घर की चाहरदीवारी और बुर्के से बाहर निकल पहुंची प्रशासन अकादमी मंसूरी शम्मा बानो
बाड़मेर राजस्थान के रेगिस्तान के बॉर्डर बाड़मेर जिले की भारत -पाक सीमा पर बसे चोह्टन कस्बे की अल्पसंख्यक वर्ग से तालुक रखने वाली महिला प्रधान शमा बानो भारतीय प्रशाशनिक सेवा के 2012 बैच के नवनिर्वाचित 172 आईएएस को " भारत में राजनेताओ और अधिकारी तंत्र के सामने अवसर और चुनोतियो "पर आज मंसूरी में ढाई घंटे का अपना व्यख्यान दिया .
आम तोर पर इन इलाके में अल्पसंख्यक वर्ग अपने बेटियों को तालीम ही' नहीं दिलाते है जिसके चलते आज भी इन इलाके में 70 फीसदी से जयादा लडकिय अनपढ़ है लेकिन शमा इस इलाके पहली महिला थी जिसने अपनी जोधपुर में LLB भी कर राजीनति में प्रवेश किया था आज शमा बानो भारतीय प्रशाशनिक सेवा के अधकारियो को अपने विचार व्यक्त किये जो की थार इलाके के महिलाओ के लिए गर्व की बात है
शमा बानो राजस्थान के कांग्रेस के मुस्लिम कदावर नेता स्वगीय अब्दुल हादी परिवार से तालुक रखती है शमा बनो के पति गफूर अहमद को राजस्थान सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त है वर्तमान में गफूर अहमद श्रम कल्याण बोर्ड के अध्य्श्क है शमा बानो ऐसे इलाके से आती है अशिक्षा की आग में जल रहा इलाका जहां आज भी अल्पसंख्यक वर्ग के सत्तर फीसदी से ज्यादा बच्चे चाहे वो लड़के हो या लडकिया स्कूल तक नहीं पहुंचते है अब ऐसे हालात में ये कैसे उम्मीद जताए कि कोई लड़की यहाँ शिक्षा का प्रसार करने के लिए राजनीति में उतरेगी ! कैसे होगी सारी उम्मीदों को सच कर देने कि कहानी और क्या होगी कोशिशे इन सवालों को साकार करने के लिए चोहटन के एक छोटे से गाँव से आई एक उम्मीदों की रौशनी शम्मा खान के रूप में ! इस अट्ठाईस साल की अल्पसंख्यक महिला ने बाड़मेर के इस इलाके जहां लडकिया बुर्के और घर की चाहरदीवारी में कैद रहती हैं वहां पर पहले तो शमा बानो ने LLB कर प्रधान पद पर निर्विरोध होकर अपना राजनीतक जीवन शरू किया शमा बानो ने अपने इलाके में शिक्षा और पंचायती राज सशक्तिकरण को लेकर विशेष कार्य किये जिसके लिए इन्हें कई बार समनित किया जा चूका है शमा बानो राज्य सरकार की और से विशेष दल में विदेश यात्रा भी कर चुकी है
बाड़मेर जिले के चोहटन प्रधान शमा बानो गुरुवार को सुबह 9 बजे से करीब 12 बजे लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी' मसूरी उतराखंड में भारतीय प्रशाशनिक सेवा के 2012 बैच के नवनिर्वाचित 172 आईएएस को " भारत में राजनेताओ और अधिकारी तंत्र के सामने अवसर और चुनोतियो "पर अपना व्यख्यान दिया
शमा बानो ने बी एन टी को बताया कि ' राजनेताओ और अधिकारी तंत्र के सामने अवसर और चुनोतियो 'पर पुरे भारत में से तीन नेताओ को व्यख्यान के लिए बुलाया गया था जिसमे दिल्ली सरकार में शिक्षा व परिवहन मंत्री अरविन्द कुमार लवली,विजयवाड़ा के पूर्व महापौर पंचमूर्ति अनुराधा सहित मुझे बुलाया गया था मुझे इस बात की बेहद ख़ुशी है कि 2012 बैच के नवनिर्वाचित 172 आईएएस के समाने में राजनेताओ और अधिकारी तंत्र के सामने अवसर और चुनोतियो 'पर अपने विचार व्यक्त किये .
शमा बानो ने बी एन टी को बताया कि ' राजनेताओ और अधिकारी तंत्र के सामने अवसर और चुनोतियो 'पर पुरे भारत में से तीन नेताओ को व्यख्यान के लिए बुलाया गया था जिसमे दिल्ली सरकार में शिक्षा व परिवहन मंत्री अरविन्द कुमार लवली,विजयवाड़ा के पूर्व महापौर पंचमूर्ति अनुराधा सहित मुझे बुलाया गया था मुझे इस बात की बेहद ख़ुशी है कि 2012 बैच के नवनिर्वाचित 172 आईएएस के समाने में राजनेताओ और अधिकारी तंत्र के सामने अवसर और चुनोतियो 'पर अपने विचार व्यक्त किये .
यह पहला मोके है जब में अपना व्याख्यान भारतीय प्रशाशनिक सेवा के अधिकारियो के सामने दे रही हु इससे पहले मेने इसी साल जयपुर में राजस्थान के BDO के समाने व्यख्यान दिया था मुझे इस साल केंद्र सरकार ने दिल्ली के विज्ञान भवन में रेगिस्तानी इलाके चोहटन में पंचायती राज सशक्तिकरण के लिए सम्मनित किया गया था उसके बाद पिछले माह ही जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पंचायती राज संस्थान के इंद्रा गाँधी ओडीटोरिय्म में आयोजित समारोह में केंद्र की पंचायत सशक्तिकरण एवं प्रोत्साहन योजना को इलाके में किये गए बेहतरीन कार्यो के लिए लगातार दूसरी बार राज्य स्तर का पुरुस्कार से सम्मनित किया गया था
गफूर अहमद के मुताबिक मुझे इस बात की बहुत ख़ुशी है कि शमा बानो को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी' मसूरी उतराखंड में 2012 बैच के नवनिर्वाचित 172 आईएएस के सामने व्यख्यान के लिए बुलाया गया है
.
गफूर अहमद के मुताबिक मुझे इस बात की बहुत ख़ुशी है कि शमा बानो को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी' मसूरी उतराखंड में 2012 बैच के नवनिर्वाचित 172 आईएएस के सामने व्यख्यान के लिए बुलाया गया है
.