अंजाम से पहले धर दबोचे दो शातिर बदमाश
बालोतरा। शहर पुलिस ने शुक्रवार देर रात आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे एक लोडेड देशी कट्टा, लम्बे फल का धारदार चाकू, आरी कटर, प्लास, पेचकच आदि बरामद किए गए है। पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल के अनुसार त्यौहार की सीजन के दौरान एहतियात के तौर पर शहर के विभिन्न इलाकों में विशेष जाप्ता तैनात किया गया है।
इस दौरान टीमों द्वारा संदिग्ध लोगों की पड़ताल कर पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी कैलाशचन्द्र मीणा के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार कच्छवाह, राजेश कुमार, नरसीराम, गिरधारीदान मय टीम ने शुक्रवार देर रात नया बस स्टेण्ड इलाके में एक बिना नंबरी प्लसर मोटर साईकिल पर जा रहे दो जनों को संदेह के आधार पर रूकवाया। पूछताछ में इनकी पहचान तरूणपालसिंह पुत्र पन्नेसिंह निवासी कांकराला हाल समदड़ी व शिवपालसिंह पुत्र रणवीरसिंह निवासी सिणली (लूणी) के रूप में हुई। तलाशी लेने पर तरूणपाल के कब्जे से लोडेड देशी कट्टा बरामद हुआ।
बालोतरा। शहर पुलिस ने शुक्रवार देर रात आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे एक लोडेड देशी कट्टा, लम्बे फल का धारदार चाकू, आरी कटर, प्लास, पेचकच आदि बरामद किए गए है। पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल के अनुसार त्यौहार की सीजन के दौरान एहतियात के तौर पर शहर के विभिन्न इलाकों में विशेष जाप्ता तैनात किया गया है।
इस दौरान टीमों द्वारा संदिग्ध लोगों की पड़ताल कर पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी कैलाशचन्द्र मीणा के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार कच्छवाह, राजेश कुमार, नरसीराम, गिरधारीदान मय टीम ने शुक्रवार देर रात नया बस स्टेण्ड इलाके में एक बिना नंबरी प्लसर मोटर साईकिल पर जा रहे दो जनों को संदेह के आधार पर रूकवाया। पूछताछ में इनकी पहचान तरूणपालसिंह पुत्र पन्नेसिंह निवासी कांकराला हाल समदड़ी व शिवपालसिंह पुत्र रणवीरसिंह निवासी सिणली (लूणी) के रूप में हुई। तलाशी लेने पर तरूणपाल के कब्जे से लोडेड देशी कट्टा बरामद हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें