गुरुवार, 8 नवंबर 2012

बाड़मेर मारपीट और चोरी के कई मामले दर्ज

बाड़मेर मारपीट और चोरी के कई मामले दर्ज 

बाड़मेर जिले में बीते चौबीस घंटो में मारपीट और चोरी के कई मामले विभिन्न थानों में दर्ज किये गए पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया कि धन्नाराम पुत्र कोशलाराम मेगवाल नि. कानासर ने मुलजिम अली खान पुत्र तालब खान मुसलमान नि. कानासर वगेरा 6 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के प्लॉट में प्रवेश कर मुस्तगीस को जातिगत शब्दो से अपमानित करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना शिव पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इधर रेखाराम पुत्र नारायणराम प्र0अ0 रा.उ.प्रा.वि. तारातरा ने मुलजिम वीराराम व उसकी पुत्री के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा राजकार्य में बाधा पहुंचाकर उपस्थिति रजिस्टर फाड़ना व मुस्तगीस के साथ मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह  पारस पुत्र चम्पालाल ओसवाल नि. बालोतरा ने मुलजिम पुखराज पुत्र नेमीचन्द भाट नि. बालोतरा वगेरा 12 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस के प्लॉट में प्रवेश कर चार दिवारी को जेसीबी से गिराकर नुकसान करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।



बाड़मेर सड़क हादसों में दो की मौत

सड़क हादसों में दो की मौत


बाड़मेर जिले में दो सड़क हादसों में दो की मौत हो गई पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार अशोक पुत्र नगराज सालेचा नि. पाटोदी ने मुलजिम जीप नम्बर आरजे 19 सी 2336 का चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मोटर साईकल के मारना जिससे मोटर साईकल पर सवार मुस्तगीस के भतीज सोहनलाल की मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह तेजसिंह पुत्र छोटूसिंह जट सिंख नि. पंजाब ने मुलजिम ट्रेलर नम्बर पीबी 05 एम 9827 का चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन को लापरवाही पूर्वक पीछे लेने से खलासी पूर्णसिंह के उपर चने से मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बचपन कुपोषित और आईसीडिएस खस्ताहाल खण्डेलवाल

बचपन कुपोषित और आईसीडिएस खस्ताहाल खण्डेलवाल

जिला प्रशासन और उरमूल ट्रस्ट, जैसलमेर द्वारा आयोजित भोजन का अधिकार पर जनसंवाद को संबोधित करते हुये सुप्रिम कोर्ट आयुक्त के राजस्थान राज्य सलाहाकार श्री अशोक खण्डेलवाल ने सरकारी आकडों के अनुसार जिलें में 5 मे से 3 बच्चे कुपोषण का शिकार है और आईसीडिएस रिक्त पदों से बीमार है।जिलें में इस विभाग के मुख्या के पद समेतअधिकाश पद रिक्त है। उन्होने इस आक्रोश जताते हुये कहा कि यदि राज्य प्रशासन आईसीड्रीएस कार्यक्रम को सुचारू रूप चलाने में अक्षम है तो जिला प्रासन को इसे बन्द कर देने की राज्य सरकार से सिफारि कर देनी चाहियें। रसद विभाग द्वारा प्रस्तुत रिर्पोट पर चर्चा करते हुये उन्होने कहा कि विभाग 4 मे से 3 परिवारों को प्रतिमाह औसतन मात्र 5 किलो आटा दिया जारहा है। जबकि जिला प्रासन स्वयं यह मानता है कि जिलें प्राय अकाल की स्थिती बनी रहती है और यहां अनाज की पैदावार लगभग नाम मात्र की होती है।जिला प्रासन को तुरन्त प्रभाव से यह सुनिचित करना चाहये कि हर परिवार का कम से कम प्रतिमाह आवयक अनाज प्राप्त हो।ताकि लोगो की न्युनतम भोजन सुरक्षा सुनिचित की जा सकती है।


कार्यशाला को संबोधित करते हुये जिला कलेक्टर श्रीमति शुचि त्यागी ने कहा कि पूर्व की अपेक्षा वर्तमान में सरकारी सेवाओं की उपलब्धता में काफी सकारात्मक बदलाव आया है साथ ही इन सेवाओं की गुणवत्ता में और सुधार हेतु विभागवार समिक्षा की जायेगी। श्री खण्डेलवाल के आग्रह पर त्यागी ने बताया कि इस तरह के भोजन के अधिकार पर निरंतर संवाद आयोजित करने के लिये प्रयास करेंगे।


राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के राजस्थान प्रतिनिधि व उरमूल ट्रस्ट के सचिव श्रीअरविंद ओझा द्वारा उपस्थित संभागियों का स्वागत करते हुये कहा कि आयोग के सदस्य होने के नाते बच्चों से संबंधित बाल स्वास्थ्य, बाल शिक्षा, बाल शोषण और कुपोषण आदि अनेक मुद्दो पर जिम्मेदारी का निर्वहन किया जाता है। यह संवाद भी इस कडी में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रयास किया जायेगा कि जो व्यक्ति पेंशन, राशन और आईसीडीएस विभाग की विभिन्न सेवाओं से संबंधित समस्याऐं है, उनसे प्रशासन को अवगत करवाकर, हल निकाला जाए।

रसद विभाग की ओर से प्रस्तुतीकरण करते हुये श्रीविनोद श्रीवास्तव ने बताया कि जैसलमेर जिले एक विषम भोगोलिक परिस्थितीयों वाला जिला है। यहॉ पर अनाज की उत्पादकता नही ंके बराबर है, इसलिये राशन पर निर्भरता अधिक ब़ जाती है। विस्तृत क्षैत्र होने के कारण आपूर्ति में भी कठिनाईयों का भी सामना करना पड़ता है। वर्तमान में जिलें में एपीएल योजना, बीपीएल व स्टेट बीपीएल, अन्त्योदय अन्न योजना, अन्नपूर्ण योजना, आस्था योजना के तहत 1,69,709 परिवार लाभांवित हो रहे है। जिन्हे नियमानुसार फोर्टिफाईड आटा,गेहॅू, शक्कर व करोसीन का वितरण किया जा रहा है।


इसी के दौरान ग्रामीण आम्बसिंह किता, सीताराम भोजक आदि ने राशन की दूकानों से मिल रहे आटें की थेलीयों में कीड़े मिलने का मुद्दा उठाया।कार्यशाला में एनजीओं प्रतिनिधी श्रीचतुर्भुज पालीवाल ने आटे की घटिया क्वालीटी का मुद्दा उठाते हुये कहा कि आटे की थैली पर किसी भी अधिकारी के हस्ताक्षर नही है।


रसद विभाग के श्रीउम्मेदाराम ने इस पर बताया कि विभाग द्वारा सेवाओं में गुणवत्ता में सुधार हेतु कडे प्रयास किये जा रहे हैं साथ ही आमजन भी समय समय पर राशन की दुकानों पर जा कर उनकी जांच करे, यदि कमी मिलें तो सरपंच या विभाग से सम्पर्क करें। जनता चाहती है कि राशन की दूकान पूरे माह खुली रहे लेकिन एक युवा के लिये पूरे माह का समय देना मुश्किल हो रहा है।


पेंशन विभाग के अधिकारी हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि जिले में इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय पेंशन योजना व राज्य पेशन योजना के तहत विधवा,विकलांग और वृद्वावस्था पेंशन योजनाओं से 3415 जरूरतमंदों को फायदा पहुंचाया जा रहा है।

संवाद में उपस्थित ग्रामीण इन्द्रादेवी ने अपनी समस्या बताई कि वह पिछले छः माह से विधवा पेंशन चालू करवाने हेतु चक्कर काट रही है और तीन बार कागजी कार्यवाही कर चुकी है। लेकिन पेंशन अभी तक चालू नहीं हुई। इसी प्रकार ग्रामीण पताशी देवी ने बताया कि उनकी पेंशन चालू थी परन्तु सालभर से मिलने के बाद पिछले आठ माह से बंद है। विभाग के कई चक्कर लगाने के बाद भी अभी तक पुनः चालू नही हो पाई।

इस पर श्रीखण्डेलवाल ने आक्रोश जताते हुये कहा कि लाभार्थीयों को पेंशन हर माह की 7 तारिख को मिल जानी चाहिये, अगर पेंशन नहीं मिलती है तो सम्बधित अधिकारी का उस माह का वेतन रोक दिया जाना चाहिये।इस मुद्दे पर उन्होने ऊपरी स्तर पर कार्यवाही करने की बात कही।

महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यवाहक उपनिदेशक श्रीउम्मेदसिंह भाटी ने बताया कि जिलें में 655 स्वीकृत मुख्य आंगनबाडीयों में 92 और 169 मिनी आंगनवाडीयों में से 77 अक्रियाशील है । जिलें के जैसलमेर, पोकरण और सम उपखण्डों में 84 आंगनबाडी केन्द्रो पर सक्षम स्वय सहायता समुह उपलब्ध नहीं होने के कारण गर्म पूरक पोषाहार का वितरण नहीं हो पा रहा है। आंगनबाडी कार्मिको के रिक्त पदो को भरने में कठिनाई का मुख्य कारण गांवो में पॄी लिखी महिलाओं का कम होना है।

जनसंवाद में ग्रामीण आम्बसिंह ने पोषाहार के भुगतान न मिलने का मुद्दा उठाया, एनजीओं प्रतिनिधि श्रीसीताराम ने कहा कि विभाग पॄी लिखी महिलाओं को रोना रोता है परन्तु हमने हमने विभिन्न गांवो से 12वी पास के फार्म भेजे लेकिन कार्यवाही नहीे हो रही हैं और कई जगह 10 फैल महिला को लगाया गया है


न्होने विभाग की सेवाओं की गुणवत्ता में कमी के बारे में कहा कि विभाग में स्वीकृत पदो में से आधे से अधिक पद रिक्त है जिससे एक कार्मिक को कई कार्मिको का कार्य करना पड रहा है। उन्होने उदाहरण देते हुये कहा कि जिलें में 38 महिला पर्यवेक्षकों के पद है परन्तु उसमे से 28 पद रिक्त है।

इस जनसंवाद में जिलें के विभिन्न गांवो से आये ग्रामीणों, एनजीओं के प्रतिनिधीयों ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यशाला के अन्त में उरमूल के सचिव श्री अरविंद ओझा ने सभी संभागियों का आभार व्यक्त किया।

देशी एवं विदेशी पर्यटको को बिना लाईसेंस घूमाते एक लपका गिरफतार


देशी एवं विदेशी पर्यटको को बिना लाईसेंस घूमाते एक लपका गिरफतार


जैसलमेर पर्यटक सिजन को देखते हुए ममता राहुल पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा लपको के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देशो के अनुसार शैतानिंसह महेचा सउनि प्रभारी पर्यटन सहायता बल के नेतृत्व में कल बुधवार को जालमसिंह पुत्र नरपतसिंह निवासी सॉकडा हाल कानि0 पर्यटक सहायता बल जैसलमेर द्वारा किला पार्किंग के पास मोबीनखॉ पुत्र हासमखॉ निवासी लखमणो की बस्ती सम को विदेशी पर्यटको को परेशान करने पर पर्यटक अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया।



जैसलमेर में गुबाखाई करते एक गिरफतार

जैसलमेर पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में कल बुधवार को नवलसिंह सउनि मय जाब्ता द्वारा गडीसर प्रोल के पास ओमप्रकाश पुत्र आदतराम भील निवासी गफूर भट्टा, जैसलमेर को पर्चियॉ काटकर जुआ खेलते हुए गिरफतार किया गया।

स्वास्थ्य योजनाओं के प्रति जागरूकता जरूरीःजीयाराम

स्वास्थ्य योजनाओं के प्रति जागरूकता जरूरीःजीयाराम

बाड़मेर। गर्भवती महिलाओं एवं बीमार नवजात िुओं के लिए जननी िु सुरक्षा योजना के तहत नि:ाुल्क इलाज की व्यवस्था की गई है। इसी तरह मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना के तहत सबको नि:ाुल्क दवाई उपलब्ध कराई जा रही है। स्वास्थ्य योजनाओं का फायदा लेने के लिए आमजन को जागरूक होना होगा। बांदरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय एवं राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिन, िक्षा विभाग, योर संस्था की ओर से आयोजित जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच जीयाराम भील ने कही।

इस दौरान सरपंच ने कहा कि जननी िु सुरक्षा योजना में गर्भवती महिलाओं के साथ नवजात िुओं को तीस दिन तक नि:ाुल्क उपचार के लिए सरकार की ओर से अस्पताल ले जाने एवं लाने की व्यवस्था की गई है। ऐसी कई सरकारी योजनाएं चलाई जा रही है लेकिन आमजन इसकी जानकारी नहीं होने से इसका फायदा नहीं उठा पाते है।

डा.उमांकर द्विवेदी ने कहा कि जननी िु सुरक्षा योजना में गर्भवती महिला के प्रसव, सिजेरियन प्रसव, दवाइयों, रक्त मूत्र परीक्षण, अल्ट्रासोनोग्राफी के अलावा नि:ाुल्क रक्त की व्यवस्था करने का प्रावधान है। इसके उपरांत भी कई मर्तबा ग्रामीण प्रसव कराने के लिए चिकित्सालय नहीं ले जाते है। ऐसे में असुरक्षित प्रसव के कारण कई बार गर्भवती महिलाओं की अकाल मौत हो जाती है। द्विवेदी ने कहा कि साफसफाई के अभाव में कई बीमारियों होती है। अगर साफसफाई का ध्यान रखा जाए तो कई बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों को रोजाना स्नान करने,नाखुन काटने के अलावा साफ सफाई के बारे में विस्तार से बताया।

इस अवसर पर डा.विल ने कहा कि जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए बच्चों को टीकाकरण अवय करवाएं। उन्होंने बीसीजी, पोलियो, डीपीटी, हैपेटाइटिस बी, खसरा के टीकाकरण, समयावधि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि कई बार मातापिता टीकाकरण में लापरवाही बरतते है। इसकी वजह से कई बार बच्चों की अकाल मौत हो जाती है। उन्होंने कहा कि डीपीटी वैक्सीन के समय बीमार बच्चों को टीका लगवाना भी सुरक्षित होता है। कुपोषण या सामान्य बीमारियों से टीकाकरण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। आईईसी मैनेजर विनोद विनोई ने कहा कि सुरक्षित प्रसव के लिए 104 की सुविधा भाुरू की गई है। कोई भी व्यक्ति 104 पर नि:ाुल्क फोन करके अस्पताल तक वाहन सुविधा के अलावा उपचार के लिए परामार प्राप्त कर सकता है। पहले से भाुरू की गई 108 एम्बूलेंस सेवा भी संचालित हो रही है।

इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता हनुमान चौधरी ने स्वच्छता के बारे में प्रायोगिक जानकारी देते हुए कहा कि अगर हम अपने भारीर की साफ सफाई पर ध्यान देने के साथ पानी की स्वच्छता पर ध्यान दे तो कई बीमारियों से दूर रह सकते है। उन्होंने खुले में भाौच जाने की प्रवृति पर अंकुा लगाने, टांकों एवं अन्य जलस्त्रोतों के पानी को भाुद्व कर इस्तेमाल करने की बात कही। चौधरी ने कहा कि भोजन करने से पहले हाथों की सफाई पर विोष ध्यान रखे। उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापक जलालराम भील, वरिष्ठ अध्यापक नवलाराम चौधरी, भारीरिक िक्षक जैसाराम चौधरी, एएनएम विमला चौधरी, इमियो चौधरी ने भी स्वास्थ्य जागरूकता संबंधित जानकारी दी। इस दौरान स्वास्थ्य जागरूकता संबंधित प्रनोतरी का आयोजन कर विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली
बाड़मेर। क्षेत्रीय प्रचार निदोालय तथा स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में बांदरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्वास्थ्य जागरूकता विषयक पैदल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो स्कुली छात्रों एवं युवाआ ेंग्रामीणों ने भाग लिया।

ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जागरूकता रैली को सरपंच जीयाराम भील, डा.यू.वी.द्विवेदी, प्रधानाध्यापक जलालराम भील ने झण्डी दिखा रवाना किया। जागरूकता रैली में भामिल युवाओं एवं विद्यार्थियों ने आसपास के इलाकों में घुमकर नारे लगाऐं जिसमें जनजन का यही हैं नारा स्वस्थ रहे परिवार हमारा, गुजे घरघर में यह नारा छोटा हो परिवार हमारा, पानी ठहरे का जहा, मच्छर पनपेगे वहां, परिवार जिसका छोटा हैं बचत का खाता उसका मोटा हैं, प्रजनन रोके वृक्ष उगाऐं, खुाहाली हरियाली लाऐं, स्वस्थ नियम अपनाऐं हाथ धोकर भोजन खाऐं, इत्यादि नारों से जनजागृति का संदो दिया। इस दौरान समाजसेवी पदमसिंह,पूर्व उपसरपंच गोरधनराम, वार्ड पंच लालसिंह, ताजाराम जाट समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।

भारत अन्तर्राश्ट्रीय व्यापार मेला प्रदार्नी 14 से 27 तक

गौरव सेनानी समस्या समाधान शिविर 18 को

बाडमेर, 8 नवम्बर। जिले के गौरव सेनानियों की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु जालीपा सैन्य छावनी में 18 नवम्बर को प्रातः 9.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक विल समस्या समाधान िविर का आयोजन किया जाएगा।

िविर में भूतपूर्व सैनिकों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे भूतपूर्व सैनिक आंदायी स्वास्थ्य योजना, कैन्टीन कार्डस तथा पोंन संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। साथ ही बैंकों से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी एवं सेवा निवृति के बाद पुनः रोजगार सुविधाओं की जानकारी कराई जाएगी। िविर में पोंन संबंधी जानकारी के साथ विभिन्न अभिलेख कार्यालयों द्वारा पोंन संबंधी समस्याओं का निवारण किया जाएगा। इस दौरान युद्ध वीरांगनाओं का सम्मान, सेना स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल स्वास्थ्य विोशज्ञों द्वारा सभी भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवार का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा जिसमें स्त्री रोग, नैत्र, दंत, कान, नाक और गला रोग एवं अस्थि रोग विोशज्ञों द्वारा नि:ाुल्क जांच एवं नि:ाुल्क दवाईयों का वितरण किया जाएगा। िविर में सी.एस.डी. कैन्टीन की सुविधा के अलावा गौरव सेनानियों के लिए भोजन और परिवहन की व्यवस्था की गई है।

0-

भारत अन्तर्राश्ट्रीय व्यापार मेला प्रदार्नी 14 से 27 तक

बाडमेर, 8 नवम्बर। हर वशर की भांति इस वशर भी 32 वां भारत अन्तर्राश्ट्रीय व्यापार मेला प्रदार्नी 2012 प्रगति मैदान नई दिल्ली में 14 से 27 नवम्बर, 2012 तक आयोजित किया जाएगा।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक आलोक पाण्डेय ने बताया कि उक्त अन्तर्राश्ट्रीय व्यापार मेले में स्थायी राजस्थान पेवेलियन के माध्यम से राजस्थान राज्य भी भाग ले रहा है। इस वशर मेले की थीम भ ौपससपदह प्दकपं भ है। राजस्थान पेवेलियन के साईड दिवार व पीछे की दीवार पर 7॔॔ग 5॔॔ साईज के 67 विज्ञापन/होर्डिग्स लगाये जावेंगे। उन्होने बताया कि उक्त मेला प्रदार्नी में जिले के उत्कृश्ट उत्पादों के प्रदार्न व बिक्री हेतु मुख्य थीन से संबंधित इच्छुक उद्यमी/ख्याति प्राप्त इकाईयां राजसिको उद्योग भवन तिलक मार्ग जयपुर को सीधे ही अपने आवेदन पत्र जमा करवा सकते है।

0-

जैसलमेर आज की खबरे ..आज की ताज़ा खबरे





जैसलमेर जिला परिषद की बैठक में विभागीय गतिविधियों पर विस्तार से समीक्षा
अधिकारी जन समस्याओं से प्राथमिकता से करें निस्तारण
पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में लाएं सुधारअधिकारी बरतें गंभीरता
      जैसलमेर, 8 नवम्बर/जिला प्रमुख अब्दुला फकीर की अध्यक्षता में गुरुवार को डीआरडीए सभागार में जिला परिषद की आम बैठक आयोजित हुई जिसमें विभागीय गतिविधियों पर विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में पोकरण विधायक शाले मोहम्मद,जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटीजिला कलक्टर शुचि त्यागीजिला पुलिस अधीक्षक ममता राहुलपंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान मूलाराम चौधरीसम समिति प्रधान श्रीमती लक्ष्मीकंवरसांकड़ा समिति के प्रधान वहीदुल्ला मेहर के साथ जिला परिषद सदस्य एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
       हैण्डपंपों की हो समय पर मरम्मत
       जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ने अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देश दिए कि वे पोकरण क्षेत्र में हैण्डपंप मरम्मत का कार्य ठेकेदार के माध्यम से करवाना सुनिश्चित करें ताकि हैण्ड पंप खराब होते ही उसे तत्काल दुरस्थ किया जाकर पेयजल आपूर्ति सुचारु बनायी जा सकें। उन्होंने बकाया जल परिवहन के भुगतान सरपंचों को शीघ्र करने के निर्देश दिये।
       समय पर भेजें अनुपालना रिपोर्ट
       जिला प्रमुख ने अधिकारियों द्वारा जिला परिषद की बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा बतायी गई समस्याओं के संबंध में विभाग द्वारा की गई कार्यवाही की  अनुपालना रिपोर्ट देरी से प्रस्तुत करने को गंभीरता से लिया एवं हिदायत दी कि भविष्य में समय पर अनुपालना रिपोर्ट पेश करें।
       सड़कों का कराएं पेचवर्क
       जिला प्रमुख ने अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि वे केरालिया सड़क निर्माण के लिये शीघ्र ही टैंण्डर की कार्यवाही कर कार्य प्रारंभ करें वहीं जैमला,तिब्बनसरऊजला से झलारिया सड़क की मरम्मत करवाने पर जोर दिया।
       ढाँणियों को जोड़ें बिजली से
       पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सांकड़ा समिति क्षेत्र में मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना में गांवों व ढांणियों को बिजली से जोड़े वहीं घरेलू कनेक्शन से शेष रही ढांणियों को भी विद्युत उपकरण की उपलब्धता करवा कर उन्हें भी बिजली से जोड़े।
       समय पर हो बीएडीपी के कार्य
       उन्होंने बीएडीपी में विभागों द्वारा समय पर कार्य नहीं करने को गंभीरता से लिया एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कहा कि वे जिस स्तर पर अधिकारी कीे लापरवाही हो उसके खिलाफ कार्यवाही प्रस्तावित करें। उन्होंने जालूवाला जी.एस.एस के कार्य को कराने पर विशेष जोर दिया।
       सामान्य आवंटन की कार्यवाही करें
       उन्होंने अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन को कहा कि जिले में सामान्य आवंंटन के लिये जो आवेदन-पत्र आए हैं उनके फोटो फार्म जांच करवा कर प्राथमिकता के आधार पर भूमि आवंटन की कार्यवाही करें। उन्होंने सहायक निदेशक कृषि विस्तार को कहा कि वे जिले में लगे मौसम यंत्रों की जांच कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें एवं यह सुनिश्चित करें कि सिंचित क्षेत्रों में सभी जगह मौसम यंत्र लग जायें।
       पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुधारें
       जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने बैठक में हेमानगासुल्तानाकाकाबनवलसिंह की ढांणीसादक की ढांणी में पेयजल समस्या के बारे में अवगत कराते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियो को कहा कि इन गांवों में पेयजल आपूर्ति में सुधार लाएँ। उन्होंनें मलेरिया रोकथाम के लिये सभी गांवों में कीटनाशक दवाई का छिड़काव करानेसुल्ताना जी.एस.एस कार्य को तीव्र गति से कराने उपनिवेशन क्षेत्र में पात्र खातेदारों को खातेदारी अधिकार देने पर विशेष जोर दिया।
       समस्याओं का हो प्राथमिकता से निस्तारण
       जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनप्रतिनिधियों द्वारा बतायी गई समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करें। उन्होंने अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देश दिये कि जिले में जहां भी पेयजल की समस्या मिले वहां तत्काल पीने का पानी उपलब्ध कराएं। उन्होेंने कहा कि पेयजल वितरण व्यवस्था में जो कर्मचारी लापरवाही बरते उसके खिलाफ कार्यवाही करें।
       अंतिम छोर के काश्तकार को मिले सिंचाई का पूरा पानी
        जिला कलक्टर ने नहर परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिये कि नहरी क्षेत्र में रबी फसल के लिए अंतिम छोर तक के किसानों को सिंचाई का पानी मिले इसके लिए पुख्ता व्यवस्था करें। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि जल वितरण व्यवस्था में किसी प्रकार की ढ़िलाई नहीं बरते। उन्होंने उपनिदेशक पशुपालन को निर्देश दिये कि पशुओं की बीमारी के सम्बन्ध में सूचना मिलते ही तत्काल पशुचिकित्सक टीम भेज कर उपचार की व्यवस्था कराएँ।
       कानून व्यवस्था की दी जानकारी
       जिला पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने बैठक में बताया कि जिले में विभिन्न जगहों में हुई चौरियों के संबंध में पुलिस विभाग द्वारा पूरी जांच पड़ताल की जा रही हैं वहीं कहीं चौरियाँ खोली जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था सुचारु रुप से बनी हुई हैं।
       पूरक प्लान का करें अनुमोदन
       मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बलदेवसिंह उज्जवल ने बैठक में गत अनुपालना रिपोर्ट का पठन किया। वहीं पंचायत समिति जैसलमेर व सम का महानरेगा पूरक प्लानवार्षिक कार्ययोजना, 2012-13 को अनुमोदन के लिये प्रस्तुत किया जिसे सदस्यों ने अनुमोदित किया।
       सदस्यों ने रखी समस्याएँ
       बैठक में जिला परिषद सदस्य डूंगरसिंहरशीद मोहम्मदअमरदीन श्रीमती किरण कँवर,छोगारामदीपाराम ने अपने क्षेत्र की पेयजलविद्युत एवं अन्य समस्याओं से अवगत कराया।     
       ये थे उपस्थित
       बैठक में अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन एफ.आर.सोनीअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामसिंह के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे एवं उन्होंने अपने विभाग की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
                                         --000--
जैसलमेर जिला यातायात समिति की बैठक संपन्न
परिवहन सेवाआें को बेहतर बनाने के गंभीर प्रयास जारी
      जैसलमेर, 8 नवम्बर/जैसलमेर जिले में परिवहन प्रबंधों को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयासों को मजबूती दी जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासनपरिवहन विभागपुलिस प्रशासन एवं सभी सम्बंधित विभागों के समन्वित व सामुहिक गतिविधियों का संचालन किया जाएगा एवं निरीक्षणों पर जोर दिया जाएगा।
      परिवहन व यातायात गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा
       बैठक में परिवहन व्यवस्थाओं को अधिक सुविधाजनकपारदर्शी एवं उत्तरदायी बनानेशहरी यातायात प्रबंधों में सुधार व यातायात नियमों के प्रचार-प्रसारनवीन मार्ग खोलने तथा विभिन्न रुटों पर बस सुविधा का संचालनबस स्टैण्ड व बस स्टॉप के निर्धारण व व्यवस्थाओं में सुधार,अवैध वाहनों का संचालन रोकनेक्षमता से अधिक सवारियां लेकर चलने वाले वाहनों का संचालन रोकनेसड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा सड़क सुरक्षानिजी जीपोंट्रेक्टर एवं अन्य गैर परिवहन वाहनों में सवारी बैठने पर नियंत्रणसड़क सुविधाओं के विकास और विस्तार ,वाहनजनित प्रदूषण नियंत्रण करनेभार वाहनों में ओवरलोडिंग पर नियंत्रण आदि तमाम विषयों पर चर्चा की गई।
        
       जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने जिले की परिवहन व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने जैसलमेर नगर में बेतरतीब खड़े व यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहनों को उठाने के लिए जैसलमेर नगर परिषद से छोटी क्रेन क्रय करने को कहा।
       बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर नियंत्रण के लिए ब्रिथ एनेलाईजर उपकरण के प्रयोग को बढ़ावा देनेखतरनाक मोड़ व पशुओं के विचरण वाली सड़कों पर रात्रिकालीन पविहन सुविधा की दृष्टि से  संकेतक लगाने पर जोर दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे प्रदेश में हैलमेट अनिवार्य है तथा इस व्यवस्था को लागू किए जाने पर विचार किया जाएगा।
       यूआईटी के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने शहर में बेहतर पार्किंग व्यवस्था और यातायात सुविधाओं में बढ़ोतरी पर जोर दिया। जिला कलक्टर ने सभी सम्बंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे जिले की परिवहन व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने में सहयोग दें।
       जिला परिवहन अधिकारी अनिल पण्ड्या ने पूर्ववर्ती बैठक का विवरण पेश किया तथा परिवहन व्यवस्थाओं में सुधार के बारे में विभागीय गतिविधियों की जानकारी  दी। बैठक में उपखण्ड अधिकारी रमेशचन्द्र जैन्थपुलिस उपाधीक्षक  शायरसिंहमनोनीत सदस्य राजकुमार भाटिया आदि ने विचार रखे।
                                         --000--
       राजस्व/ उपनिवेशन अधिकारियों की बैठक 21 नवम्बर बुधवार को
       जैसलमेर, 8 नवम्बर/ जिले मे राजस्व एवं उपनिवेशन अधिकारियों की बैठक 21 नवम्बर2012 -बुधवार प्रातः 11 बजे  जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट सभागार में रखी गई है। प्रभारी अधिकारी ( राजस्व ) परशुराम धानका ने बताया कि बैठक में लम्बित प्रकरणों के संबंध में विस्तार से विचार-विमर्र्श किया जाएगा।
                                         --000--
         मिठाई की दुकानों की जांच कीकम तोल पर दो दुकानों के बनाएं अभियोग
      जैसलमेर, 8 नवम्बर/ सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान रामरतन मरवण के निर्देशन में निरीक्षक विधिक माप विज्ञान एस.आर. देवासी जैसलमेर द्वारा जैसलमेर ,पोकरणलाठीचान्दन आदि में मिठाईयों की दुकान की आकस्मिक जांच की गई।
        जांच के दौरान चांदन में भी जोधपुर स्वीट व श्री जगतम्बा स्वीट द्वारा मिठाई बजन में 1किलाग्राम में 100 ग्राम मिठाई कम देना पाया गया। इन दोनो दुकानदारो के विरुद्ध विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 की धारा 10 के तहत अभियोग बनाये गये ।
       उन्होने जैसलमेर जिले के सभी मिठाई विक्रेताओ को सूचित किया है कि वे मिठाई के साथ खाली डिब्बा नही तोले व खाली डिब्बे का बजन अलग से तौल कर दें। उन्होंने सभी दुकानदारों को कहा कि वे अपने प्रतिष्ठान में मिठाई के खाली डिब्बे के बजन की सूची सदृश्य स्थान पर लगा कर रखें।
                                         --000--
पेंशनधारियों के खाता संख्या 25 नवम्बर तक कोष कार्यालय में प्रस्तुत करें
      जैसलमेर, 8 नवम्बर/ जिला कोषाधिकारी रश्मि बिस्सा ने जिले के तीनों पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर आग्रह किया है कि वे अपने अधीनस्थ ग्रामसेवकों को पाबंद करें कि उनकी ग्राम पंचायत में विधवा/ वृद्धावस्था एवं विकलांग पेंशन धारियों से उनके पोस्टऑफिस या बैंक का खाता संख्या प्राप्त कर कोष कार्यालय जैसलमेर में 25 नवम्बर तक प्रस्तुत करें ताकि सभी पेंशन धारियों को ऑनलाईन भुगतान किया जा सके।
                                         --000--
ऑनलाईन विपत्र ही स्वीकार किए जाएंगे
       जैसलमेर, 8 नवम्बर/ जिला कोषाधिकारी रश्मि बिस्सा ने जिले के समस्त आहरण-वितरण अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि वित्त विभाग द्वारा जिन विपत्रों में ऑनलाईल प्रस्तुत करने की छूट दी गई हैंउनके अतिरिक्त समस्त बिल 20 नवम्बर के बाद किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किए जाएगें।
                                         --000--
जैसलमेर के समग्र पर्यटन विकास के लिए बहुआयामी प्रयास जारी
जिला पर्यटन विकास स्थायी समिति की बैठक में हुई चर्चा
जैसलमेर, 8 नवंबर/जिला पर्यटन विकास स्थायी समिति की बैठक गुरुवाार को अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में यूआईटी अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवरसहायक निदेशक-पर्यटन विकास पण्ड्या,पुलिस उपाधीक्षक शायरसिंहसंग्रहाध्यक्ष निरंजन पुरोहितमनोनीत सदस्य जवाहर सुथार एवं गाजी खानभारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के जैसलमेर पदस्थ संरक्षण सहायक महेन्द्र जाट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में जैसलमेर के समग्र पर्यटन विकास को लेकर सभी संभव उपाय सुनिश्चित करने और पर्यटन विकास में बाधक समस्याओं के त्वरित निस्तारण के साथ ही जैसलमेर में पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहित एवं विकसित करने के सभी आयामों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
पर्यटन विकास के समन्वित प्रयास जरूरी
अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने जैसलमेर के पर्यटन विकास के लिए सभी संबद्धजनों से व्यापक गतिविधियों का संचालन करनेपर्यटन विकास से संबंधित तमाम कारकों पर गंभीरतापूर्वक प्रयास करने पर बल दिया और इसके लिए परस्पर समन्वय तथा सहयोग पर बल दिया।
हेरिटेज वॉक का निर्माण दीवाली के बाद
सहायक निदेशक विकास पण्ड्या तथा संग्रहाध्यक्ष निरंजन पुरोहित ने बताया कि जैसलमेर में हेरिटेज वॉक का कार्य दीवाली के बाद आरंभ कर दिया जाएगा। इसके लिए विभागीय स्तर पर सभी तैयारियां पूरी हैं।
यूआईटी अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने जैसलमेर के दीर्घकालीन पर्यटन विकास को दृष्टिगत रखते हुए वांछित स्थानों व मार्गों के विकास के लिए भूमियों का अधिग्रहण करनेपर्यटन विकास को सुदृढ़ स्वरूप देनेरास्ते सहज-सुगम एवं चौड़े करने आदि के लिए अभी से ठोस कार्यवाही करने पर जोर दिया और कहा कि इसके लिए सभी विभागों और संस्थाओं को गंभीरता से काम करने होेंगे।
बैठक में सड़क किनारे वाटिकाओं को गोद में लिए जाने की योजना पर चर्चा करते हुए नगर परिषद के आयुक्त आर.के. माहेश्वरी ने बताया कि इस दिशा में शीघ्र ही कार्यवाही की जाएगी।
पर्यटन सीजन में बेहतर सफाई व्यवस्था हो
नगर परिषद को निर्देश दिए गए कि पर्यटन सीजन को देखते हुए जैसलमेर में पुख्ता साफ-सफाई के प्रबन्ध किए जाएं। गड़ीसर में प्लास्टिक के कचरे की समस्या के उन्मूलन के लिए ठोस काम किया जाए तथा गंदगी व कचरा फैलाने वालों के खिलाफ जुर्माना किया जाए।
सोनार किले पर फ्लड़ लाइटों के पुनः संचालन के बारे में चर्चा के दौरान बताया गया कि यह कार्य नरि परिषद द्वारा किया जाएगा और इसके लिए पर्यटन विभाग की ओर से वित्तीय मदद दिए जाने की कार्यवाही की जाएगी। बैठक में मरु महोत्सव को लेकर की जा रही तैयारियों के बारे में भी विचार किया गया।

एक दिवलो मायड भाषा रे नांव


एक दिवलो मायड भाषा रे नांव

राजस्थानी भाशा दिपोत्सव रविवार शाम गांधी चौक में

राजस्थानी के लिए जलाएंगे एक दीया


बाड़मेर राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता देने की मांग करने वाले राजस्थानी भाषा प्रेमी दीपावली पर एक दीपक अपनी मांग के समर्थन में जलाकर एकजुटता का प्रदर्शन करेंगे। यह निर्णय गुरूवार को अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति तथा समिति के घटकों की आयोजित बैठक में लिया गया .बैठक में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम भाषा की मान्यता के लिए हजारों पोस्टकार्ड भेजे जाने की कड़ी में यह कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम का नाम अेक दिवलो मायड़ भासा रै नांव’ दिया गया है। इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश भर में अलगअलग तिथियों पर राजस्थानी भाशा समर्थक किसी एक स्थान पर दीये जलाएंगे। बाड़मेर में यह कार्यक्रम ग्यारह अक्टूबर रविवार को गांधी चौक पर होगा। राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति जोघपुर सम्भाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी कर ली गई है। अभियान से जुड़ा हर व्यक्ति इस दिन एक दीपक जलाकर भाषा की मान्यता के प्रति संकल्पना जताएगा। जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता का कहना है कि यह आंदोलन की सकारात्मक रणनीति का हिस्सा है। दीया आस और विश्वास का प्रतीक है। हम इसके माध्यम से एकजुटता का प्रदर्शन करना चाहते हैं। निश्चित रूप से केंद्र सरकार तक हमारा संदेश पहुंचेगा और भाषा की मान्यता का मार्ग प्रशस्त होगा।बैठक में इंद्रा प्रकाश पुरोहित ,डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी ,सह संयोजक नरेश देव सारण ,विजय कुमार ,शेर सिंह भुरटिया ,सांग सिंह लुणु ,दीप सिंह रणधा ,पूर सिंह राठोड रमेश गौड़ ,मोटियार परिषद् के पाटवी रघुवीर सिंह तामलोर ,नगर अध्यक्ष रमेश सिंह इन्दा ,भोम सिंह बलाई ,अशोक सारला ,अनिल सुखानी ,प्रकाश जोशी ,अशोक राजपुरोहित ,उर्मिला जैन ,भवेंद्र जाखड , हिन्दू सिंह तामलोर ,आवड सिंह सोढ़ा ,विजय सिंह खारा सहित कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित ,थे

जैसलमेर में सार्थक सिद्ध हो रही है मुख्यमंत्री पशुधन निःशुल्क दवा योजना



बोलने लगी है मूक पशुओं की सेहत

जैसलमेर में सार्थक सिद्ध हो रही है

मुख्यमंत्री पशुधन निःशुल्क दवा योजना

- डॉ. दीपक आचार्य

जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी,

जैसलमेर

आम आदमी से लेकर सामाजिक सरोकारों से जुड़े हर क्षेत्र में अपनी अग्रणी व व्यापक भागीदारी का इतिहास रचने वाली राजस्थान सरकार ने एक कदम और आगे बढ़कर पशुओं की सेहत का ख्याल रखते हुए जो योजना चलायी है उसने प्रदेश भर के लाखों पशुओं की सेहत का पैगाम गुंजाया है।

इससे राज्य भर के पशुपालकों को सुकून मिला है। इस योजना की आशातीत सफलता व उपयोगिता ने मूक पशुओं की सेवा का जो कीर्तिमान स्थापित किया है, उसे सदियाँ याद रखेंगी।

राज का सबसे बड़ा वरदान

प्रदेश में मुख्यमंत्री द्वारा राज्य भर के पशुओं के लिए मुफ्त दवाइयाँ मुहैया कराने की मुख्यमंत्री पशुधन निःशुल्क पशु दवा योजना का सूत्रपात स्वाधीनता दिवस-2012 से किया गया। इसके बाद से ही यह योजना पशुपालकों के लिये राज का सबसे बड़ा वरदान सिद्ध हो रही है। इस योजना ने राजस्थान के मूक पशुओं की सेवा का नया इतिहास कायम किया है और इसका पूरा श्रेय प्रदेश के मुख्यमंत्री को जाता है। इस योजना की बदौलत पशुओं की स्वास्थ्य रक्षा के प्रयासों को बल मिला है।

पशुपालकों ने पाया सम्बल

राजस्थान का पश्चिमी सीमावर्ती मरुस्थलीय जिला जैसलमेर पशुपालन प्रधान रहा है जहाँ लोगों की आजीविका का मुख्य आधार पशुपालन रहा है। इस दृष्टि से जैसलमेर जिले के पशुओं व पशुपालकों के लिए यह योजना किसी अमृत कलश से कम नहीं है। इस योजना की वजह से जिले में पशुपालन, पशु चिकित्सा एवं पशुओं की सेवा के तमाम आयामों को ख़ासा सम्बल प्राप्त हुआ है।

जैसलमेर में 51 संस्थाओं में लागू है योजना

जैसलमेर जिले में पशु चिकित्सा से सम्बंधित विभिन्न श्रेणियों के कुल 54 केन्द्र हैं जिनमें 5 प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय, 30 पशु चिकित्सालय, 5 पशु औषधालय एवं 14 पशु उपकेन्द्र हैं। इनमें से 3 उपकेन्द्रों को छोड़कर शेष सभी 51 संस्थाओं में यह योजना सुचारु रूप से संचालित की जा रही है। शेष तीनों उपकेन्द्रों पर पशुधन सहायक के पदस्थापन के बाद यह योजना आरंभ की जाएगी।

प्रदेश के पशुपालन निदेशालय द्वारा पशु चिकित्सालयों पर मुख्य रूप से काम में आने वाली 41 औषधियों व 3 सर्जिकल कन्ज्यूमेबल की उपलब्धता के आदेश प्रसारित किए गए हैं जिनके विरुद्ध 36 प्रकार की औषधियाँ एवं 3 प्रकार के सर्जिकल कन्ज्यूमेबल जिले को प्राप्त हो चुके हैं। इनकी कुल कीमत 20 लाख 60 हजार 933 रुपए है। जिला औषधि भण्डार को अब तक जो भी औषधियाँ प्राप्त हुई हैं, उनको पशु चिकित्सा संस्थानों में वितरित किया जा चुका है।

इस योजना में अक्टूबर माह के दूसरे पखवाड़े तक जिले की विभिन्न पशुपालन व चिकित्सा संस्थाओं तथा शिविरों में एक लाख 48 हजार 623 पशुओं को उपचार के लिए दवाइयाँ उपलब्ध करवायी गई। इससे 10 हजार 449 पशुपालकों को लाभान्वित किया गया।

इसी प्रकार 16 से 31 अक्टूबर तक की अवधि में पशु चिकित्सा संस्थाओं तथा विभिन्न शिविरों में 22 हजार 519 पशुओं को उपचार उपलब्ध करा कर एक हजार 251 पशुपालकों को लाभान्वित किया गया।

योजना से 1.71 लाख पशु लाभान्वित

जिले में मुख्यमंत्री पशुधन निःशुल्क पशु दवा योजना की शुरुआत से लेकर 31 अक्टूबर तक कुल एक लाख 71 हजार 142 पशुओं को उपचार उपलब्ध करवाया गया। इस योजना से अब तक 11 हजार 700 पशुपालकों को लाभान्वित किया जा चुका है।

पशुपालन विकास की दिशा में शुभ संकेत - शुच

जैसलमेर जिला कलक्टर शुचि त्यागी के अनुसार पशुपालन व्यवसाय प्रधान इस सीमावर्ती क्षेत्र के पशुपालकों ने इस योजना से अच्छा सम्बल पाया है। इस योजना की लोकप्रियता की वजह से ग्रामीणजनों को इसकी पूरी जानकारी होने लगी है और यह इस जिले में पशुपालन क्षेत्र के लिए शुभ संकेत है।

पशुओं की चिंता करने वाली पहली सरकार

पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ.एस.पी.सिंह बताते हैं कि इस योजना के बाद पशु चिकित्सा संस्थाओं में बीमार पशुओं के आने व उपचार की संख्या में इजाफा हुआ है।

मरु भूमि के आम पशुपालकों का मानना है कि उनके पशुओं की सेहत की चिंता करने वाली यह पहली सरकार है जिसने पशुपालकों की कई चिंताए दूर कर दी है।

अजहर पर लगा बैन गैर कानूनी

अजहर पर लगा बैन गैर कानूनी

हैदराबादा। आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस सांसद मोहम्मद अजहरूद्दीन को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने अजहर पर लगे आजीवन प्रतिबंध को अवैध करार दिया है।

5 दिसंबर 2000 में मैच फिक्सिंग में नाम आने के बाद बीसीसीआई ने अजहर पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। अजहर ने बीसीसीआई के फैसले को निचली अदालत में चुनौती दी थी लेकिन उसने बीसीसीआई के फैसले को सही ठहरा दिया। इसके बाद अजहर हाईकोर्ट चले गए।

अजहर के वकील ने कहा कि बिना किसी सबूत के बीसीसीआई ने आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। बीसीसीआई ने 2006 में अजहर पर लगे बैन को हटाने की कोशिश की थी लेकिन आईसीसी ने अड़ंगा लगा दिया। आईसीसी का कहना था कि बैन हटाने का अधिकार सिर्फ उसको है। यह बीसीसीआई के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता।

अजहर मुरादाबाद से कांग्रेस के सांसद हैं। वे भारत के सफल कप्तानों में शुमार किए जाते हैं। अजहर ने 99 टेस्ट खेले हैं। उन्होंने 6215 रन बनाए हैं। उन्होंने 334 वनडे खेले हैं। इनमें अजहर ने 9,378 रन बनाए हैं। उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर 15 साल का है।

अश्लील क्लीपिंग से 13 साल तक दबाव

अश्लील क्लीपिंग से 13 साल तक दबाव

जयपुर। झोटवाड़ा थाना क्षेत्र में अश्लील क्लीपिंग बनाकर विवाहिता के देह शोषण की बात सामने आई है। इस संबंध में उसने अपने पूर्व परिचित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार पीडिता ने आरोप लगाया कि पीहर के पड़ोसी युवक महेंद्र भातरा ने कई साल पहले उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए थे। बाद में उसकी शादी हो गई थी, बावजूद इसके आरोपी ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और 13 साल तक शारीरिक संबंधों के लिए
दबाव बनाए रखा। वह अब अश्लील क्लीपिंग का डर और पति व बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर साथ भागने के लिए दबाव बना रहा है।

पुलिस की आड़ देह व्यापार!

पुलिस की आड़ देह व्यापार!

जयपुर। शहर में पुलिस की शह पर चल रहा जरायम पेशा थम नहीं रहा है। क्राइम ब्रांच की ओर से सोमवार को विद्याधर नगर स्थित हनुमंत प्लाजा में सैलून की आड़ में चल रहे देह व्यापार के धंधे के पर्दाफाश करने के मामले की प्रारंभिक जांच में विद्याधर नगर थानाधिकारी सहित बीट प्रभारी और कांस्टेबल को भी दोषी माना है।

क्राइम ब्रांच ने इससे पहले थाना पुलिस की मिलीभगत से चल रहे करघनी थाना इलाके में भी होटल राज इन में दबिश देकर चकलाघर का पर्दाफाश किया था। मामले की जांच कर रहे क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी रघुवीर सैनी का कहना है कि विद्याधर नगर इलाके में सैलून की आड़ में देह व्यापार के धंधे में थाना पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है। जल्द ही इसकी कमिश्नर को रिपोर्ट सौंप देने की बात भी कही गई है।

थाना पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया कि हनुमंत प्लाजा स्थित सैलून में संदिग्ध गतिविधियों के मामले में स्थानीय व्यापार मंडल और कुछ जागरूक लोगों ने विद्याधर नगर थाने में शिकायत भी की थी, लेकिन थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद लोगों ने कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच में लिखित शिकायत की, जिसके चलते क्राइम ब्रांच ने सोमवार को दबिश देकर देह व्यापार के धंधे का भांडा फोड़ा।

व्यापार मंडल ने पीठ थपथपाई
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि कार्रवाई के समय मौके पर व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी आ गए थे और उन्होंने कार्रवाई पर कमिश्नरेट को धन्यवाद भी दिया। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का कहना था कि सैलून की आड़ में देह व्यापार के मामले में विद्याधर नगर थाना पुलिस को भी कई मर्तबा शिकायत की गई थी, लेकिन थाना पुलिस की मिलीभगत के चलते सैलून संचालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

सैलून की आड़ में देह व्यापार के मामले में अभी क्राइम ब्रांच की रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट में दोषी पुलिसकर्मियों को नोटिस देकर जवाब-तलब किया जाएगा।
बीएल सोनी,पुलिस कमिश्नर

जयपुर में पति ने पत्नी को जिंदा जलाया!

जयपुर में पति ने पत्नी को जिंदा जलाया!

जयपुर। सांगानेर सदर थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत पति ने पत्नी को जिंदा जला दिया। झुलसी महिला को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। पुलिस के अनुसार महिला ने पर्चा बयान में पति पर नशे में मारपीट कर केरोसीन छिड़क कर आग लगाने का आरोप लगाया था। गुरूवार सुबह पांच बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बुधवार सुबह करीब 11 बजे चोखी-ढाणी के पीछे संतोष कॉलोनी निवासी पूजा पत्नी कमलेश के आग में झुलसने की सूचना मिली।

विवाहिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां पुलिस ने विवाहिता का पर्चा बयान लिया। सांगानेर सदर थाना प्रभारी सुरेश चंद ने बताया कि विवाहिता के पर्चा बयान के आधार पर जांच की जा रही है। गुरूवार सुबह आरोपी पति को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की है।

अक्सर करता था मारपीट
विवाहिता ने बताया था कि पति कमलेश शराब का आदी है और अक्सर मारपीट करता है। बुधवार सुबह किसी बात पर अनबन होने पर उसने केरोसीन उड़ेल उसे आग लगा दी। गंभीर रूप से झुलसने के बाद विवाहिता को लेकर कमलेश व उसका जीजा अस्पताल पहुंचे। वहीं से पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। इलाज के दौरान उसका दम टूट गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अखाड़ा बना कांग्रेस कार्यालय

अखाड़ा बना कांग्रेस कार्यालय

चित्तौड़गढ़। एनएसयूआई सदस्यता अभियान में बुधवार को अंतिम दिन फार्म जमा कराने को लेकर कांग्रेस कार्यालय अखाड़ा बन गया। गुटीय झगड़े में डीआरओ व एलआरओ सहित तीन जने जख्मी हो गए। हमलावरों ने जिला कांग्रेस और शहर युवक कांग्रेस कार्यालय को निशाने पर ले लिया और वहां जमकर तोड़फोड़ की। घायलों में से दो को सांवलियाजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।


अभियान के डीआरओ चन्द्रकान्त ने बताया कि बुधवार शाम पांच बजे तक सदस्यता आवेदन पत्र लिए जाने थे। विक्रम जाट गुट के बाद दूसरे गुट के नितिन वर्मा आदि पहुंचे। कथित रूप से समय समाप्ति की बात पर इस गुट के समर्थकों ने फार्म फाड़ दिए और कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवदयाल की पिका के साथ इन्हें आग में झोंक दिया। बाद में डीआरओ पर हमला बोल दिया।

एलआरओ को पीटा


सूचना पर लोकसभा युवक कांग्रेस सदस्यता अभियान के एलआरओ राजेश श्योकन्द आदि से कुछ युवक चाबी मांगते हुए जैन धर्मशाला में मारपीट पर उतर गए। इस बीच एक गुट के कुछ युवक शहर युवक कांग्रेस अध्यक्ष आनन्दीराम खटीक के कार्यालय जा धमके और तोड़फोड़ कर सामान सड़क पर फेंक दिया। यहां तलवार के वार से दुर्गेश खटीक जख्मी हो गया। उसे चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। खटीक के भाई भवानीशंकर से भी मारपीट की गई।

कोतवाल बोराजसिंह ने बताया कि भवानीशंकर खटीक ने बुधवार रात मोंटी, दीपक शर्मा, दिग्विजयसिंह व नगेन्द्रसिंह के खिलाफ शहर युवक कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़, तलवार से हमला व जातिगत अपमानित करने की रिपोर्ट दी है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।

क्षत्रिय युवक संघ का बालिका प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

क्षत्रिय युवक संघ का बालिका प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ


जैसलमेर श्री जवाहिर राजपूत छात्रावास में बुधवार से क्षत्रिय युवक संघ के चार दिवसीय बालिका शिविर प्रारंभ हुआ। संघ की परंपरानुसार गणेश वंदना, छात्रारोहण एवं मां भगवती के पूजन अर्चन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। बाड़मेर जैसलमेर संभाग प्रमुख रामसिंह मांडपुरा ने संघ की पृष्ठभूमि एवं स्थापना की आवश्यकताओं एवं बालिकाओं की समाज व राष्ट्र में भूमिका पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संघ की शिक्षा ग्रहण कर हम अपने भविष्य का निर्माण करें। जैसलमेर राजमाता भेजा गया संदेश हमारे लिए ग्रहणीय है। इससे पूर्व राजमाता की तरफ से भिजवाएं गए संदेश का पठन शैलाना महारानी चन्द्रा कुमारी द्वारा पढ़कर सुनाया गया। इस अवसर पर बाईसा यदुनंदनी एवं युवराज चैतन्यराजसिंह सहित लख सिंह भाटी, सुल्तान सिंह, सांवल सिंह, बाबूसिंह, चंदनसिंह, गोपालसिंह, अमरसिंह, हाकम सिंह, तारेन्द्रसिंह, राण सिंह, रतनसिंह, उदयसिंह, सहित सुमेरसिंह, अमरसिंह, चतुरसिंह, मूलसिंह, रघुवीरसिंह सहित अन्य उपस्थित थे।