बुधवार, 12 दिसंबर 2012

किला खाली करवाने की कवायद

किला खाली करवाने की कवायद


प्रथम चरण में किले के 221 मकान अवाप्त होने की संभावना
सवाल यह है कि क्या किला खाली होने के बाद संरक्षित रह पाएगा

जैसलमेर  सोनार दुर्ग के खिड़की पाड़ा के पांच मकान मंगलवार को खाली हो गए। गौरतलब है कि खिड़की पाड़े के पांच परिवारों ने किला छोडऩे के एवज में नगरपरिषद द्वारा दिए जाने वाले भूखंड पर सहमति जताई थी। सोमवार को इन परिवारों को जवाहरलाल नेहरू कॉलोनी में भूखंड के पट्टे दे दिए गए और मंगलवार को इन परिवारों ने मकान खाली कर दिए। जानकार सूत्रों के अनुसार किला खाली करवाने की ओर यह पहला कदम है।

भरोसेमंद सूत्रों ने बताया कि केन्द्र सरकार की ओर से किला खाली करवाने के प्रयास हो रहे हैं। जोधपुर सांसद और केबिनेट मंत्री चंद्रेश कुमारी द्वारा इसके लिए योजना बनवाई जा रही है। सूत्रों के अनुसार पहले चरण में दुर्ग के 221 मकानों को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा अवाप्त किया जाएगा। उसके बाद दूसरे चरण में शेष सवा सौ मकान अवाप्त होंगे। गौरतलब है कि दुर्ग को लेकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और केन्द्र का संस्कृति मंत्रालय काफी गंभीर है। लगातार दुर्ग की हो रही दुर्दशा को लेकर हर कोई चिंतित है। विदेशी विशेषज्ञों द्वारा किए गए सर्वे में भी सामने आया कि दुर्ग की त्रिकूट पहाड़ी में कई फॉल्ट है और उसका एक हिस्सा झुक रहा है।

हो सकता है ऐतिहासिक आंदोलन

यदि केन्द्र स्तर पर दुर्ग को खाली करवाने का निर्णय लिया गया तो जैसलमेर जिले में आंदोलन हो सकता है और यह आंदोलन सामान्य आंदोलनों की तरह नहीं बल्कि बहुत बड़े आंदोलन का रूप ले सकता है। दुर्गवासी किसी भी सूरत में किला खाली करने पर राजी नहीं होंगे। सरकार को दुर्गवासियों के विरोध का सामना करना पड़ेगा।

क्या यह संभव है ?

पूर्व में बड़े स्तर के अधिकारी और मंत्री किले को खाली करवाने की बात कर चुके हैं लेकिन विरोध को देखते हुए ऐसा कभी प्रयास नहीं किया गया। दुर्ग खाली नहीं करवाकर व्यावसायिक गतिविधियों को बंद करने के भी प्रयास हुए लेकिन वह भी नहीं हो पाया। इसी कड़ी में गाइड बुक लोनली प्लानेट में सैलानियों को किले पर नहीं ठहरने की अपील तक कर दी। जिससे दुर्ग का पर्यटन व्यवसाय पहले के मुकाबले 50 प्रतिशत तक कम हो गया। अब आम लोगों में चर्चा यही है कि क्या यह संभव है कि दुर्ग खाली हो सकता है। शायद इसका जवाब किसी के पास नहीं है। ऐसा भी हो सकता है कि यदि केन्द्र स्तर पर इसकी योजना बन रही है तो जबरदस्ती किला खाली करवाया जा सकता है।

क्या खाली होने के बाद संरक्षित रह पाएगा

सूत्रों के अनुसार दुर्ग को खाली करवाने की कवायद शुरू हो चुकी है। इसके लिए योजना भी बन रही है। लेकिन इस बीच सवाल यह है कि क्या खाली होने के बाद दुर्ग संरक्षित रह पाएगा...। जैसलमेर के इतिहासकार, साहित्यकार और गणमान्य लोगों का मानना है यदि दुर्ग खाली हो गया तो कुछ ही वर्षों में यह ढहने के कगार पर पहुंच जाएगा। उनके अनुसार दुर्ग आबाद है तभी इतने वर्षों तक टिका है नहीं तो कभी का जीर्णशीर्ण हो जाता।

कौन करेगा इतने मकानों का संरक्षण

वर्तमान में दुर्ग की दीवारों व उसके अंदर के कुछ भवनों का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा रखरखाव किया जा रहा है। लेकिन इस रखरखाव में उसे इतना समय लग रहा है कि अभी तक पूरी मरम्मत नहीं हो पाई है। पिछले साल गिरी दीवार को वापिस सही करने में एक साल से भी अधिक का समय लग गया, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि काम किस गति से चल रहा है। ऐसे में यदि दुर्ग खाली हो जाता है कि उस पर बने करीब साढ़े तीन सौ मकानों का संरक्षण कैसे होगा और कौन करेगा?

पर्यटन को हो सकता है नुकसान

देश का एक मात्र किला है जिसमें आबादी रहती है। ऐसे में यहां आने वाले सैलानियों के लिए यह किसी अनूठे अनुभव से कम नहीं होता। कई सैलानी दुर्ग में ठहरना भी पसंद करते हैं। दुर्गवासियों द्वारा अपने मकानों का लगातार संरक्षण करने से यह पूरी तरह से संरक्षित है लेकिन यदि खाली हो जाएगा तो संरक्षित नहीं रह पाएगा और जगह जगह से क्षतिग्रस्त भी हो जाएगा। ऐसे में जैसलमेर के पर्यटन को बहुत बड़ा नुकसान भी पहुंच सकता है।

मंगलवार, 11 दिसंबर 2012

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना में जैसलमेर जिले के 11 विद्यार्थी लाभान्वित


मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना में जैसलमेर जिले के 11 विद्यार्थी लाभान्वित
गुरुवार को जिलास्तरीय समारोह में किया जाएगा सम्मानित
       जैसलमेर, 11 दिसम्बर/मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति-2012 के अन्तर्गत जिले के 11 महाविद्यालयी छात्र-छात्राओं को पांच-पांच हजार रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की गई है। इन सभी विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति राशि ऑनलाईन जमा करवायी जा चुकी है।
       नोडल अधिकारीएसबीके राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य  जगदीश पुरोहित ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन सभी विद्यार्थियों को 13 दिसम्बर को जैसलमेर जिला मुख्यालय पर आयोजित जिलास्तरीय समारोह में प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
       उन्होंने बताया कि एसबीके राजकीय महाविद्यालय के मनमोहनसिंहमहेश दानबलवंतरामनज़ीर अली एवं कुमारी राधिका आचार्य राजकीय महाविद्यालय पोकरण के दुर्गसिंहमाँ दुर्गा महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय दामोदरा की शिल्पा कुमारीअनुधाई कुमारीमंजुला तथा राधा वैष्णव को जिलास्तरीय समारोह में प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
       प्राचार्य जगदीश पुरोहित ने बताया कि इन सभी विद्यार्थियों को बारहवीं की परीक्षा में अधिक अंक अर्जित करने के उपलक्ष में मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति प्रदान की गई हैै। इन सभी को कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय के निर्देशानुसार 13 दिसम्बर के समारोह में प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
----000---
शुक्रवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेंगे डॉ. सिंघवी
       जैसलमेर, 11 दिसम्बर/पर्यटनपुरातत्वसार्वजनिक निर्माण तथा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभागों पर तैयार किए जाने वाले प्रतिवेदन के लिए इन विभागों की समस्याओं एवं सुझावों पर विचार-विमर्श के लिए मानव संसाधन विकास एवं जनशक्ति आयोजना समिति के अध्यक्ष डॉ. एन.एमसिंघवी की अध्यक्षता में 14 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में बैठक आयोजित होगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने दी।
---000---
प्रशासन गांवों के संग अभियान की तैयारी बैठक शनिवार को
       जैसलमेर, 11 दिसम्बर/प्रशासन गांवों के संग अभियान की तैयारियों को लेकर 15 दिसम्बर शनिवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित होेगी। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पूर्ववर्ती बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालना के साथ बैठक में आएं।
----000---
फ्लेगशिप योजना की समीक्षा बैठक शुक्रवार को
       जैसलमेर, 11 दिसम्बर/फ्लेगशिप योजना के अन्तर्गत गरीब परिवारों को लाभान्वित करने के संबंध में संचालित गतिविधियों की समीक्षा बैठक 14 दिसम्बर को अपराह्न 4 बजे जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में होगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने यह जानकारी दी।
---000---
गणतंत्र दिवस तैयारी बैठक 17 दिसम्बर को
       जैसलमेर, 11 दिसम्बर/गणतंत्र दिवस समारोह-2013 के लिए तैयारी बैठक आगामी 17 दिसम्बर को अपराह्न 3 बजे जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्री सभाकक्ष मेंं होगा।

फतवा,मुस्लिम नहीं करा सकते काले बाल

फतवा,मुस्लिम नहीं करा सकते काले बाल

लखनऊ। टैटू को गैर इस्लामिक करार दिए जाने के बाद दारूम उलूम देवबंद ने अब बाल काले करने को गैर इस्लामिक करार दिया है। इसको लेकर फतवा जारी किया गया है। फतवे में कहा गया है कि शरीया लॉ किसी मुस्लिम को काले बाल कराने की इजाजत नहीं देता।

कुछ लोगों ने देवबंद से इस पर राय मांगी थी। देवबंद ने कहा कि काले बाल कराना शरीयत के लिहाज से सही नहीं है। अगर किसी को बालों का कलर चेंज करवाना है तो वह मेहंदी का प्रयोग कर सकता है। देवबंद के मुताबिक शरीया ऎसे रंग के प्रयोग की अनुमति नहीं देता जिससे बालों पर लेयर हो जाती है।

वजू के दौरान प्रतिबंधित कलर बालों की जड़ तक पानी नहीं पहुंचने देता जो अवैध है। देवबंद ने कहा कि नमाज के बाद कलर करने की अनुमति है। काले रंग के अलावा अन्य ऎसे रंगों की की अनुमति है जिनमें अशुद्ध कंटेट नहीं हो। साथ ही जो पानी को बालों की जड़ तक पहुंचने से नहीं रोकता हो। अगर ऎसा नहीं होता है तो वजू को सही नहीं माना जाएगा। जब वजू सही नहीं होगा तो नमाज भी सही नहीं होगी।

अल्पसंख्यक युवा वर्ग को तालीम दिलाने पर विशेष जोर दे - माहिर आजाद





अल्पसंख्यक युवा वर्ग को तालीम दिलाने पर विशेष जोर दे - माहिर आजाद
राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने जैसलमेर में ली बैठक
अल्पसंख्यकाें को योजनाओं का लक्ष्य के अनुरूप लाभ पहुचाएं
       जैसलमेर, 11 दिसम्बर / राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मोहम्मद माहिर आजाद ने कहा कि तालीम के बिना अल्पसंख्यक समुदाय का विकास संभव नहीं है। उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के मौज़िज़ व्यक्तियों से आह्वान किया है कि वे बालकों एवं बालिकाओं की तालीम पर विशेष ध्यान दें ताकि समाज का उत्थान हो सके।
       अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष आजाद मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित अल्पसंख्यक कल्याण कार्यक्रमों की प्रगति समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में जिला कलक्टर शुचि त्यागीपोकरण विधायक शाले मोहम्मदजैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटीजिला प्रमुख अब्दुला फकीरनगर परिषद् के सभापति अशोक तंवरनगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवरप्रधान मूलाराम चौधरी के साथ ही अन्य सदस्यगण व अधिकारी उपस्थित थे।
      अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को समय पर दें छात्रवृत्ति
       आयोग के अध्यक्ष आजाद ने अल्पसंख्यक वर्ग के शिक्षा के बारे में चर्चा करते हुए शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए की वे अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति का लाभ पात्र विद्यार्थियों को दिलाने में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें। उन्होंने कक्षा 1 से 12 तक विद्यालयों में अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं की वास्तविक संख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
      शिक्षा सहयोगी लगाएंसामग्री भी उपलब्ध कराएं
       उन्होंने पंजीकृत मदरसा शिक्षा मे शिक्षा सहयोगियों की स्थिति की जानकारी लेते हुए अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए की जिन मदरसों में शिक्षा सहयोगी नहीें लगे हैं उनमें भी लगाने की व्यवस्था करेंसाथ ही सभी मदरसों में मिड-डे-मील पोषाहार एवं पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में उर्दू शिक्षक के पद रिक्त हैं उनकी सूचना पेश करें ताकि राज्य सरकार से ऎसे विद्यालयों में उर्दू शिक्षक लगाने की व्यवस्था की जा सके।
      योजनाओं का प्रचार ग्राम स्तर तक हो
       आयोग के अध्यक्ष आजाद ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यकाें के कल्याण के लिए ढेरो योजनाएं चलाई जा रही हैं लेकिन अल्पसंख्यक वर्ग को योजना की जानकारी न होने से वे पूरा लाभ नहीं उठा पाते हैं।
       उन्होंने इसके लिए अल्पसंख्यक अधिकारी को निर्देश दिए की वे योजनाओं का प्रचार ग्राम स्तर तक करें। उन्होंने कहा कि बैंक ऋण योजनाओं मे 15 प्रतिशत ऋण अल्पसंख्यक वर्ग को देना जरूरी है इसलिए लीड बैंक अधिकारी के माध्यम से ऋण योजनाओं की प्रगति समीक्षा करें।
      जिला एवं पुलिस प्रशासन की सराहना
       आजाद ने जिले में साम्प्रदायिक घटना शून्य होने पर जिला कलक्टर एवं पुलिस विभाग को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने अध्यक्ष नगर परिषद् से कहा कि वे अल्पसंख्यक कच्ची बस्तियों में लोगाें को पट्टे जारी करें एवं उन्हें आवास सुविधा का लाभ दें। उन्होंने अल्पसंख्यकों की दक्षता वृद्धि के लिए सीआईडीसी से प्रशिक्षण दिलाने पर भी विशेष जोर दिया।
      जिला कलक्टर शुचि ने दी जानकारी
       जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बैठक में आयोग के अध्यक्ष को विश्वास दिलाया की जिले में अल्पसंख्यक समुदाय को सरकार की संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचाने में कोई कमी नहीं रखी जायेगी। उन्होंने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया।
      सहायता दिलाने का आग्रह
       पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने कहा कि जिले के सैकण्डरी स्तर के एक मदरसे को मौलाना आजाद फाउंडेशन के माध्यम से ग्राण्ट दिलाने के लिए प्रस्ताव भेजे गए है जिसकी स्वीकृति प्रदान कराने की पहल की जानी जरूरी है। 
      स्कूलों को क्रमोन्नत कराएं
       जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ने दूरस्थ क्षेत्र में जिन प्राथमिक विद्यालयों में अल्पसंख्यक वर्ग के 300 विद्यार्थी हैं ऎसे विद्यालयों को उच्च प्राथमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत कराएंताकि वे विद्यार्थी उच्च शिक्षा अर्जित कर सकें। उन्होंने उर्दू शिक्षकाें की भर्ती करानेआंगनवाड़ी कार्यकत्र्ताओं का प्रशिक्षण जैसलमेर में ही करवाने की व्यवस्था कराने की आवश्यकता जताई।
       जैसलमेर विद्यालय छोटू सिंह भाटीनगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने योजनाओं का लाभ गरीब व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रयास करने की आवश्यकता जताई।
       कार्यवाहक जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राणाराम ने 15 सूत्री कार्यक्रमों की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
       बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानकाअतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवाराम सुथारअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम सिंहसमिति सदस्य मौलवी रसीद मोहम्मदईस्माइल खांगफुर खांगाजी खांमौलवी रईस के साथ ही अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 
---000---
फोटो - राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री मोहम्मद माहिर आजाद जैसलमेर में मंगलवार को अल्पसंख्यक कल्याण से संबंधित बैठक लेते हुए।

चार साल बेमिसाल चित्र प्रदशर्नी का उद्घाटन 13 को

चार साल बेमिसाल चित्र प्रदशर्नी का उद्घाटन 13 को 

प्रभारी मंत्री चौधरी आदर्श  स्टेडियम में आयोजित

मुख्य समारोह को संबोधित करेंगे


बाडमेर, 11 दिसम्बर। जिले के प्रभारी मंत्री तथा संसदीय सचिव दिलीप चौधरी बुधवार सायं बाडमेर आएगें। अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान वे आदार स्टेडियम में राजस्थान सरकार द्वारा सफलता पूर्वक चार वशर पूर्ण करने के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे तथा विभिन्न स्थानों पर राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का उद्घाटन करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी 12 दिसम्बर को दोपहर 3.00 बजे जैतारण से प्रस्थान कर सायं 7.30 बजे बाडमेर पहुंचेगे तथा सर्किट हाउस बाडमेर में रात्रि विश्राम करेंगे। वे 13 दिसम्बर को प्रातः 9.00 बजे सर्किट हाउस में जिले के जन प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे तथा प्रातः 11.00 बजे सूचना केन्द्र बाडमेर में चार सालबेमिसाल भाीशर्क चित्र प्रदार्नी का उद्घाटन करेंगे। इसके पचात चौधरी प्रातः 11.15 बजे आदार स्टेडियम में आयोजित माननीय मुख्यमंत्री श्री आोक गहलोत के कुाल नेतृत्व में राजस्थान सरकार द्वारा सफलतापूर्वक चार वशर पूर्ण करने के उपलब्ध में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करेंगे। इसी क्रम में वे चार सालबेमिसाल भाीशर्क बाडमेर जिला दार्न पुस्तिका का विमोचन करेंगे तथा दोपहर 3.00 बजे सर्किट हाउस बाडमेर में पत्रकार वार्ता करेंगे। इसके बाद वे सायं 4.30 बजे ग्राम कवास में राजीव गांधी सेवा केन्द्र का उद्घाटन करेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस बाडमेर में करेंगे।

प्रभारी मंत्री चौधरी 14 दिसम्बर को प्रातः 9.00 बजे सर्किट हाउस में जन प्रतिनिधियों से मुलाकात करने के बाद प्रातः 11.00 बजे ग्राम कापराउ, दोपहर 2.00 बजे ग्राम बूठ राठौडान तथा सायं 4.00 बजे ग्राम कितनौरिया में राजीव गांधी सेवा केन्द्र का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे सायं 5.00 बजे बाडमेर से जैतारण के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

व्यवस्थाओं की समीक्षा

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित बैठक में राजस्थान सरकार द्वारा सफलता पूर्वक चार वशर पूर्ण करने के उपलक्ष में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में विभिन्न व्यवस्थाओं तथा तैयारियों की विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई। उन्होने विभिन्न व्यवस्थाओं से जुडे प्रभारी अधिकारियों को उन्हें सौपे गये दायित्वों का समय रहते निर्वहन करने तथा सभी व्यवस्थाएं पुख्ता करने के निर्दो दिए।

उन्होने बताया कि आदार स्टेडियम में आयोजित समारोह में जिले के सभी जन प्रतिनधियों को आमन्ति्रत किया गया है। संबंधित विकास अधिकारियों को आमन्त्रण पत्र वितरित करने के निर्दो दिए गए है। उन्होने समारोह के दौरान संबंधित अधिकारियों को मंच एवं टेन्ट व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, भोजन आदि व्यवस्थाएं सुनिचत करने के निर्दो दिए। उन्होने अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह के साथ समारोह में बडी संख्या में आने वाले वाहनों के क्रम में यातायात व्यवस्था पर चर्चा की। बैठक में डिस्कॉम के अधिक्षण अभियन्ता प्रेमजीत धोबी, जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया, जिला परिवहन अधिकारी मनीश भार्मा, उप निदोक कृशि बनवारी लाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

0-

अपहरण कर बंधक बनाने का मामला

जुआ गुब्बाखाईवाली करते एक गिरफ्तार

 बाड़मेर  भंवरसिंह स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी पुलिस थाना बालोतरा द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर कस्बा बालोतरा में सार्वजनिक स्थान पर अंको पर दांव लगाकर जुआ गुब्बाखाई वाली कर रहे मुलजिम केसाराम पुत्र छगनाराम भील निवासी बालोतरा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 160/रूपये जुआ राशी बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

  अपहरण कर बंधक बनाने का मामला 

बाड़मेर कल्याणसिंह पुत्र सवाईसिंह राणा राजपूत नि. इन्द्रानगर बाड़मेर ने मुलजिम तेजसिंह पुत्र मंगलसिंह राणा राजपूत नि. इन्द्रानगर वगेरा 12 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस को उठाकर ले जाना व रोककर रखना तथा मारपीट कर जेब से 800/रूपये चोरी कर ले जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

मारपीट के मामले 
 
बाड़मेर  श्रीमति कानूदेवी पत्नि खींमाराम जाट नि. जालीखेड़ा ने मुलजिम खेतुदेवी पत्नि देराजराम जाट नि. कमठाई वगेरा 16 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीसा के खेत में प्रवेश कर मुस्तगीस व उसके पुत्र व पुत्री के साथ मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
  बाड़मेर किसनाराम पुत्र मुलाराम जाट नि. नान्द ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा रात्रि में मुस्तगीस की मेजर जीप नम्बर आरजे 04 टीए 0826 को चुराकर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

 बाड़मेर  मीरा पत्नि चन्द्रप्रकाश जाट नि. दूधू ने मुलजिम पुनमाराम पुत्र रूखमणाराम जाट नि. दूधू के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीसा का रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

जैसलमेर अवैध विस्फोटक सामग्री रखने के जूर्म में 01 गिरफतार



जैसलमेर अवैध विस्फोटक सामग्री रखने के जूर्म में 01 गिरफतार
जैसलमेर पुलिस थाना सांकडा में जरिये मुखबिर ईतला मिली की एक व्यक्ति के पास अवैध विस्फोटक सामग्री हैं। जिस पर सुमेरसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सांकडा मय जाब्ता द्वारा सरहद प्रतापपुरा जाकर दबिश दी। दौराने तलाशी बनाराम पुत्र पूरखाराम मेघवाल नि0 बड़ा बटा पुथा खुनखुना जिला नागौर के कब्जा में अवैध विस्फोटक सामग्री 2 किगा्र, वायर डेटोनेटर मिली। जिसे पुलिस टीम द्वारा अवैध विस्फोटक सामग्री रखने के जूर्म में गिरफतार किया गया।

कामोत्तेजना की कुंजी है गंजापन?



ब्रूस विलिस, आंद्रेई आगासी और माइकल जॉर्डन- क्या समानता है तीनों में?

तीनों अपने क्षेत्र के महारथी लोग हैं. बड़ी संख्या में महिलाएं इनकी फैन हैं और ये तीनों ही गंजे हैं. जी हां गंजे.कहा जाता है कि कामोत्तेजना के लिए ज़रुरी हॉर्मोन टेस्टोसटेरोन बालों को कम भी कर देता है यानी जिनके बाल कम हो जाते हैं उनमें कामोत्तेजना अधिक होती है. वो वीर्यवान होते हैं.

लेकिन ये कहानी इतनी सरल नहीं बल्कि थोड़ी जटिल है.



ये सही है कि गंजेपन का संबंध टेस्टोस्टेरोन हॉर्मोन से जोड़ा जाता है. साल 1960 में येल यूनिवर्सिटी के एक डॉक्टर जेम्स बी हैमिल्टन ने उन 21 बच्चों पर अध्ययन किया जिनके अंडकोष निकाले जाने थे.

पुराने समय में जिन बच्चों को मानसिक परेशानी होती थी उनके अंडकोष निकाल देने का प्रचलन था. हैमिल्टन ने इन सभी बच्चों से संपर्क बनाए रखा. किसी किसी से तो वो 18 साल तक मिलते रहे.
गंजापन और टेस्टोस्टेरोन


टेनिस खिलाड़ी आगासी भी गंजे हैं लेकिन बहुत लोकप्रिय लड़कियों में

उन्होंने पाया कि इन बच्चों के बाल बिल्कुल नहीं झड़े जबकि वो लोग जिनमें अंडकोष बरकरार थे उनमें बाल कम होते देखे गए.

हैमिल्टन पहले वैज्ञानिक नहीं थे जिन्होंने गंजेपन और टेस्टोस्टेरोन का संबंध खोजा था. इससे पहले हिप्पोक्रेटस और अरस्तू भी सदियों पहले ये बात कह चुके थे.

हैमिल्टन ने अपने शोध में पाया कि टेस्टोस्टेरोन आपके रक्त में कितना होता है, बालों का गिरना इस पर पूरी तरह निर्भर नहीं करता बल्कि इसके लिए गुणसूत्र भी ज़िम्मेदार होते हैं. क्योंकि जिन लोगों में टेस्टोस्टेरोन कम था उनमें भी बाल झड़ने की समस्या देखी गई, भले ही कम क्यों ना हो.

होता ये है कि एक एंजाइम होता है जो टेस्टोस्टेरोन को डाइहाइड्रोटेस्टोस्टेरोन में बदल देता है जो केश छिद्रों को छोटा कर देता है. केश छिद्र छोटे होने से बालों का जीवन चक्र छोटा होता है और बाल पतले होने लगते हैं.

यह सर की ऊपरी परत से शुरु होता है और फिर बाल झड़ने लगते हैं. मजे़दार बात यह है कि सिर्फ सर के केश छिद्रों में ही समस्या होती है गालों के केश छिद्र ठीक रहते हैं इसलिए गंजे लोगों में दाढ़ी उगना जारी रहता है.
गुणसूत्र का कमाल

जिन लोगों में बाल नहीं झड़ते उनमें यह एंजाइम कम पाया जाता है जो टेस्टोस्टेरोन को बदलता है.

अब वैज्ञानिकों ने एक उपाय निकाला जिसे फिनेसट्राइड कहते हैं जिससे इस एंजाइम को रोका जाता है लेकिन ये प्रक्रिया काफी खर्चीली होती है.

इस समय इस बात पर भी शोध हो रहा है कि बालों का उगना बंद क्यों हो जाता है. लेकिन अभी कुछ ठोस सामने नहीं आ सका है.

गंजेपन को कई मिथकों से जोड़ा जाता रहा है. शायद इसलिए क्योंकि इसमें कोई पैटर्न खोज पाना मुश्किल रहा है तो आगे से अगर आप भी गंजे हो रहे हों तो ये न सोचें कि आप वीर्यवान हैं बल्कि समझ जाएं कि ये गुणसूत्रों का कमाल है जो आपके माता पिता से आपमें आए हैं.

बीएसएफ की 2 साल में 500 नई चौकियां

बीएसएफ की 2 साल में 500 नई चौकियां
नई दिल्ली। सीमापार से घुसपैठ रोकने और भारत से लगती पाकिस्तान व बांग्लादेश की सीमाओं पर आतंकवादियों की आवाजाही पर लगाम लगाने के लिए अर्धसैनिक सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) 500 नई चौकियां खोलने की तैयारी में है। बीएसएफ के विशेष महानिदेशक अरविंद रंजन ने यह जानकारी सोमवार को दी।

बीएसएफ की स्थापना दिवस परेड के अवसर पर अधिकारियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों को सम्बोधित करते हुए रंजन ने कहा कि पंजाब, राजस्थान और असम के अंतर्राष्ट्रीय सीमा वाले इलाकों में हमारी 1,300 चौकियां हैं। घुसपैठ रोकने के लिए दो साल के भीतर कम से कम 509 नई चौकियां खोली जानी हैं।

ज्ञात हो कि बीएसएफ का स्थापना दिवस समारोह एक दिसम्बर को था, जो 30 नवम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल के निधन के कारण स्थगित कर दिया गया था। रंजन ने कहा कि पाकिस्तान और बांग्लादेश की 6300 किलोमीटर लम्बी अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर बीएसएफ मुस्तैद है। इसके अलावा जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना भी तैनात है।

उन्होंने कहा कि इस समय बीएसएफ की तैनाती छत्तीसगढ़ और ओडिशा में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियानों में भी की गई है। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने महिला दस्ते सहित बल के विभिन्न दस्तों की सलामी ली।

समारोह में बीएसएफ के चार अधिकारियों को वीरता के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक तथा आठ अधिकारियों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।

मलाला को 'पाकिस्तान की बेटी' का ख़िताब देने की मांग

मलाला ज़रदारी

तालिबान के खिलाफ़ दृड़ता दिखाने और एक बेहद ही संकुचित समाज में लड़कियों के हक़ के लिए आवाज़ बुलंद करने वाली पाकिस्तान की बहादुर लड़की मलाला युसुफ़ज़ई को सम्मानित करने का सिलसिला जारी है.

ताज़ा ख़बर के अनुसार पाकिस्तान की राष्ट्रीय असेंबली ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर मलाला युसुफ़ज़ई को पाकिस्तान की बेटी के सम्मान से नवाज़े जाने की मांग की है.ये प्रस्ताव पाकिस्तान पीपल्स पार्टी की सदस्य रोबिना सादत क़ैमख़ानी द्वारा असेंबली में प्रस्तुत किया गया है.

सादत के अनुसरा मलाला ना सिर्फ पाकिस्तान बल्कि पूरी दुनिया के बच्चों की शिक्षा की पैरोकार के रुप में एक मिसाल बन गई हैं.

असेंबली में पेश प्रस्ताव में कहा गया, ''ये सदन शिक्षा के हक़ में मलाला द्वारा किए गए बलिदानों के महत्व को काफी अच्छी तरह से समझता है. इसलिए सदन ये प्रस्ताव रखता है कि मलाला युसुफ़ज़ई को पाकिस्तान की बेटी के ख़िताब से नवाज़ा जाए.''
हमला

9 अक्तूबर 2012 को मलाला युसुफ़ज़ई को उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के स्वात घाटी के मिंगोरा गांव में उस वक्त तालिबानी चरमपंथियों ने गोली मार दी थी जब वो अपने स्कूल बस से घर लौट रही थी.

पिछले हफ्ते ही पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने मलाला युसुफजई से ब्रिटेन के अस्पताल जाकर मुलाकात की थी जहां उसका इलाज चल रहा है.मुलाकात के दौरान आसिफ़ अली ज़रदारी ने कहा था कि मलाला एक असाधारण लड़की हैं जो देश का गौरव हैं.

मलाला को अस्पताल में अक्टूबर महीने से विशेष मेडिकल सेवाएँ दी जा रही थी.

इलाज

तालिबान चरमपंथियों द्वारा किए गए हमले में मलाला के सिर और गले में गोलियां लगी थी.

इस हमले में मलाला की दो सलेहियाँ भी घायल हो गईं थीं.

15 अक्टूबर को मलाला को इलाज के लिए ब्रिटेन पहुंचाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

मलाला 2009 में 11 साल की उम्र में उस वक्त पहली बार सुर्खियों में आई थी जब उसने बीबीसी उर्दू सेवा के लिए डायरी लिखना शुरू किया था.

इसमें उन्होंने स्वात घाटी में तालिबान के दबदबे के बीच जिंदगी की मुश्किलों को बयान किया था.

इसी बीच हजारों लोगों ने एक ऑनलाइन हस्ताक्षर मुहिम छेड़ी है जिसमें मलाला को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित करने की मांग की गई है.

12 क्विंटल लकड़ियों से बनी चिता पर स्टेज, अनूठे दिन होगी अनूठी शादी!

12.12.12 की विशेष शादी का स्टेज भी होगा विशेष। 12 क्विंटल लकड़ी की चिता पर बनेगा स्टेज, मंडप में भी होंगे 12 खंबे, हर खंबे पर लिखे वचन व संकल्प

इस सदी के अंतिम संयोग 12.12.12 पर 12 के संयोग को मिलाते हुए विशेष शादी कर रहे शहर के राजाराम जैन कर्मयोगी व अलका दुलारी ने स्टेज भी विशेष तैयार किया है। जहां हर शादी में खूबसूरत कलात्मक स्टेज होता है, वहीं इस शादी के लिए उन्होंने 12 क्विंटल लकड़ी से चिता रूपी स्टेज तैयार कराया है।शादी की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। विवाह के कार्यक्रम मंगलवार से शुरू होंगे। 12 दिसंबर, 2012 को दोपहर 12 बजकर 12 मिनट पर बारहद्वारी पर वरमाला के लिए जो बारात जाएगी, उसमें भी 12 दर्जन घोड़ों पर 12 दर्जन बाराती होंगे।

गीता भवन से बारहद्वारी तक 12 स्वागतद्वार होंगे। रास्ते में 12 दर्जन 12 रंगों के ध्वज लगाए गए हैं। इससे पहले बासन का कार्यक्रम होगा, जिसमें 12 महिलाएं सिर पर मंगल कलश रखकर चलेंगी और उनके आगे 12 व्यक्तियों का बैंड होगा। वरमाला के बाद फेरे व अन्य कार्यक्रम समता भवन में होंगे। इसके लिए जो मंडप तैयार किया गया है, उसमें 12 खंबे होंगे। उन पर 12 वचन व संकल्प लिखवाए गए हैं।




प्रीतिभोज में 12 व्यंजन होंगे और इस अवसर पर जो स्टेज बनाया गया है, वो 12 क्विंटल लकड़ी का चिता रूपी स्टेज बनाया है। जहां वरमाला होगी, उस स्थान बारहद्वारी पर भी मृत्यु उपरांत होने वाले क्रियाक्र्म होते हैं। इसके पीछे वर-वधू का तर्क है कि इंसान को अंतिम सत्य से दूर नहीं भागना चाहिए। उल्लेखनीय है कि इस शादी में निमंत्रण-पत्र से लेकर शगुन व व्यवस्थाओं में 12-12 का संयोग शामिल किया गया है।

गुजरात में एक ही आवाज सुनी जाती है: राहुल गांधी



जामनगर।। गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार में पहली बार उतरे कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए उन्हें राज्य की प्रगति के बारे में झूठा प्रचार करने वाला 'मार्केटियर ' बताया। राहुल ने गुजरात को देश का अहम हिस्सा बताया। यहां रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'गुजरात में जनता की आवाज नहीं सुनी जाती। गुजरात सरकार और मुख्यमंत्री आपको नहीं सुनना चाहते। वह केवल अपनी आवाज सुनना चाहते हैं। उनका अपना सपना है और वह केवल अपने सपने के बारे में सोचते हैं। एक सच्चा नेता जनता के सपने को अपना सपना बनाता है।'
Rahul-Gandhi
कांग्रेस महासचिव ने दावा किया कि यह झूठा प्रचार किया गया है कि गुजरात हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है लेकिन इसके विपरीत राज्य में अंधाधुंध भ्रष्टाचार है, बेरोजगारी बहुत ज्यादा है और हर क्षेत्र में नाकामी है। उन्होंने कहा कि 'मार्केटियर' कह रहे हैं कि गुजरात चमक रहा है। लेकिन मुझे बताइये कि लोगों को कितने घंटे पानी मिलता है? लोगों को हर तीन दिन में 25 मिनट पानी मिलता है। लेकिन मार्केटिंग की जा रही है कि गुजरात चमक रहा है। गुजरात में 10 लाख बेरोजगार हैं लेकिन वह कह रहे हैं कि गुजरात चमक रहा है। 

राहुल ने कहा कि गरीबों की आवाज गुजरात में दबा दी जाती है क्योंकि नेता आम आदमी की चिंताओं को सुनना नहीं चाहते। केंद्र सरकार की जमकर तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि यह गांधी का देश है। उन्होंने कहा, 'हमारे राजनीतिक गुरु महात्मा गांधी हैं। इस देश में लोकतंत्र महात्मा गांधी की वजह से आया। हमें उस लोकतंत्र को सुरक्षित रखना है। गांधी जी और नेहरू जी हमेशा जनता की आवाज सुनना चाहते थे। वे सच्चे नेता थे।' कांग्रेसी नेता ने दावा किया कि गुजरात में विपक्ष की भी आवाज नहीं सुनी जाती क्योंकि विधानसभा में एक साल में केवल 25 दिन बैठक होती है और अक्सर विपक्ष के नेताओं को सदन से बाहर कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि गुजरात को एक आदमी नहीं चला रहा है। गुजरात को चलाने में आम आदमी की हिस्सेदारी जरूरी है। राहुल ने कहा कि गुजरात में लोकायुक्त नहीं है और 14 हजार आरटीआई पेडिंग हैं क्योंकि सरकार कोई सूचना बाहर नहीं जाने देना चाहती वरना उसकी पोल खुल जाएगी। गौरतलब है कि गुजरात में 13 दिसंबर को पहले दौर के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। 87 सीटों की इस लड़ाई में कांग्रेस की तरफ से पिछले कुछ दिनों में पीएम डॉ. मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी ने प्रचार किया है। आज पार्टी महासचिव राहुल गांधी राज्य में तीन बड़ी सभाओं को संबोधित करने वाले हैं।

उधर, बीजेपी में पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के अलावा स्मृति ईरानी, नवजोत सिंह सिद्धू, परेश रावल और अन्य स्टार प्रचारक आज सभाएं कर रहे हैं। सीएम नरेंद्र मोदी खुद आज 8-10 सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। उनकी 3डी अलग से चल रही है। पार्टी राज्य में आज तक कुल मिला कर करीब 300 सभाएं कर चुकी है।

इसी बीच, बीजेपी प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने सुबह गुजरात से फोन पर कहा कि कांग्रेस गांधी और पटेल की धरती पर झूठ पर उतर आई है। मोदी और गुजरात के बारे में गलत बातें कही जा रही है। कांग्रेस नेता अपनी कही बातों को ही झुठलाने पर तुले हैं। केन्द्र ने ही कहा था कि बेरोजगारी न के बराबर है। यह भी कहा था कि केन्द्र के 20 कार्यक्रमों को लागू करने में गुजरात आगे है। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में कहा गया कि राज्य में पीने के पानी का संकट नहीं है। लेकिन अपनी हार करीब देख रहे कांग्रेस नेता अब इन्हीं मामलों में गुजरात को निशाना बना रहे हैं।

एच पी सी एल का रिफायनरी को लगभग ना


बाड़मेर रिफाइनरी को चाहिए राजस्थान का पूरा तेल

एच पी सी एल का  रिफायनरी को लगभग ना 
राजस्थान के बाड़मेर में 24,000 करोड़ रुपये के निवेश वाली रिफाइनरी लगाने के लिए कच्चे तेल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित होना जरूरी है। रिफाइनरी लगाने की योजना बना रही हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) का कहना है कि केयर्न इंडिया द्वारा प्रदेश में उत्पादित किया जा रहा पूरा कच्चा तेल उपलब्ध हुए बिना यह रिफायनरी परियोजना अव्यवहार्य होगी। एचपीसीएल ने पिछले सप्ताह पेट्रोलियम मंत्रालय से कहा कि 90 लाख टन सालाना रिफाइनिंग क्षमता वाली इस रिफाइनरी का काम शुरू करने के लिए कंपनी को राजस्थान में उत्पादित होने वाले पूरे कच्चे तेल का कम से कम 10 साल के लिए आवंटन किया जाए। केयर्न इंडिया राजस्थान ब्लॉक की मंगला और अन्य फील्डों में रोजाना 1,75,000 बैरल (सालाना 87.5 लाख टन) कच्चे तेल का उत्पादन कर रही है। केयर्न इंडिया ने अनुमान जताया है कि यह उत्पादन बढ़कर रोजाना तीन लाख बैरल (1.5 करोड़ टन सालाना) हो जाएगा। हालांकि अब तक कंपनी को सिर्फ रोजाना 1,75,000 बैरल तेल उत्पादन की ही मंजूरी मिली है। साथ ही इस बात के भी कोई प्रमाणित आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं कि उत्पादन का यह स्तर अगले 15 साल तक बना रहेगा। एचपीसीएल की रिफाइनरी को बनकर तैयार होने में पांच साल लगेंगे और कंपनी ने कम से कम 10 साल के पूरे उत्पादन को रिफाइनरी में परिशोधन के लिए सौंपे जाने की मांग की है। समुद्र से दूर रिफाइनरी लगाए जाने पर आयातित कच्चे तेल को पहले गुजरात के बंदरगाहों पर उतारना पड़ेगा और फिर उसे महंगी पाइपलाइन के जरिए रिफाइनरी तक पहुंचाना पडे़गा। फिलहाल राजस्थान ब्लॉक में उत्पादित कच्चे तेल को दुनिया की सबसे गर्म पाइपलाइनों के जरिए गुजरात में रिलायंस इंडस्ट्रीज और एस्सार ऑयल की रिफाइनरियों तक पहुंचाया जा रहा है।

मुस्लिम महिलाए सुहाग का प्रतिक मान पहनती है चूडा


मुस्लिम महिलाए सुहाग का प्रतिक मान पहनती है चूडा
बाड़मेर। भारत पकिस्तान की अन्तराष्ट्रीय सरहद पर बसा बाड़मेर जिला सांप्रदायिक सद्भावना की मिशाल कायम कर रहा है ,पश्चिमी राजस्थान और पकिस्तान के सिंध प्रान्त के बीच रोटी ,बेटी का रिश्ता है । बाड़मेर में सरहदी गाँवो में रह रहे सिन्धी मुस्लमान परिवारों में आज भी हिन्दू संस्कृति और परम्पराव का निर्वहन किया जा रहा है । विभाजन से पहले जन्हा हिन्दू मुस्लिम एक साथ रह रहे थे, वही दोनों समुदायों की परम्पराव तथा संस्कृति में ज्यादा फर्क नहीं था। विभाजन के बाद भारतीय सरहद में रह गए सिन्धी मुस्लिम परिवारों में कई रीती रिवाज हिन्दुओ की भांति है, तो कई परम्पराए भी मुस्लिम परिवारों का पहनावा भी हिन्दू महिलाओ की तरह ही है, सबसे बड़ी बात की जन्हा पुरे विश्व में मुस्लिम महिलाओ को श्रृंगार की वस्तुए पहनने की आज़ादी नहीं है, वंही बाड़मेर जिले में आज भी मुस्लिम महिलाये हिन्दू परिवारों की महिलाओ की भांति सुहाग का प्रतिक चूडा पहनती है ,बाड़मेर जिले के पाकिस्तानी सरहद के समीप बसे सैंकड़ो मुस्लिम बाहुल्य परिवारों में आज भी महिलाए सुहाग का प्रतिक चूडा पहन के इठलाती है । मुस्लिम परिवारों में शादी शुदा महिलाओ को सुहाग का प्रतिक चूडा पहना अनिवार्य है, शादी विवाह सगाई तीज त्योहारों पर मुस्लिम महिलाए हाथी दांत का बना चूडा पहनती है। सामान्यतः मुस्लिम परिवार की महिलाये प्लास्टिक का चूडा ही पहनती है, इन मुस्लिम परिवारों में चूड़े को लाल रंग से पहने से पहले रंगा जाता है , कई महिलाए बिना रंगे सफ़ेद चूडा भी पहनती है ,विश्व भर में कंही भी मुस्लिम महिलाए चूडा नहीं पहनती मगर पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर ,जैसलमेर जिलो में बसे लाखो मुस्लिम परिवारों में महिलाए चूडा पहनती है ,बांदासर गाँव निवासी इतिया ने बताया की उनके परिवार में कई पीढियों से महिलाए चूडा पहनती आ रही है, चूड़े को सुहाग का प्रतिक मना जाता है, अपने पतियों को अजर अमर रखने के लिए तथा उन पर को जीवन संकट नहीं आ जाए इसीलिए चूडा पहनती है । एक अन्य मुस्लिम महिला सक्खी ने बताया की शुरू से हम लोग हिन्दू परिवारों के बीच रहे है । सिंध में साउ {राजपूत }तथा मेघवाल परिवारों के बीच रहे आपस में भाई चारा था,तीज त्योहारों पर या शादी विवाह जैसे समारोह में भी आना जाना था,उस वक़्त हिन्दू मुस्लिम वाली कोई बात नहीं थी, हां सभी अपनी मर्यादा में रहते थे ,हिन्दू मुस्लिम में कोई फर्क नहीं लगता। आज भी हमने उसी परंपरा को अपना रखा है । खाली चूडा ही क्यों हम लोगो का पहनावा भी हिन्दू परिवारों की तरह है । खान पान रीती रिवाज़ सब कुछ एक जैसा ,,बहरहाल पुरे दाश में जन्हा कट्टरपंथी सांप्रदायिक भावनाए भड़का कर हिन्दू मुस्लिमो के बीच खाई पैदा कर रहे हें वही सरहद पर अमन का इतना असर है ।

मलयालम फिल्म में नजर आएंगे बल्लाणी

मलयालम फिल्म में नजर आएंगे बल्लाणी
loading...
जैसलमेर। मलयालम फिल्मों के मशहूर निर्देशक एम जयराज की फिल्म "ब्राइड" में जैसलमेर के रंगकर्मी विजय बल्लाणी ठाकुर के किरदार में नजर आएंगे। निर्देशक एम जयराज इन दिनों राजस्थान के विभिन्न लोकेशनों पर अपनी फिल्म "ब्राइड" की शूटिंग कर रहे हैं। पुष्कर, जोधपुर, खेजड़ला, चांदेलाव, बीकानेर आदि शहरों के साथ जैसलमेर में भी इस फिल्म की शूटिंग की जा रही है।

खास बात यह है कि इस फिल्म मे स्वर्णनगरी की कला और साहित्य की विविध विधाओं में दखल रखने वाले रंगकर्मी विजय बल्लाणी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। वर्ष 1990 में बतौर निर्देशक अपना कॅरियर शुरू करने वाले जयराज को पांच बार राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है और इसके साथ ही वे स्पेन, ब्रिटेन और फ्रांस में आयोजित अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में भी अपनी फिल्मो के लिए सम्मानित हो चुके हैं।

न्यू जनरेशन सिनेमा के बैनर तले बन रही इस फिल्म में रंगकर्मी बल्लाणी ने नायक के पिता ठाकुर साहब की भूमिका अदा की है। फिल्म के लेखक थॉमस ने बताया कि ठाकुर साहब के बेटे को पुष्कर मेले में केरल की लड़की से प्यार हो जाता है, जबकि ठाकुर ने उसकी सगाई बचपन में ही तय कर रखी है। पिता-पुत्र के बीच द्वंद्व के बाद प्यार की जीत होती है और ठाकुर साहब शादी के लिए मान जाते हैं। फिल्म में नायक अरूण, नायिका पंकजा के साथ नेहा, अंजलि, विष्णु, हाशिम, प्रिया और बाबूराव ने इस फिल्म के जरिये मलयालम फिल्म जगत में कदम रखा है। जैसलमेर के रंगकर्मी विजय बल्लाणी की दो पाटों में विभक्त दाढ़ी, कद-काठी और अभिनय क्षमता के बूते उन्हे ठाकुर साहब की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का अवसर मिला।

व्यवहार कुशल है राजस्थानी
एम जयराज राजस्थानी लोगों के व्यवहार के कायल हो गए और उन्हें जैसलमेर बेहद पसंद आया। उन्होने बताया कि इस फिल्म से राजस्थान के पर्यटन को केरल में बढ़ावा मिलेगा। प्रोडक्शन कंट्रोलर मनोज, कमलाक्ष, शेखर व सुराज ने बताया कि 40 लोगों की यूनिट के साथ करीब 22 दिन राजस्थान के विभिन्न शहरों व गांवों में शूटिंग के दौरान स्थानीय लोगों ने हमें अच्छा सहयोग दिया।