बाड़मेर जिले में अवैध शराब सहित 10 गिरफ्तार
बाड़मेर
जिले में विभिन थानों में अवेध शराब सहित 10 जनों को गिरफ्तार किया, जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट द्वारा अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार कुमेरदान स.उ.नि. पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम कलाराम पुत्र तेजाराम जाट नि. कुडावा के कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 8 पव्वे अंग्रेजी शराब व मुलजिम देवाराम पुत्र रावताराम जाट नि. बाछडाड के कब्जा से 3 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गई। इसी तरह श्री सहदेव उ.नि. थानाधिकारी सिणधरी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुलजिम गुमानसिंह पुत्र जबरसिंह राजपूत नि. टूकीया के कब्जा से 44 पव्वे अंग्रेजी शराब की गई। लूणसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी मय जाब्ता द्वारा मुलजिम अवतारसिंह पुत्र खंगारसिंह राजपूत नि. रेडाणा के कब्जा से 13 बोतल अंग्रेजी शराब व मुलजिम ओमसिंह पुत्र भीखसिंह राजपूत नि. मोतीनगर के कब्जा से 9 पव्वे अंग्रेजी शराब जब्त की गई। इसी तरह पदमसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुलजिम नरपतसिंह पुत्र खीमसिंह राजपूत नि. टापरा के कब्जा से 12 पव्वे अंग्रेजी शराब, 4 पव्वे देशी शराब व 5 बोतल बीयर जब्त की गई। और बालूसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना कल्याणपुर मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुलजिम प्रभूराम पुत्र विशनाराम जाट नि. कल्याणपुर के कब्जा से 15 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गई तथा मुलजिम नारायणसिंह पुत्र भोपालसिंह राजपूत नि. अराबा के कब्जा से 29 पव्वे अंग्रेजी शराब जब्त की गई। इसी तरह वभूतसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुलजिम पुखराज पुत्र पारसमल माली नि. मालीयो की ़ाणी के कब्जा से 14 बोतल बीयर जब्त गई। वही सुखाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना शिव मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुलजिम कुन्दनसिंह पुत्र हुकमसिंह राजपूत नि. अमरसिंह की ाणी के कब्जा से 41 पव्वे अंग्रेजी शराब जब्त की जाकर मुलजिमान के विरूद्व आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किये गये।
जुआ गुब्बा खाईवाली करते एक गिरफ्तार
;
बाड़मेर शेराराम स.उ.नि. पुलिस थाना समदड़ी मय पुलिस पार्टी द्वारा कस्बा समदडी में मुलजिम चैनाराम पुत्र मांगीलाल बनजारा नि. समदड़ी को सार्वजनिक स्थान पर जुआ गुब्बा खाईवाली करते हुए को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अंक लगी पर्चिया व 150/रूपये जुआ राशि बरामद की गई।