शनिवार, 10 नवंबर 2012

स्वतंत्रता आंदोलन के नायकों का जीवन चरित्र नई पी़ी तक पहुंचाया जायेगा माहिर आजाद


स्वतंत्रता आंदोलन के नायकों का जीवन चरित्र नई पी़ी तक पहुंचाया जायेगा माहिर आजाद 




जोधपुर 10 नवम्बर। अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष माहिर आजाद ने कहा है कि आज की युवा पी़ी तक भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के विभिन्न नायकों का जीवन चरित्र पहुंचाने के लिये विशेष प्रयास किये जायेंगे राज्य स्तर पर इस कार्य के लिये अलग से परवाज नामक पत्रिका निकाली जायेगी।

माहिर आजाद आज सर्किट हाउस में मीडिया प्रतिनिधियों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अल्संख्यक मामलात विभाग के गठन के बाद अल्पसंख्यकों के विकास के काम को गति प्राप्त हुई है। प्राइमरी एवं मिडिल स्तर के 200 मदरसों को सैकेण्डरी स्तर में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति दी गई है। मदरसों में कम्प्यूटर शिक्षा के देने के साथसाथ आधुनिकीकरण की प्रक्रिया आरम्भ की गई है।भारत सरकार ने अल्पसंख्यकों को राष्ट्रीयकृत बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाने के लिये रिजर्व बैंक के माध्यम से 1000 करोड़ रुपये की गारण्टी दी है। संभाग मुख्यालय पर अल्पसंख्यक बालिकाओं के लिये छात्रावास आरंभ किये जा रहे हैं। राजस्थान सरकार ने अल्पसंख्यकों के लिये अलग से 15 आईटीआई स्थापित करने की घोषणा की है जिनमें से 10 ने काम आरंभ कर दिया है। पांच पर कार्य चल रहा है। प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहनसिंह ने मौलाना आजाद फाउण्डेशन का कॉर्पस फण्ड 500 करोड़ रुपये से ब़ाकर 1000 करोड़ रुपये कर दिया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर अल्पसंख्यक छात्रछात्राओं को प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक तथा मेरिट कम मीन्स सहित तीन तरह की स्कॉलरशिप आरंभ की गई है। वित्तीय वर्ष 1011 में राज्य में 26 हजार बच्चों को ये छात्रवृत्तियां दी गईं जिन्हें वर्ष 1112 में ब़ाकर ाई लाख कर दिया गया और चालू वित्तीय वर्ष में राज्य में पांच लाख अल्पसंख्यक बच्चों को स्कॉलरशिप दी जायेगी।

-00--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें