रविवार, 11 नवंबर 2012

अंजाम से पहले धर दबोचे दो शातिर बदमाश

अंजाम से पहले धर दबोचे दो शातिर बदमाश

बालोतरा। शहर पुलिस ने शुक्रवार देर रात आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे एक लोडेड देशी कट्टा, लम्बे फल का धारदार चाकू, आरी कटर, प्लास, पेचकच आदि बरामद किए गए है। पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल के अनुसार त्यौहार की सीजन के दौरान एहतियात के तौर पर शहर के विभिन्न इलाकों में विशेष जाप्ता तैनात किया गया है।

इस दौरान टीमों द्वारा संदिग्ध लोगों की पड़ताल कर पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी कैलाशचन्द्र मीणा के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार कच्छवाह, राजेश कुमार, नरसीराम, गिरधारीदान मय टीम ने शुक्रवार देर रात नया बस स्टेण्ड इलाके में एक बिना नंबरी प्लसर मोटर साईकिल पर जा रहे दो जनों को संदेह के आधार पर रूकवाया। पूछताछ में इनकी पहचान तरूणपालसिंह पुत्र पन्नेसिंह निवासी कांकराला हाल समदड़ी व शिवपालसिंह पुत्र रणवीरसिंह निवासी सिणली (लूणी) के रूप में हुई। तलाशी लेने पर तरूणपाल के कब्जे से लोडेड देशी कट्टा बरामद हुआ।

अवैध अंग्रेजी शराब से भरा कंटेनर जब्त



अवैध अंग्रेजी शराब से भरा कंटेनर जब्त

बालोतरा। पचपदरा पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए शनिवार रात अवैध अंग्रेजी शराब से भरा एक कंटेेनर जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हरियाणा निर्मित इस अवैध अंग्रेजी शराब की खेप को भिवानी से रवाना किया गया था। बाड़मेर में शराब का यह कंटेनर पहुंचाना था। उससे पहले ही पचपदरा में पुलिस ने इन्हें धर दबोचा। समाचार लिखे जाने तक कार्टन की गिनती जारी थी।

पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल ने बताया कि तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार देर शाम पचपदरा थानाधिकारी जगदीशप्रसाद शर्मा के नेतृत्व में पचपदरा के गुलाब सर्किल पर नाकाबंदी की गई। रात करीब 8 बजे वाया खेड़ रोड होते हुए बाड़मेर की तरफ जा रहे एक कंटेनर को रूकवाकर बिल व बिल्टी की जांच की गई। पुलिस को देखकर कंटेनर में सवार चालक व खलासी हड़बड़ा गए। संदेह होने पर पुलिस ने कंटेनर को खुलवाकर तलाशी ली तो इसमें हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के कार्टन लदे पाए गए।

पुलिस ने हुसैन खां पुत्र छोटे खां निवासी सादुलखेड़ा चित्तौड़गढ़ व इकबाल पुत्र जाकिर अली निवासी निम्बाहेड़ा को गिरफ्तार कर अवैध शराब से भरा कंटेनर जब्त किया। इस दौरान हुसैन खां ने भागने का प्रयास किया तो एएसआई नरपतसिंह राठौड़, पचपदरा चौकी प्रभारी जेठाराम चौधरी, हैड कांस्टेबल अमराराम, नरसिंग राजपुरोहित, लजपतसिंह, करणसिंह, रामनिवास, सोहनलाल व पुलिसकर्मियों की टीम ने काफी दूरी तक उसका पीछा कर धर दबोचा।

चकमा देने की कोशिश - अवैध अंग्रेजी शराब से भरे कंटेनर को पुलिस की नजरों से बचाकर गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए आरोपियों ने कंटेनर के तल में शराब के कार्टन भर रखे थे। इनके ऊपर चावल से भरे कट्टे डाल दिए गए थे ताकि पुलिस से बचा जा सके।

बाड़मेर पहुंचानी थी खेप - आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि शराब की यह खेप उन्हें बाड़मेर पहुंचानी थी। जिस व्यक्ति तक यह शराब पहुंचानी थी उसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। भिवानी से उन्हें पैक कंटेनर की चाबी सुपुर्द कर बाड़मेर जाने को कहा गया था। बाड़मेर पहुंचने से दस किलोमीटर पहले उन्हे मोबाइल पर निर्देश दिए जाने थे कि यह खेप कहां व किसको पहुंचानी है।

फिल्म निर्देशक ने प्रेमिका पर फेंका तेजाब, कबूला अपराध

मुंबई. मुंबई पुलिस ने अपनी पूर्व प्रेमिका पर तेजाब फेंकने के मामले में फिल्म जगत से जुड़े जेजी जान नामक शख्स को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने जान को मुंबई से सटे नालासोपरा इलाके से पकड़ा है। जान पर आरोप है कि उसने पिछले सप्ताह अपनी पूर्व प्रेमिका पर तेजाब फेंका था। तब से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

इस बारे में पुलिस अधीक्षक दीपक देवराज ने बताया कि पूछताछ के दौरान जान ने अपराध कबूल कर लिया है। जान से स्वीकार किया कि उसने वरली इलाके में एक महिला पर तेजाब फेंका था। देवराज ने बताया कि जान को शीघ्र ही दादर पुलिस के हवाले किया जाएगा। मामले की जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 46 वर्षीय जान का अपना प्रोडक्शन हाउस है।उसने कई फिल्मों व धारावाहिकों का निर्देशन भी किया है। जान ने जिस आर्यका होस्बेकर नामक जिस लड़की के चेहरे पर तेजाब फेंका था, वह उसे अच्छी तरह जानती थी।इस बीच जान, आर्यका के रवैए से नाराज चल रहा था। फिर एक दिन वरली इलाके में उसने आर्यका के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। घटना के तुरंत बाद आर्यका को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो दिन पहले आर्यका की अस्पताल से छुट्टी हुई है।

"अच्छी गर्लफ्रेंड हो,तो एक्सीडेंट तय"

"अच्छी गर्लफ्रेंड हो,तो एक्सीडेंट तय"
   
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने शनिवार को कहा कि दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण हैं सुंदर महिलाओं व मोबाइल फोन। रमन सिंह ने कहा,अगर आपके पास अच्छी मोटरसाइकिल,अच्छा मोबाइल व सुंदर गर्लफ्रेंड है तो दुर्घटना होना तय है।


रमन सिंह ने एक मेडिकल इंस्टीटयूट में सड़क सुरक्षा पर एक सेमिनार में सड़क दुर्घटनाओं में युवाओं की मौत की बढ़ती संख्या पर चिंता जताई। एक न्यूज चैनल के अनुसार उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में मरने वालों में करीब 60 प्रतिशत युवा होते हैं। उन्हें दुपहिया चलाते समय मोबाइल पर बात करते हुए अक्सर देखा जा सकता है। इससे दुर्घटनाएं होती हैं। लोग हजारों रूपए की मोटरसाइकिल तो खरीद लेते हैं लेकिन कुछ सौ रूपए का हेलमेट नहीं खरीदते।


उल्लेखनीय है कि इस तरह का विवादास्पद बयान देने वाले भाजपा नेता रमन सिंह ऎसे पहले नेता नहीं हैं। राजनीतिज्ञों द्वारा ऎसी बयानबाजी करना आम बात है। हाल ही एक बसपा नेता ने कहा था कि महिलाओं को मोबाइल फोन की कोई आवश्यकता नहीं है तथा उन्हें यह नहीं दिया जाना चाहिए।


हरियाणा में खाप पंचायतों ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के लिए महिलाओं को ही जिम्मेदार ठहराया था तथा कहा था कि इन अपराधों को रोकने के लिए बाल विवाह करने चाहिए।

आज जगमगाएगी धनतेरस: जानिए किस समय क्या खरीदना शुभ

जयपुर.दीपोत्सव की तैयारी में बाजार सजकर तैयार हो गए हैं। धनतेरस पर रविवार को जमकर खरीदारी की संभावनाओं को देखते हुए व्यापारियों में खासा उत्साह है तो ग्राहक भी नई-नई योजनाओं को लेकर उत्साहित हैं। साल के इस सबसे बड़े त्योहार के लिए समाज का हर वर्ग खरीदारी कर रहा है।
आज जगमगाएगी धनतेरस: जानिए किस समय क्या खरीदना शुभ! 

इस बार वाहनों, इलेक्ट्रानिक्स उत्पादों, ज्वैलरी, गारमेंट्स और बर्तनों की विशेष ग्राहकी देखी गई है। बाजार विशेषज्ञों की मानें तो इस बार धनतेरस पर पूरे प्रदेश में लगभग 1275 करोड़ रु. तथा जयपुर में करीब 560 करोड़ रुपए का कारोबार होने की संभावना है। धनतेरस पर बर्तनों और चांदी के सिक्कों की शुभ खरीद के चलते इनकी मांग बढ़ी है।


धनतेरस : खरीदारी मुहूर्त


चर का चौघड़िया : रविवार सुबह 8:08 से 9:29 तक। वाहन, इलेक्ट्रिक सामान खरीदने के लिए श्रेष्ठ।


लाभ : सुबह 9.29 से 10.50, भूमि भवन, सोना-चांदी व बही, खाते खरीद सकते हैं।


अमृत : 10.50 से दोपहर 12.11 तक। बर्तन, रसीले पदार्थ, भूमि, भवन, गहने व बही-खाते का प्रारंभ।


शुभ : दोपहर 1.32 से 2.52 तक। व्यापार व खरीददारी के लिए श्रेष्ठ।


स्थिर लग्न


धनु लग्न : 9.27 से 11.31 तक।


कुंभ लग्न : 1.15 से 2.45 तक।


इनमें स्थायी चीजें बर्तन, धातु के सिक्के,गहने व वस्त्रादि का क्रय विक्रय दोनों श्रेष्ठ हैं।



यूं करें दीपदान :


इस दिन यम के लिए सायंकाल तिल के तेल भरा दीपक दक्षिण दिशा की ओर मुख करके दीपदान करें, तो यमराज प्रसन्न होते हैं और निरोगी रहते हैं।


पिछले साल की तुलना में बाजार में 20% उछाल


फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) के अध्यक्ष आत्माराम गुप्ता के अनुसार कारोबार के लिहाज से इस बार की दीपावली पहले के मुकाबले बेहतर मानी जा रही है। इसका बड़ा कारण अच्छे मानसून से बेहतर कृषि उपज रहना है। पिछले साल के मुकाबले बाजार में 20 फीसदी ग्रोथ है।

शुद्धता की फिक्र में इस बार लोगों ने ब्रांडेड पैक को भी खास वरीयता दी है। ड्राई फ्रूट और चाकलेट के पैक की मांग पिछले साल के मुकाबले 30 फीसदी तक बढ़ गई है। सांवरिया स्वीट्स प्रालि के नटवर सारडा के अनुसार हैल्थ के प्रति जागरूकता ने लोगों का रुझान ब्रांड के प्रति बढ़ा दिया है।


एलसीडी और एलईडी की कीमतें पिछले साल के मुकाबले 25 से 30 फीसदी कम हो जाने से इनकी खास मांग है। राजस्थान इलेक्ट्रानिक्स ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एसके कालानी ने बताया कि जीरो फाइनेंस और क्रेडिट कार्ड की खरीद ने भी लोगों को टीवी अपग्रेड करने का मौका दिया है।


यही नहीं, थ्रीडी टीवी की कीमतें भी पिछले साल के 50,000 रुपए के स्तर से घटकर 35,000 रुपए तक आ जाने से इनकी भी अच्छी बिक्री हो रही है।


स्वर्णाभूषणों की अच्छी बिक्री:


धनतेरस पर रविवार को शहर में बड़े स्तर पर स्वर्णाभूषणों एवं चांदी के लक्ष्मी गणोश तथा सिक्कों की बिक्री होने की उम्मीद है। सोने की कीमतों में अचानक आई भारी तेजी को देखते हुए ज्वैलर्स ग्राहकों को लुभाने के लिए छूट व अन्य प्रोत्साहनों का सहारा ले रहे हैं।


राजस्थान सर्राफा संघ के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता कहते हैं कि सोना महंगा होने से उपभोक्ता ताजा खरीद से परहेज कर रहे हैं। जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के महामंत्री कैलाश मित्तल के मुताबिक हाल के महीनों में चाहे ज्वैलर ग्राहकों के लिए तरसे हों, लेकिन धनतेरस की पूर्व संध्या पर सोने की मांग में इजाफा हुआ है।


एक अनुमान के मुताबिक जयपुर में धनतेरस पर लगभग 100 करोड़ रुपए के स्वर्णाभूषणों का कारोबार होने की संभावना है जबकि राजस्थान का आंकड़ा 200 करोड़ रुपए के पार जाने की उम्मीद है। नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (एनएसईएल) पर करीब 16000 ई गोल्ड धारक रविवार को सोने की डिलीवरी लेंगे।


धनतेरस पर सोने की मांग के आंकड़े तो हर किसी को चौंका रहे हैं। एनएसईएल के प्रबंध निदेशक अंजनी सिन्हा के मुताबिक धनतेरस के लिए हमें 16000 अर्जियां मिली हैं, जबकि पिछली धनतेरस पर केवल 1600 लोगों ने पेपर गोल्ड को सोने में बदला था।


राज्य में 65 करोड़ के गारमेंट्स की होगी बिक्री


गारमेंट्स बाजार में धनतेरस की पूर्व संध्या पर लेडीज ड्रैस मेटेरियल, साड़ियां, सलवार सूट तथा जेंट्स वर्ग में गिफ्ट आइटम की बिक्री अधिक हुई। विभिन्न कंपनियों द्वारा निर्मित पेंट-शर्ट के कोम्बो पैक अधिक पसंद किए जा रहे हैं।


राजस्थान कपड़ा व्यापार महासंघ के महामंत्री मुकेश पारीक ने बताया कि इस धनतेरस के मौके पर जयपुर में तकरीबन 20 करोड़ रुपए और प्रदेश में 65 करोड़ रुपए का कारोबार होने की उम्मीद है। जयपुर टैक्सटाइल एसोसिएशन के पूर्व मंत्री राजेश शर्मा के अनुसार सावों की ग्राहकी दिवाली बाद शुरू होगी लेकिन इसकी पूछपरख अभी से शुरू हो गई है ।

13 लाख के जाली नोट सहित विदेशी गिरफ्तार

13 लाख के जाली नोट सहित विदेशी गिरफ्तार

अलवर/ भिवाड़ी। जिला पुलिस ने भिवाड़ी के पथरेड़ी इलाके से शनिवार को 13 लाख 20 रूपए के जाली नोटों की बड़ी खेप के साथ एक विदेशी सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है। जाली नोटों के स्त्रोत और अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दिल्ली व हरियाणा टीमें भेजी गई हैं। पुलिस अधीक्षक उमेशचंद्र दत्ता ने बताया कि शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि गांव पथरेड़ी में जाली नोटों की बड़ी खेप लाई जा रही है। सूचना पर भिवाड़ी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल सहित की पुलिस टीम को भेजा गया।

वहां सड़क के किनारे खड़े दो जने पुलिस को देख भागने लगे। उन्हें पकड़कर पूछताछ की तो एक ने खुद को अफ्रीकी देश कैमरून निवासी बेटीगुंई सरेगेलन (44) और बेसी (नूंह मेवात-हरियाणा) निवासी ईन्नस उर्फ युनूस पुत्र कल्लू खां बताया। उनसे 13 लाख 20 हजार रूपए की जाली नोट भी बरामद हुए।

इसमें सभी नोट 1000 रूपए के हैं। दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। आरोपितों से केमिकल की 2 बोतल और एक किलो सफेद पाउडर जैसा पदार्थ मिला है। उन्होंने बताया कि केमिकल का इस्तेमाल असली नोट के नमूने निकालने तथा पाउडर का इस्तेमाल जाली नोटों को असली जैसा चिकना बनाने में किया जाता है। केमिकल व पाउडर के नमूने जांच के लिए भिजवाए जा रहे हैं।

पांच दिनी दीपोत्सव का आज से आतिशी आगाज


पांच दिनी दीपोत्सव का आज से आतिशी आगाज

गुरुवार, १५ नवंबर  

भाईदूज यानी संस्कारों का त्योहार। यह भाई और बहन के बीच रिश्तों का पर्व है। बहनें भाई के दीर्घायु होने की कामना करती हैं। इसी दिन भगवान चित्रगुप्त की भी पूजा होती है। भाईदूज के साथ ही पांचदिनी महोत्सव का समापन हो जाता है।

बुधवार, १४ नवंबर  

गोवर्धन पूजा यानी संपन्नता का दिन। गोवर्धनरूपी श्रीकृष्ण की पूजा से संपन्नता आती है। गाय को सजाकर पूजा की जाती है। इसी दिन श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत उठाया था। शाम को 56 भोग लगाकर अन्नकूट महोत्सव मनाने की परंपरा है।

मंगलवार, १३ नवंबर 
दीपावली
यानी सौभाग्य का उत्सव। श्री गणेश सहित लक्ष्मी, कुबेर और सरस्वती का पूजन सुख और समृद्धि लाता है। आज ही समुद्र मंथन से लक्ष्मी प्रकट हुई थीं। उनकी प्रसन्नता के लिए श्रीसूक्त, श्रीलक्ष्मी सूक्तऔर गोपाल सहस्रनाम पाठ का विधान।

सोमवार, १२ नवंबर  

रूप चतुर्दशी यानी स्वास्थ्य का पर्व। सुंदर शरीर के लिए तेल, उबटन से स्नान और फिर श्रृंगार का महत्व है। तेल में लक्ष्मी, जल में गंगा का वास होता है। इसी दिन भगवान कृष्ण ने नरकासुर का वध किया था। शाम को हनुमान मंदिर में दीपदान कर यमराज के निमित्त 14 दीपक लगाने का विधान है।

रविवार 11 नवम्बर 

धनतेरस यानी समृद्धि का पर्व। समुद्र मंथन से इसी दिन भगवान धन्वंतरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे। इस दिन धन और धन्वंतरि का पूजन होता है। जमीन, घर, वाहन, बर्तन और सोना-चांदी में निवेश करने की परंपरा है।










शनिवार, 10 नवंबर 2012

जाना था सीमा पार, ट्रेन से पहले आ गई मौत...


जाना था सीमा पार, ट्रेन से पहले आ गई मौत...

बाड़मेर । पाकिस्तान से जोधपुर आए एक पाक नागरिक की शुक्रवार को वापस लौटने से पहले भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर तबीयत बिगडऩे से मौत हो गई। जीआरपी सूत्रों के अनुसार उसके स्थानीय रिश्तेदारों ने बताया कि पाक नागरिक कुछ समय से बीमार था। शुक्रवार को वह थार एक्सप्रेस से वापस पाकिस्तान लौटने वाला था।

जीआरपी सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान के बड़ोलाव छिगाणो बोलदार के पुंलोहा निवासी भूरा (68) पुत्र धर्मा भील गत 23 अक्टूबर को जोधपुर आए थे। यहां वे चांदणा भाखर राजीव गांधी कॉलोनी में रहने वाले अपने चचेरे भाई भोजराज पुत्र मूलचंद के यहां ठहरे थे। इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। इस पर रिश्तेदारों ने उन्हें महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में उनका ऑपरेशन भी किया गया। गत 5 नवंबर को भूरा को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। शुक्रवार रात वे वापस पाकिस्तान लौटने के लिए भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर थार एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे। स्टेशन पर ही अचानक उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई। उन्हें तत्काल एमजीएच पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने भूरा को मृत घोषित कर दिया। जीआरपी ने आवश्यक कार्यवाही के बाद शव स्थानीय रिश्तेदारों को सौंप दिया।

दुनियाभर में मनाया गया मलाला दिवस

दुनियाभर में मनाया गया मलाला दिवस

संयुक्त राष्ट्र। पाकिस्तान की बहादुर किशोरी मलाला यूसुफजई के सम्मान में शनिवार को दुनियाभर में "मलाला दिवस" के रूप में मनाया गया। लड़कियों में शिक्षा का अलख जगाने वाली मलाला को पिछले महीने आज ही के दिन तालिबान आतंकवादियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।


वैश्विक प्रतीक है मलाला की लड़ाई -

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने मलाला के प्रति समर्थन जताते हुए कहा कि शिक्षा के लिए उसकी लड़ाई दुनियाभर की लड़कियों के लिए वैश्विक प्रतीक है। संयुक्त राष्ट्र ने 10 नवम्बर को दुनिया में मलाला दिवस मनाने की घोष्ाणा की थी।


मीडिया के मुताबिक, वैश्विक शिक्षा के लिए मून के विशेष दूत पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री गोर्डन ब्राउन ने शनिवार को मलाला दिवस के रूप में मानने की घोषणा की। ब्राउन ने कहा कि यह दिवस न केवल मलाला के लड़कियों के लिए शिक्षा के अधिकार के सम्मान में होगा, बल्कि दुनियाभर में बल्कि यह पूरे विश्व में उन 3.2 करोड़ लड़कियों के लिए भी होगा जो शिक्षा से वंचित रह जाती हैं।


दस लाख लोगों का समर्थन -

इस बीच ब्राउन ने पाकिस्तान सरकार को मलाला के समर्थन में दुनियाभर के लाखों लोगों के हस्ताक्षर वाला याचिका पत्र सौंपा। याचिका में 10 लाख लोगों के हस्ताक्षर हैं, जिन्होंने मलाला के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है। ब्राउन ने यह याचिका राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को वसीला-ए-तालीम कार्यक्रम की शुरूआत के अवसर पर प्रदान की। पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि इस कार्यक्रम के जरिये गरीब तबके के 30 लाख बच्चे लाभान्वित होंगे। इसके तहत प्राथमिक स्कूल जाने वाले प्रति छात्रों को करीब 100 रूपए प्रतिमाह दिया जाएगा।

बाड़मेर अवेध शराब का जखीरा पकड़ा पचपदरा पुलिस ने


बाड़मेर अवेध शराब का जखीरा पकड़ा पचपदरा  पुलिस ने

बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के निर्देशानुसार पचपदरा पुलिस ने आज बड़ी तादाद में अवेध शराब बरामद की .पुलिस सूत्रानुसार पचपदरा पुलिस ने एक ट्रक की तलाशी के दौरान उसमे राखी भरी मात्र में शराब बरामद कर दो जनों को गिरफ्तार कर लिया .पुलिस कार्यवाही चल रही हें पचपदरा पुलिस ने भारी मात्र हरियाणा निर्मित शराब से भरा कंटेनर किया जब्त दो व्यक्ति गिरफ्तार ..शराबकी गिनती जारी .......

जेठमलानी के बयान पर भड़का गुस्सा, जुबान काटने पर 11 लाख का इनाम

लखनऊ. भगवान राम पर भाजपा नेता राम जेठमलानी के बयान को लेकर अयोध्या के साधु-संत खासे नाराज हैं। उनके बयान के बाद ही अयोध्या के साधु-संतों और विहिप ने राम जेठमलानी के बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रया व्यक्त की और साफ़ कह दिया किया वह क़ानूनविद हो सकते हैं, लेकिन धर्म के मर्मज्ञ नहीं। इसलिए उन्हें अपने दायरे में ही रहना चाहिए। जब उन्‍हें रामायण और धर्म का ज्ञान नहीं है, तो राम जैसे आदर्श चरित्र पर उंगली नहीं उठानी चाहिए और अपने कृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए।

अभी संतों का गुस्सा शांत भी नहीं हुआ था कि श्री हिंदू न्यायपीठ विधान परिषद ने ऐलान किया जो कोई भी व्यक्ति राम जेठमलानी की जुबान काटकर लाएगा, उसको 11 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। अब देखना यह भी होगा कि वरिष्ठ अधिवक्ता जेठमलानी इस खुली धमकी का किस अंदाज में जवाब देते हैं।

वहीं राम जेठमलानी ने अपने बयान पर माफी मांगने या बयान से पीछे हटने के बजाय अब भगवान राम के अस्तित्व पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। सीएनएन आईबीएन के एक कार्यक्रम में राम जेठमलानी ने कहा कि उनके मन में भगवान राम के अस्तित्व को लेकर संदेह है और जो उन्होंने कल कहा था वो उनके सुनियोजित विचार थे। ऐसा गलती से नहीं कहा गया था।

अयोध्‍या की राम जन्‍म भूमि में रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सतेन्द्र दास का कहना है कि उन्हें भगवान् राम पर टिप्पणी करने से बाज आना चाहिए। राम एक आदर्श पुरुष थे और राम जैसा पति किसी लोक में नहीं हुआ है। मर्यादा पुरुषोत्तम के प्रति ऐसा कहने वाले जेठमलानी एक तरह से पागल हैं और मर्यादारहित है। उनको अध्यात्म का और राम का ज्ञान नहीं है। यदि राम के चरित्र और व्यवस्था का राम जेठमलानी को ज्ञान होता तो वह ऐसा नहीं कहते। राम जेठमलानी का यह बयान बिलकुल मूर्खतापूर्ण है। भगवान राम पर टिप्पणी करने का जो पाप किया है, उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

विहिप के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने भी उनके बयान के बाद अयोध्या के साधु-संतों के सुर में सुर मिलाते हुए राम जेठमलानी को अपने बयान के लिए साधु-संतों से माफी मांगने की नसीहत दे डाली। उनका कहना है कि वह कानूनविद हैं तो वही रहें। धर्म का मर्मज्ञ बनने की कोशिश न करें और न ही भविष्य में इस तरह के बयान देने की गलती दोहराएं। राम जेठमलानी का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। जिस मर्यादा पुरुषोत्तम राम को हम आदर्श मानते हैं, जो जन-जन में विराजमान हैं, जिनकी हम आदर्श जीवन के लिए कसम खाते है, ऐसे राम पर उंगली उठाना दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे राम पर उंगली उठाकर उन्होंने बहुत बड़ा पाप किया है। उन्हें समाज से माफी मांगनी चाहिए।

भ्रष्टाचार के खिलाफ राष्ट्रीय अभियान 30 जनवरी से : अन्ना

नई दिल्ली: सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने शनिवार को घोषणा की कि महात्मा गांधी की पुण्य तिथि, 30 जनवरी, 2013 को वह भ्रष्टाचार के खिलाफ एक राष्ट्रीय अभियान शुरू करेंगे।भ्रष्टाचार के खिलाफ राष्ट्रीय अभियान 30 जनवरी से : अन्ना 
अन्ना ने एक बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, "आज (शनिवार) हमारी पुरानी टीम के 13 सदस्यों की एक बैठक थी, जो पांच घंटे से अधिक समय तक चली। जल्द ही भ्रष्टाचार के खिलाफ एक राष्ट्रीय अभियान शुरू होगा। मैं 30 जनवरी, 2013 से राष्ट्रव्यापी दौरा शुरू करूंगा।"

अन्ना ने कहा, "यह गलत सूचना थी कि टीम समाप्त हो गई है। हमने 13 सदस्यीय टीम गठित की है, जो इस आंदोलन को आगे ले जाएगी।"

अन्ना ने यह भी कहा कि वह रविवार को दक्षिणी दिल्ली के सर्वोदय एनक्लेव में अपने नए कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा, "हमें देश को भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट करना है, हमें व्यवस्था परिवर्तन के लिए एक क्रांति की आवश्यकता है।"

बैठक में किरण बेदी, व मेधा पाटकर सहित अन्य सदस्य शामिल हुए।

इस मौके पर बेदी ने कहा, "यह आंदोलन फिर से शुरू हो रहा है। यह आंदोलन तब तक नहीं रुकेगा, जब तक कि जांच एजेंसियां स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं हो जातीं।"

गौरतलब है कि अन्ना ने अपने मुख्य सहयोगी अरविंद केजरीवाल के राजनीतिक दल गठित करने के मुद्दे पर 19 सितम्बर को पूर्व टीम से खुद को अलग कर लिया था और राजनीतिक अभियान में उनके फोटो या नाम का इस्तेमाल न करने का निर्देश दिया था।

जोधपुर उपखण्ड अधिकारी ने बावरला में रात्रि चौपाल






जोधपुर 10 नवम्बर उपखण्ड अधिकारी जोधपुर नेहागिरि ने 9 नवम्बर को पंचायत समिति मण्डोर के बावरला गांव में रात्रि चौपाल आयोजित की।

रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं बताईं जिनका उपखण्ड अधिकारी ने समाधान करने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने मांग की कि गावं में एक रोडवेज बस की सेवा आरंभ की जानी चाहिये। स्कूल में महिला टीचर लगाई जानी चाहिये। पेयजल के लिये जीएलआर बनाया जाना चाहिये। पशु चिकित्सालय की सुविधा उपलब्ध नहीं है, इसके लिये बनाड़ जाना पड़ता है अतः पशु चिकित्सालय खोला जाना चाहिये। रात्रि चौपाल में जलदाय, सार्वजनिक निर्माण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, पशुपालन, राजस्व एवं पंचायती राज तथा ग्रामीण विकास विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर तहसीलदार गोपाल परिहार, बीडीओ रवि प्रकाश आचार्य सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे। रात्रि चौपाल में विभिन्न पेंशन योजनाओं के फार्म भरवाये गये।

स्वतंत्रता आंदोलन के नायकों का जीवन चरित्र नई पी़ी तक पहुंचाया जायेगा माहिर आजाद


स्वतंत्रता आंदोलन के नायकों का जीवन चरित्र नई पी़ी तक पहुंचाया जायेगा माहिर आजाद 




जोधपुर 10 नवम्बर। अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष माहिर आजाद ने कहा है कि आज की युवा पी़ी तक भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के विभिन्न नायकों का जीवन चरित्र पहुंचाने के लिये विशेष प्रयास किये जायेंगे राज्य स्तर पर इस कार्य के लिये अलग से परवाज नामक पत्रिका निकाली जायेगी।

माहिर आजाद आज सर्किट हाउस में मीडिया प्रतिनिधियों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अल्संख्यक मामलात विभाग के गठन के बाद अल्पसंख्यकों के विकास के काम को गति प्राप्त हुई है। प्राइमरी एवं मिडिल स्तर के 200 मदरसों को सैकेण्डरी स्तर में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति दी गई है। मदरसों में कम्प्यूटर शिक्षा के देने के साथसाथ आधुनिकीकरण की प्रक्रिया आरम्भ की गई है।भारत सरकार ने अल्पसंख्यकों को राष्ट्रीयकृत बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाने के लिये रिजर्व बैंक के माध्यम से 1000 करोड़ रुपये की गारण्टी दी है। संभाग मुख्यालय पर अल्पसंख्यक बालिकाओं के लिये छात्रावास आरंभ किये जा रहे हैं। राजस्थान सरकार ने अल्पसंख्यकों के लिये अलग से 15 आईटीआई स्थापित करने की घोषणा की है जिनमें से 10 ने काम आरंभ कर दिया है। पांच पर कार्य चल रहा है। प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहनसिंह ने मौलाना आजाद फाउण्डेशन का कॉर्पस फण्ड 500 करोड़ रुपये से ब़ाकर 1000 करोड़ रुपये कर दिया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर अल्पसंख्यक छात्रछात्राओं को प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक तथा मेरिट कम मीन्स सहित तीन तरह की स्कॉलरशिप आरंभ की गई है। वित्तीय वर्ष 1011 में राज्य में 26 हजार बच्चों को ये छात्रवृत्तियां दी गईं जिन्हें वर्ष 1112 में ब़ाकर ाई लाख कर दिया गया और चालू वित्तीय वर्ष में राज्य में पांच लाख अल्पसंख्यक बच्चों को स्कॉलरशिप दी जायेगी।

-00--

अशोक गहलोत 12 नवम्बर को जोधपुर

 अशोक गहलोत  12 नवम्बर को  जोधपुर 

जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत की प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया
जोधपुर 10 नवम्बर। जिला कलक्टर गौरव गोयल, महापौर रामेश्वर दाधीच तथा जेडीए अध्यक्ष राजेन्द्र सोलंकी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की 12 नवम्बर को प्रस्तावित जोधपुर यात्रा में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 नवम्बर को पूंजला सैकेण्डरी स्कूल में जेडीए द्वारा 25 लाख रुपये की लागत से बनाये जाने वाले सभा भवन का मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास किया जायेगा तथा ग्रामीण क्षेत्र की लगभग 1800 बालिकाओं को साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। मुख्यमंत्री द्वारा मोगड़ा में जेडीए की कर्मचारी कॉलोनी का शुभारम्भ किया जायेगा तथा शिकारग़ होते हुए बनाई गई उचियारड़ा विकल्प रोड का लोकार्पण किया जायेगा। शिकारग़ में ही जेडीए द्वारा 10 लाख रुपये की लागत से बनाये गये सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया जायेगा। आज के निरीक्षण के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग, जेडीए, राजस्व विभाग, उपखण्ड अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर सहित विभिन्न अधिकारी सम्मिलित थे।