाउण्डेशन जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तृतीय मांगणियार लोक संगीत उत्सव - 2013 का शुभारंभ विरासत फाउण्डेशन के जोन सिंह के कर-कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष खेते खां हमीरा ने जिले के ग्रामीण कलाकारों, अंतरराष्ट्रीय कलाकारों एवं अतिथियों का परिचय करवाते हुए तृतीय मांगणियार लोक उत्सव - 2013 से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के अंतर्गत गुरू शिष्य परंपरा का निर्वहन करते हुए अनवर खां बईया के शिष्य रोशन खां, भुट्टा खां, खेता खां, लाला, हनीफ एवं निशाद खां अपनी अपनी प्रस्तुति देंगे। खेते खां ने बताया कि इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य नए कलाकारों को मंच पर प्रस्तुति का मौका देकर उन्हें देशी एवं विदेशी (अंतरराष्ट्रीय) मंचों पर अपनी कला के प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करना है।

गुरुवार शाम 6:15 स्व. कोमल कोठारी सम्मान-2013 से अनवर खां बईया अंतरराष्ट्रीय कलाकार को नवाजा जाएगा। साथ ही शहनाई वादन/ बुजुर्ग गायन/ मोरचंग मैकिंग वर्कशॉप/ वाद्य यंत्रों की जुगलबंदी/मलूध ''मुस्लिम कलाकारों द्वारा प्रस्तुति''/सूफी गायन/ भजन/ सावण खां एंड पार्टी द्वारा अपने - अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम रात्रि 9:00 बजे तक चलेगा एवं इस समारोह में शिरकत करने वाले कलाकारों एवं अतिथियों के आवास एवं भोजन की व्यवस्था संस्थान द्वारा की जाएगी।

बाड़मेर न्यूज़ इनबॉक्स नाबालिग की हत्या का एक और आरोपी गिरफ्तार


नाबालिग की हत्या का एक और आरोपी गिरफ्तार 

बाड़मेर   रड़वा गांव की नाबालिग की हत्या के एक ओर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डीएसपी नाजिम अली ने बताया कि रड़वा गांव की एक नाबालिग की हत्या कर शव पहाड़ी पर फेंकने के मामले में आरोपी श्रवणसिंह पुत्र कूंपसिंह राजपुरोहित निवासी रड़वा को गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है हत्या का मुख्य आरोपी घेवरसिंह 8 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर है। 


आभूषण व नकदी पार 

धोरीमन्ना कस्बे में राष्ट्रीय राजमार्ग न. 15 पर स्थित एक दुकान में मंगलवार रात्रि को अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर हाथ साफ किए। दुकान से सोने के आभूषण व नकदी चुराकर ले गए। पुलिस ने बताया कि भैरूचंद पुत्र लक्ष्मणराम जैन ने मामला दर्ज करवाया कि हाइवे पर स्थित उसकी फव्वारा पाइप की दुकान में अज्ञात चोरों ने मंगलवार रात्रि को ताले तोड़कर उसमें रखे सोने के आभूषण व नकदी चुराकर ले गए। पुलिस ने चोरी के मामले में शक के आधार पर शैतानसिंह पुत्र मगसिंह राजपूत निवासी बाड़मेर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

उत्पात मचाते ३ गिरफ्तार 
बालोतरा बालोतरा पुलिस ने बुधवार को नया बस स्टैंड पर उत्पात मचाते तीन जनों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार पृथ्वीसिंह पुत्र हेमसिंह रावणा राजपूत निवासी सांसी कॉलोनी बालोतरा, श्रवण पुत्र चुन्नीलाल बावरी निवासी सिनेमा हॉल के पीछे व संतोष पुत्र गोरखाराम नाई निवासी रेबारियों का टांका को नया बस स्टैंड पर उत्पात मचाते हुए गिरफ्तार किया। 

आम्र्स एक्ट में एक गिरफ्तार: पचपदरा पुलिस हैड कांस्टेबल अमराराम ने बुधवार को रेवाड़ा जेतमाल गांव में आम चौराहे पर हमीरसिंह पुत्र देवीसिंह राजपूत को हाथ में नंगी तलवार लेकर घूमते हुए गिरफ्तार किया।

ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, स्कूल पर जड़े ताले


ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, स्कूल पर जड़े ताले 



कई बार अवगत करवाया
नहीं थम रहा प्रतिनियुक्ति का दौर 

राउप्रावि. कपूरडी में पिछले चार सालों से शिक्षिका चल रही थी प्रतिनियुक्ति पर, ग्रामीणों के विरोध के बाद बीईईओ ने तत्काल रद्द की प्रतिनियुक्ति 



बाड़मेरत्न राउप्रावि. कपूरडी में कार्यरत एक शिक्षिका के पिछले चार सालों से प्रतिनियुक्ति पर होने के बाद बुधवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के खिलाफ रोष जताते हुए स्कूल पर ताला जड़ दिया। राउप्रावि. पंचायत घर कपूरडी में कार्यरत शिक्षिका धर्मिष्ठा सुखाणी वर्ष 2009 से प्रतिनियुक्ति पर चल रही थी। पूर्व में भी ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों सहित जिला प्रशासन को प्रतिनियुक्ति रद्द करने की मांग की थी, लेकिन प्रशासन की ओर से ग्रामीणों की मांग को अनसुना कर दिया गया। मंगलवार को युवा किसान विकास समिति कपूरडी के बैनर तले ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप प्रतिनियुक्ति रद्द करने की मांग थी। साथ ही प्रतिनियुक्ति रद्द नहीं करने पर बुधवार को स्कूल के बाहर प्रदर्शन करने व तालाबंदी की चेतावनी दी थी। लेकिन समय रहते प्रशासन की ओर से शिक्षिका की प्रतिनियुक्ति को रद्द नहीं किया गया। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। स्कूल पर तालाबंदी की खबर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मिलने पर करीब 10 बजे बायतु बीईईओ ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों से समझाइश की और हाथों हाथ प्रतिनियुक्ति रद्द कर अध्यापिका धर्मिष्ठा सुखाणी को तत्काल प्रभाव से ज्वाइन करवाया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए स्कूल का ताला खोला। 

राज्य सरकार की ओर से भले ही प्रतिनियुक्ति पर रोक लगा रखी है। इसके बावजूद शिक्षा विभाग में प्रतिनियुक्ति का खेल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जबकि राज्य सरकार की ओर से प्रतिनियुक्ति पर विशेष तौर पर पाबंदी लगाई है। लेकिन आज भी जिले में कई स्कूलों और अन्य विभागों में कर्मचारी प्रतिनियुक्ति पर काम कर रहे हैं। 

॥जिला प्रशासन सहित शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारियों को लंबे समय से प्रतिनियुक्ति रद्द किए जाने की मांग रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई सुनवाई नहीं होने पर बुधवार को स्कूल पर ताले लगा दिए। 
नेनाराम चौधरी, ग्रामीण, कपूरडी 
॥स्कूल पर तालाबंदी किए जाने की खबर मिलने के बाद तत्काल मौके पर पहुंच ग्रामीणों से समझाइश की और अध्यापिका धर्मिष्ठा को हाथों हाथ ज्वाइनिंग करवाया गया। मैं तो वैसे भी प्रतिनियुक्ति के खिलाफ हूं। जैसे ही सूचना मिली तत्काल कार्यवाही करते हुए शिक्षिका को मूल स्थान पर ज्वाइन करवाया है।ञ्जञ्ज राम भरोसी अग्रवाल बीईईओ बायतु 

मुआवजे को लेकर किसानों ने दिया धरना


मुआवजे को लेकर किसानों ने दिया धरना 




गुड़ामालानी. क्षेत्र में केयर्न के रागेश्वरी गैस टर्मिनल के आगे बुधवार को किसान संघ के नेतृत्व में किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया। कंपनी में कार्यरत सुरक्षाकर्मी की मौत के चार माह बाद भी मुआवजा राशि नहीं मिलने एवं भूमि अवाप्ति की बकाया मुआवजा राशि सहित विभिन्न मांगों को लेकर किसान में रोष है। मौके पर पहुंचे कंपनी व प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद किसानों ने धरना समाप्त किया। किसानों ने बताया कि चार माह पूर्व केयर्न एनर्जी साइट वैल वन पर कार्यरत सुरक्षाकर्मी किशोर कुमार देशांतरी की कंपनी में लगी बस की टक्कर से मौत हो गई थी। घटना के चार माह बाद भी बकाया राशि एवं मुआवजा नहीं मिलने से किसानों में रोष है। वहीं, गैस टर्मिनल की पाइप लाइन के लिए दर्जनों किसानों की अवाप्त की गई भूमि की मुआवजा राशि भी दो साल से बकाया है। धरने की जानकारी मिलने पर कंपनी अधिकारी ओपी गुप्ता, भानुप्रताप सिंह, सुंदरराज नायडु सहित थानाप्रभारी गौरव अमरावत, तहसीलदार सुनील कटेवा मौके पर पहुंचे। तहसीलदार सुनील कटेवा ने कंपनी अधिकारियों व किसान संघ के प्रतिनिधि मंडल से बात कर पांच अप्रैल को केयर्न के उच्चाधिकारियों के साथ वार्ता कर जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया जिस पर किसानों ने धरना समाप्त किया। प्रतिनिधिमंडल में खंगाराराम चौधरी, घमंडीराम, मेघसिंह राठौड़, शंकरलाल, तेजपुरी शामिल थे।

राजवेस्ट पॉवर प्लांट के अफसरों के खिलाफ नारेबाजी, निदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा


आक्रोशित किसानों का भादरेस प्लांट पर धरना प्रदर्शन, नारेबाजी की 

राजवेस्ट पॉवर प्लांट के अफसरों के खिलाफ नारेबाजी, निदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा 

 बाड़मेर राजवेस्ट पॉवर प्लांट के बाहर बुधवार को भूमि अवाप्ति प्रभावित किसानों व ग्रामीणों ने धरना देकर विरोध जताया। मुख्य द्वार पर आक्रोशित किसानों ने एक घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया। कंपनी के निदेशक के नाम ज्ञापन सौंपकर मांगे पूरी नहीं करने पर गुरुवार को विशाल प्रदर्शन एवं शुक्रवार को आमरण अनशन शुरू करने की चेतावनी दी। किसानों ने आरोप लगाया कि कंपनी के अधिकारियों की हठधर्मिता के चलते भूमि अवाप्ति से प्रभावित किसानों को रोजगार से वंचित करने के साथ किराए पर लगाए वाहन हटाए जा रहे हैं। जिससे किसानों में रोष है। 

भूमि अवाप्ति के दौरान लोगों को रोजगार देने, ग्राम में विकास कार्य करवाने, प्रदूषण रोकने के लिए पौधे लगाने सहित कई वादे किए लेकिन भूमि अवाप्ति के पांच वर्ष बाद भी कंपनी ने ग्रामीणों से किए वादों को पूरा नहीं किया। इससे नाराज किसानों ने सात सूत्रीय मांग को लेकर बुधवार को राजवेस्ट पॉवर प्लांट के बाहर धरना देकर कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया। किसानों ने गेट के बाहर कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए रोष व्यक्त किया। किसानों ने निदेशक के नाम सौंपे ज्ञापन में बताया कि भूमि अवाप्ति से प्रभावित किसानों की उपेक्षा की जा रही है। वर्ष 2007 में हुए समझौते की पालना नहीं की जा रही है। रोजगार पर नियोजित श्रमिकों को हटाया जा रहा है, साथ ही किराए पर लगाए वाहनों को भी छोड़ा जा रहा है। जिससे किसानों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। इधर धरने की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों से समझाइश करने के लिए सदर थानाधिकारी लूणसिंह भाटी मौके पर पहुंचे लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे। किसानों के प्रतिनिधि मंडल से कंपनी अधिकारियों ने वार्ता कर समझाइश की लेकिन बुधवार तक मामला शांत नहीं हुआ।

अनशन की चेतावनी दी

ग्रामीणों ने चेताया कि अगर समय रहते उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो प्रदर्शन तेज कर अनशन करने की चेतावनी दी। ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी ने भूमि अवाप्ति के दौरान रोजगार देने सहित कई वादे किए लेकिन अब उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है जिससे क्षेत्रीय लोगों को राज वेस्ट से कोई फायदा नहीं हो रहा। पॉवर प्लांट से निकलने वाले जहरीले धुएं और अन्य प्रदूषण से आमजन परेशान है। इस दौरान सात सूत्रीय मांग पत्र भी राज वेस्ट के अधिकारियों को सौंपा। धरना स्थल पर अखेदान बारहठ, तनसिंह, मांगाराम, लूणदान, भैरूसिंह, अभकरण, संजय जैन, थानाराम, गजेंद्रसिंह, अणदाराम, सगतीदान, रवि चारण, बाबूराम, मूलाराम, विजयदान, तेजाराम, बाबूराम, नेमाराम समेत बड़ी तादाद में किसान मौजूद थे।

सामूहिक अवकाश पर रहे श्रमिक व ठेकेदार

राज वेस्ट पॉवर प्लांट में विभिन्न कार्यों पर नियोजित श्रमिक बुधवार को दूसरे दिन सामूहिक अवकाश पर रहे। साथ ही ठेकेदारों ने भी कंपनी के कार्यों का बहिष्कार किया। किसान नेता अक्षय दान बारहठ ने बताया कि किसानों की मांगे नहीं माने जाने तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

पाक बॉर्डर के पास शिकार पर बीएसएफ ने जताई आपत्ति


पाक बॉर्डर के पास शिकार पर बीएसएफ ने जताई आपत्ति 



भारत पाक रेंजर्स की बैठक में सुरक्षा मुद्दों को लेकर विचार विमर्श

बाड़मेर
 भारत- पाक रेंजर्स की बैठक बुधवार को मुनाबाव स्थित कांफ्रेंस हॉल में आयोजित हुई। पाक प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व विंग कमांडर मोहम्मद सिद्दिकी, 33 विंग कासिम रेंजर्स, (सिंध) ने किया। बीएसएफ के कमांडेट आई.के.मेहता के नेतृत्व में पाक प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों का स्वागत किया गया। दोनों देशों के रेंजर्स ने सौहार्द व शांति का माहौल बनाए रखने पर विचार विमर्श किया। बैठक में भारत की ओर से पाकिस्तानी नागरिकों द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब खेती एवं पशुपालन की आड़ में तस्करी की घटनाओं पर नाराजगी जताई। साथ ही पाकिस्तानी रेंजर्स व नागरिकों द्वारा सीमा के नजदीक शिकार करने पर भारतीय प्रतिनिधि दल ने कड़ी आपत्ति जताई। पाकिस्तान की ओर से सीमा पर सीमा सुरक्षा बल द्वारा लगाई गई फ्लड लाईट की रोशनी का मुद्दा उठाते हुए आपत्ति जताई। इसके अतिरिक्त कुछ अन्य सुरक्षा संबंधी बिन्दुओं पर भी चर्चा की गई। बैठक में सेक्टर मुख्यालय के अधीन बटालियन के आई. के. मेहता, कमांडेंट, एल.के. के लाल, कमांडेंट, एम. के. परमार, द्वितीय कमान अधिकारी, डी.के. सिंह, उप कमांडेंट तथा आर.के. डागर, उप कमांडेंट, सेक्टर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल, बाड़मेर की ओर से बैठक में हिस्सा लिया। बैठक के दौरान दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने सौहार्दपूर्ण माहौल में विचार-विमर्श किया तथा दोनों देशों के प्रतिनिधि दलों के प्रमुखों ने भारत- पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा बेहतर करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर दोनों देशों के प्रतिनिधि दल के प्रमुखों ने प्रतिनिधियों एवं कार्मिकों को उपहार भेंट किए।