रविवार, 11 नवंबर 2012

आज जगमगाएगी धनतेरस: जानिए किस समय क्या खरीदना शुभ

जयपुर.दीपोत्सव की तैयारी में बाजार सजकर तैयार हो गए हैं। धनतेरस पर रविवार को जमकर खरीदारी की संभावनाओं को देखते हुए व्यापारियों में खासा उत्साह है तो ग्राहक भी नई-नई योजनाओं को लेकर उत्साहित हैं। साल के इस सबसे बड़े त्योहार के लिए समाज का हर वर्ग खरीदारी कर रहा है।
आज जगमगाएगी धनतेरस: जानिए किस समय क्या खरीदना शुभ! 

इस बार वाहनों, इलेक्ट्रानिक्स उत्पादों, ज्वैलरी, गारमेंट्स और बर्तनों की विशेष ग्राहकी देखी गई है। बाजार विशेषज्ञों की मानें तो इस बार धनतेरस पर पूरे प्रदेश में लगभग 1275 करोड़ रु. तथा जयपुर में करीब 560 करोड़ रुपए का कारोबार होने की संभावना है। धनतेरस पर बर्तनों और चांदी के सिक्कों की शुभ खरीद के चलते इनकी मांग बढ़ी है।


धनतेरस : खरीदारी मुहूर्त


चर का चौघड़िया : रविवार सुबह 8:08 से 9:29 तक। वाहन, इलेक्ट्रिक सामान खरीदने के लिए श्रेष्ठ।


लाभ : सुबह 9.29 से 10.50, भूमि भवन, सोना-चांदी व बही, खाते खरीद सकते हैं।


अमृत : 10.50 से दोपहर 12.11 तक। बर्तन, रसीले पदार्थ, भूमि, भवन, गहने व बही-खाते का प्रारंभ।


शुभ : दोपहर 1.32 से 2.52 तक। व्यापार व खरीददारी के लिए श्रेष्ठ।


स्थिर लग्न


धनु लग्न : 9.27 से 11.31 तक।


कुंभ लग्न : 1.15 से 2.45 तक।


इनमें स्थायी चीजें बर्तन, धातु के सिक्के,गहने व वस्त्रादि का क्रय विक्रय दोनों श्रेष्ठ हैं।



यूं करें दीपदान :


इस दिन यम के लिए सायंकाल तिल के तेल भरा दीपक दक्षिण दिशा की ओर मुख करके दीपदान करें, तो यमराज प्रसन्न होते हैं और निरोगी रहते हैं।


पिछले साल की तुलना में बाजार में 20% उछाल


फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) के अध्यक्ष आत्माराम गुप्ता के अनुसार कारोबार के लिहाज से इस बार की दीपावली पहले के मुकाबले बेहतर मानी जा रही है। इसका बड़ा कारण अच्छे मानसून से बेहतर कृषि उपज रहना है। पिछले साल के मुकाबले बाजार में 20 फीसदी ग्रोथ है।

शुद्धता की फिक्र में इस बार लोगों ने ब्रांडेड पैक को भी खास वरीयता दी है। ड्राई फ्रूट और चाकलेट के पैक की मांग पिछले साल के मुकाबले 30 फीसदी तक बढ़ गई है। सांवरिया स्वीट्स प्रालि के नटवर सारडा के अनुसार हैल्थ के प्रति जागरूकता ने लोगों का रुझान ब्रांड के प्रति बढ़ा दिया है।


एलसीडी और एलईडी की कीमतें पिछले साल के मुकाबले 25 से 30 फीसदी कम हो जाने से इनकी खास मांग है। राजस्थान इलेक्ट्रानिक्स ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एसके कालानी ने बताया कि जीरो फाइनेंस और क्रेडिट कार्ड की खरीद ने भी लोगों को टीवी अपग्रेड करने का मौका दिया है।


यही नहीं, थ्रीडी टीवी की कीमतें भी पिछले साल के 50,000 रुपए के स्तर से घटकर 35,000 रुपए तक आ जाने से इनकी भी अच्छी बिक्री हो रही है।


स्वर्णाभूषणों की अच्छी बिक्री:


धनतेरस पर रविवार को शहर में बड़े स्तर पर स्वर्णाभूषणों एवं चांदी के लक्ष्मी गणोश तथा सिक्कों की बिक्री होने की उम्मीद है। सोने की कीमतों में अचानक आई भारी तेजी को देखते हुए ज्वैलर्स ग्राहकों को लुभाने के लिए छूट व अन्य प्रोत्साहनों का सहारा ले रहे हैं।


राजस्थान सर्राफा संघ के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता कहते हैं कि सोना महंगा होने से उपभोक्ता ताजा खरीद से परहेज कर रहे हैं। जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के महामंत्री कैलाश मित्तल के मुताबिक हाल के महीनों में चाहे ज्वैलर ग्राहकों के लिए तरसे हों, लेकिन धनतेरस की पूर्व संध्या पर सोने की मांग में इजाफा हुआ है।


एक अनुमान के मुताबिक जयपुर में धनतेरस पर लगभग 100 करोड़ रुपए के स्वर्णाभूषणों का कारोबार होने की संभावना है जबकि राजस्थान का आंकड़ा 200 करोड़ रुपए के पार जाने की उम्मीद है। नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (एनएसईएल) पर करीब 16000 ई गोल्ड धारक रविवार को सोने की डिलीवरी लेंगे।


धनतेरस पर सोने की मांग के आंकड़े तो हर किसी को चौंका रहे हैं। एनएसईएल के प्रबंध निदेशक अंजनी सिन्हा के मुताबिक धनतेरस के लिए हमें 16000 अर्जियां मिली हैं, जबकि पिछली धनतेरस पर केवल 1600 लोगों ने पेपर गोल्ड को सोने में बदला था।


राज्य में 65 करोड़ के गारमेंट्स की होगी बिक्री


गारमेंट्स बाजार में धनतेरस की पूर्व संध्या पर लेडीज ड्रैस मेटेरियल, साड़ियां, सलवार सूट तथा जेंट्स वर्ग में गिफ्ट आइटम की बिक्री अधिक हुई। विभिन्न कंपनियों द्वारा निर्मित पेंट-शर्ट के कोम्बो पैक अधिक पसंद किए जा रहे हैं।


राजस्थान कपड़ा व्यापार महासंघ के महामंत्री मुकेश पारीक ने बताया कि इस धनतेरस के मौके पर जयपुर में तकरीबन 20 करोड़ रुपए और प्रदेश में 65 करोड़ रुपए का कारोबार होने की उम्मीद है। जयपुर टैक्सटाइल एसोसिएशन के पूर्व मंत्री राजेश शर्मा के अनुसार सावों की ग्राहकी दिवाली बाद शुरू होगी लेकिन इसकी पूछपरख अभी से शुरू हो गई है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें