शुक्रवार, 16 नवंबर 2012

बकाया वसूली के सघन अभियान शुरू



बकाया वसूली के सघन अभियान शुरू

विद्युत थाने के दल सहित दर्जनों टीमों का गठन

उपभोक्ताओं से बकाया राशि समय पर जमा कराने की अपील


बाड़मेर, 16 नवंबर।

बकाया चल रहे बिजली बिल की वसूली के लिए डिस्कॉम द्वारा दीपावली पर्व के बाद फिर से सघन अभियान की शुरूआत कर दी गई हैं। इसके तहत शुक्रवार को वृत स्तर से हर उपखण्ड के लिए पांचपांच टीमों का गठन कर बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्यवाही शुरू कर दी गई हैं। इसमें विशेष रूप से कृषि उपभोक्ताओं से बकाया चल रही राशि की वसूली के विद्युत चोरी निरोधक थाने की टीम को भी निर्देश जारी किए गए हैं।

यह जानकारी देते हुए जोधपुर डिस्कॉम बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता प्रेमजीत धोबी ने बताया कि बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने का अभियान दीपावली पूर्व ही शुरू कर दिया गया था लेकिन निगम आदेशानुसार दीपावली पर्व में दो दिन तक उपभोक्ताओं को इस अभियान से राहत दी गई थी। दीपावली पर्व के बीतते ही वृत स्तर से जिले के 14 उपखण्डों के लिए पांचपांच टीमों का गठन किया गया हैं। प्रत्येक टीम में तीन से पांच सदस्य लगाए गए हैं जो इस बकाया राशि वसूली के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कैम्प करके कनेक्शन काटने की कार्यवाही करेगे। उन्होंने बताया कि कृषि उपभोक्ताओं के कनेक्शन कटने

पर बकाया राशि जमा कराने के अलावा 600 रूपये की अतिरिक्त राशि कनेक्शन को पुनः जुड़वाने के लिए देनी होगी। इसलिए उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की हैं कि अपना बकाया बिल तत्काल जमा कराकर विद्युत संबंध विच्छेद की कार्यवाही से बचे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें