रविवार, 23 दिसंबर 2012

अज्ञात बीमारी से मर रही भेड़ें, पशुपालक चिंतित


अज्ञात बीमारी से मर रही भेड़ें, पशुपालक चिंतित

भेजी जाएगी टीम भेड़ों की जांच की जाएगी

कोई कार्रवाई नहीं हुई नहीं कराया था बीमा



जिला मुख्यालय से 11 किमी दूर कानीवाड़ा का मामला, एक के बाद एक भेड़-बकरियों के मरने से पशुपालकों की चिंता बढ़ी

जालोर



निकटवर्ती कानीवाड़ा गांव में पिछले पंद्रह दिन से गांव में फैली अज्ञात बीमारी के कारण रोजाना पांच से सात भेडें़ व बकरियां काल कवलित हो रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अज्ञात बीमारी से भेड़ों ने खाना-पीना छोड़ दिया है। मुंह में छाले होने के साथ भेड़ों के घुटने जाम होने से वे चल नहीं पाती। गांव के नाथाराम देवासी ने बताया कि चार वर्ष पहले इस तरह की बीमारी फैली थी, उस दौरान भी सैकड़ों भेड़ों की मौत हुई थी। गांव में पशु चिकित्सा सुविधा नहीं होने के कारण ग्रामीणों को पशुओं के इलाज के लिए जिला मुख्यालय या निकटस्थ आहोर कस्बे में जाना पड़ता है। ऐसे में तत्काल इलाज के अभाव में पशु काल कलवित हो रहे हैं। इधर, प्रशासन व पशु चिकित्साकर्मियों को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। पशु चिकित्सालय के कार्मिकों की मानें तो कानीवाड़ा क्षेत्र के पशुओं की देखरेख गोदन गांव के पशुधन सहायक द्वारा की जाती है, लेकिन काफी समय से यहां पद रिक्त होने से गांव में पशुओं का इलाज नहीं हो रहा है। फिलवक्त इस क्षेत्र का अतिरिक्त कार्यभार जालोर पशुपालन विभाग के पास ही है, लेकिन कर्मचारियों को इसकी जानकारी नहीं है। कानीवाड़ा क्षेत्र के पशुपालक जागरूकता की कमी के कारण विभाग को इसकी जानकारी तक नहीं दे पाए हैं।

नहीं लगाए गए टीके : पशु पालन विभाग की ओर से कानीवाड़ा गांव में पशुओं के निशुल्क टीकाकरण का कैंप काफी समय से नहीं लगाया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि पशुओं को टीका लगाने के लिए बाजार से इंजेक्शन उन्हें ही लाना पड़ता है। विभाग की ओर से सालभर में एक बार भी टीकाकरण शिविर नहीं लगाया गया है। अज्ञात बीमारी के कारण भेड़ें मरने से ग्रामीण काफी चिंतित हैं। प्रतिदिन औसतन पांच से सात भेड़ें मर रही हैं। खास बात यह है कि इन मरने वाली भेड़ों व बकरियों एक साल से कम या करीब एक साल है। इसके अलावा कई भेड़-बकरियां बाड़े में अचेत अवस्था में हैं।

गांव में हैं करीब दो हजार भेड़ें : कानीवाड़ा गांव में करीब पंद्रह परिवार देवासी जाति के हैं। जिनकी आजीविका का मुख्य साधन भेड़-बकरियां ही हैं। इनसे मिलने वाले दूध और ऊन को बेचकर ये परिवार का गुजारा करते हैं। गांव में इन परिवारों के पास करीब दो हजार भेड़ें हैं। पिछले पंद्रह दिन लगभग 50 भेड़-बकरियां इस बीमारी से मर चुकी हैं। इसके अलावा बाड़े में मौजूद अन्य बीमार भेड़ें धीरे-धीरे इस बीमारी से निढाल पड़ी हैं।

नहीं मिलती निशुल्क दवाइयां

पशु चिकित्सक नहीं होने से यह परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि एक साल से न तो पशुओं का इलाज किया गया न ही दवाइयां दी गई। पशु जब भी बीमार होते हैं, तो बाजार से दवाइयां लाकर पशुओं को देनी पड़ती है। इधर, जिला मुख्यालय पर भी पशु चिकित्सा प्रभारी व वेटेरनरी का पद रिक्त होने से पशु चिकित्सालय में निशुल्क दवाइयां नहीं पहुंच रही हैं।

एक साथ दो बेटी, एक बेटे का जन्म, तीनों स्वस्थ



एक साथ दो बेटी, एक बेटे का जन्म, तीनों स्वस्थ



सांचौर. नगर के निजी अस्पताल में शुक्रवार शाम को एक प्रसूता ने तीन बच्चों को जन्म दिया। डॉ. गोपीकिशन विश्नोई ने बताया कि अस्पताल में प्रसूता मदीना बानो पत्नी शकूर खान निवासी टांपी ने प्रसव के दौरान तीन बच्चों को दिया, जिसमें दो लड़की एवं एक लड़का हैं। तीनों बच्चों का जन्म केवल सात माह के गर्भ के दौरान होने के बावजूद भी जच्चा-बच्चा स्वस्थ हैं।

सांचौर. नगर के एक निजी अस्पताल में एक प्रसूता ने तीन बच्चों को जन्म दिया। इनमें दो बेटियां, जबकि एक बेटा है।

नवजात को थैले में डालकर छोड़ दिया


नवजात को थैले में डालकर छोड़ दिया
loading...
  बाड़मेर चौहटन,क्षेत्र के थानान्तर्गत बिसारणिया पंचायत के विरड़ो का तला राजस्व गांव में मेवाणियों की ढाणी के पास शनिवार देर शाम एक नवजात थैले में पड़ा मिला। बंद थैले को ग्रामीणों ने जब खोल कर देखा तो उसमें नवजात शिशु को देख चौक गए। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को देते हुए कहा कि साहब बंद थैले में टाबर है और वो भी जिंदा।

सूचना मिलते ही थानाधिकारी राजेंद्र चौधरी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और बच्चे को अपने कब्जे में ले लिया। इसके पश्चात पुलिस नवजात बच्चे को लेकर चौहटन अस्पताल पहुंची जहां शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.अल्ताफ हुसैन ने बच्चे की स्वास्थ्य जांच की। जांच के दौरान बच्चे का वजन 2 किलो 300 ग्राम पाया गया तथा बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है। थानाधिकारी चौधरी ने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सुनसान खेत में बच्चा डालने वालों का पता लगाया जाएगा।

सीमा पर तस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए चौकसी बरतनी होगी


सीमा पर तस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए चौकसी बरतनी होगी


महानिरीक्षक ने 153वीं वाहिनी का द्विवार्षिक निरीक्षण किया



जैसलमेरमहानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय जोधपुर पी.सी. मीणा और उपमहानिरीक्षक पुष्पेंद्रसिंह राठौड़ ने 153वीं वाहिनी का द्विवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान बार्डर भ्रमण किया और सीमा चौकी पर बने नए भवनों का उद्घाटन भी किया। अधिकारियों ने सैनिक सम्मेलन भी लिया। इस दौरान महानिरीक्षक मीणा ने कहा कि पिछले कुछ समय से राजस्थान सीमा पर तस्करी की घटनाएं बढ़ी है, जिसे रोकने के लिए हमें और चौकसी बरतनी होगी। उन्होंने कहा कि सर्दी व धुंध का मौसम शुरू हो चुका है, जिसका तस्कर व घुसपैठिए लाभ उठा सकते हैं, इसलिए विशेष चौकसी बरतें। निरीक्षण अधिकारी ने इस इलाके में सीमा सुरक्षा बल को दिए गए ऊंटों की ऑपरेशनल तथा बंदोबस्ती संबंधी कार्यों के महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने जवानों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा तथा जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जवानों की शारीरिक क्षमता व निशानेबाजी को भी परखा तथा वाहिनी द्वारा सीमा पर किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों को पुरस्कृत किया एवं सभी कार्मिकों को अच्छे कार्य के लिए बधाई दी।

बावा अध्यक्ष राजू मीणा द्वारा वाहिनी के परिवार कल्याण केन्द्र का दौरा किया जहां 153वीं वाहिनी की बावा अध्यक्ष श्रीमती सीमा बगडिय़ा तथा अन्य महिलाओं द्वारा उनका स्वागत किया गया। दौरे के दौरान श्रीमती मीणा ने परिवार कल्याण केन्द्र में आयोजित किए विभिन्न आयोजनों के बारे में जानकारी दी और बावा द्वारा किए जा रहे कार्यों की काफी सराहना की। श्रीमती मीणा ने सभी महिलाओं से उनकी समस्याओं एवं स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि महिलाएं वेलफेयर सेंटर में काम करके उनसे हुई आमदनी को अपने घरेलू स्तर के सुधार में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है। उन्होंने सभी महिलाओं को बताया किसी भी प्रकार की समस्या होने पर वो उनसे सीधे तौर पर संपर्क कर सकती है। श्रीमती मीणा ने महिलाओं एवं बच्चों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा की।

शनिवार, 22 दिसंबर 2012

सरकार देगी 500 रु. में किराए पर मकान



जोधपुर.राज्य सरकार अब ऐसे लोगों को किराए पर मकान उपलब्ध कराएगी, जिनके पास न तो अपना आवास है और न ही खरीदने के लिए पैसा। किराया राशि भी केवल 500 से 600 रु. महीने होगी। इसमें उन्हें दो कमरे, किचन और बाथरूम उपलब्ध कराया जाएगा। इन किरायेदारों के पास यह विकल्प भी होगा कि वे 5 साल बाद उसी मकान को 20 से 25 प्रतिशत कीमत देकर खरीद सकेंगे।
 
देश में यह पहला मौका है जब राजस्थान सरकार किरायेदारों के लिए भी मकान बना रही है। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसके तहत कोटा में 1528 मकान बनाए जाएंगे। राजीव आवास योजना के संबंध में शुक्रवार को दिल्ली में हुई उच्च स्तरीय बैठक में केंद्र सरकार ने इस योजना को मंजूरी दे दी। बैठक में इसके अलावा जयपुर व अजमेर के प्रोजेक्ट को भी मंजूरी दी गई।


लुहारों को घर के आगे मिलेगा प्लेटफॉर्म


अजमेर के प्रोजेक्ट में पसंद नगर, लुहारू नगर और ईदगाह को शामिल किया गया है। इनके लिए 74 करोड़ रु. की लागत से 1048 मकान बनाए जाएंगे। इनमें लुहारू नगर के बाशिंदों घर के आगे व्यवसाय के लिए एक प्लेटफार्म भी उपलब्ध कराया जाएगा।

कम आमदनी वालों को ही मिलेंगे

कोटा में बनने वाले 1528 किराए के मकान उन्हीं लोगों को उपलब्ध कराए जाएंगे जो परिवार सहित अलग-अलग क्षेत्रों में किराए पर रह रहे हैं। ऐसे परिवार की सालाना आय 1 लाख रु. होनी चाहिए। इन आवासों में जी-प्लस वन यानी ऊपर-नीचे दो यूनिट होंगी। इन पर कुल 72 करोड़ रु. खर्च होंगे।

जयपुर व अजमेर के प्रोजेक्ट भी मंजूर

बैठक में राजीव गांधी आवास योजना के तहत जयपुर के संजय नगर भट्टा बस्ती और अजमेर के प्रोजेक्टों को भी मंजूरी मिल गई। नगरीय विकास विभाग के प्रमुख सचिव जी.एस. संधू ने बताया कि भट्टा बस्ती में बनने वाले 12000 मकानों में से 2212 आवासों के पहले चरण को मंजूरी मिल गई है। करीब 96.61 करोड़ की लागत से बनने वाले ये डुप्लेक्स नुमा स्वतंत्र आवास होंगे। इस प्रोजेक्ट में पानी, बिजली, सीवर लाइन के साथ ही वाटर री साइक्लिंग की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी।

सात वर्ष बाद कोर्ट में एफआर पेश करने पर हाईकोर्ट नाराज



जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने गंगानगर जिलांतर्गत भादरा में वर्ष 1998 में हुए दहेज मृत्यु के एक मामले में पुलिस द्वारा पीडि़त पक्ष की ओर से रिपोर्ट दर्ज करने के पांच दिन बाद एफआर लगाने व उसे सात वर्ष बाद अदालत में पेश करने को गंभीरता से लिया है। न्यायधीश संदीप मेहता ने भादरा निवासी कृष्णा उर्फ किशना राम व सुरेन्द्र कुमार की ओर से दायर विविध आपराधिक याचिका की सुनवाई में गृह विभाग व पुलिस महानिदेशक डीजीपी को निर्देश जारी करते हुए मामले की जांच कराते हुए 21 मार्च 2013 तक अदालत में रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं।


यह था मामला


मामले के अनुसार भादरा निवासी किशना राम के पुत्र सुरेन्द्र कुमार की पत्नी मनोज की अपने ससुराल में 18 अगस्त 1998 को जहर सेवन करने के कारण मृत्यु हो गई। इस पर जहां किशना राम की ओर की ओर से पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई वहीं मृतका मनोज के पिता मोहनलाल की ओर से भी लड़की के ससुराल वालों पर दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

पुलिस ने आईपीसी धारा 498 ए व 304 बी के तहत दर्ज की गई इस रिपोर्ट के दर्ज करने के पांच दिन बाद 23 अगस्त 1998 को ही पुलिस ने लड़की के पिता के आरोपों को सही नहीं मानते हुए अंतिम रिपोर्ट फाइल में लगा दी। हालांकि फाइल में एफआर लगाने के बाद 1 से 8 सितंबर 1998 तक विभिन्न गवाहों के बयान रिकॉर्ड किए गए है जिन्होंने लड़की के ससुराल वालों को निर्दोष बताया गया है।


सात वर्ष बाद अदालत में पेश की एफआर


पुलिस ने अनुसंधान के बाद मामले की एफआर अदालत में 25 फरवरी 2005 को पेश की। इस पर पीडि़त पक्ष ने एसीजेएम भादरा के यहां प्रोटेस्ट पिटिशन फाइल की। अदालत ने किशनाराम व सुरेन्द्र कुमार आदि के खिलाफ प्रसंज्ञान लिया तो उन्होंने सेशन कोर्ट में निगरानी याचिका दायर की वह भी खारिज हो गई तो उसके खिलाफ हाईकोर्ट में विविध आपराधिक याचिका दायर की गई

शिंदे ने कहा, संसद करेगी फांसी पर फैसला



नई दिल्ली. विजय चौक पर प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज के बाद अब सरकार ने बलात्कारियों को फांसी की सजा पर संसद में विचार करने की बात कही है। गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने पीसी में प्रदर्शनकारियों से आंदोलन वापस लेते हुए घर लौटने की अपील भी की। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा को और बढ़ाने का आश्वासन देते हुए कहा कि रात में ज्यादा देर तक बसें नहीं चलेंगी ओर बसों में जीपीएस सिस्टम भी लगाया जाएगा।

दिल्ली में राष्‍ट्रपति भवन के बाहर हजारों की तादाद में प्रदर्शनकारियों ने गैंगरेप के आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग की। फिल्मकार शेखर कपूर ने ट्वीट किया, 'दिल्ली काहिरा का तहरीर चौक नजर आ रही है।'

जनता का आक्रोश सिर्फ सड़कों पर ही नहीं उतरा बल्कि लोग ट्विटर और फेसबुक पर भी राजपथ की तस्वीरें साझा कर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली पुलिस पर सिक्के और चूड़ियां भी उछालीं।


दिल्ली पुलिस प्रदर्शनकारियों को रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित रही। पहले पुलिस ने उनके ऊपर पानी की बौछार की थी, लाठियों से भी वार किया था और आंसू गैस के गोले भी छोड़े थे। लेकिन वे काबू में नहीं आए। तब पुलिस भी नरम पड़ गई। प्रदर्शनकारियों के गुस्से के बाद सरकार लोगों से बातचीत के लिए तैयार हो गई है।

रात 8.25 बजे
शिंदे ने कहा बलात्कारियों की सजा बढ़ाने कानून में होगा संशोधन। फांसी पर संसद में होगा विचार। रात में ज्यादा नहीं चलेंगी बसें, लगेंगे जीपीएस सिस्टम। महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाए जाएंगे कदम। बलात्कार की सजा के लिए प्रदर्शनकारियों से आंदोलन वापस लेने की अपील। घटना के लिए जिम्मेदार किए जाएंगे सस्पेंड।

रात 8.10 बजे
शिंदे के वादे का प्रदर्शनकारियों पर असर नहीं। इंडिया गेट पर नारेबाजी तेज। प्रदर्शनकारियों के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से की थी मुलाकात। शिंदे की पीसी शुरू

रात 8.00 बजे

प्रदर्शनकारियों से मिले गृहमंत्री शिंदे, मांगे माने जाने का दिलाया भरोसा
शाम 7.45 बजे

सरकार बदल सकती है कानून। इंडियागेट पर ठंड के बावजूद लोगों की संख्या में नहीं आ रही कमी। शिंदे के बयान का इंतजार।
शाम 7.30 बजे

जांच के लिए न्यायिक आयोग बना सकती है सरकार। शिंदे की प्रेस कॉन्फ्रेंस कुछ देर में। राजघाट पर नारेबाजी जारी।
शाम 7. 20 बजे

सोनिया ने की प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे से बात। 7.30 बजे शिंदे देंगे बयान।
शाम 6.55 बजे
देश के गुस्से के आगे सरकार ने दिए झुकने के संकेत। लाठीचार्ज में 25 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर। आरएमआई अस्पताल पहुंचे घायल।

शाम 6.45 बजे

फास्ट ट्रेक कोर्ट का हो सकता है ऐलान, सुरक्षा गश्त बढ़ाने की भी हो सकती है घोषणा। सख्त कानून बनाने की भी दे सकते हैं आश्वासन। दिल्ली पुलिस ने लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील। भीड़ हटने को तैयार नहीं।
शाम 6.35 बजे

कुछ देर में गृहमंत्री देंगे बयान। प्रधानमंत्री आवास पर मनमोहन सिंह के साथ हुई थी बैठक। इंडिया गेट पर लोगों की नारेबाजी तेज।
शाम 6.25 बजे

पीएम-गृहमंत्री की बैठक खत्म। डेढ़ घंटे चली बैठक। इंडिया गेट पर लोगों की भारी भीड़। लाठीचार्ज पर नाराजगी।
शाम 6.15 बजे

विजय चौक पर आरएएफ तैनात। राजघाट पर नारेबाजी शुरू। लोग हटने को तैयार नहीं।
शाम 6.00 बजे
पुलिस ने विजय चौक खाली कराया। प्रदर्शनकारियों को राजपथ की ओर खदेड़ा। राजपथ पर अफरा-तफरी का माहौल।

शाम 5.51 बजे


पुलिस ने विजय चौक खाली कराया। प्रदर्शनकारियों को राजपथ की ओर खदेड़ा। राजपथ पर अफरा-तफरी का माहौल। पुलिस ने लाठीचार्ज तेज किया। पुलिस बल की संख्या बड़ी। भिड़ंत जारी

शाम 5.50 बजेः पुलिस ने दिन में 6ठी बार लाठीचार्ज करके प्रदर्शनकारियों को विजय चौक से खड़ेदा। प्रदर्शनकारी पीछे हटे। प्रदर्शनकारी इंडिया गेट की ओर भागे।

शाम 5.30 बजेः विजय चौक पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों में हिंसक भिड़ंत। विजय चौक के आधे हिस्से को पुलिस ने खाली कराया। बसों के शीशे टूटे। लाठीचार्ज के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को विजय चौक के कुछ हिस्से से हटाया।

शाम 5.25 बजेः पुलिस पर प्रदर्शनकारियों ने हमला किया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने में जुटी।

शाम 5.20 बजेः राजपथ पर भीड़ बढ़ी। भीड़ ने संसद भवन की ओर जाने की कोशिश की। पुलिस ने भीड़ को दौड़ाया। प्रदर्शनकारियों ने पानी की बोतलें पुलिस पर फेंकी। भगदड़ का माहौल।

शाम 5.12 बजे: सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, 'मैंने इस संबंध में महिला एवं बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ से भी बात की है।' सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके जानकारी दी कि प्रधानमंत्री संसद का विशेष सत्र बुलाने की उनकी पर विचार करने का भरोसा दिया है। सुषमा ने प्रधानमंत्री से संसद का विशेष सत्र बुलाकर महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए सख्त कानून लाने की मांग की थी।

शाम 5.10 बजे गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे प्रदर्शनकारियों से मुलाकात करेंगे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गृहमंत्री से मुलाकात के लिए प्रतिनिधिमंडल बनाने का आग्रह किया।

शाम 4.50 बजे टाइम्स नाऊ से बातचीत में बीजेपी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा, 'जो लोग राष्ट्रपति भवन के सामने जुटे हैं वो भाजपा के नहीं है, वो देश के सामान्य नागरिक हैं जो अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं। वो हमारे बच्चे हैं। और हमारी सरकार हमारे बच्चों पर ही बल प्रयोग कर रही है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार को सभी राजनीतिक दलों से बात करके संसद में आपात सत्र बुला कर मुद्दे पर चर्चा करनी चाहिए। लेकिन इस सबके लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की चुप्पी टूटनी जरूरी है। दुखद यह है कि वो देश के युवाओं से भी संवाद नहीं कर रहे हैं।'

शाम 4 बजकर 36 मिनट पर सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, 'ऐसे जघन्य अपराधों के मामले में सजा-ए-मौत देने के लिए कानून बनाने के लिए मैं प्रधानमंत्री से संसद के विशेष सत्र की मांग कर रही हूं।' इससे पहले सुषमा ने ट्वीट किया, 'मैं हमेशा कहती रही हूं कि बलात्कारी को सजा-ए-मौत दी जानी चाहिए। मैंने इसके लिए एक प्राइवेट मेंबर बिल भी संसद में पेश किया है। लोगों का गुस्सा जायज है।'

शाम 4.17 बजेः प्रधानमंत्री ने अपने फेसबुक पेज से देश को गृहमंत्री को दिए गए निर्देशों की जानकारी दी। पीएम के फेसबुक पेज पर एक तस्वीर भी साझा की गई। पीएम ने गृहमंत्री से कहा कि दिल्ली में सुरक्षा का भाव पैदा हो और ऐसी घटना दोबारा न हो।

शाम 4.09 बजेः पीटीआई की खबरः गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने प्रधानमंत्री से बात करके घटना पर चर्चा की। पीएम ने कहा है कि दोबारा ऐसी घटना न हो और लोगों में सुरक्षा का भाव पैदा हो। पीएम ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए तमाम जरूरी कदम उठाने के निर्देश भी गृहमंत्री को दिए।

शाम 4 बजे एबीपी न्यूज चैनल से बातचीत में गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह ने कहा कि यदि सभी चाहेंगे तो दोषियों को फांसी देने पर भी विचार किया जाएगा। आरपीएन सिंह ने यह भी कहा कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले किसी भी पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने दिल्ली पुलिस पर नजर रखने के लिए दिन और रात में अकस्मात दौरे करने की बात भी कही।


शाम 3 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की कोशिश शुरु की। दिल्ली पुलिस की ओर से घोषणा करते हुए कहा गया- दिल्ली पुलिस आपके साथ है, हम चाहते हैं कि हम आपसे बात करें, आपकी मांगों को सुने। हम निवेदन करते हैं कि आप शांति बनाकर रखें, व्यवस्था को भंग न करें। लोगों के बीच में से कुछ लोग आकर हमसे बात करें।

युवाओं ने गेंग रेप के खिलाफ निकाला केंडल मार्च

सरहद से उठी आवाज़ दिल्ली की संसद तक गूंजेगी

युवाओं ने गेंग रेप के खिलाफ निकाला केंडल मार्च



बाड़मेर चलती बस में गैंग रेप पर बलात्कारियो को फांसी की सजा देने तथा इस जघन्य काण्ड के विरोध में सराहा वासियों ने गांधी चौक से केंडल मार्च निकाल विरोध प्रदर्शन किया .ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर के बेनर तले बाड़मेर के युवाओं ने इस बलात्कार काण्ड के खिलाफ जमकर प्रद्फर्शन किया ,ग्रुप फॉर पीपुल्स के पदाधिकारियों और सेकड़ो कार्यकर्ताओ ने शनिवार शाम गांधी चौक से केंडल मार्च निकाल भारत वर्ष में सन्देश दिया की अब इस तरह की जघन्य घटनाओ को बर्दास्त नहीं किया जाएगा ,सेकड़ो की तादाद में जुटे युवाओं ने गांधी चौक से अंहिंसा चौराहे तक पैदल केंडल मार्च निकाल बलात्कारियो को फांसी और मृत्युदंड देने के नारे लगाये .ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजाक चन्दन सिंह भाटी ,इंद्र प्रकाश पुरोहित ,महेश दादानी ,डॉ हरपाल सिंह राव ,चुतर सिंह ,श्रीमती उर्मिला जैन ,सुखराम जैन ,ललित जोशी ,दुर्जन सिंह गुडीसर ,रमेश सिंह इन्दा ,दिग्विजय सिंह चुली ,अशोक सारला ,हिन्दू सिंह तामलोर ,जीतेन्द्र सिंह भाटी ,अदरीम खान रहूमा ,भेरा राम सुथार ,सवाई चावड़ा ,छोटू सिंह , भवानी सिंह लखा ,जीतेन्द्र फुलवारिया ,शंकर सोनी ,दीपक जेलिया ,गुमानाराम सारण ,बाबू जाट ,घेवर दरजी ,अभिषेक गोसवामी ,प्रकाश खत्री ,रामेश्वर सोनी ,सहित सेकड़ो की तादाद म,इ युवाओं ने केंडल मार्च में भाग लेकर अन्याय के खिलाफ आवाज़ बुलंद की , ,समेत पूरे देश में उबाल है।

मनुश्य को अपने सिवाय कोई नहीं हरा सकता कमलसिंह चूली



मनुश्य को अपने सिवाय कोई नहीं हरा सकता कमलसिंह चूली 

बाड़मेर ’’मनुश्य अपने अमर्यादित आचरण और अनुचित आदतों से ही अपने आप से हार जाता है। श्री क्षत्रिय युवक संघ मनुश्य को एक आदार जीवन पद्धति की सीख देता है और िविरों के माध्यम से अपने आप को जीतने का सतत अभ्यास करवाता है’’यह कथन िक्षाविद कमलसिंह चूली ने स्थानीय मल्लीनाथ छात्रावास में आयोजित श्री क्षत्रिय युवक संघ के 67 वें स्थापना दिवस पर समाज के सैकड़ों लोंगों को सम्बोधित करते हुए कहा।समारोह का आगाज संघ के नगर प्रमुख दीपसिंह रणधा द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। स्वयं सेवक उदयसिंह लाबराऊ द्वारा प्रस्तुत ध्वज वंदना के साथ क्षात्र धर्म के प्रतीक केसरिया ध्वज के सम्मुख सैकड़ों समाज सेवक नतमस्तक हुए। संघ के वरिश्ठ स्वयं सेवक महिपालसिंह चूली ने संघ प्रमुख भगवानसिंह रोलसाहबसर द्वारा समाज के नाम प्रेशित नववशर संदो का वाचन किया तथा छात्र छोटूसिंह जिंजनीयाली द्वारा संघ संस्थापक पूज्य तनसिंह रचित ओजस्वी सहगान प्रस्तुत किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए संभाग प्रमुख रामसिंह माडपुरा ने कहा कि तनसिंह जी ने क्षत्रिय कौम को पतन से बचाने के लिए संघ रूपी रामबाण औशधि समाज को प्रदान की है। समारोह में वरिश्ठ स्वयं सेवक सांगसिंह लूणू, अगरसिंह जयसिंधर, कृश्णसिंह राणीगांव, भगतसिंह जसाई, कमलसिंह दूधवा, नीम्बसिंह फोगेरा, मांगुसिंह विला, बाबूसिंह सरली, मण्डल प्रमुख कमलसिंह गेंहू, आोकसिंह भीखसर, नरपतसिंह नवातला, रायसिंह उण्डखा सहित समाज के सैकडों मौजीज लोग भारीक हुए। समारोह के अन्त में नगर प्रमुख द्वारा ध्वजावतरण कर मंत्रोच्चार के साथ सभा को विसर्जित किया गया। 

खूंटी में पीट-पीटकर पांच लोगों की हत्या


खूंटी में पीट-पीटकर पांच लोगों की हत्या



खूंटी: झारखंड के खूंटी जिले के मान्हु में ग्रामीण लोगों ने जबरन धन उगाही करने वाले एक कथित गिरोह के पांच सदस्यों को आज पीट-पीट कर मार डाला.

पुलिस अधीक्षक अमरनाथ मिश्र ने बताया कि सुबह 10 बजे के करीब गांव वालों ने धारदार हथियारों और पत्थरों से मार-मार कर इन पांच लोगों को मार डाला.

इनकी पहचान सूरज महतो, पप्पू, प्रेम, राम नायक और महेंद्र लाल प्रसाद के तौर पर हुई और पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरोह का कथित सरगना महतो हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ था. उन्होंने बताया कि इन पांचों लोगों के खिलाफ हत्या और जबरन धन उगाही के मामलों में प्राथमिकी दर्ज है.

शास्त्री नगर व्यापारी लूट का पर्दाफाश तीन गिरफ्तार

शास्त्री नगर व्यापारी लूट का पर्दाफाश तीन गिरफ्तार 

बाड़मेर मण्डी के व्यापारी राकेश जैन के साथ  दस रोज  पूर्व शाम 7 बजे मण्डी से घर आते समय शास्त्री नगर रेल्वे फाटक के पास अज्ञात लूटेरों ने बोलेरो वाहन आडा लगा कर व्यापारी को लूट लिया। लुटेरों ने व्यापारी के कब्जे से एक लेपटॉप ,कागजात, एक लाख तीस हजार रूपये लूट लिये और वापिस फरार हो गये। पुलिस को सूचना मिलते ही श्री राहुल बारहट, जिला पूलिस अधीक्षक बाड़मेर ने मण्डी के व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना को गम्भीरता से लेते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु श्री नाजीमअली वृताधिकारी वृत बाडमेर के निर्देशन में थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली को विशोष निर्देश दिये गये। जिसपर श्री नाजीम अली खांन वृत्ताधिकारी बाड़मेर के नेतृत्व मे जिले भर मे नाकाबन्दी कराई गई एवं थानाधिकारी कोतवाली की टीम द्घारा लुटेरों का पीछा किया गया। कोतवाली टीम द्घारा घटना की रात्रि मे ही अज्ञात लुटेरों को नामजद कर लिया तथा उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किये गये। आज दिनांक 22.12.2012 को कुल 5 लुटेरों मे से छुगसिंह पुत्र जीवराजसिंह जाति राजपूत निवासी दूधवा थाना चौहटन, मगसिंह पुत्र जोगराजसिंह राजपूत निवासी दानजी की होदी, दूर्जनसिंह पुत्र श्यामसिंह राजपूत निवासी खबडाला इन तीन मुलजिमानो को गिरफ्तार कर इनके कब्जा से लेपटॉप बरामद करने मे सफलता हासिल की। इस सफलता को हासिल करने मे श्री देवाराम चौधरी नि.पु. थानाधिकारी कोतवाली ,उपनिरीक्षक महेश श्रीमाली, सहायक उ.नि. रूपाराम ,कानि. बनवारीलाल, कंवराराम, गिरधारीराम, गिरधरसिंह, करणसिंह, सोनाराम की विशोष भूमिका रही है। घटना मे शेंष दो लूटेरों की तलाश जारी है तथा लूट के शेष सामाना ,रूपयों एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन की बरामदगी के प्रयास जारी है। लूट की वारदात को लेकर व्यापारी वर्ग ने रोष प्रकट किया था। इस प्रकार श्री राहुल बारहट जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा अज्ञात अपराधियों को नामजद कर प्रकरण का खुलाशा करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है।


बोलेरो बरामद एक गिरफ्तार 

बाड़मेर कुछ रोज पूर्व रात्रि मे गुरूद्घारा रोड़ बाड़मेर से श्योर संस्था के सामने से एक बोलेरों चोरी हुई जिसका पता लगाने हेतु एक विशोष पुलिस टीम का गठन किया जाकर टीम में ।ैप श्री मूलाराम, कानि. इन्द्रसिंह, गिरधरसिंह, इन्द्रपालसिंह कानि. को शामिल किया गया। विशोष टीम द्वारा मुखबीरो के जरिये पता किया तो वाहन आडेसर गुजरात मे किसी देवीसिंह उर्फ देवूका राठौड़ राजपूत के पास होने की सूचना मिली जिस पर टीम ने आडेसर गुजरात जाकर अपराधी ़ को कल दिनांक 21.12.12 को मय वाहन बोलेरो के गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

मरुधरा पर पेयजल सुविधाआें ने पाया विस्तार गाँव-ढाँणियों तक पहुँचा पानी


मरुधरा पर पेयजल सुविधाआें ने पाया विस्तार
गाँव-ढाँणियों तक पहुँचा पानी
                                                                        - डॉ. दीपक आचार्य
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी,
जैसलमेर
       रेगिस्तान और पानी...।  सदियों तक इनमें जबर्दस्त विरोधाभास का युग अब बीत चुका है। सरकार ने रेतीले धोरों में परम्परागत भीषण जल संकट को देखते हुए पेयजल गतिविधियों को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की और पेयजल योजनाओं व कार्यक्रमों का क्रियान्वयन युद्धस्तर पर किया। इसी का परिणाम है कि मरुभूमि की सबसे बड़ी समस्या पर काबू पाया जा सका है।
      मरुधरा पर मेहरबान रही सरकार
       राज्य सरकार ने हाल के वर्षो में मरुभूमि पर पानी पहुँचाने को सर्वोपरि लक्ष्य मानकर उदारतापूर्वक बजट स्वीकृत किया। इस वजह से पेयजल योजनाओं ने ख़ासी रफ्तार पायी।        सरकार के अनथक प्रयासों की बदौलत आज मरुधरा पर पीने का पानी का संकट नहीं रहा व शहरों से लेकर गाँव-ढाँणियों तक को किसी न किसी योजना से जोड़कर पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकी है। न केवल मनुष्यों बल्कि मवेशियों तक के लिए पीने के पानी के प्रबंध सुनिश्चित किए गये हैं।
      पेयजल सुविधाओं में तरक्की की डगर पर
       सरकार के प्रयासों का ही नतीजा है कि अब जैसलमेर में नहरी पानी को पेयजल के रूप में उपयोग में लाने की योजनाओं के साथ ही विभिन्न पेयजल गतिविधियों की पूर्णता के बाद पेयजल के मामले में जैसलमेर दूसरे क्षेत्रों की बराबरी की डगर पर है। जैसलमेर में पेयजल सुविधाओं एवं संसाधनों तथा वितरण सेवाओं के मामले में वर्तमान राज्य सरकार के पिछले चार वर्ष अहम् उपलब्धियों से भरे रहे हैं।
      शहरी क्षेत्र जैसलमेर
       जैसलमेर शहर में जल वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए देवा एवं पोहड़ा के मध्य8000 मीटर तथा पोहड़ा एव गजरूप सागर के मध्य 5500 मीटर पाईप लाईन स्थापित की गई। इससे जैसलमेर शहर में जल उत्पादन में वृद्धि हुई तथा पुरानी पाइप लाईन से लिकेज हो रहे पानी में कमी आई।
       इसके अतिरिक्त शहरी क्षेत्र के लिए विभिन्न स्थानों पर 4 नये नलकूपों का निर्माण करवाया गया। जैसलमेर शहर की जल व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए आर.यू.आई.डी.पी. द्वारा फेज द्वितीय में इन्दिरा गांधी नहर परियोजना की मेन केनाल (मोहनगढ़) से जैसलमेर तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। जैसलमेर शहर में उच्च जलाशयों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।
       जैसाण की लम्बी छलांग
    मोहनगढ़ से जैसलमेर शहर तक 57 किलोमीटर पाईपलाईन बिछाकर शहरवासियों तक पानी पहुंचाने की योजना में नहरी पानी पहुंचना शुरू हो गया है। इसका शुभारंभ जिला कलक्टर शुचि त्यागी की पहल पर फिलहाल परीक्षण के तौर पर किया गया। शहर के 75 हजार लोग लाभान्वित करने वाली यह योजना जैसलमेर के लिए उल्लेखनीय उपलब्धि है। इससे जैसलमेर शहर को अब आने वाले कई वर्षों तक पानी की किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं रहेगी।
    आर.यू.आई.डी.पी. परियोजना के तहत मोहनगढ़ से जैसलमेर शहर तक 600 मिमी व्यास की नई 57 किमी पाईप लाईन बिछाई गई एवं मोहनगढ़ में रॉ वाटर पम्पिंग स्टेशन का निर्माण करवाया गया एवं पानी की सप्लाई प्रारम्भ कर दी गई है। इससे जैसलमेर शहरवासियों को नियमित पूर्ण दबाव से पानी मिलना लक्षित है। इस परियोजना की कुल लागत 83.33 करोड़ है।
      शहरी क्षेत्र पोकरण
       पोकरण शहर  में जल वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 4 नलकूप तथा 4हैण्डपम्पों का निर्माण कर चालू करवाया गयाजिससे पोकरण शहर में सर्विस लेवल में आंशिक रूप से बढ़ोतरी हुई है।
      ग्रामीण क्षेत्र
       जिले में ग्रामीण क्षेत्र के अन्तर्गत जल वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल परियोजना(एनआरडीडब्ल्यूची) मद में राशि 5491.69 लाख रुपएएम.एन.पी. मद में राशि 2933.88 लाख रुपए तथा बी.ए.डी.पी. मद में राशि 1406.21 लाख रुपए धनराशि का व्यय हुआ। इसके तहत 67 नलकूप, 840 हैण्डपम्पों का निर्माण कर चालू करवाया गया।  ग्राम/ढांणियों में विभिन्न आकारों की 580 किलोमीटर पाईप लाईन बिछाई गई।
       नहरी क्षेत्र में जल संग्रहण के लिए 24 डिग्गियों एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए8 स्लो सेण्ड फिल्टर प्लांट का निर्माण कार्य करवाया गया। इन कार्यों से 464 ढांणियों में पेयजल व्यवस्था मुहैया हुई तथा 225 ग्राम/ढांणियों में पेयजल व्यवस्था में सुधार किया गया।
       इसी प्रकार 365 अजा./जजा बस्तियों एवं हेबीटेशन तथा 242 स्कूलोें,  194 आंगनवाड़ी केन्द्रों में पेयजल व्यवस्था की गई। ग्रामीण क्षेत्र में फ्लोराईड़युक्त पानी के शुद्धिकरण के लिए विभिन्न ग्राम/ढांणियों में 110 स्थानों पर डी-फ्लोरिडेशन यूनिट की स्थापना की गई। जिले में पेयजल के क्षेत्र में हुए सुधार और विकास गतिविधियों का बेहतर फायदा आम जनता को मिलने लगा है।

तिहाड़ में कैदियों ने आरोपी को पिलाया पेशाब

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली में रविवार को चलती बस में गैंगरेप पर बवाल मचा है और पीडि़त लड़की का हाल अब भी बुरा बना हुआ है। शनिवार को सफदरजंग अस्पताल के डॉक्‍टरों ने जो मेडिकल बुलेटिन जारी किया, उसके मुताबिक लड़की होश में है और बात कर पा रही है। लड़की ने पानी और जूस भी पिया है। लेकिन प्लेटलेट काउंट में गिरावट बनी है और संक्रमण अब भी दूर नहीं हुआ है।
तिहाड़ में कैदियों ने आरोपी को पिलाया पेशाब
इस बीच, पता चला है कि रविवार को हई वारदात के आरोपी से तिहाड़ जेल में बंद कैदी भी नफरत कर रहे हैं। यहां मुकेश की न सिर्फ पिटाई हुई बल्कि उसे मलमूत्र भी जबरन खिलाया गया। कैदियों ने जमकर उसकी पिटाई भी की। इसके बाद जेल प्रशासन ने उसे दूसरे बैरक में भेज दिया। मुकेश की की पहचान आइडेंटिफिकेशन परेड (टीआईपी) के दौरान पीडि़ता के दोस्त ने की थी।

साउथ दिल्ली में अब विदेशी लड़की से गैंग रेप



नई दिल्ली।। चलती बस में गैंग रेप पर इतने हो-हल्ले के बीच देश की राजधानी में एक विदेशी लड़की से गैंग रेप की वारदात हुई है। पीड़ित लड़की अफ्रीकी मूल की बताई जाती है। गैंग रेप की वारदात शुक्रवार रात साउथ दिल्ली में मालवीय नगर इलाके के हौजरानी में हुई। खबर मिलते ही दिल्ली पुलिस के आला अफसरों में हड़कंप मच गया।
तिहाड़ में कैदियों ने आरोपी को पिलाया पेशाब



रात को ही पीड़ित लड़की को मदन मोहन मालवीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि युवती के प्राइवेट पार्ट्स में गहरी चोटें आई हैं। डीसीपी छाया शर्मा के मुताबिक, 'युवती से ठीक से बात नहीं हो पा रही है। उससे बात करने के बाद ही सही स्थिति का पता चलेगा। लड़की की भाषा समझने के लिए उसके साथियों को बुलाया गया है। वह यदि रेप का बयान देती है तो उसी हिसाब से ऐक्शन लिया जाएगा।' डीसीपी ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट भी दोपहर तक आने की संभावना है। अभी इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। मामले की तहकीकात में मालवीय नगर थाना पुलिस जुटी है।




पुलिस सूत्रों ने बताया कि 25 साल की युवती कुछ समय पहले दिल्ली घूमने आई थी और यहां मालवीय नगर के हौजरानी एरिया में रह रही थी। रात करीब साढ़े दस बजे वह अपने घर की तरफ जा रही थी। तभी दो युवकों ने उसके साथ गैंग रेप किया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवती किसी आरोपी को पहचानती नहीं है। रात साढ़े दस बजे युवती के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी थी।

झगड़ती रही पुलिस, युवक के शव को नोचते रहे कुत्ते


झगड़ती रही पुलिस, युवक के शव को नोचते रहे कुत्ते


अलीगढ़।। इंसानियत को शर्मसार करने वाली वारदात के तहत उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ट्रेन से कटकर मरे एक छात्र के शव को कुत्ते नोचते रहे और पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शहर के सिविल लाइंस इलाके में स्थित कॉल सेंटर पर पार्ट टाइम करने वाले कर्मचारी और एमबीए का छात्र इमरान अली (22) शुक्रवार को नई नौकरी की तलाश में निकला था। रास्ते में मीनाक्षी रेलवे क्रॉसिंग के पास पटरी पार करते वक्त मालगाड़ी की चपेट में आ जाने से उसकी मृत्यु हो गई।

उन्होंने बताया कि अली के शव को जिला अस्पताल के पोस्टमॉर्टम हाउस में एक कूडे़दान के पास लाकर रख दिया गया। इसी बीच, आगे की कार्यवाही के लिए रेलवे पुलिस तथा सामान्य पुलिस के बीच सीमा विवाद शुरू हो गया और किसी ने भी शव की शिनाख्त की जरूरत नहीं समझी। इस दौरान घंटों गुजर गए और किसी को भी शव की हालत का होश नहीं रहा।स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, पुलिस पूरे मामले को लेकर काफी इनसेंसिटिव थी। कई घंटे लावारिस हालत में पड़े शव को कुत्ते नोचने लगे। खबर मिलने पर मौके पर पहुंचे कुछ मीडियाकर्मियों के हरकत में आने पर जिम्मेदार लोगों ने मृतक के कपड़ों की जेब से कुछ दस्तावेज बरामद किए जिनके आधार पर शव की पहचान हो सकी।
खबर मिलने पर मौके पर पहुंचे सदर विधायक हाजी जमीरुल्ला ने जिला अस्पताल पहुंचकर सम्बन्धित अफसरों को खरी-खोटी सुनाई और मामले की जांच की मांग की। शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है।