गुरुवार, 4 अप्रैल 2013
राजवेस्ट पॉवर प्लांट के अफसरों के खिलाफ नारेबाजी, निदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा
आक्रोशित किसानों का भादरेस प्लांट पर धरना प्रदर्शन, नारेबाजी की
राजवेस्ट पॉवर प्लांट के अफसरों के खिलाफ नारेबाजी, निदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा
बाड़मेर राजवेस्ट पॉवर प्लांट के बाहर बुधवार को भूमि अवाप्ति प्रभावित किसानों व ग्रामीणों ने धरना देकर विरोध जताया। मुख्य द्वार पर आक्रोशित किसानों ने एक घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया। कंपनी के निदेशक के नाम ज्ञापन सौंपकर मांगे पूरी नहीं करने पर गुरुवार को विशाल प्रदर्शन एवं शुक्रवार को आमरण अनशन शुरू करने की चेतावनी दी। किसानों ने आरोप लगाया कि कंपनी के अधिकारियों की हठधर्मिता के चलते भूमि अवाप्ति से प्रभावित किसानों को रोजगार से वंचित करने के साथ किराए पर लगाए वाहन हटाए जा रहे हैं। जिससे किसानों में रोष है।
भूमि अवाप्ति के दौरान लोगों को रोजगार देने, ग्राम में विकास कार्य करवाने, प्रदूषण रोकने के लिए पौधे लगाने सहित कई वादे किए लेकिन भूमि अवाप्ति के पांच वर्ष बाद भी कंपनी ने ग्रामीणों से किए वादों को पूरा नहीं किया। इससे नाराज किसानों ने सात सूत्रीय मांग को लेकर बुधवार को राजवेस्ट पॉवर प्लांट के बाहर धरना देकर कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया। किसानों ने गेट के बाहर कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए रोष व्यक्त किया। किसानों ने निदेशक के नाम सौंपे ज्ञापन में बताया कि भूमि अवाप्ति से प्रभावित किसानों की उपेक्षा की जा रही है। वर्ष 2007 में हुए समझौते की पालना नहीं की जा रही है। रोजगार पर नियोजित श्रमिकों को हटाया जा रहा है, साथ ही किराए पर लगाए वाहनों को भी छोड़ा जा रहा है। जिससे किसानों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। इधर धरने की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों से समझाइश करने के लिए सदर थानाधिकारी लूणसिंह भाटी मौके पर पहुंचे लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे। किसानों के प्रतिनिधि मंडल से कंपनी अधिकारियों ने वार्ता कर समझाइश की लेकिन बुधवार तक मामला शांत नहीं हुआ।
अनशन की चेतावनी दी
ग्रामीणों ने चेताया कि अगर समय रहते उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो प्रदर्शन तेज कर अनशन करने की चेतावनी दी। ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी ने भूमि अवाप्ति के दौरान रोजगार देने सहित कई वादे किए लेकिन अब उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है जिससे क्षेत्रीय लोगों को राज वेस्ट से कोई फायदा नहीं हो रहा। पॉवर प्लांट से निकलने वाले जहरीले धुएं और अन्य प्रदूषण से आमजन परेशान है। इस दौरान सात सूत्रीय मांग पत्र भी राज वेस्ट के अधिकारियों को सौंपा। धरना स्थल पर अखेदान बारहठ, तनसिंह, मांगाराम, लूणदान, भैरूसिंह, अभकरण, संजय जैन, थानाराम, गजेंद्रसिंह, अणदाराम, सगतीदान, रवि चारण, बाबूराम, मूलाराम, विजयदान, तेजाराम, बाबूराम, नेमाराम समेत बड़ी तादाद में किसान मौजूद थे।
सामूहिक अवकाश पर रहे श्रमिक व ठेकेदार
राज वेस्ट पॉवर प्लांट में विभिन्न कार्यों पर नियोजित श्रमिक बुधवार को दूसरे दिन सामूहिक अवकाश पर रहे। साथ ही ठेकेदारों ने भी कंपनी के कार्यों का बहिष्कार किया। किसान नेता अक्षय दान बारहठ ने बताया कि किसानों की मांगे नहीं माने जाने तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें