मांगणियार लोक संगीत उत्सव 2013 का आगाज
जैसलमेर
मांगणियार लोक संगीत संस्थान, हमीरा व विरासत फाउण्डेशन जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तृतीय मांगणियार लोक संगीत उत्सव - 2013 का शुभारंभ विरासत फाउण्डेशन के जोन सिंह के कर-कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष खेते खां हमीरा ने जिले के ग्रामीण कलाकारों, अंतरराष्ट्रीय कलाकारों एवं अतिथियों का परिचय करवाते हुए तृतीय मांगणियार लोक उत्सव - 2013 से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के अंतर्गत गुरू शिष्य परंपरा का निर्वहन करते हुए अनवर खां बईया के शिष्य रोशन खां, भुट्टा खां, खेता खां, लाला, हनीफ एवं निशाद खां अपनी अपनी प्रस्तुति देंगे। खेते खां ने बताया कि इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य नए कलाकारों को मंच पर प्रस्तुति का मौका देकर उन्हें देशी एवं विदेशी (अंतरराष्ट्रीय) मंचों पर अपनी कला के प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करना है।
गुरुवार शाम 6:15 स्व. कोमल कोठारी सम्मान-2013 से अनवर खां बईया अंतरराष्ट्रीय कलाकार को नवाजा जाएगा। साथ ही शहनाई वादन/ बुजुर्ग गायन/ मोरचंग मैकिंग वर्कशॉप/ वाद्य यंत्रों की जुगलबंदी/मलूध ''मुस्लिम कलाकारों द्वारा प्रस्तुति''/सूफी गायन/ भजन/ सावण खां एंड पार्टी द्वारा अपने - अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम रात्रि 9:00 बजे तक चलेगा एवं इस समारोह में शिरकत करने वाले कलाकारों एवं अतिथियों के आवास एवं भोजन की व्यवस्था संस्थान द्वारा की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें