मंगलवार, 11 दिसंबर 2012

फतवा,मुस्लिम नहीं करा सकते काले बाल

फतवा,मुस्लिम नहीं करा सकते काले बाल

लखनऊ। टैटू को गैर इस्लामिक करार दिए जाने के बाद दारूम उलूम देवबंद ने अब बाल काले करने को गैर इस्लामिक करार दिया है। इसको लेकर फतवा जारी किया गया है। फतवे में कहा गया है कि शरीया लॉ किसी मुस्लिम को काले बाल कराने की इजाजत नहीं देता।

कुछ लोगों ने देवबंद से इस पर राय मांगी थी। देवबंद ने कहा कि काले बाल कराना शरीयत के लिहाज से सही नहीं है। अगर किसी को बालों का कलर चेंज करवाना है तो वह मेहंदी का प्रयोग कर सकता है। देवबंद के मुताबिक शरीया ऎसे रंग के प्रयोग की अनुमति नहीं देता जिससे बालों पर लेयर हो जाती है।

वजू के दौरान प्रतिबंधित कलर बालों की जड़ तक पानी नहीं पहुंचने देता जो अवैध है। देवबंद ने कहा कि नमाज के बाद कलर करने की अनुमति है। काले रंग के अलावा अन्य ऎसे रंगों की की अनुमति है जिनमें अशुद्ध कंटेट नहीं हो। साथ ही जो पानी को बालों की जड़ तक पहुंचने से नहीं रोकता हो। अगर ऎसा नहीं होता है तो वजू को सही नहीं माना जाएगा। जब वजू सही नहीं होगा तो नमाज भी सही नहीं होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें