अवैध अंग्रेजी शराब से भरा कंटेनर जब्त
बालोतरा। पचपदरा पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए शनिवार रात अवैध अंग्रेजी शराब से भरा एक कंटेेनर जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हरियाणा निर्मित इस अवैध अंग्रेजी शराब की खेप को भिवानी से रवाना किया गया था। बाड़मेर में शराब का यह कंटेनर पहुंचाना था। उससे पहले ही पचपदरा में पुलिस ने इन्हें धर दबोचा। समाचार लिखे जाने तक कार्टन की गिनती जारी थी।
पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल ने बताया कि तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार देर शाम पचपदरा थानाधिकारी जगदीशप्रसाद शर्मा के नेतृत्व में पचपदरा के गुलाब सर्किल पर नाकाबंदी की गई। रात करीब 8 बजे वाया खेड़ रोड होते हुए बाड़मेर की तरफ जा रहे एक कंटेनर को रूकवाकर बिल व बिल्टी की जांच की गई। पुलिस को देखकर कंटेनर में सवार चालक व खलासी हड़बड़ा गए। संदेह होने पर पुलिस ने कंटेनर को खुलवाकर तलाशी ली तो इसमें हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के कार्टन लदे पाए गए।
पुलिस ने हुसैन खां पुत्र छोटे खां निवासी सादुलखेड़ा चित्तौड़गढ़ व इकबाल पुत्र जाकिर अली निवासी निम्बाहेड़ा को गिरफ्तार कर अवैध शराब से भरा कंटेनर जब्त किया। इस दौरान हुसैन खां ने भागने का प्रयास किया तो एएसआई नरपतसिंह राठौड़, पचपदरा चौकी प्रभारी जेठाराम चौधरी, हैड कांस्टेबल अमराराम, नरसिंग राजपुरोहित, लजपतसिंह, करणसिंह, रामनिवास, सोहनलाल व पुलिसकर्मियों की टीम ने काफी दूरी तक उसका पीछा कर धर दबोचा।
चकमा देने की कोशिश - अवैध अंग्रेजी शराब से भरे कंटेनर को पुलिस की नजरों से बचाकर गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए आरोपियों ने कंटेनर के तल में शराब के कार्टन भर रखे थे। इनके ऊपर चावल से भरे कट्टे डाल दिए गए थे ताकि पुलिस से बचा जा सके।
बाड़मेर पहुंचानी थी खेप - आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि शराब की यह खेप उन्हें बाड़मेर पहुंचानी थी। जिस व्यक्ति तक यह शराब पहुंचानी थी उसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। भिवानी से उन्हें पैक कंटेनर की चाबी सुपुर्द कर बाड़मेर जाने को कहा गया था। बाड़मेर पहुंचने से दस किलोमीटर पहले उन्हे मोबाइल पर निर्देश दिए जाने थे कि यह खेप कहां व किसको पहुंचानी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें