मंगलवार, 11 दिसंबर 2012

मलयालम फिल्म में नजर आएंगे बल्लाणी

मलयालम फिल्म में नजर आएंगे बल्लाणी
loading...
जैसलमेर। मलयालम फिल्मों के मशहूर निर्देशक एम जयराज की फिल्म "ब्राइड" में जैसलमेर के रंगकर्मी विजय बल्लाणी ठाकुर के किरदार में नजर आएंगे। निर्देशक एम जयराज इन दिनों राजस्थान के विभिन्न लोकेशनों पर अपनी फिल्म "ब्राइड" की शूटिंग कर रहे हैं। पुष्कर, जोधपुर, खेजड़ला, चांदेलाव, बीकानेर आदि शहरों के साथ जैसलमेर में भी इस फिल्म की शूटिंग की जा रही है।

खास बात यह है कि इस फिल्म मे स्वर्णनगरी की कला और साहित्य की विविध विधाओं में दखल रखने वाले रंगकर्मी विजय बल्लाणी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। वर्ष 1990 में बतौर निर्देशक अपना कॅरियर शुरू करने वाले जयराज को पांच बार राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है और इसके साथ ही वे स्पेन, ब्रिटेन और फ्रांस में आयोजित अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में भी अपनी फिल्मो के लिए सम्मानित हो चुके हैं।

न्यू जनरेशन सिनेमा के बैनर तले बन रही इस फिल्म में रंगकर्मी बल्लाणी ने नायक के पिता ठाकुर साहब की भूमिका अदा की है। फिल्म के लेखक थॉमस ने बताया कि ठाकुर साहब के बेटे को पुष्कर मेले में केरल की लड़की से प्यार हो जाता है, जबकि ठाकुर ने उसकी सगाई बचपन में ही तय कर रखी है। पिता-पुत्र के बीच द्वंद्व के बाद प्यार की जीत होती है और ठाकुर साहब शादी के लिए मान जाते हैं। फिल्म में नायक अरूण, नायिका पंकजा के साथ नेहा, अंजलि, विष्णु, हाशिम, प्रिया और बाबूराव ने इस फिल्म के जरिये मलयालम फिल्म जगत में कदम रखा है। जैसलमेर के रंगकर्मी विजय बल्लाणी की दो पाटों में विभक्त दाढ़ी, कद-काठी और अभिनय क्षमता के बूते उन्हे ठाकुर साहब की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का अवसर मिला।

व्यवहार कुशल है राजस्थानी
एम जयराज राजस्थानी लोगों के व्यवहार के कायल हो गए और उन्हें जैसलमेर बेहद पसंद आया। उन्होने बताया कि इस फिल्म से राजस्थान के पर्यटन को केरल में बढ़ावा मिलेगा। प्रोडक्शन कंट्रोलर मनोज, कमलाक्ष, शेखर व सुराज ने बताया कि 40 लोगों की यूनिट के साथ करीब 22 दिन राजस्थान के विभिन्न शहरों व गांवों में शूटिंग के दौरान स्थानीय लोगों ने हमें अच्छा सहयोग दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें