गुरुवार, 4 अप्रैल 2013
पाक बॉर्डर के पास शिकार पर बीएसएफ ने जताई आपत्ति
पाक बॉर्डर के पास शिकार पर बीएसएफ ने जताई आपत्ति
भारत पाक रेंजर्स की बैठक में सुरक्षा मुद्दों को लेकर विचार विमर्श
बाड़मेर भारत- पाक रेंजर्स की बैठक बुधवार को मुनाबाव स्थित कांफ्रेंस हॉल में आयोजित हुई। पाक प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व विंग कमांडर मोहम्मद सिद्दिकी, 33 विंग कासिम रेंजर्स, (सिंध) ने किया। बीएसएफ के कमांडेट आई.के.मेहता के नेतृत्व में पाक प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों का स्वागत किया गया। दोनों देशों के रेंजर्स ने सौहार्द व शांति का माहौल बनाए रखने पर विचार विमर्श किया। बैठक में भारत की ओर से पाकिस्तानी नागरिकों द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब खेती एवं पशुपालन की आड़ में तस्करी की घटनाओं पर नाराजगी जताई। साथ ही पाकिस्तानी रेंजर्स व नागरिकों द्वारा सीमा के नजदीक शिकार करने पर भारतीय प्रतिनिधि दल ने कड़ी आपत्ति जताई। पाकिस्तान की ओर से सीमा पर सीमा सुरक्षा बल द्वारा लगाई गई फ्लड लाईट की रोशनी का मुद्दा उठाते हुए आपत्ति जताई। इसके अतिरिक्त कुछ अन्य सुरक्षा संबंधी बिन्दुओं पर भी चर्चा की गई। बैठक में सेक्टर मुख्यालय के अधीन बटालियन के आई. के. मेहता, कमांडेंट, एल.के. के लाल, कमांडेंट, एम. के. परमार, द्वितीय कमान अधिकारी, डी.के. सिंह, उप कमांडेंट तथा आर.के. डागर, उप कमांडेंट, सेक्टर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल, बाड़मेर की ओर से बैठक में हिस्सा लिया। बैठक के दौरान दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने सौहार्दपूर्ण माहौल में विचार-विमर्श किया तथा दोनों देशों के प्रतिनिधि दलों के प्रमुखों ने भारत- पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा बेहतर करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर दोनों देशों के प्रतिनिधि दल के प्रमुखों ने प्रतिनिधियों एवं कार्मिकों को उपहार भेंट किए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें