शनिवार, 10 नवंबर 2012

जाना था सीमा पार, ट्रेन से पहले आ गई मौत...


जाना था सीमा पार, ट्रेन से पहले आ गई मौत...

बाड़मेर । पाकिस्तान से जोधपुर आए एक पाक नागरिक की शुक्रवार को वापस लौटने से पहले भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर तबीयत बिगडऩे से मौत हो गई। जीआरपी सूत्रों के अनुसार उसके स्थानीय रिश्तेदारों ने बताया कि पाक नागरिक कुछ समय से बीमार था। शुक्रवार को वह थार एक्सप्रेस से वापस पाकिस्तान लौटने वाला था।

जीआरपी सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान के बड़ोलाव छिगाणो बोलदार के पुंलोहा निवासी भूरा (68) पुत्र धर्मा भील गत 23 अक्टूबर को जोधपुर आए थे। यहां वे चांदणा भाखर राजीव गांधी कॉलोनी में रहने वाले अपने चचेरे भाई भोजराज पुत्र मूलचंद के यहां ठहरे थे। इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। इस पर रिश्तेदारों ने उन्हें महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में उनका ऑपरेशन भी किया गया। गत 5 नवंबर को भूरा को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। शुक्रवार रात वे वापस पाकिस्तान लौटने के लिए भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर थार एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे। स्टेशन पर ही अचानक उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई। उन्हें तत्काल एमजीएच पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने भूरा को मृत घोषित कर दिया। जीआरपी ने आवश्यक कार्यवाही के बाद शव स्थानीय रिश्तेदारों को सौंप दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें