गुरुवार, 8 नवंबर 2012

क्षत्रिय युवक संघ का बालिका प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

क्षत्रिय युवक संघ का बालिका प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ


जैसलमेर श्री जवाहिर राजपूत छात्रावास में बुधवार से क्षत्रिय युवक संघ के चार दिवसीय बालिका शिविर प्रारंभ हुआ। संघ की परंपरानुसार गणेश वंदना, छात्रारोहण एवं मां भगवती के पूजन अर्चन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। बाड़मेर जैसलमेर संभाग प्रमुख रामसिंह मांडपुरा ने संघ की पृष्ठभूमि एवं स्थापना की आवश्यकताओं एवं बालिकाओं की समाज व राष्ट्र में भूमिका पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संघ की शिक्षा ग्रहण कर हम अपने भविष्य का निर्माण करें। जैसलमेर राजमाता भेजा गया संदेश हमारे लिए ग्रहणीय है। इससे पूर्व राजमाता की तरफ से भिजवाएं गए संदेश का पठन शैलाना महारानी चन्द्रा कुमारी द्वारा पढ़कर सुनाया गया। इस अवसर पर बाईसा यदुनंदनी एवं युवराज चैतन्यराजसिंह सहित लख सिंह भाटी, सुल्तान सिंह, सांवल सिंह, बाबूसिंह, चंदनसिंह, गोपालसिंह, अमरसिंह, हाकम सिंह, तारेन्द्रसिंह, राण सिंह, रतनसिंह, उदयसिंह, सहित सुमेरसिंह, अमरसिंह, चतुरसिंह, मूलसिंह, रघुवीरसिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें