रविवार, 11 नवंबर 2012

"अच्छी गर्लफ्रेंड हो,तो एक्सीडेंट तय"

"अच्छी गर्लफ्रेंड हो,तो एक्सीडेंट तय"
   
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने शनिवार को कहा कि दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण हैं सुंदर महिलाओं व मोबाइल फोन। रमन सिंह ने कहा,अगर आपके पास अच्छी मोटरसाइकिल,अच्छा मोबाइल व सुंदर गर्लफ्रेंड है तो दुर्घटना होना तय है।


रमन सिंह ने एक मेडिकल इंस्टीटयूट में सड़क सुरक्षा पर एक सेमिनार में सड़क दुर्घटनाओं में युवाओं की मौत की बढ़ती संख्या पर चिंता जताई। एक न्यूज चैनल के अनुसार उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में मरने वालों में करीब 60 प्रतिशत युवा होते हैं। उन्हें दुपहिया चलाते समय मोबाइल पर बात करते हुए अक्सर देखा जा सकता है। इससे दुर्घटनाएं होती हैं। लोग हजारों रूपए की मोटरसाइकिल तो खरीद लेते हैं लेकिन कुछ सौ रूपए का हेलमेट नहीं खरीदते।


उल्लेखनीय है कि इस तरह का विवादास्पद बयान देने वाले भाजपा नेता रमन सिंह ऎसे पहले नेता नहीं हैं। राजनीतिज्ञों द्वारा ऎसी बयानबाजी करना आम बात है। हाल ही एक बसपा नेता ने कहा था कि महिलाओं को मोबाइल फोन की कोई आवश्यकता नहीं है तथा उन्हें यह नहीं दिया जाना चाहिए।


हरियाणा में खाप पंचायतों ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के लिए महिलाओं को ही जिम्मेदार ठहराया था तथा कहा था कि इन अपराधों को रोकने के लिए बाल विवाह करने चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें