गुरुवार, 4 अप्रैल 2013

मुआवजे को लेकर किसानों ने दिया धरना


मुआवजे को लेकर किसानों ने दिया धरना 




गुड़ामालानी. क्षेत्र में केयर्न के रागेश्वरी गैस टर्मिनल के आगे बुधवार को किसान संघ के नेतृत्व में किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया। कंपनी में कार्यरत सुरक्षाकर्मी की मौत के चार माह बाद भी मुआवजा राशि नहीं मिलने एवं भूमि अवाप्ति की बकाया मुआवजा राशि सहित विभिन्न मांगों को लेकर किसान में रोष है। मौके पर पहुंचे कंपनी व प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद किसानों ने धरना समाप्त किया। किसानों ने बताया कि चार माह पूर्व केयर्न एनर्जी साइट वैल वन पर कार्यरत सुरक्षाकर्मी किशोर कुमार देशांतरी की कंपनी में लगी बस की टक्कर से मौत हो गई थी। घटना के चार माह बाद भी बकाया राशि एवं मुआवजा नहीं मिलने से किसानों में रोष है। वहीं, गैस टर्मिनल की पाइप लाइन के लिए दर्जनों किसानों की अवाप्त की गई भूमि की मुआवजा राशि भी दो साल से बकाया है। धरने की जानकारी मिलने पर कंपनी अधिकारी ओपी गुप्ता, भानुप्रताप सिंह, सुंदरराज नायडु सहित थानाप्रभारी गौरव अमरावत, तहसीलदार सुनील कटेवा मौके पर पहुंचे। तहसीलदार सुनील कटेवा ने कंपनी अधिकारियों व किसान संघ के प्रतिनिधि मंडल से बात कर पांच अप्रैल को केयर्न के उच्चाधिकारियों के साथ वार्ता कर जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया जिस पर किसानों ने धरना समाप्त किया। प्रतिनिधिमंडल में खंगाराराम चौधरी, घमंडीराम, मेघसिंह राठौड़, शंकरलाल, तेजपुरी शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें