अल्पसंख्यक युवा वर्ग को तालीम दिलाने पर विशेष जोर दे - माहिर आजाद
राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने जैसलमेर में ली बैठक
अल्पसंख्यकाें को योजनाओं का लक्ष्य के अनुरूप लाभ पहुचाएं
जैसलमेर, 11 दिसम्बर / राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मोहम्मद माहिर आजाद ने कहा कि तालीम के बिना अल्पसंख्यक समुदाय का विकास संभव नहीं है। उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के मौज़िज़ व्यक्तियों से आह्वान किया है कि वे बालकों एवं बालिकाओं की तालीम पर विशेष ध्यान दें ताकि समाज का उत्थान हो सके।
अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष आजाद मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित अल्पसंख्यक कल्याण कार्यक्रमों की प्रगति समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में जिला कलक्टर शुचि त्यागी, पोकरण विधायक शाले मोहम्मद, जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, जिला प्रमुख अब्दुला फकीर, नगर परिषद् के सभापति अशोक तंवर, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, प्रधान मूलाराम चौधरी के साथ ही अन्य सदस्यगण व अधिकारी उपस्थित थे।
अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को समय पर दें छात्रवृत्ति
आयोग के अध्यक्ष आजाद ने अल्पसंख्यक वर्ग के शिक्षा के बारे में चर्चा करते हुए शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए की वे अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति का लाभ पात्र विद्यार्थियों को दिलाने में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें। उन्होंने कक्षा 1 से 12 तक विद्यालयों में अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं की वास्तविक संख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
शिक्षा सहयोगी लगाएं, सामग्री भी उपलब्ध कराएं
उन्होंने पंजीकृत मदरसा शिक्षा मे शिक्षा सहयोगियों की स्थिति की जानकारी लेते हुए अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए की जिन मदरसों में शिक्षा सहयोगी नहीें लगे हैं उनमें भी लगाने की व्यवस्था करें, साथ ही सभी मदरसों में मिड-डे-मील पोषाहार एवं पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में उर्दू शिक्षक के पद रिक्त हैं उनकी सूचना पेश करें ताकि राज्य सरकार से ऎसे विद्यालयों में उर्दू शिक्षक लगाने की व्यवस्था की जा सके।
योजनाओं का प्रचार ग्राम स्तर तक हो
आयोग के अध्यक्ष आजाद ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यकाें के कल्याण के लिए ढेरो योजनाएं चलाई जा रही हैं लेकिन अल्पसंख्यक वर्ग को योजना की जानकारी न होने से वे पूरा लाभ नहीं उठा पाते हैं।
उन्होंने इसके लिए अल्पसंख्यक अधिकारी को निर्देश दिए की वे योजनाओं का प्रचार ग्राम स्तर तक करें। उन्होंने कहा कि बैंक ऋण योजनाओं मे 15 प्रतिशत ऋण अल्पसंख्यक वर्ग को देना जरूरी है इसलिए लीड बैंक अधिकारी के माध्यम से ऋण योजनाओं की प्रगति समीक्षा करें।
जिला एवं पुलिस प्रशासन की सराहना
आजाद ने जिले में साम्प्रदायिक घटना शून्य होने पर जिला कलक्टर एवं पुलिस विभाग को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने अध्यक्ष नगर परिषद् से कहा कि वे अल्पसंख्यक कच्ची बस्तियों में लोगाें को पट्टे जारी करें एवं उन्हें आवास सुविधा का लाभ दें। उन्होंने अल्पसंख्यकों की दक्षता वृद्धि के लिए सीआईडीसी से प्रशिक्षण दिलाने पर भी विशेष जोर दिया।
जिला कलक्टर शुचि ने दी जानकारी
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बैठक में आयोग के अध्यक्ष को विश्वास दिलाया की जिले में अल्पसंख्यक समुदाय को सरकार की संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचाने में कोई कमी नहीं रखी जायेगी। उन्होंने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया।
सहायता दिलाने का आग्रह
पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने कहा कि जिले के सैकण्डरी स्तर के एक मदरसे को मौलाना आजाद फाउंडेशन के माध्यम से ग्राण्ट दिलाने के लिए प्रस्ताव भेजे गए है जिसकी स्वीकृति प्रदान कराने की पहल की जानी जरूरी है।
स्कूलों को क्रमोन्नत कराएं
जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ने दूरस्थ क्षेत्र में जिन प्राथमिक विद्यालयों में अल्पसंख्यक वर्ग के 300 विद्यार्थी हैं ऎसे विद्यालयों को उच्च प्राथमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत कराएं, ताकि वे विद्यार्थी उच्च शिक्षा अर्जित कर सकें। उन्होंने उर्दू शिक्षकाें की भर्ती कराने, आंगनवाड़ी कार्यकत्र्ताओं का प्रशिक्षण जैसलमेर में ही करवाने की व्यवस्था कराने की आवश्यकता जताई।
जैसलमेर विद्यालय छोटू सिंह भाटी, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने योजनाओं का लाभ गरीब व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रयास करने की आवश्यकता जताई।
कार्यवाहक जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राणाराम ने 15 सूत्री कार्यक्रमों की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवाराम सुथार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम सिंह, समिति सदस्य मौलवी रसीद मोहम्मद, ईस्माइल खां, गफुर खां, गाजी खां, मौलवी रईस के साथ ही अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
---000---
फोटो - राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री मोहम्मद माहिर आजाद जैसलमेर में मंगलवार को अल्पसंख्यक कल्याण से संबंधित बैठक लेते हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें