मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना में जैसलमेर जिले के 11 विद्यार्थी लाभान्वित
गुरुवार को जिलास्तरीय समारोह में किया जाएगा सम्मानित
जैसलमेर, 11 दिसम्बर/मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति-2012 के अन्तर्गत जिले के 11 महाविद्यालयी छात्र-छात्राओं को पांच-पांच हजार रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की गई है। इन सभी विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति राशि ऑनलाईन जमा करवायी जा चुकी है।
नोडल अधिकारी, एसबीके राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य जगदीश पुरोहित ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन सभी विद्यार्थियों को 13 दिसम्बर को जैसलमेर जिला मुख्यालय पर आयोजित जिलास्तरीय समारोह में प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि एसबीके राजकीय महाविद्यालय के मनमोहनसिंह, महेश दान, बलवंतराम, नज़ीर अली एवं कुमारी राधिका आचार्य , राजकीय महाविद्यालय पोकरण के दुर्गसिंह, माँ दुर्गा महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय दामोदरा की शिल्पा कुमारी, अनु, धाई कुमारी, मंजुला तथा राधा वैष्णव को जिलास्तरीय समारोह में प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
प्राचार्य जगदीश पुरोहित ने बताया कि इन सभी विद्यार्थियों को बारहवीं की परीक्षा में अधिक अंक अर्जित करने के उपलक्ष में मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति प्रदान की गई हैै। इन सभी को कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय के निर्देशानुसार 13 दिसम्बर के समारोह में प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
----000---
शुक्रवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेंगे डॉ. सिंघवी
जैसलमेर, 11 दिसम्बर/पर्यटन, पुरातत्व, सार्वजनिक निर्माण तथा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभागों पर तैयार किए जाने वाले प्रतिवेदन के लिए इन विभागों की समस्याओं एवं सुझावों पर विचार-विमर्श के लिए मानव संसाधन विकास एवं जनशक्ति आयोजना समिति के अध्यक्ष डॉ. एन.एम. सिंघवी की अध्यक्षता में 14 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में बैठक आयोजित होगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने दी।
---000---
प्रशासन गांवों के संग अभियान की तैयारी बैठक शनिवार को
जैसलमेर, 11 दिसम्बर/प्रशासन गांवों के संग अभियान की तैयारियों को लेकर 15 दिसम्बर शनिवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित होेगी। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पूर्ववर्ती बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालना के साथ बैठक में आएं।
----000---
फ्लेगशिप योजना की समीक्षा बैठक शुक्रवार को
जैसलमेर, 11 दिसम्बर/फ्लेगशिप योजना के अन्तर्गत गरीब परिवारों को लाभान्वित करने के संबंध में संचालित गतिविधियों की समीक्षा बैठक 14 दिसम्बर को अपराह्न 4 बजे जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में होगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने यह जानकारी दी।
---000---
गणतंत्र दिवस तैयारी बैठक 17 दिसम्बर को
जैसलमेर, 11 दिसम्बर/गणतंत्र दिवस समारोह-2013 के लिए तैयारी बैठक आगामी 17 दिसम्बर को अपराह्न 3 बजे जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्री सभाकक्ष मेंं होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें