जोधपुर 10 नवम्बर उपखण्ड अधिकारी जोधपुर नेहागिरि ने 9 नवम्बर को पंचायत समिति मण्डोर के बावरला गांव में रात्रि चौपाल आयोजित की।
रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं बताईं जिनका उपखण्ड अधिकारी ने समाधान करने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने मांग की कि गावं में एक रोडवेज बस की सेवा आरंभ की जानी चाहिये। स्कूल में महिला टीचर लगाई जानी चाहिये। पेयजल के लिये जीएलआर बनाया जाना चाहिये। पशु चिकित्सालय की सुविधा उपलब्ध नहीं है, इसके लिये बनाड़ जाना पड़ता है अतः पशु चिकित्सालय खोला जाना चाहिये। रात्रि चौपाल में जलदाय, सार्वजनिक निर्माण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, पशुपालन, राजस्व एवं पंचायती राज तथा ग्रामीण विकास विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर तहसीलदार गोपाल परिहार, बीडीओ रवि प्रकाश आचार्य सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे। रात्रि चौपाल में विभिन्न पेंशन योजनाओं के फार्म भरवाये गये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें