मंगलवार, 11 दिसंबर 2012

बीएसएफ की 2 साल में 500 नई चौकियां

बीएसएफ की 2 साल में 500 नई चौकियां
नई दिल्ली। सीमापार से घुसपैठ रोकने और भारत से लगती पाकिस्तान व बांग्लादेश की सीमाओं पर आतंकवादियों की आवाजाही पर लगाम लगाने के लिए अर्धसैनिक सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) 500 नई चौकियां खोलने की तैयारी में है। बीएसएफ के विशेष महानिदेशक अरविंद रंजन ने यह जानकारी सोमवार को दी।

बीएसएफ की स्थापना दिवस परेड के अवसर पर अधिकारियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों को सम्बोधित करते हुए रंजन ने कहा कि पंजाब, राजस्थान और असम के अंतर्राष्ट्रीय सीमा वाले इलाकों में हमारी 1,300 चौकियां हैं। घुसपैठ रोकने के लिए दो साल के भीतर कम से कम 509 नई चौकियां खोली जानी हैं।

ज्ञात हो कि बीएसएफ का स्थापना दिवस समारोह एक दिसम्बर को था, जो 30 नवम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल के निधन के कारण स्थगित कर दिया गया था। रंजन ने कहा कि पाकिस्तान और बांग्लादेश की 6300 किलोमीटर लम्बी अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर बीएसएफ मुस्तैद है। इसके अलावा जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना भी तैनात है।

उन्होंने कहा कि इस समय बीएसएफ की तैनाती छत्तीसगढ़ और ओडिशा में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियानों में भी की गई है। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने महिला दस्ते सहित बल के विभिन्न दस्तों की सलामी ली।

समारोह में बीएसएफ के चार अधिकारियों को वीरता के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक तथा आठ अधिकारियों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें