गुरुवार, 20 दिसंबर 2012

घर की चाहरदीवारी और बुर्के से बाहर निकल पहुंची प्रशासन अकादमी मंसूरी शम्मा बानो

घर की चाहरदीवारी और बुर्के से बाहर निकल पहुंची प्रशासन अकादमी मंसूरी शम्मा बानो 

रेगिस्तान इलाके की प्रधान  शमा बानो ने आज आईएस के सामने ' राजनेताओ और अधिकारी तंत्र के सामने अवसर और चुनोतियो पर दिया  व्याख्यान 


बाड़मेर राजस्थान के रेगिस्तान के बॉर्डर बाड़मेर जिले की भारत -पाक सीमा पर बसे चोह्टन कस्बे की अल्पसंख्यक वर्ग से तालुक रखने वाली महिला प्रधान शमा बानो भारतीय प्रशाशनिक सेवा के 2012 बैच के नवनिर्वाचित 172 आईएएस को " भारत में राजनेताओ और अधिकारी तंत्र के सामने अवसर और चुनोतियो "पर आज मंसूरी में ढाई घंटे का  अपना व्यख्यान  दिया .

आम तोर पर इन इलाके में अल्पसंख्यक वर्ग अपने बेटियों को तालीम ही' नहीं दिलाते है जिसके चलते आज भी इन इलाके में 70 फीसदी से जयादा लडकिय अनपढ़ है लेकिन शमा इस इलाके पहली महिला थी जिसने अपनी जोधपुर में LLB भी कर राजीनति में प्रवेश किया था आज शमा बानो भारतीय प्रशाशनिक सेवा के अधकारियो को अपने विचार व्यक्त किये    जो की   थार  इलाके के महिलाओ के लिए गर्व की बात है

शमा बानो राजस्थान के कांग्रेस के मुस्लिम कदावर नेता स्वगीय अब्दुल हादी परिवार से तालुक रखती है शमा बनो के पति गफूर अहमद को राजस्थान सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त है वर्तमान में गफूर अहमद श्रम कल्याण बोर्ड के अध्य्श्क है शमा बानो ऐसे इलाके से आती है अशिक्षा की आग में जल रहा इलाका जहां आज भी अल्पसंख्यक वर्ग के सत्तर फीसदी से ज्यादा बच्चे चाहे वो लड़के हो या लडकिया स्कूल तक नहीं पहुंचते है  अब ऐसे हालात में ये कैसे उम्मीद जताए कि कोई लड़की यहाँ शिक्षा का प्रसार करने के लिए राजनीति में उतरेगी ! कैसे होगी सारी उम्मीदों को सच कर देने कि कहानी और क्या होगी कोशिशे इन सवालों को साकार करने के लिए चोहटन के एक छोटे से गाँव से आई एक उम्मीदों की रौशनी शम्मा खान के रूप में ! इस अट्ठाईस साल की अल्पसंख्यक महिला ने  बाड़मेर के इस इलाके जहां लडकिया बुर्के और घर की चाहरदीवारी में कैद रहती हैं वहां पर पहले तो शमा बानो ने LLB कर प्रधान पद पर निर्विरोध होकर अपना राजनीतक जीवन शरू किया शमा बानो ने अपने इलाके में शिक्षा और पंचायती राज सशक्तिकरण को लेकर विशेष कार्य किये जिसके लिए इन्हें कई बार समनित किया जा चूका है शमा बानो राज्य सरकार की और से विशेष दल में विदेश यात्रा भी कर चुकी है

बाड़मेर जिले के चोहटन प्रधान शमा बानो गुरुवार को सुबह 9 बजे से करीब 12 बजे लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी' मसूरी उतराखंड में भारतीय प्रशाशनिक सेवा के 2012 बैच के नवनिर्वाचित 172 आईएएस को " भारत में राजनेताओ और अधिकारी तंत्र के सामने अवसर और चुनोतियो "पर अपना व्यख्यान दिया  
शमा बानो ने बी एन टी को बताया कि ' राजनेताओ और अधिकारी तंत्र के सामने अवसर और चुनोतियो 'पर पुरे भारत में से तीन नेताओ को व्यख्यान के लिए बुलाया गया था  जिसमे दिल्ली सरकार में शिक्षा व परिवहन मंत्री अरविन्द कुमार लवली,विजयवाड़ा के पूर्व महापौर पंचमूर्ति अनुराधा सहित मुझे बुलाया गया था  मुझे इस बात की बेहद ख़ुशी है कि 2012 बैच के नवनिर्वाचित 172 आईएएस के समाने में राजनेताओ और अधिकारी तंत्र के सामने अवसर और चुनोतियो 'पर अपने विचार व्यक्त किये .

 यह पहला मोके है जब में अपना व्याख्यान  भारतीय प्रशाशनिक सेवा के अधिकारियो के सामने दे रही हु इससे पहले मेने इसी साल जयपुर में राजस्थान के BDO के समाने व्यख्यान दिया था मुझे इस साल केंद्र सरकार ने दिल्ली के विज्ञान भवन में रेगिस्तानी इलाके चोहटन में पंचायती राज सशक्तिकरण के लिए सम्मनित किया गया था उसके बाद पिछले माह ही जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पंचायती राज संस्थान के इंद्रा गाँधी ओडीटोरिय्म में आयोजित समारोह में केंद्र की पंचायत सशक्तिकरण एवं प्रोत्साहन योजना को इलाके में किये गए बेहतरीन कार्यो के लिए लगातार दूसरी बार राज्य स्तर का पुरुस्कार से सम्मनित किया गया था
गफूर अहमद के मुताबिक मुझे इस बात की बहुत ख़ुशी है कि शमा बानो को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी' मसूरी उतराखंड में 2012 बैच के नवनिर्वाचित 172 आईएएस के सामने व्यख्यान के लिए बुलाया गया है

.

बाड़मेर मारपीट चोरी के कई मामले

बाड़मेर मारपीट चोरी के कई मामले 
बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के विभिन थानों में बीते चौबीस घंटो में मारपीट और चोरी के मामले दर्ज कर सम्बंधित थानों में अनुसंधान शुरू किया गया .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार मानवेन्द्रसिंह पुत्र भेराराम जाट नि. अरणीयाली ने मुलजिम अनिल पुत्र भाखराराम विश्नोई नि. गुड़ामालानी वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस से शराब के लिए रूपये मांगना व मना करने पर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

2.प्रार्थी श्री चुतराराम पुत्र सिमरथाराम जाट नि. काउखेड़ा कवास ने मुलजिम सतीश, ठाकराराम, चूनाराम पीसरान हनुमानाराम जाट नि. काउखेड़ा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस का रास्ता रोककर मुस्तगीस के साथ मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना नागाणा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

3.प्रार्थी श्री नीम्बसिंह पुत्र नाथजी पुरोहित नि. इन्द्राणा ने मुलजिम उतमसिंह पुत्र लूम्बाजी पुरोहित नि. इन्द्राणा वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमन द्वारा मुस्तगीस के भाई पुखराज का रास्ता रोककर मारने की नियत से कुल्हाड़ी से मारपीट कर गम्भीर चोटे पहुंचाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

4.प्रार्थी श्री विशाखान पुत्र सवाईखान मुसलमान नि. देताणी ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा ग्राम पंचायत बालेवा व रेडाणा के राजीव गांधी सेवा केन्द्र से बेटर व प्लेटे चोरी कर ले जाना वगेरा पर अज्ञात मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिराब पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

जैसलमेर प्रशासन की संक्षिप्त आज की खबरें

जैसलमेर प्रशासन की संक्षिप्त आज की खबरें 

बीपीएल परिवारों को आजीविका कार्यक्रम से जोड़ें
जैसलमेर में एमपावर परियोजना समीक्षा बैठक, कार्य में गति लाने के निर्देश
जैसलमेर, 20 दिसम्बर/ जैसलमेर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेव सिंह उज्ज्वल ने एमपावर परियोजना अधिकारी को निर्देश दिए कि बीपीएल परिवारों को आजीविका कार्यक्रम से जोड़कर उनके जीवन स्तर में सुधार लाएं।
उन्होंने वित्तीय प्रगति की समीक्षा के दौरान अब तक धीमी प्रगति को गंभीरता से लिया एवं निर्देश दिए कि शीघ्र ही परियोजना के माध्यम से आत्मनिर्भरता प्रदान करने वाले क्रियाकलापों का आयोजन कर लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि अर्जित करने के प्रयास करें।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी उज्ज्वल ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एमपावर परियोजना की प्रगति समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में लीड बैंक अधिकारी धनाराम, आरसेटी के निदेशक ओ.पी सांवल, रोजगार अधिकारी भवानीप्रताप चारण, ग्राविस के परियोजना समन्वयक गिरिजाशंकर भी उपस्थित थे।
उज्ज्वल ने परियोजना अधिकारी एमपावर को निर्देश दिए कि स्वयं सहायता समूह को बैंकों से लिंकेज कर उन्हें ऋण उपलब्ध करवाकर व्यवसायिक गतिविधियों का संचालन कराएं।
उन्होंने महिलाओं के समूहों को आजीविकाप्रधान गतिविधियों से जोड़ने पर विशेष जोर दिया ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कशीदाकारी, सिलाई एवं अकृषिकारी गतिविधियों के प्रोजेक्ट तैयार करने के भी निर्देश दिए।
परियोजना अधिकारी अरविन्द सिंह ने बैठक में बताया कि अब तक कुल 266 स्वयं सहायता समूहों के खातों में 1010 हजार रुपये की रिवॉल्विंग फण्ड की राशि जारी की जा चुकी है। इसी प्रकार 89 समूहों की बैंकिंग ग्रेडिंग हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अब तक 60 किसानों के यहां डेमोस्ट्रेशन का कार्यक्रम किया जा चुका है।
--000---
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक शुक्रवार को
जैसलमेर, 20 दिसम्बर/ जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में 21 दिसम्बर, शुक्रवार को अपराह्न 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में होगी। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनन्दगोपाल पुरोहित ने दी।
--000---

पंचायत समिति सम की आम बैठक 27 दिसम्बर को
जैसलमेर, 20 दिसम्बर/ पंचायत समिति सम की आम बैठक प्रधान श्रीमती लक्ष्मीकंवर की अध्यक्षता में 27 दिसम्बर, गुरुवार को दोपहर 1:15 बजे पंचायत समिति सम के सभागार में रखी गई है। विकास अधिकारी रामनिवास बाबल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक मे विभिन्न विभागीय गतिविधियों पर विस्तार से समीक्षा की जायेगी।
--000---
राजकीय अनुपयोगी एवं सरप्लस सामग्री की निस्तारण के लिए बैठक 27 दिसम्बर को
जैसलमेर, 20 दिसम्बर/राजकीय कार्यालयों में सरप्लस, अप्रचलित व अनुपयोगी सामग्री के निस्तारण की प्रगति समीक्षा बैठक जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में 27 दिसम्बर, गुरुवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। कोषाधिकारी रश्मि बिस्सा ने सभी विभागीय अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे इस संबंध में की गई कार्यवाही की प्रगति रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्रा में प्रस्तुत करें।
--000---
आपातकालीन स्थितियों में माह के बीच भी ब़ सकेगी दवाइयों की राशि
जैसलमेर, 20 दिसम्बर/ कोषाधिकारी रश्मि बिस्सा ने बताया कि आरपीएमएफ योजनान्तर्गत पेंशनर्स को प्रतिमाह दवाइयों की राशि सीमा अब जरूरत पड़ने पर माह के बीच में भी ब़ाई जा सकेगी। लेकिन इस आपातकालीन वृद्धि के लिए डाक्टर की स्पष्ट अभिशंषा जरूरी होगी।

नागरिक सेवा केन्द्रों को जनोपयोगी बनाएं एडीएम धानका



जैसलमेर में नागरिक सेवा केन्द्र संचालकों की

एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला

नागरिक सेवा केन्द्रों को जनोपयोगी बनाएं एडीएम धानका


जैसलमेर, 20 दिसम्बर/अतिरिक्त जिला कलेक्टर परशुराम धानका ने जिले के नागरिक सेवा केन्द्रों के संचालकों से जनता को बेहतर सेवाएं देने का आह्वान किया है और कहा कि इन केन्द्रों को आम जनता के लिए अधिक से अधिक उपादेय बनाएं।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर धानका ने जैसलमेर जिले में कार्यरत जिला ईमित्रा सोसायटी जैसलमेर की ओर से हाल ही यहां डीआरडीए सभाकक्ष में जिले में कार्यरत समस्त नागरिक सेवा केन्द्र संचालकों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में संभागियों को संबोधित करते हुए यह आह्वान किया।

जिला सूचना अधिकारी नवीन माथुर व जगदीश खत्राी ने सभी संभागियों को शुभकामनाएं देते हुए पूर्ण आत्मीय रुचि एवं लगनपूर्वक कार्य करने की प्रेरणा दी और नागरिक सेवा केन्द्र संचालकों की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया।

कार्यशाला में वक्रागी साफ्टवेयर लिमिटेड के प्रशिक्षक वेदप्रकाश, जिला समन्वयक संजय छंगाणी ने समस्त कियोस्क संचालकों का स्वागत करते हुए नागरिक सेवा केन्द्रों की कार्यप्रणाली के बारे में सैद्घान्तिक एवं इंटरनेट के माघ्यम से प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया। इस एक दिवसीय कार्यशाला में जैसलमेर जिले के तीनों ब्लॉकों से साठ संभागियों ने हिस्सा लिया।

जिला समन्वयक संजय छंगाणी ने बताया कि जैसलमेर में अब तक 65 नागरिक सेवा केन्द्रों का चयन किया गया है जिसमें से 54 नागरिक सेवा केन्द्रों के द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर कार्य शुरू कर दिया है। पिछली त्रौमासिक रिपोर्ट के मुताबिक नागरिक सेवा केन्द्रों पर 2 हजार 796 बिजली के बिल, 1 हजार 473 मूल निवास प्रमाण पत्रा, 372 जाति प्रमाण पत्रा तथा 2 हजार 282 पुलिस प्रतियोगी परीक्षा के फॉर्म तथा अन्य कई प्रकार के संबधित कार्य संचालकों द्वारा किये गये।

वीएलई सम्मानित

कार्यशाला के दौरान अच्छा कार्य करने वाले वी एल ई को जैसलमेर ब्लॉक से नोख वी एल ई हैदरअली, सांकडा ब्लॉक से लंवा वी एल ई वासुदेव तथा सम ब्लॉक से सोनू वी एल ई भीमसिंह को सम्मानित किया गया।

तालीम ने दिया तरक्की का सुनहरा सफर नई पीढ़ी ने पायी भविष्य की डगर


तालीम ने दिया तरक्की का सुनहरा सफर
नई पीढ़ी ने पायी भविष्य की डगर
                                                                - डॉ. दीपक आचार्य
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी,
जैसलमेर

      भारतवर्ष की पश्चिमी सरहद पर रेगिस्तानी जिला जैसलमेर अब शिक्षा की दृष्टि से नए सोपान पाता जा रहा हैं। जीवन निर्माण और विकास के लिए शिक्षा की महत्ता को स्वीकारने के बाद यहाँ शैक्षिक विकास ने व्यापकता पा ली है। शिक्षा की दृष्टि से पिछड़ेपन की स्थितियाँ अब बीते जमाने की बाते हो चली हैं।
       शिक्षा से जुड़ी तमाम योजनाओंकार्यक्रमोंपरियोजनाओं व अभियानों के सफल क्रियान्वयन का ही नतीजा है कि शैक्षिक विकास व विस्तार ने रेत के धोराें में ज्ञान की चमक-दमक पैदा कर दी है जिसकी रोशनी में नई पीढ़ी अपनी तकदीर गढ़ने व इलाके की तस्वीर सँवारने में जुटी हुई है।
      सँवारा जा रहा है नौनिहालों का भविष्य
       जैसलमेर जिले में प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों का भविष्य सँवारने के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रयास किए जा रहे हैं।  कक्षा एक से 8 तक के सभी छात्र-छात्राओं को पोषाहार से लाभान्वित किया जा रहा है। इन चार वर्षों में क्रमशः 103525, 100988, 109916 तथा 110488 नामांकित विद्यार्थी इकाइयों को पोषाहार से लाभान्वित किया गया है।  
      शिक्षा सुविधाओं का विस्तार
      जिले में 90 उच्च प्राथमिक विद्यालयों को माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया गया। इसी प्रकार 9 नए प्राथमिक विद्यालय खोले गए। जिले में शिक्षा के विस्तार के लिये वर्ष 2012-13 में प्रथम लेवल में 227 एवं द्वितीय लेवल में 189, तृतीय श्रेणी अध्यापकों को जिला परिषद के माध्यम से नियुक्ति प्रदान की गयी। इस प्रकार कुल 416 नए अध्यापक लगाये गये।
      छात्रवृत्तियों और प्रोत्साहन से मिला सम्बल
      प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न श्रेणियों में छात्रवृत्तियों का वितरण किया जाता रहा है। जिले में गत चार वर्ष में 3 हजार 596 विद्यार्थियों को 7 लाख 38 हजार 520रुपये अनुसूचित जाति पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति, 794 विद्यार्थियों को 1 लाख 54 हजार 860 रुपए की अनुसूचित जनजाति पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति, 2 हजार 971 विद्यार्थियों को लाख 36हजार रुपए ओबीसी पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति तथा हजार 774 विद्यार्थियों को 17 लाख 74 हजार रुपए की अल्पसंख्यक पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
      जिले में प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा 72 विद्यार्थियों को एक लाख रुपए अस्वच्छ पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति और 64 विद्यार्थियों को एक लाख 13 हजार रुपये अस्वच्छ ( केन्द्र प्रवर्तित ) पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति दी गई। आलोच्य अवधि में 468 विद्यार्थियों को 23 लाख 40 हजार रुपये का इंस्पायर अवार्ड दिया गया जबकि आपकी बेटी योजनान्तर्गत 74 छात्राओं को 81 हजार 40 रुपए की धनराशि दी गई। सत्र 2012-13 में इंस्पायर अवार्ड के 415 विद्यार्थियों एवं आपकी बेटी योजना में 53 छात्राओं के आवेदन-पत्र तैयार किए गये जिन्हें योजना का लाभ दिया जाएगा।
      सर्व शिक्षा अभियान ने दी शैक्षिक विकास को मजबूती
      जिले में सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत विगत चार वर्ष में शिक्षालयों में विभिन्न गतिविधियों के साथ ही शिक्षा क्षेत्र में भौतिक विकास और विभिन्न गतिविधियों ने शैक्षिक विकास को खासा संबल प्रदान किया है।
      इस अवधि में सर्व शिक्षा अभियान के माध्यम से जिले के विभिन्न विद्यालयों में 1104.424 लाख रुपए धनराशि खर्च कर कक्षा कक्षोंचारदीवारीशौचालय निर्माण के साथ ही बिजली-पानी प्रबन्धों को बेहतर बनाया गया। जिले में शिक्षा में गुणात्मक सुधार की दृष्टि से चार वर्ष में 12 हजार 607 शिक्षकों को विभिन्न विषयाधारित प्रशिक्षण प्रदान किए गए। जिले में विद्यार्थियों में कम्प्यूटर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सर्व शिक्षा अभियान के माध्यम से 203 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 255.698 लाख रुपए खर्च कर कम्प्यूटर एवं तत्संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई।
      आवासीय शिविरों ने जोड़ा तालीम से
      सर्व शिक्षा अभियान के माध्यम से छह से चौदह वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए आवासीय एवं गैर आवासीय शिक्षण शिविर आयोजित किए गए। इस अवधि में हुए शिविरों में 162.947 लाख रुपए खर्च कर 8 हजार 670 बच्चों को लाभान्वित किया गया।
      माध्यमिक शिक्षा ने पाये नवीन आयाम
      वर्तमान सरकार के चार वर्षीय कार्यकाल में 4 माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया गया। शिक्षा के विस्तार के लिये 228 वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड द्वितीय की नियुक्ति की गयी। जिले में 3 मॉडल स्कूलों का कार्य प्रगति पर है।
      ट्रांसपोर्ट वाऊचर योजना में छात्राओं के निजी परिवहन के लिये 5 रुपया परिवहन भत्ता प्रति कार्य दिवस दिए जाने की इस योजना में 375 छात्राओं को लाभान्वित किया गया। इस योजना में 1 लाख 83 हजार रुपए की राशि खर्च की गई। साईकिल वितरण योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में से किलोमीटर दूर से स्कूल आने वाली 514 छात्राओं को साईकिल का वितरण किया गया।
      बालिका प्रोत्साहन एफ.डी.आर के अन्तर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कक्षा 8 वीं उत्तीर्ण एवं राजकीय विद्यालयों में कक्षा नवम् में अध्ययनरत 14 से 16 वर्ष आयु वर्ग की छात्राओं को निरंतर अध्ययन के लिए एफ.डी.आर रुपए 3000 देने की इस योजना में 166 छात्राओं को लाख 98 हजार रुपए की राशि से लाभान्वित किया गया। मिड-डे-मील योजना के अन्तर्गत कक्षा से तक के 31 हजार 810 विद्यार्थियों को मिड-डे-मील से लाभान्वित किया गया। इसमें 23 हजार 414 छात्र तथा हजार 396 छात्राएँ शामिल हैं।
      छात्रवृत्ति से मिला लाभ
      माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियों का वितरण किया गया। इस अवधि में 5 हजार 53 विद्यार्थियों को 15 लाख 80 हजार 870 रुपए एस.सी. पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति, 1 हजार 241 विद्यार्थियों को 2 लाख 84 हजार 750 रुपए एस.टी.पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति, 4 हजार 949 को 16 लाख हजार 600 रुपए ओ.बी.सी पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति, 965 को 16 लाख 43 हजार 230 रुपए एस.सी. उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति, 185 को लाख 41 हजार 860 रुपये एस.टी. उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति तथा 233 को लाख 40 हजार 800रुपए की अल्पसंख्यक पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति प्रदान की गयी।
      इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार योजना के अन्तर्गत 27 छात्राओं को  8 लाख 13 हजार रुपए की धनराशि के चैक पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गये। आई.सी.टी.योजना में 51विद्यालयों को कम्प्यूटर शिक्षा से जोड़ा जाकर उन्हें कम्प्यूटर लैब उपलब्ध करायी गई। इन्सपॉयर अवार्ड योजना में 722 छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया गया। इनमें प्रत्येक छात्र-छात्रा को हजार रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की गयी।

गुजरात में मोदी की बड़ी जीत, हिमाचल में कांग्रेस का परचम लहराया

नई दिल्ली: गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा के नतीजों के लिए जारी मतगणना में नरेंद्र मोदी एक बार फिर बड़ी जीत की ओर अग्रसर हैं, और उन्हें वर्ष 2007 में हासिल हुई 117 से भी ज़्यादा सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं। उधर, हिमाचल में कांग्रेस साफतौर पर सत्तारूढ़ बीजेपी को मात देने जा रही है।LIVE: अमिताभ ने दी मोदी को बधाई, मोढवाडिया का इस्‍तीफा
गुजरात में 2007 की तुलना में बीजेपी ने तीन प्रतिशत ज्यादा मत हासिल किए हैं, जबकि 2009 के लोकसभा चुनावों की तुलना में उसे पांच फीसदी अधिक वोट हासिल हुए हैं। कांग्रेस का भी वोट एक प्रतिशत बढ़ा है। इसका मतलब जो 10 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ था, उसमें लोगों ने सिर्फ बीजेपी और कांग्रेस को ही विकल्प माना है।

गुजरात में अब तक 92 सीटों के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं, जिनमें से 65 बीजेपी और 27 कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में गए हैं। दो सीटों पर अन्य की जीत हुई है। इसके अतिरिक्त शेष 88 सीटों के रुझानों में बीजेपी 57 और कांग्रेस गठबंधन 30 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। एक सीट पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहा है। इस हिसाब से वर्ष 2007 के पिछले चुनाव में 117 सीटें हासिल करने वाली बीजेपी इस बार भी 122 सीटें जीतने जा रही है, जबकि कांग्रेस और उसके सहयोगियों को कुल 57 सीटें मिलेंगी।

उधर, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने प्रेम कुमार धूमल की बीजेपी सरकार को करारी मात देते हुए कुल 68 में से 23 सीटों पर जीत हासिल कर ली है, जबकि 13 पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। पिछले चुनाव के मुकाबले कांग्रेस को 13 सीटों का फायदा दिख रहा है। वहीं, बीजेपी 18 सीटों पर जीत और आठ सीटों पर बढ़त के साथ कुल 26 सीटों पर सिमटती दिखाई दे रही है और उसे 15 सीटों का नुकसान हो रहा है।

दोनों ही प्रदेशों में इस बार रिकॉर्ड वोटिंग हुई थी। एक्जिट पोल के मुताबिक भी गुजरात में नरेंद्र मोदी हैट्रिक लगाने वाले हैं, तो हिमाचल में कांग्रेस को बढ़त मिलने की संभावना जताई गई थी। गुजरात में सभी 182 सीटों के लिए 13 और 17 दिसंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था। गुजरात में सुबह 8 बजे से 33 जगहों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती शुरू हो गई। इस बार गुजरात में 44 हजार 579 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का इस्तेमाल किया गया।

गुजरात में बीजेपी के सामने इस बार सिर्फ कांग्रेस नहीं थी, बल्कि बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई की गुजरात परिवर्तन पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार उतारे थे, जिन्हें उम्मीद है कि कम से कम सौराष्ट्र की कुछ सीटों से उनके उम्मीदवार जीतेंगे। हालांकि तमाम एक्जिट पोल में अनुमान लगाया है कि केशुभाई की पार्टी को सिर्फ दो सा तीन सीटें मिलेंगी।

गुजरात में बीजेपी के कुछ उम्मीदवार तो अपनी जीत को लेकर इतने आश्वस्त थे कि उन्होंने रात में ही अपनी जीत के पोस्टर लगा दिए। वहीं हिमाचल की 68 सीटों वाली विधानसभा के नतीजे भी आज आ रहे हैं। गुजरात में पिछड़ती दिख रही कांग्रेस के लिए हिमाचल उम्मीद की किरण की तरह है, क्योंकि तमाम एक्जिट पोलों का कहना रहा है कि कांग्रेस को बीजेपी से ज्यादा सीटें मिलेंगी। हिमाचल विधानसभा के लिए 4 नवंबर को रिकॉर्ड 74.70 फीसदी वोटिंग हुई थी।

वैसे, हिमाचल में किसी भी पार्टी ने लगातार दो बार चुनाव नहीं जीते हैं। इस बार बीजेपी के बागी नेता महेश्वर सिंह की हिमाचल लोकहित पार्टी ने 36 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 41, कांग्रेस ने 23 और बीएसपी ने एक सीट पर जीत हासिल की थी।

मोदी ने श्वेता भट्ट को हराया

मोदी ने श्वेता भट्ट को हराया

अहमदाबाद। हैट ट्रिक का लक्ष्य लेकर चल रहे गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी मणिनगर विधानसभा सीट से चुनाव जीत गए। उन्होंने कांग्रेस की उम्मीदवार श्वेता भट्ट को 70 हजार वोटों से हराया।

मणिनगर अहमदाबाद के बाहरी इलाके में स्थित है। जीत के प्रति आश्वस्त मोदी ने गुरूवार सुबह टि्वट किया - पीछे देखने की कोई जरूरत नहीं हमें असीम ऊर्जा,असीम साहस,असीम धैर्य की जरूरत है।

गुजरात ने फिर कहा,मोदी

गुजरात ने फिर कहा,मोदी

अहमदाबाद। शुरूआतों से लग रहा है कि गुजरात में नरेन्द्र मोदी हैट्रिक लगाने जा रहे हैं। भाजपा 106,कांग्रेस 51 सीटों पर आगे चल रही है। पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल की गुजरात परिवर्तन पार्टी 2 और अन्य 1 सीटों पर आगे चल रहे हैं। मोदी मणिनगर सीट से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस उम्मीदवार श्वेता भट्ट काफी पीछे चल रही है। गुजरात में विधानसभा की कुल 182 सीटें हैं। पिछले चुनाव में भाजपा ने 117 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

बड़ी जीत के सहारे पीएम-इन-वेटिंग बनने की तैयारी कर रहे मोदी के लिए आज का दिन सबसे कठिन इम्तिहान का है। उन्होंने पिछले दो चुनाव सांप्रदायिक छाया के बीच लड़े, लेकिन इस बार वे अपनी छवि और विकास के आधार पर पूरे गुजरात में घूमे। भारी मतदान ने भी अब तक सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। अब ईवीएम से निकलने वाले नतीजे मोदी की बंद मुटी खोलेंगे। मोदी को यदि ऎतिहासिक जनादेश मिलता है तो उनके "अश्वमेघ यज्ञ" के घोड़े दिल्ली की ओर तेजी से बढ़ने लगेंगे।

मोदी ने इस चुनाव में कड़ी मेहनत की थी। चुनाव की तारीखों के ऎलान से पहले और अंतिम दिन तक उन्होंने अकेले 450 से ज्यादा सभाएं की, जबकि पिछली बार सिर्फ 166 चुनावी सभाएं की। दिल्ली से आने वाले भाजपा की दूसरी पंक्ति के नेताओं ने चुनावी सभाओं में सुनियोजित तरीके से मोदी बनाम भावी पीएम का मुद्दा जमकर उछाला। खुद मोदी भी कार्यकर्ताओं को इशारों में ये बात समझाते दिखाई दिए। फिर भी मोदी की राह में सबसे बड़ा रोड़ा उनके दो पूर्व गुरू केशुभाई पटेल और शंकर सिंह वाघेला हैं।

क्या मोदी इनकी चुनौतियों से निकलकर मतदाताओं का ऎतिहासिक समर्थन पा सके हैं? क्योंकि सत्ता लेकर भी सीटों की संख्या कम रह जाती है तो कब तक मुख्यमंत्री रहेंगे, इसको लेकर सवाल बना ही रहेगा। इससे भी चूक गए तो उन्हें वनवास के साथ कई तरह की जांचों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि गुजरात की भाजपा इकाई और मोदी समर्थक एक्जिट पोल के नतीजों के आधार पर फिलहाल जश्न की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

अमेरिका की सुंदरी बनीं मिस यूनिवर्स, शिल्‍पा सिंह ने किया निराश

   
 लॉस वेगास. मिस यूनिवर्स 2012 का ताज इस बार मिस यूनिवर्स मिस यूएसए ओलिविया के खाते में गया है। जबकि, दूसरे क्रम पर मिस फिलीपींस जैनी टुगोनन और तीसरे पर मिस वेनेजुएला आईरेने सोफिया रहीं। भारत की शिल्‍पा सिंह टॉप टेन में भी स्‍थान नहीं बना पाईं। 
अमेरिका की सुंदरी बनीं मिस यूनिवर्स, शिल्‍पा सिंह ने किया निराशा 
दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला चुनने का मुकाबला लॉस वेगास के प्लेनेट हॉलीवुड रिजॉर्ट एंड केसिनो में हुआ। एक अनुमान के अनुसार, मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के टेलीविजन ब्रॉडकास्ट को 180 देशों में करीब सौ करोड़ दर्शकों ने देखा। प्रतियोगिता में इस बारकुल 89 देशों की सुंदरियों ने भाग लिया।

'मिस यूनिवर्स' प्रतिस्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं शिल्पा सिंह शीर्ष दस में नहीं पहुंच सकी हैं। शिल्पा ने अंतिम 16 प्रतियोगियों में स्थान बनाया। 25 फरवरी 1989 को समस्तीपुर जिले के सिंधिया थाना के विष्णुपुर डीहा गांव शिल्पा का जन्म हुआ था।

राजस्थान : निर्वस्त्र कर रातभर लॉकअप में रखा


निर्वस्त्र कर रातभर लॉकअप में रखा 
अजमेर जिले की विजय नगर थाना पुलिस ने एक युवक को शांति भंग के आरोप में पकड़ा और उसे नंगा कर सारी रात हवालात में बंद रखा.

पुलिस का डंडा चलता है तो पीड़ित भी मुजरिम बन जाता है. ऐसा ही कुछ कारनामा अजमेर जिले की विजय नगर थाना पुलिस ने कर डाला. पुलिस ने एक युवक को शांति भंग के आरोप में पकड़ा और उसे नंगा कर सारी रात हवालात में बंद रखा.

युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि वह एक मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहा था. हद तो तब हो गई जब पीड़ित की शिकायत पर आला पुलिस अफसरों ने भी अपने मातहतों का पक्ष लिया.

मामले की राज्य मानवाधिकार आयोग (एसएचआरसी) ने आईजी अजमेर से जांच कराई तो पता चला कि पुलिस के कहने पर पीड़ित राजीनामे के लिए तैयार नहीं हो रहा था. इसके बाद एसएचआरसी के निर्देश पर गृह विभाग ने विजय नगर थाने के पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

एसएचआरसी ने अजमेर निवासी पीड़ित इंदर धनवानी को 50 हजार रुपए मुआवजा दिए जाने के आदेश दिए हैं. आयोग ने विजय नगर थानाधिकारी गंगाराम विश्नोई और सिपाही कैलाशचंद पर विभागीय कार्रवाई करने के लिए गृह विभाग को लिखा है.

यह भी कहा है कि मुआवजे की राशि दोषी पुलिसकर्मियों से वसूली जाए. साथ ही आयोग ने पूरे मामले की नए सिरे से जांच कराने व अजमेर के तत्कालीन एसपी को चेतावनी देने के निर्देश भी दिए हैं.

द. कोरिया में पहली महिला राष्ट्रपति

द. कोरिया में पहली महिला राष्ट्रपति
सियोल। दक्षिण कोरिया के इतिहास में पहली बार कोई महिला राष्ट्रपति पद ग्रहण करने जा रही है। बुधवार देर रात मिले परिणामों के अनुसार सत्ताधारी रूढिवादी पार्टी की उम्मीदवार पार्क ग्वेन हाई देश की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में इतिहास लिखने जा रही हैं।

हालांकि चुनाव परिणामों की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन बीबीसी ने कहा है कि हाई के प्रतिद्वंदी मून जेई इन ने अपनी हार को स्वीकार कर लिया है। हाई ने कहा है कि वह देश के आर्थिक हालात को दुरूस्त करने पर सबसे पहले ध्यान देंगी। अनाधिकारिक आंकड़ों के अनुसार हाई को 51.4 तथा मून को 48 फीसदी वोट मिले।

बड़ी चुनौतियां: चुनौतियों की पूरी कतार हाई के माथे पर बल डालने के लिए तैयार खड़ी है। एक तरफ उत्तर कोरिया है तो दूसरी तरफ अर्थव्यवस्था की सुस्त रफ्तार। ।


हाई पर नजर: ग्वेन हाई कोरिया के पूर्व तानाशाह की बेटी हैं। 60 साल की पार्क आधुनिक दक्षिण कोरिया में ध्रुवीकरण के माहिर और कभी देश के तानाशाह रह चुके पार्क चुंग ही की बेटी हैं। पार्क चुंग ही के 18 साल के शासन में दुनिया ने दक्षिण कोरिया को एक तरफ लंबे समय से चली आ रही गरीबी के चंगुल से बाहर निकलते देखा है तो इसी मामले में दूसरी तरफ विरोधियों का क्रूरता के साथ दमन करते हुए भी देखा। हाई के माता-पिता दोनों की ही गोलीमार हत्या की गई थी।

देश को बताया परिवार


चुनाव से पहले टीवी पर आखिरी भाषण में पार्क ने अपने पिता के समान नेतृत्व देने की बात कही थी और देश को आर्थिक संकट से उबारने का भरोसा दिया था। पार्क ने कहा, मेरे पास कोई परिवार नहीं जिसका मुझे ख्याल रखना हो, न ही बच्चे हैं जिन्हें अपनी संपत्ति देनी है। आप सब लोग मेरे परिवार हैं और आपकी खुशी के लिए ही मैं राजनीति में हूं। जिस तरह कोई मां अपना जीवन परिवार के लिए समर्पित करती है, मैं भी यही करूंगी।

बच्चों ने दोस्त को चाकुओं से गोदा

बच्चों ने दोस्त को चाकुओं से गोदा

इंदौर। 11 साल से 15 साल की उम्र के पांच बच्चों ने मंगलवार रात अपने दोस्त राज बिजोरे की निर्ममतापूर्वक चाकू से गोदकर हत्या कर दी। शव की पहचान छुपाने के लिए पत्थरों से सिर कुचल डाला। आरोपी बच्चों का आरोप है, राज तीन महीने से उन्हें अप्राकृतिक यौन इच्छा पूरी करने के लिए मजबूर रहा था और उनकी बहनों पर बुरी नजर थी। तंग आकर उन्होंने हत्या की।

मामले का खुलासा बुधवार सुबह हुआ, जब गणेश विद्या मंदिर स्कूल, पलसीकर कॉलोनी में बच्चे का क्षतविक्षत शव मिला। शव की पहचान राज पिता संजय बिजोरे निवासी जबरन कॉलोनी के रूप में हुई। पुलिस ने उसके दोस्तों को हिरासत में लिया तो सारी कहानी सामने आ गई। आरोपियों ने कबूल कर लिया कि उन्होंने मंगलवार रात 10.30 बजे राज पर चाकू से 7 वार कर हत्या कर दी थी। हत्या से पहले सबने शराब भी पी थी।

पहले भी हुई मारपीट


सीएसपी राजेश सहाय ने बताया, राज एक साथी को अप्राकृतिक यौन इच्छा के लिए प्रताडित करता था, जबकि बाकी दो दोस्तों की बहनों पर बुरी नजर रखता था। इसको लेकर उनमें पहले भी मारपीट हुई थी।

गुंडों से परेशान कराता था

आरोपी बच्चों ने कहा कि राज उन्हें 3 महीने से परेशान कर रहा था। वह बार-बार अपनी अप्राकृतिक यौन इच्छा पूरी करने के लिए मजबूर करता था। मना करने पर गुंडों को बुलाता और उनका डर दिखाता। वे उससे तंग आ गए थे, लेकिन डर के मारे किसी को कुछ नहीं कह पा रहे थे। राज पांच वर्ष से नाना करीम खां के साथ रह रहा था।

घर से निकालने वाले थे नाना

करीम खां के मुताबिक, राज से परेशान होकर उन्होंने उसको घर से बेदखल करने का फैसला कर लिया था। उन्होंने कॉलोनी स्थित घर भी बेच दिया था और पैतृक निवास टीमकगढ़ जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन ठंड को देखते हुए दो महीने के लिए यहीं रूक गए थे।

: 27 सीटों पर बीजेपी, 12 पर कांग्रेस, 2 पर जीपीपी उम्मीदवार आगे



अहमदाबाद। गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव के परिणाम आने शुरू हो गए हैं। बीजेपी के 3 जबकि कांग्रेस के 2 उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं। इसके साथ ही जीपीपी के प्रमुख केशुभाई पटेल भी बढ़त बनाए हुए हैं।
LIVE: 27 सीटों पर बीजेपी, 12  पर कांग्रेस, 2 पर जीपीपी उम्मीदवार आगे 


देश की नजर सबसे चर्चित गुजरात विधानसभा के नतीजों पर खास तौर से है। यहां तय होगा कि नरेंद्र मोदी बने रहेंगे, जाएंगे या फिर लगातार तीसरी बार जीतकर उनका कद बढ़ेगा।



गुजरात में 182 सीटों के लिए दो चरणों 13 और 17 दिसंबर को मतदान हुआ था। राज्य के 33 मतगणना केंद्रों पर गुरुवार को मतगणना शुरू होगी। कुल 1,666 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला सामने आएगा। नरेंद्र मोदी सरकार बनाने की हैट्रिक बनाने को लेकर आश्वस्त हैं।

चोरी कर भाग रहे आरोपी को दबोचा

चोरी कर भाग रहे आरोपी को दबोचा

बालोतरा। बालोतरा व कल्याणपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बालोतरा से कपड़े की गांठें चोरी कर भाग रहे एक आरोपी को धर दबोचा। जबकि उसका साथी आरोपी चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा। बालोतरा पुलिस ने तेज रफ्तार से पिकअप जीप लेकर भाग रहे इन आरोपियों का 50 किलोमीटर तक पीछा किया। बाद में कल्याणपुर पुलिस के सहयोग से एक आरोपी को धर दबोचा। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त पिकअप जीप तथा कपड़े की नौ गांठें बरामद की है।

पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल के अनुसार बालोतरा थानाधिकारी कैलाशचंद्र मीणा को मुखबिर से इत्तला मिली थी कि दो चोर बालोतरा से कपड़े की गांठें चुराकर एक पिकअप वाहन से जोधपुर की तरफ रवाना हुए हैं। इस पर थानाधिकारी मय जाप्ता ने आरोपियों का पीछा किया। साथ ही कल्याणपुर थाने में नेशनल हाइवे पर नाकाबंदी करवाई। करीब पचास किलोमीटर तक बालोतरा पुलिस तेज रफ्तार से भाग रही पिकअप का पीछा करती रही। आरोपियों ने कल्याणपुर थाने के आगे नाकाबंदी व बड़ी संख्या में पुलिस को देखकर नाकाबंदी तोड़ते हुए बेरियर व डिवाईडर पर गाड़ी चढ़ा दी।

इससे बेरियर व डिवाइडर क्षतिग्रस्त हो गए। बेकाबू हुई पिकअप जीप के अगले पहिए ने जवाब दे दिया तथा जीप सड़क से नीचे उतर गई। मौका देखकर आरोपी मोईनुदीन पुत्र इस्माइल खां निवासी निम्बाड़ा पाली पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा। जबकि उसका साथी आरोपी सुल्तान खां पुत्र खींवरे खां निवासी निम्बाड़ा पाली को पुलिस ने धर दबोचा। थानाधिकारी कैलाशचंद्र मीणा के अनुसार बालोतरा में किसी कारखाने से कपड़े की गांठें चोरी कर ये आरोपी जोधपुर की तरफ भाग रहे थे। गिरफ्तार आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है।

फरार हुआ शातिर
इस मामले में पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ आरोपी मोइनुदीन पाली का शातिर नकबजन है। इसके खिलाफ पाली में चोरी व नकबजनी के 14 मामले दर्ज है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

पत्नी वियोग में 9 माह से पेड़ पर बसेरा

पत्नी वियोग में 9 माह से पेड़ पर बसेरा

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के चोलापुर इलाके में एक युवक पिछले नौ महीने से पेड़ पर डेरा जमाए हैं और उसकी जिद है कि पत्नी जब तक घर नहीं आती वह नीचे नहीं उतरेगा। उसकी एकमात्र जिद है "तारा अईहें तबे उतरब पेड़ से" चोलापुर इलाके के राम गांव में संजय नामक युवक नौ माह से वृक्षासीन है। किसी की डांट डपट या मिन्नत का उस पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।

युवक संजय का हठ है कि उसकी पत्नी तारा जब मायके से आएगी तभी वह पेड़ से उतरेगा। राम गांव के पटेल परिवार के संजय पूरे नौ माह से अमरूद के पेड़ पर डेरा डंडा डाले है। पेड़ पर चढे युवक का परिवार पंचायत के दबाव में संजय की पत्नी को घर लाने को तैयार है लेकिन कुछ शर्तो को पूरा करने के बाद। पटेल परिवार के दरवाजे पर मंगलवार शाम पंचायत थी। सबकी यही चिंता थी कि इस विकट ठंड में कहीं संजय की तबीयत न खराब हो जाए। पंचों ने उसे नीचे आने की मनुहार भी की लेकिन उसकी ओर से एक ही रट रही "तारा अइहें तबे उतरब।"

अमरूद के पेड़ पर चढे संजय का चिकित्सीय परीक्षण करने डाक्टरों की एक टीम पहुंची। ठंड से तबीयत बिगड़ने का खतरा भी बताया लेकिन बात नहीं बनी। हरदुआ के ब्लाक प्रमुख अरविन्द सिंह ने आश्वासन दिया है कि अगर संजय एवं उसकी पत्नी घरवालों के साथ नहीं रहना चाहते तो उन्हें ग्राम सभा की जमीन पर सरकारी आवास मिलेगा। दरवाजे पर हैंडपम्प लगेगा। उन्होंने संजय को गर्म कपडे के लिए 1000 रूपए भी दिए।