मंगलवार, 20 नवंबर 2012

पत्नी पीडितों ने निकाला कैंडल मार्च

पत्नी पीडितों ने निकाला कैंडल मार्च

नई दिल्ली। पत्नी पीडित पतियों ने सोमवार को नई दिल्ली में जंतर-मंतर पर कैंडल मार्च निकाल कर पुरूषों के हक की गुहार लगाई। अपने अधिकारों और अत्याचारों के खिलाफ यह प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय पुरूष दिवस के मौक पर किया गया।

जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के दौरान कई पत्नी पीडित पतियों ने पत्नियों से मिले दर्द और कानून की आड़ में मिली प्रताड़ना के खिलाफ विरोध जताया। कैंडल मार्च के जरिए उन्होंने दुनिया और सरकार को अपना दुख-दर्द बयां करने की कोशिश की।

दरअसल,यहां एकत्र हुए सभी पुरूषों की मांग थी कि घरेलू हिंसा,दहेज उत्पीड़न,मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना जैसे कानूनों की आड़ में फर्जी मामलों पर रोक लगाने के लिए कदम उठाए जाएं। खासतौर पर घरेलू हिंसा और कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न अधिनियमों में संशोधन करके इन्हें दोनों पक्षों के लिए संतुलित किया जाए ताकि इसका दुरूपयोग रोका जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें