ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, स्कूल पर जड़े ताले
कई बार अवगत करवाया नहीं थम रहा प्रतिनियुक्ति का दौर
राउप्रावि. कपूरडी में पिछले चार सालों से शिक्षिका चल रही थी प्रतिनियुक्ति पर, ग्रामीणों के विरोध के बाद बीईईओ ने तत्काल रद्द की प्रतिनियुक्ति
बाड़मेरत्न राउप्रावि. कपूरडी में कार्यरत एक शिक्षिका के पिछले चार सालों से प्रतिनियुक्ति पर होने के बाद बुधवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के खिलाफ रोष जताते हुए स्कूल पर ताला जड़ दिया। राउप्रावि. पंचायत घर कपूरडी में कार्यरत शिक्षिका धर्मिष्ठा सुखाणी वर्ष 2009 से प्रतिनियुक्ति पर चल रही थी। पूर्व में भी ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों सहित जिला प्रशासन को प्रतिनियुक्ति रद्द करने की मांग की थी, लेकिन प्रशासन की ओर से ग्रामीणों की मांग को अनसुना कर दिया गया। मंगलवार को युवा किसान विकास समिति कपूरडी के बैनर तले ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप प्रतिनियुक्ति रद्द करने की मांग थी। साथ ही प्रतिनियुक्ति रद्द नहीं करने पर बुधवार को स्कूल के बाहर प्रदर्शन करने व तालाबंदी की चेतावनी दी थी। लेकिन समय रहते प्रशासन की ओर से शिक्षिका की प्रतिनियुक्ति को रद्द नहीं किया गया। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। स्कूल पर तालाबंदी की खबर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मिलने पर करीब 10 बजे बायतु बीईईओ ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों से समझाइश की और हाथों हाथ प्रतिनियुक्ति रद्द कर अध्यापिका धर्मिष्ठा सुखाणी को तत्काल प्रभाव से ज्वाइन करवाया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए स्कूल का ताला खोला।
राज्य सरकार की ओर से भले ही प्रतिनियुक्ति पर रोक लगा रखी है। इसके बावजूद शिक्षा विभाग में प्रतिनियुक्ति का खेल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जबकि राज्य सरकार की ओर से प्रतिनियुक्ति पर विशेष तौर पर पाबंदी लगाई है। लेकिन आज भी जिले में कई स्कूलों और अन्य विभागों में कर्मचारी प्रतिनियुक्ति पर काम कर रहे हैं।
॥जिला प्रशासन सहित शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारियों को लंबे समय से प्रतिनियुक्ति रद्द किए जाने की मांग रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई सुनवाई नहीं होने पर बुधवार को स्कूल पर ताले लगा दिए।
नेनाराम चौधरी, ग्रामीण, कपूरडी
॥स्कूल पर तालाबंदी किए जाने की खबर मिलने के बाद तत्काल मौके पर पहुंच ग्रामीणों से समझाइश की और अध्यापिका धर्मिष्ठा को हाथों हाथ ज्वाइनिंग करवाया गया। मैं तो वैसे भी प्रतिनियुक्ति के खिलाफ हूं। जैसे ही सूचना मिली तत्काल कार्यवाही करते हुए शिक्षिका को मूल स्थान पर ज्वाइन करवाया है।ञ्जञ्ज राम भरोसी अग्रवाल बीईईओ बायतु
॥जिला प्रशासन सहित शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारियों को लंबे समय से प्रतिनियुक्ति रद्द किए जाने की मांग रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई सुनवाई नहीं होने पर बुधवार को स्कूल पर ताले लगा दिए।
नेनाराम चौधरी, ग्रामीण, कपूरडी
॥स्कूल पर तालाबंदी किए जाने की खबर मिलने के बाद तत्काल मौके पर पहुंच ग्रामीणों से समझाइश की और अध्यापिका धर्मिष्ठा को हाथों हाथ ज्वाइनिंग करवाया गया। मैं तो वैसे भी प्रतिनियुक्ति के खिलाफ हूं। जैसे ही सूचना मिली तत्काल कार्यवाही करते हुए शिक्षिका को मूल स्थान पर ज्वाइन करवाया है।ञ्जञ्ज राम भरोसी अग्रवाल बीईईओ बायतु
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें