मंगलवार, 20 नवंबर 2012

बाड़मेर जिले में अवैध शराब सहित 10 गिरफ्तार


बाड़मेर जिले में अवैध शराब सहित 10 गिरफ्तार 

बाड़मेर
जिले में विभिन थानों में अवेध शराब सहित 10 जनों को गिरफ्तार किया, जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट द्वारा अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार कुमेरदान स.उ.नि. पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम कलाराम पुत्र तेजाराम जाट नि. कुडावा के कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 8 पव्वे अंग्रेजी शराब व मुलजिम देवाराम पुत्र रावताराम जाट नि. बाछडाड के कब्जा से 3 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गई। इसी तरह श्री सहदेव उ.नि. थानाधिकारी सिणधरी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुलजिम गुमानसिंह पुत्र जबरसिंह राजपूत नि. टूकीया के कब्जा से 44 पव्वे अंग्रेजी शराब की गई। लूणसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी मय जाब्ता द्वारा मुलजिम अवतारसिंह पुत्र खंगारसिंह राजपूत नि. रेडाणा के कब्जा से 13 बोतल अंग्रेजी शराब व मुलजिम ओमसिंह पुत्र भीखसिंह राजपूत नि. मोतीनगर के कब्जा से 9 पव्वे अंग्रेजी शराब जब्त की गई।  इसी तरह पदमसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुलजिम नरपतसिंह पुत्र खीमसिंह राजपूत नि. टापरा के कब्जा से 12 पव्वे अंग्रेजी शराब, 4 पव्वे देशी शराब व 5 बोतल बीयर जब्त की गई। और बालूसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना कल्याणपुर मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुलजिम प्रभूराम पुत्र विशनाराम जाट नि. कल्याणपुर के कब्जा से 15 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गई तथा मुलजिम नारायणसिंह पुत्र भोपालसिंह राजपूत नि. अराबा के कब्जा से 29 पव्वे अंग्रेजी शराब जब्त की गई। इसी तरह वभूतसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुलजिम पुखराज पुत्र पारसमल माली नि. मालीयो की ़ाणी के कब्जा से 14 बोतल बीयर जब्त गई। वही सुखाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना शिव मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुलजिम कुन्दनसिंह पुत्र हुकमसिंह राजपूत नि. अमरसिंह की ाणी के कब्जा से 41 पव्वे अंग्रेजी शराब जब्त की जाकर मुलजिमान के विरूद्व आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किये गये। 

जुआ गुब्बा खाईवाली करते एक गिरफ्तार 
;

बाड़मेर शेराराम स.उ.नि. पुलिस थाना समदड़ी मय पुलिस पार्टी द्वारा कस्बा समदडी में मुलजिम चैनाराम पुत्र मांगीलाल बनजारा नि. समदड़ी को सार्वजनिक स्थान पर जुआ गुब्बा खाईवाली करते हुए को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अंक लगी पर्चिया व 150/रूपये जुआ राशि बरामद की गई।

सरहदी गांवों में कांग्रेस की भागीरथी नहीं दिखती: मानवेन्‍द्र

सरहदी गांवों में कांग्रेस की भागीरथी नहीं दिखती: मानवेन्‍द्र
बाड़मेर। सीमावर्ती चौहटन के कई गांवों में जनसभाओं को संबोधित करते हुए बाड़मेर के पूर्व सांसद और भाजपा की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी सदस्‍य मानवेन्‍द्रसिंह ने कहा कि कांग्रेसनीत केन्द्र व प्रदेश की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। विकास कम हुआ है और घोटाले ज्यादा हुए है। मानवेन्‍द्र ने कहा कि कांग्रेस के कुशासन से आम आदमी पूरी तरह से दुखी है। भ्रष्टाचार व महंगाई ने लोगो की कमर तोड़कर रख दी है।



मानवेन्‍द्र ने कहा कि सरकार की टालमटोल नीति के कारण जिले की कई मीठे पानी की योजना अधरझूल में अटकी हुई है। पूर्व सांसद ने कहा कि कांग्रेस ने बाड़मेर लिफ्ट केनाल का उद़घाटन करवाकर जनता को गुमराह किया है। उन्‍होनें कहा कि इस योजना के बाड़मेर शहर के लोगों को पानी नहीं मिल रहा है, सरहदी इलाकों की हालत किसी से छुपी नहीं है, बावजूद इसके कांग्रेसी नेता आंखें बंद करके बैठे है। मानवेन्‍द्र ने कहा कि सरहदी गांवों में कहीं भी कांग्रेस की भागीरथी नहीं दिखती है।



पूर्व सांसद ने कहा कि कांग्रेस के राज में गांव व गरीब का विकास रूक गया है, आम आदमी की कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। जनता उम्मीद के साथ भाजपा की तरफ देख रहा है और आगामी चुनाव में निश्चित रूप से भाजपा भारी बहुमत से विजय हासिल करेगी। मानवेन्‍द्र ने कहा कि आगामी चुनाव में जनता इस कुशासन व कुनीतियों का करारा जवाब कांग्रेस को देगी। आने वाला समय भाजपा का है, इसके लिए कार्यकर्ता अभी से कमर कस लें। उन्‍होनें कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ गांव-गांव व ढ़ाणी-ढ़ाणी जाकर कांग्रेस की कुनीतियों व भाजपा की जन हितकारी नीतियो को जनता के बीच पहुंचानें का आह़वान किया।



भाजपा नेता आदुराम मेघवाल ने कहा कि कार्यकत्ता संगठन का आधार है। उन्‍होनें कहा कि मनमुटाव व मतभेद को भुलाकर संगठन के प्रति एकजुटता के साथ समर्पित रहें। तरूणराय कागा ने कहा कि आगामी चुनाव में भाजपा भारी बहुमत से परचम फहराएगी। यह कामयाबी कार्यकत्ताओ के बूते पर ही संभव होगी। मानवेन्‍द्र के साथ उनके इस दौरे में ब्‍लॉक अध्‍यक्ष मालाराम विश्‍नोई, शहीद मीठनका, पूर्व सरपंच भरतदान, बशीर खां, कायम खां, नवाब खां, खेताराम, मांगीलाल विश्‍नोई सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए। पूर्व सांसद ने मंगलवार को चौहटन के आलमसर, सेड़वा, धनाउ, सिंहानिया, सदराम की बेरी सहित कई गांवों का दौरा किया।

कलेक्टर व जन प्रतिनिधियों ने ली विभागीय अफसरों की जमकर क्लास



जोधपुर. जिला परिषद की चार घंटे चली साधारण सभा में जन प्रतिनिधियों ने बिजली-पानी, ग्रामीण स्कूलों में शिक्षा, शिक्षकों का डेपुटेशन,मनरेगा कार्यों जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर ग्रामीण जन प्रतिनिधियों ने अफसरों की जमकर क्लास ली। जन प्रतिनिधियों ने अधिकारियों की क्लास लेने के बावजूद उनके जवाब से जब संतुष्ट नहीं हुए तो, यहां तक कह दिया कि बिजली-पानी और शिक्षा भगवान भरोसे चल रही है।


इसके बाद कलेक्टर ने भी बिना तैयारी आए अफसरों को फटकारते हुए दो टुका शब्दों में कहा कि अगली बैठक में बिना तैयारी के अगर कोई आया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। जिला प्रमुख दुर्गा देवी बलाई की अध्यक्षता में जिला परिषद की बैठक निर्धारित समय 11.15 बजे से पौन घंटा देरी से शुरू हुई इस बैठक में कुल 12 बिंदुओं पर चर्चा होनी थी, लेकिन शाम चार बजे तक मात्र चार बिंदुओं पर ही चर्चा हो पाई पांचवें बिंदू पर आधी अधूरी चर्चा हो पाई। इस अधूरी चर्चा सहित शेष सभी 8 बिंदुओं पर चर्चा 6 दिसंबर को होने वाली मनरेगा की बैठक में करने की घोषणा के साथ आधी अधूरी बैठक स्थगित करने घोषणा की गई।


मनरेगा में 50 करोड़ मांगे: प्रधान डाबड़ी ने मनरेगा में 40 प्रतिशत राशि निमार्ण सामग्री पेटे नहीं मिलने से अगले साल कार्य ठप होने की संभावना जताई। इस पर कलेक्टर गौरव गोयल ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि 50 करोड़ सरकार से मांगे हैं, जैसे ही राशि आएगी, मेटिरियल मद में आबंटित कर दी जाएगी।


मनरेगा के एडी पीसी भंवरसिंह पंवार ने सदन को बताया कि इस साल 98.03 करोड़ रुपए मनरेगा कार्याे पर खर्च हुआ है।सदस्य सिकंदर खान ने कहा कि मनरेगा ऐसी शानदार योजना है कि केंद्र व राज्य में हमारी पार्टी कि सरकार आई है। लेकिन बीडीओ व इंजीनियर इसका सर्वनाश करते हुए भट्टा बैठा रहे हैं।


कलेक्टर ने कहां जीरो रिजल्ट देने वालों को चार्जशीट दो: सदस्य सिकंदर खान के फलौदी में मलार व भोजा खोर के सरकारी स्कूल का माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में परिणाम शून्य आने एवं जीरो परिणाम देने वाले जिम्मेदार शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर सवाल न केवल उठाए,बल्कि खिंचाई की।


इस पर कलेक्टर ने डीईओ गजरा चौधरी की इस पर जमकर क्लास ली। डीईओ ने कहा कि टीचर्स को हटाना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है। इस संबंध में सक्षम अधिकारी डायरेक्टर व उप निदेशक को सूची भेजकर 17 सीसीए के तहत कार्रवाई की अनुशंसा की है। कलेक्टर ने कहा कि न्यूनतम परीक्षा परिणाम देने वाले सभी शिक्षकों को मेरे नाम से चार्जशीट जारी कर सूची प्रस्तुत करें।


शिक्षकों के डेपुटेशन पर हंगामा: ग्रामीण शिक्षक शिक्षा विभाग द्वारा डेपुटेशन से मुक्त नहीं करने पर सदस्यों ने हंगामा मचाया। कलेक्टर गोयल ने जिला शिक्षा अधिकारी (प्राशि) गोविंदसिंह खंगारोत को सूचीबद्ध सभी 17 शिक्षकों जो निदेशक व मुख्य सचिव के आदेश के बावजूद उनके विभाग में ही डेपुटेशन पर चल रहे हैं। इस पर लताड़ लगाई और डेपुटेशन पर ओर कहीं भी शिक्षक लगे हुए हैं तो तत्काल हटाने कर तत्काल रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। डीईओ ने दैनिक भास्कर में प्रकाशित 17 शिक्षकों की सूची व उनके नाम पढ़ कर डेपुटेशन पर होने की पुष्टि की। कलेक्टर ने डीएसओ विजयपाल सिंह को उनके यहां डेपुटेशन पर लगे शिक्षक को तत्काल रिलीव करने के निर्देश दिए।


डिस्कॉम सामान नहीं, तो डिमांड राशि क्यों लेता: शेरगढ़ बालेसर प्रधान नेहा चौधरी,बिलाड़ा प्रधान कुसुम विश्नोई व सदस्य जोगाराम चौधरी सहित कई सदस्यों ने हंगामा मचाया कि ग्रामीणों को कृषि कनेक्शन व घरेलू कनेक्शन देने के लिए डिस्कॉम के पास सामान नहीं है तो फिर किसान से लाखों रुपए डिमांड राशि क्यों ले रखी है। किसान को इस राशि पर ब्याज भरना पड़ रहा है। डिस्कॉम इस राशि का ब्याज दे या फिर पहले दो बिल की राशि किसान से न लेकर खुद ब्याज में से भरपाई करें। कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्र में कृषि के लिए 6 घंटे बिजली नहीं मिलने की शिकायत पर तथा बिजली के खंबे के स्थान पर बलियां लगाकर कनेक्शन देने पर फटकार लगाई।

कार में गोरखधंधा,युवती गिरफ्तार

कार में गोरखधंधा,युवती गिरफ्तार

जयपुर। राजधानी के श्याम नगर थाना इलाके में कोलकाता की एक युवती और दो अन्य युवकों को कार में आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया गया है। युवती कोलकाता की बताई जा रही है। पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सोडाला एसीपी की ओर से की गई इस कार्रवाई में गिरफ्तार युवती जयपुर में सेक्स रैकेट का हिस्सा है और कार में उसके साथ गिरफ्तार युवक भी उसी रैकेट का हिस्सा हैं।

पुलिस का कहना है कि युवती और दलाल श्याम नगर में कार में बैठकर ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। जानकारी के अनुसार सोडाला एसीपी अनिल राव ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी श्याम नगर थाना इलाका स्थित राजेन्द्र नगर-ए के एक रेस्टोरेंट के समीप कार में युवक व युवती बैठे थे। लोगों ने संदेह होने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शुरूआती जांच में सेक्स रैकेट से जुड़ा मामला पाया और कार में बैठे सत्यनारायण,विक्की व सपना को गिरफ्तार कर लिया।

होटल में गैंगरेप,3 आरोपी गिरफ्तार

होटल में गैंगरेप,3 आरोपी गिरफ्तार
जयपुर। बीच रास्ते जयपुर की एक लड़की का अपहरण और फिर वहीं एक होटल में उसके साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। होटल से भागने में कामयाब रही पीडित के पुलिस में दिए बयान के बाद तीन आरोपी का गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

शास्त्री नगर थाना प्रभारी नाथूलाल के अनुसार पीडित लड़की का मेडिकल करवा लिया गया है और आरोपियों को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। 18 वर्षीय पीडित लड़की के साथ इस दरिंदगी को अंजाम देने वालों में से एक युवक उसका परिचित भी था।

जानकारी के अनुसार मामला यहां शास्त्री नगर थाना इलाके का है। पीडित लड़की ने सोमवार दोपहर थाने पहुंच कर पुलिस को सूचना दी कि वह अपने घर से मोबाइल ठीक कराने के लिए दुकान पर जा रही थी,इसी दौरान रास्ते में उसे परिचित युवक मोन्टू ने रोक लिया और बनीपार्क स्थित एक होटल में ले गया। होटल में मोन्टू ने युवती से दुष्कर्म किया,इसके बाद उसके साथी मुकेश,लाला व मक्खन नाम के युवक भी होटल आए और युवती के साथ मारपीट करते हुए बारी-बारी से दुष्कर्म किया।

सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी

गैंगरेप की यह घटना जिस होटल में हुई वहां लगे सीसीटीवी कैमरा पुलिस जांच में अहम मददगार साबित हो रहे हैं। इन्हीं के आधार पर पुलिस जांच आगे बढ़ा रही है और लड़की की ओर से नामजद चार युवकों में से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

लड़कियों ने किया फेसबुक अकाउंट बंद

लड़कियों ने किया फेसबुक अकाउंट बंद
नई दिल्ली। फेसबुक पर बाल ठाकरे विरोधी कॉमेंट के मामले में गिरफ्तार दो लड़कियां ने अपने फेसबुक अकाउंट डीएक्टीवेट कर दिए हैं। इन लड़कियों ने कहा है कि आगे से वे सोशल नेटवर्किग साइट पर कुछ भी पोस्ट करने से पहले सोंचेंगी। इन लड़कियों की गिरफ्तारी की देशभर में निंदा हुई थी।


की तौबा -

एक लड़की के अंकल के क्लिनिक में चेहरा ढके बैठी इन लड़कियों ने कहा,उन्हें निशाना बनाना अनुचित था। उन्होंने कहा कि भविष्य में फेसबुक पर कुछ भी पोस्ट करने से पहले वे सावधानी बरतेंगी।


नौ गिरफ्तार -

इससे पहले आई खबरों में कहा गया था कि फेसबुक पर बाल ठाकरे के खिलाफ कॉमेंट करने वालीलड़की के अंकल के पालघर स्थित क्लिनिक पर हमला करने के आरोप में सोमवार को नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ कि जिन्हें गिरफ्तार किया गया है वे शिवसैनिक हैं या नहीं।


अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज -

पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दंगा व सपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि इस कॉमेंट से नाराज करीब 30 -40 शिवसैनिकों की भीड़ ने इस लड़की के क्लिनिक पर हमला किया व तोड़फोड़ की थी। इस लड़की ने रविवार को बाल ठाकरे की अंत्येष्टि पर रविवार को मुंबई बंद होने की निंदा की थी। इसने अपने कमेंट में कहा था कि ठाकरे जैसे लोग रोज पैदा होते और मरते हैं इसके लिए बंद करने की कोई जरूरत नहीं है।


ये लगाए थे आरोप -

इस कमेंट को लाइक करने वाली एक और लड़की को भी गिरफ्तार किया गया था। इन दोनों को आईपीसी की धारा 295 (ए) (धार्मिक भावनाएं भड़काना) और आईटी एक्ट,2000 की धारा 64 (ए) के तहत गिरफ्तार किया गया था। इस लड़की ने अपना कमेंट डिलीट कर दिया था तथा माफी मांग ली थी। इन लड़कियों को सोमवार को जमानत दे गई थी।


भूषण सांखे ने दर्ज कराया था मामला -

पुलिस रविवार शाम करीब 7.30 बजे इस लड़की के अंकल अब्दुल डाढ़ा के क्लिनिक पहुंची थी। रात करीब 8.30 बजे करीब 30-40 शिवसैनिकों ने अब्दुल के क्लिनिक में जमकर तोड़फोड़ की थी। नौ बजे पालघर के शिवसेना शहर अध्यक्ष भूषण सांखे ने इन लड़कियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

पत्नी पीडितों ने निकाला कैंडल मार्च

पत्नी पीडितों ने निकाला कैंडल मार्च

नई दिल्ली। पत्नी पीडित पतियों ने सोमवार को नई दिल्ली में जंतर-मंतर पर कैंडल मार्च निकाल कर पुरूषों के हक की गुहार लगाई। अपने अधिकारों और अत्याचारों के खिलाफ यह प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय पुरूष दिवस के मौक पर किया गया।

जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के दौरान कई पत्नी पीडित पतियों ने पत्नियों से मिले दर्द और कानून की आड़ में मिली प्रताड़ना के खिलाफ विरोध जताया। कैंडल मार्च के जरिए उन्होंने दुनिया और सरकार को अपना दुख-दर्द बयां करने की कोशिश की।

दरअसल,यहां एकत्र हुए सभी पुरूषों की मांग थी कि घरेलू हिंसा,दहेज उत्पीड़न,मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना जैसे कानूनों की आड़ में फर्जी मामलों पर रोक लगाने के लिए कदम उठाए जाएं। खासतौर पर घरेलू हिंसा और कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न अधिनियमों में संशोधन करके इन्हें दोनों पक्षों के लिए संतुलित किया जाए ताकि इसका दुरूपयोग रोका जा सके।

पुलिस थाने के टांके में कूदा प्रेमी युगल

पुलिस थाने के टांके में कूदा प्रेमी युगल
बाड़मेर। सदर थाना परिसर में बने पानी टांके में एक प्रेमी युगल के कूदने से पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। गनीमत रही कि टांके में महज तीन फीट पानी था, जिससे दोनों सुरक्षित बच गए। पुलिस ने तुरंत ही दोनों को टांके से बाहर निकाला और उनके खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया।

सदर थानाधिकारी लूणसिंह भाटी ने बताया कि शुक्रवार को गोरधनराम पुत्र बस्ताराम निवासी राणीगांव ने सदर थाने में मामला दर्ज कराया था कि टीकमाराम पुत्र चौखाराम निवासी राणीगांव उसकी पत्नी श्रीमती मैणीदेवी को शादी करने की नीयत से भगाकर ले गया। शनिवार सुबह श्रीमती मैणीदेवी व टीकमाराम अपनी मर्जी से सदर थाने पहंुचे। इन्होंने पुलिस को बताया कि उनके खिलाफ जो मामला दर्ज हुआ है, उसमें वे बयान देना चाहते हैं। थानाधिकारी ने बताया कि इनके खिलाफ दर्ज मामले की जांच कर रहे ए एस आई लाखाराम के थाने से बाहर होने के कारण इन्हें थाना परिसर में çब्ाठाया गया और कुछ देर तक इंतजार करने को कहा गया।

इस बीच टीकमाराम व मैणीदेवी पानी पीने के बहाने थाने के पीछे गए और मरने की नीयत से पानी के टांके में कूद गए। थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने इन्हें टांके में कूदते हुए देख दिया। घटना के दौरान थानाधिकारी स्वयं थाने में मौजूद थे। आनन-फानन में पूरा थाना टांके पर एकत्रित हो गया। दोनों को टांके से बाहर निकालने के लिए पुलिसकर्मी भी टांके में कूदे और दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ आत्महत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज किया। मामले की जांच सब-इंस्पेक्टर हमीरसिंह को सौंपी गई।

भगाया नहीं, मर्जी से गई
तेईस वर्षीय श्रीमती मैणीदेवी ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि टीकमाराम उसे भगाकर नहीं ले गया, वह अपनी मर्जी से उसके साथ गई और उसी के साथ ही रहना चाहती है। वह न तो अपने पीहर जाना चाहती है, न ही ससुराल में रहना चाहती है। पुलिस ने पैंतालीस वर्षीय टीकमाराम को अपहरण व आत्महत्या का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार कर जमानत व मुचलके पर रिहा कर दिया। वहीं मैणीदेवी द्वारा ससुराल व पीहर जाने से इनकार करने पर उसे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।

दहेज हत्या का मामला दर्ज

दहेज हत्या का मामला दर्ज 

बायतु। क्षेत्र के बायतु थानान्तर्गत बोड़वा गांव में एक विवाहिता के साथ मारपीट कर हत्या करने का मामला थाने में दर्ज हुआ है। थानाधिकारी मनीष देव विश्वकर्मा ने बताया कि चूनाराम पुत्र डालूराम निवासी रंगाला ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी बहिन रामू देवी का विवाह करीब तीन वर्ष पूर्व बोड़वा निवासी जालाराम पुत्र टीकमाराम के साथ हुआ था।

विवाह के बाद से ससुराल वाले रामू को दहेज के लिए तंग करते थे। ऎसे में शुक्रवार रात्रि को पति जालाराम सहित सास, जेठ, जेठानी आदि ने मिलकर दहेज की मांग करते हुए मारपीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव पीहर पक्ष की मौजूदगी में परिजनों को सौंप दिया तथा धारा 302, 304 बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच डिप्टी नाजिम अली कर रहे हैं।

दुर्घटना में युवक की मौत,तीन जने घायल

दुर्घटना में युवक की मौत,तीन जने घायल

बालोतरा। जानियाना-होटलू मार्ग पर रविवार दोपहर दो मोटर साईकिलों की भिडंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन जने घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

पचपदरा थानाधिकारी जगदीशप्रसाद शर्मा के अनुसार रविवार को जानियाना-होटलू मार्ग पर दो मोटर साईकिलों में भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों की रफ्तार इतनी तेज थी कि भिडंत के बाद इन पर सवार चारों जने उछलकर दूर जा गिरे तथा मोटर साइकिलें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलने बालोतरा 108 एम्बुलेंस के पायलट ओमप्रकाश माली, ईएमटी धर्मपालसिंह जुगतावत व दिनेश पटेल ने मौके पर पहुंचकर चारों घायलों को बालोतरा के राजकीय नाहटा चिकित्सालय पहुंचाया।

प्राथमिक उपचार के दौरान धनराज (18) पुत्र गोविंदराम निवासी बिठूजा ने दम तोड़ दिया। गंभीर घायल भरत पुत्र चेलाराम व लालाराम पुत्र छोगाराम निवासी जानियाना को उपचार के लिए दाखिल किया गया है। हादसे में गौतम प्रजापत को मामूली चोटें आई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया। मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।

शुक्रवार, 16 नवंबर 2012

बाड़मेर गडरा में एक महिला सहित पांच बंगलादेशी गिरफ्तार

बाड़मेर गडरा में एक महिला सहित पांच बंगलादेशी गिरफ्तार

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के गदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस ने पाकिस्तान जाने की फिराक में आये पांच बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया हें ,पुलिस थाना गदर के प्रभारी हुकमाराम ने बताया की शुक्रवार को पाकिस्तान जाने की फिराक में गडरा पहुंचे बंगलादेशियो को दस्तयाब किया जाकर उन्हें ठाणे लाया गया पकडे गए बंगलादेशियो में तीन पुरुष एक महिला और एक बालिका शामिल हें ,उनसे पूछताछ की जा रही हें

-- 

दूसरे दिन का खेल खत्म,इंग्लैंड 41 पर 3

दूसरे दिन का खेल खत्म,इंग्लैंड 41 पर 3

अहमदाबाद। इंगलैंड ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 41 रन बना लिए थे। इससे पहले टीम इण्डिया ने इंग्लैण्ड के खिलाफ पहले टेस्ट पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। टीम इण्डिया ने 521 रन पर पहली पारी घोषित कर दी। भारत ने आठ विकेट खोकर 521 रन बनाए। टेस्ट का दूसरा दिन चेतेश्वर पुजारा के नाम रहा। उन्होंने 374 गेंदों में 21 चौकों की मदद से 200 रन बनाए। पुजारा ने 6 टेस्ट खेले हैं। उनका यह पहला दोहरा शतक है। वह 206 रन बनाकर नाबाद रहे। दूसरे दिन भारत ने 4 विकेट खोए और 198 रन बनाए।

दूसरे दिन का खेल शुरू होने के कुछ देर बाद ही पुजारा ने अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 190 गेेंदों में 13 चौकों की मदद से शतक लगाया। युवराज सिंह ने भी अच्छी बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया। युवराज सिंह 151 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 72 रन बनाकर आउट हुए। समिति पटेल ने युवराज को अपना शिकार बनाया।

युवराज के आउट होने के कुछ देर बाद ही कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी सिर्फ पांच रन बनाकर चलते बने। ग्रैम स्वान ने धोनी को अपना शिकार बनाया। धोनी के आउट होने के बाद आर अश्विन 52 गेंदों में दो चौकों की मदद से 23 रन बनाकर आउट हुए। केवीन पीटरसन ने अश्विन का विकेट झटका।

भारत को आठवां झटका जहीर खान के रूप में लगा। वह सिर्फ 7 रन बनाकर चलते बने। एंडरसन ने जहीर को अपना शिकार बनाया। पहले दिन वीरेन्द्र सहवाग ने अपने चिर परिचित धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 117 गेंदों में 5 चौकों और एक छक्के की मदद से 117 रन ठोके।

वीरू-गंभीर ने दी मजबूत शुरूआत

पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सहवाग और गंभीर ने 134 रन की साझेदारी कर टीम को ठोस शुरूआत दी। गंभीर के बाद सहवाग ने पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 90 रन जोड़े। विराट कोहली 19 रन पर पैवेलियन लौटे।

स्वान की फिरकीमें फंसे

स्पिन गेंदबाजों को खेलने में माहिर भारतीय बल्लेबाज मोटेरा में इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान की फिरकी में फंस गए। भारत की पारी में गिरे चारों विकेट ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान के हिस्से में गए। जिनमें से सहवाग, गंभीर और कोहली तो बोल्ड हुए,वहीं सचिन कैच आउट हुए। भारतीय बल्लेबाज स्वान की धीमी और अंदर आती हुई गेंदों पर चकमा खा गए। स्वान ने 32 ओवर में 85 रन देकर चार विकेट झटके।

सचिन ने फिर किया निराश

लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे सचिन तेंदुलकर फिर अपने प्रशंसकों को निराश कर गए। सचिन ने स्वान की गेंद को अनावश्यक रूप से उठाकर मारने की कोशिश की, लेकिन डीप मिड विकेट पर समित पटेल को आसान कैच थमा बैठे। सचिन ने 18 गेंदों पर दो चौकों से 13 रन बनाए। गौरतलब है कि सचिन मौजूदा वर्ष में दस पारियों में सिर्फ एक अर्द्धशतक लगा सके हैं। उन्होंने जनवरी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 80 रन बनाए थे, जिसके बाद इस वर्ष उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर मात्र 27 रन है जो उन्होंने बेंगलूरू में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तेंदुलकर के 23 वर्ष
टेस्ट और वनडे में सर्वाधिक मैच, सर्वाधिक रन और सर्वाधिक शतकों के विश्व रिकार्डधारी सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गुरूवार को 23 वर्ष पूरे कर लिए। सचिन ने अपना पहला टेस्ट 15 नवम्बर 1989 को कराची में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। सचिन सरदार पटेल स्टेडियम में जब अपनी पारी खेलने उतरे तो यह उनका 191वां टेस्ट था।

30 पारियों के बाद शतक...
सहवाग ने अपना आखिरी शतक अहमदाबाद में ही नवम्बर 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था। सहवाग ने पिछले शतक के बाद 30 पारियां खेलने के उपरांत जाकर तीन अंकों का जादुई आंकड़ा छुआ। भारतीय जमीन पर शतक बनाने में अब उनसे सिर्फ तीन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ आगे हैं।

11 वे दिन भी जारी रहा न्यायिक कार्यांे का बहिष्कार

अधिवक्ताओ की हड़ताल जारी


11 वे दिन भी जारी रहा न्यायिक कार्यांे का बहिष्कार


बाड़मेर। अपर जिला एव सेंशन न्यायालय (फास्ट ट्रेक) बाड़मेर की कोर्ट को समाप्त करने के विरोध में बार एसांेसिएशयन बाड़मेर के अधिवक्ता बाड़मेर जिला मुख्यालय पर न्यायिक कार्यो का 06.11.12 से बहिष्कार शुक्रवार को 11 वें दिन भी जारी रहा। इस संबंध मंे शुक्रवार को अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मण्डल न्यायधिपति जी.के.व्यास से मिलकर अपना प्रतिवेदन दिया जिसमें न्यायधिपति ने सकारात्मक रिपोर्ट पेश करने का आश्वासन दिया। वहीं इस मामले को लेकर एसोसिएशन की बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई जिसमें अब तक अपर जिला एवं सत्र न्यायालय का न्यायालय बाड़मेर में पुनः स्थापित नहीं करने तक अदालतो का बहिष्कार यथावत रखने का निर्णय लिया। साथ ही 19 नवंबर को सभी अधिवक्ताओं की ओर से जन जागरण के लिए एक वाहन रैली का आयोयन होगा जो कि कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना होकर मुख्य मार्गो से गुजरती हुई पुनः कलेक्ट्रेट बाड़मेर के आगे आकर समाप्त होगी।

बाड़मेर एम्बुलेंस में दिया बच्चे को जन्म

बाड़मेर एम्बुलेंस में दिया बच्चे को जन्म


बाड़मेर जिले में शुक्रवार को एक विवाहिता ने एम्बुलेंस में ही बच्चे को जन्म दे दिया .जानकारी के अनुसार जिले के बाड़मेर तहसील के गाँव खडीं से एम्बुलेंस विवाहिता को डिलीवरी के लिए बाड़मेर ला रही थी ,इसी बीच विवाहिताथावारी पत्नी मोहन्रान उम्र इक्कीस वर्षा ने रस्ते में ही एम्बुलेंस में में जन्म दे दिया बाद में एम्बुलेंस एम् टी एल आर सजू ने उन्हें राजकीय अस्पताल में भारती कराया जहा जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित हें

बकाया वसूली के सघन अभियान शुरू



बकाया वसूली के सघन अभियान शुरू

विद्युत थाने के दल सहित दर्जनों टीमों का गठन

उपभोक्ताओं से बकाया राशि समय पर जमा कराने की अपील


बाड़मेर, 16 नवंबर।

बकाया चल रहे बिजली बिल की वसूली के लिए डिस्कॉम द्वारा दीपावली पर्व के बाद फिर से सघन अभियान की शुरूआत कर दी गई हैं। इसके तहत शुक्रवार को वृत स्तर से हर उपखण्ड के लिए पांचपांच टीमों का गठन कर बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्यवाही शुरू कर दी गई हैं। इसमें विशेष रूप से कृषि उपभोक्ताओं से बकाया चल रही राशि की वसूली के विद्युत चोरी निरोधक थाने की टीम को भी निर्देश जारी किए गए हैं।

यह जानकारी देते हुए जोधपुर डिस्कॉम बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता प्रेमजीत धोबी ने बताया कि बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने का अभियान दीपावली पूर्व ही शुरू कर दिया गया था लेकिन निगम आदेशानुसार दीपावली पर्व में दो दिन तक उपभोक्ताओं को इस अभियान से राहत दी गई थी। दीपावली पर्व के बीतते ही वृत स्तर से जिले के 14 उपखण्डों के लिए पांचपांच टीमों का गठन किया गया हैं। प्रत्येक टीम में तीन से पांच सदस्य लगाए गए हैं जो इस बकाया राशि वसूली के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कैम्प करके कनेक्शन काटने की कार्यवाही करेगे। उन्होंने बताया कि कृषि उपभोक्ताओं के कनेक्शन कटने

पर बकाया राशि जमा कराने के अलावा 600 रूपये की अतिरिक्त राशि कनेक्शन को पुनः जुड़वाने के लिए देनी होगी। इसलिए उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की हैं कि अपना बकाया बिल तत्काल जमा कराकर विद्युत संबंध विच्छेद की कार्यवाही से बचे।