मंगलवार, 20 नवंबर 2012

पुलिस थाने के टांके में कूदा प्रेमी युगल

पुलिस थाने के टांके में कूदा प्रेमी युगल
बाड़मेर। सदर थाना परिसर में बने पानी टांके में एक प्रेमी युगल के कूदने से पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। गनीमत रही कि टांके में महज तीन फीट पानी था, जिससे दोनों सुरक्षित बच गए। पुलिस ने तुरंत ही दोनों को टांके से बाहर निकाला और उनके खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया।

सदर थानाधिकारी लूणसिंह भाटी ने बताया कि शुक्रवार को गोरधनराम पुत्र बस्ताराम निवासी राणीगांव ने सदर थाने में मामला दर्ज कराया था कि टीकमाराम पुत्र चौखाराम निवासी राणीगांव उसकी पत्नी श्रीमती मैणीदेवी को शादी करने की नीयत से भगाकर ले गया। शनिवार सुबह श्रीमती मैणीदेवी व टीकमाराम अपनी मर्जी से सदर थाने पहंुचे। इन्होंने पुलिस को बताया कि उनके खिलाफ जो मामला दर्ज हुआ है, उसमें वे बयान देना चाहते हैं। थानाधिकारी ने बताया कि इनके खिलाफ दर्ज मामले की जांच कर रहे ए एस आई लाखाराम के थाने से बाहर होने के कारण इन्हें थाना परिसर में çब्ाठाया गया और कुछ देर तक इंतजार करने को कहा गया।

इस बीच टीकमाराम व मैणीदेवी पानी पीने के बहाने थाने के पीछे गए और मरने की नीयत से पानी के टांके में कूद गए। थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने इन्हें टांके में कूदते हुए देख दिया। घटना के दौरान थानाधिकारी स्वयं थाने में मौजूद थे। आनन-फानन में पूरा थाना टांके पर एकत्रित हो गया। दोनों को टांके से बाहर निकालने के लिए पुलिसकर्मी भी टांके में कूदे और दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ आत्महत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज किया। मामले की जांच सब-इंस्पेक्टर हमीरसिंह को सौंपी गई।

भगाया नहीं, मर्जी से गई
तेईस वर्षीय श्रीमती मैणीदेवी ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि टीकमाराम उसे भगाकर नहीं ले गया, वह अपनी मर्जी से उसके साथ गई और उसी के साथ ही रहना चाहती है। वह न तो अपने पीहर जाना चाहती है, न ही ससुराल में रहना चाहती है। पुलिस ने पैंतालीस वर्षीय टीकमाराम को अपहरण व आत्महत्या का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार कर जमानत व मुचलके पर रिहा कर दिया। वहीं मैणीदेवी द्वारा ससुराल व पीहर जाने से इनकार करने पर उसे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें