गुरुवार, 8 नवंबर 2012

जैसलमेर आज की खबरे ..आज की ताज़ा खबरे





जैसलमेर जिला परिषद की बैठक में विभागीय गतिविधियों पर विस्तार से समीक्षा
अधिकारी जन समस्याओं से प्राथमिकता से करें निस्तारण
पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में लाएं सुधारअधिकारी बरतें गंभीरता
      जैसलमेर, 8 नवम्बर/जिला प्रमुख अब्दुला फकीर की अध्यक्षता में गुरुवार को डीआरडीए सभागार में जिला परिषद की आम बैठक आयोजित हुई जिसमें विभागीय गतिविधियों पर विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में पोकरण विधायक शाले मोहम्मद,जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटीजिला कलक्टर शुचि त्यागीजिला पुलिस अधीक्षक ममता राहुलपंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान मूलाराम चौधरीसम समिति प्रधान श्रीमती लक्ष्मीकंवरसांकड़ा समिति के प्रधान वहीदुल्ला मेहर के साथ जिला परिषद सदस्य एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
       हैण्डपंपों की हो समय पर मरम्मत
       जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ने अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देश दिए कि वे पोकरण क्षेत्र में हैण्डपंप मरम्मत का कार्य ठेकेदार के माध्यम से करवाना सुनिश्चित करें ताकि हैण्ड पंप खराब होते ही उसे तत्काल दुरस्थ किया जाकर पेयजल आपूर्ति सुचारु बनायी जा सकें। उन्होंने बकाया जल परिवहन के भुगतान सरपंचों को शीघ्र करने के निर्देश दिये।
       समय पर भेजें अनुपालना रिपोर्ट
       जिला प्रमुख ने अधिकारियों द्वारा जिला परिषद की बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा बतायी गई समस्याओं के संबंध में विभाग द्वारा की गई कार्यवाही की  अनुपालना रिपोर्ट देरी से प्रस्तुत करने को गंभीरता से लिया एवं हिदायत दी कि भविष्य में समय पर अनुपालना रिपोर्ट पेश करें।
       सड़कों का कराएं पेचवर्क
       जिला प्रमुख ने अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि वे केरालिया सड़क निर्माण के लिये शीघ्र ही टैंण्डर की कार्यवाही कर कार्य प्रारंभ करें वहीं जैमला,तिब्बनसरऊजला से झलारिया सड़क की मरम्मत करवाने पर जोर दिया।
       ढाँणियों को जोड़ें बिजली से
       पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सांकड़ा समिति क्षेत्र में मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना में गांवों व ढांणियों को बिजली से जोड़े वहीं घरेलू कनेक्शन से शेष रही ढांणियों को भी विद्युत उपकरण की उपलब्धता करवा कर उन्हें भी बिजली से जोड़े।
       समय पर हो बीएडीपी के कार्य
       उन्होंने बीएडीपी में विभागों द्वारा समय पर कार्य नहीं करने को गंभीरता से लिया एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कहा कि वे जिस स्तर पर अधिकारी कीे लापरवाही हो उसके खिलाफ कार्यवाही प्रस्तावित करें। उन्होंने जालूवाला जी.एस.एस के कार्य को कराने पर विशेष जोर दिया।
       सामान्य आवंटन की कार्यवाही करें
       उन्होंने अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन को कहा कि जिले में सामान्य आवंंटन के लिये जो आवेदन-पत्र आए हैं उनके फोटो फार्म जांच करवा कर प्राथमिकता के आधार पर भूमि आवंटन की कार्यवाही करें। उन्होंने सहायक निदेशक कृषि विस्तार को कहा कि वे जिले में लगे मौसम यंत्रों की जांच कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें एवं यह सुनिश्चित करें कि सिंचित क्षेत्रों में सभी जगह मौसम यंत्र लग जायें।
       पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुधारें
       जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने बैठक में हेमानगासुल्तानाकाकाबनवलसिंह की ढांणीसादक की ढांणी में पेयजल समस्या के बारे में अवगत कराते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियो को कहा कि इन गांवों में पेयजल आपूर्ति में सुधार लाएँ। उन्होंनें मलेरिया रोकथाम के लिये सभी गांवों में कीटनाशक दवाई का छिड़काव करानेसुल्ताना जी.एस.एस कार्य को तीव्र गति से कराने उपनिवेशन क्षेत्र में पात्र खातेदारों को खातेदारी अधिकार देने पर विशेष जोर दिया।
       समस्याओं का हो प्राथमिकता से निस्तारण
       जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनप्रतिनिधियों द्वारा बतायी गई समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करें। उन्होंने अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देश दिये कि जिले में जहां भी पेयजल की समस्या मिले वहां तत्काल पीने का पानी उपलब्ध कराएं। उन्होेंने कहा कि पेयजल वितरण व्यवस्था में जो कर्मचारी लापरवाही बरते उसके खिलाफ कार्यवाही करें।
       अंतिम छोर के काश्तकार को मिले सिंचाई का पूरा पानी
        जिला कलक्टर ने नहर परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिये कि नहरी क्षेत्र में रबी फसल के लिए अंतिम छोर तक के किसानों को सिंचाई का पानी मिले इसके लिए पुख्ता व्यवस्था करें। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि जल वितरण व्यवस्था में किसी प्रकार की ढ़िलाई नहीं बरते। उन्होंने उपनिदेशक पशुपालन को निर्देश दिये कि पशुओं की बीमारी के सम्बन्ध में सूचना मिलते ही तत्काल पशुचिकित्सक टीम भेज कर उपचार की व्यवस्था कराएँ।
       कानून व्यवस्था की दी जानकारी
       जिला पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने बैठक में बताया कि जिले में विभिन्न जगहों में हुई चौरियों के संबंध में पुलिस विभाग द्वारा पूरी जांच पड़ताल की जा रही हैं वहीं कहीं चौरियाँ खोली जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था सुचारु रुप से बनी हुई हैं।
       पूरक प्लान का करें अनुमोदन
       मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बलदेवसिंह उज्जवल ने बैठक में गत अनुपालना रिपोर्ट का पठन किया। वहीं पंचायत समिति जैसलमेर व सम का महानरेगा पूरक प्लानवार्षिक कार्ययोजना, 2012-13 को अनुमोदन के लिये प्रस्तुत किया जिसे सदस्यों ने अनुमोदित किया।
       सदस्यों ने रखी समस्याएँ
       बैठक में जिला परिषद सदस्य डूंगरसिंहरशीद मोहम्मदअमरदीन श्रीमती किरण कँवर,छोगारामदीपाराम ने अपने क्षेत्र की पेयजलविद्युत एवं अन्य समस्याओं से अवगत कराया।     
       ये थे उपस्थित
       बैठक में अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन एफ.आर.सोनीअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामसिंह के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे एवं उन्होंने अपने विभाग की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
                                         --000--
जैसलमेर जिला यातायात समिति की बैठक संपन्न
परिवहन सेवाआें को बेहतर बनाने के गंभीर प्रयास जारी
      जैसलमेर, 8 नवम्बर/जैसलमेर जिले में परिवहन प्रबंधों को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयासों को मजबूती दी जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासनपरिवहन विभागपुलिस प्रशासन एवं सभी सम्बंधित विभागों के समन्वित व सामुहिक गतिविधियों का संचालन किया जाएगा एवं निरीक्षणों पर जोर दिया जाएगा।
      परिवहन व यातायात गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा
       बैठक में परिवहन व्यवस्थाओं को अधिक सुविधाजनकपारदर्शी एवं उत्तरदायी बनानेशहरी यातायात प्रबंधों में सुधार व यातायात नियमों के प्रचार-प्रसारनवीन मार्ग खोलने तथा विभिन्न रुटों पर बस सुविधा का संचालनबस स्टैण्ड व बस स्टॉप के निर्धारण व व्यवस्थाओं में सुधार,अवैध वाहनों का संचालन रोकनेक्षमता से अधिक सवारियां लेकर चलने वाले वाहनों का संचालन रोकनेसड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा सड़क सुरक्षानिजी जीपोंट्रेक्टर एवं अन्य गैर परिवहन वाहनों में सवारी बैठने पर नियंत्रणसड़क सुविधाओं के विकास और विस्तार ,वाहनजनित प्रदूषण नियंत्रण करनेभार वाहनों में ओवरलोडिंग पर नियंत्रण आदि तमाम विषयों पर चर्चा की गई।
        
       जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने जिले की परिवहन व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने जैसलमेर नगर में बेतरतीब खड़े व यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहनों को उठाने के लिए जैसलमेर नगर परिषद से छोटी क्रेन क्रय करने को कहा।
       बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर नियंत्रण के लिए ब्रिथ एनेलाईजर उपकरण के प्रयोग को बढ़ावा देनेखतरनाक मोड़ व पशुओं के विचरण वाली सड़कों पर रात्रिकालीन पविहन सुविधा की दृष्टि से  संकेतक लगाने पर जोर दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे प्रदेश में हैलमेट अनिवार्य है तथा इस व्यवस्था को लागू किए जाने पर विचार किया जाएगा।
       यूआईटी के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने शहर में बेहतर पार्किंग व्यवस्था और यातायात सुविधाओं में बढ़ोतरी पर जोर दिया। जिला कलक्टर ने सभी सम्बंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे जिले की परिवहन व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने में सहयोग दें।
       जिला परिवहन अधिकारी अनिल पण्ड्या ने पूर्ववर्ती बैठक का विवरण पेश किया तथा परिवहन व्यवस्थाओं में सुधार के बारे में विभागीय गतिविधियों की जानकारी  दी। बैठक में उपखण्ड अधिकारी रमेशचन्द्र जैन्थपुलिस उपाधीक्षक  शायरसिंहमनोनीत सदस्य राजकुमार भाटिया आदि ने विचार रखे।
                                         --000--
       राजस्व/ उपनिवेशन अधिकारियों की बैठक 21 नवम्बर बुधवार को
       जैसलमेर, 8 नवम्बर/ जिले मे राजस्व एवं उपनिवेशन अधिकारियों की बैठक 21 नवम्बर2012 -बुधवार प्रातः 11 बजे  जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट सभागार में रखी गई है। प्रभारी अधिकारी ( राजस्व ) परशुराम धानका ने बताया कि बैठक में लम्बित प्रकरणों के संबंध में विस्तार से विचार-विमर्र्श किया जाएगा।
                                         --000--
         मिठाई की दुकानों की जांच कीकम तोल पर दो दुकानों के बनाएं अभियोग
      जैसलमेर, 8 नवम्बर/ सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान रामरतन मरवण के निर्देशन में निरीक्षक विधिक माप विज्ञान एस.आर. देवासी जैसलमेर द्वारा जैसलमेर ,पोकरणलाठीचान्दन आदि में मिठाईयों की दुकान की आकस्मिक जांच की गई।
        जांच के दौरान चांदन में भी जोधपुर स्वीट व श्री जगतम्बा स्वीट द्वारा मिठाई बजन में 1किलाग्राम में 100 ग्राम मिठाई कम देना पाया गया। इन दोनो दुकानदारो के विरुद्ध विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 की धारा 10 के तहत अभियोग बनाये गये ।
       उन्होने जैसलमेर जिले के सभी मिठाई विक्रेताओ को सूचित किया है कि वे मिठाई के साथ खाली डिब्बा नही तोले व खाली डिब्बे का बजन अलग से तौल कर दें। उन्होंने सभी दुकानदारों को कहा कि वे अपने प्रतिष्ठान में मिठाई के खाली डिब्बे के बजन की सूची सदृश्य स्थान पर लगा कर रखें।
                                         --000--
पेंशनधारियों के खाता संख्या 25 नवम्बर तक कोष कार्यालय में प्रस्तुत करें
      जैसलमेर, 8 नवम्बर/ जिला कोषाधिकारी रश्मि बिस्सा ने जिले के तीनों पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर आग्रह किया है कि वे अपने अधीनस्थ ग्रामसेवकों को पाबंद करें कि उनकी ग्राम पंचायत में विधवा/ वृद्धावस्था एवं विकलांग पेंशन धारियों से उनके पोस्टऑफिस या बैंक का खाता संख्या प्राप्त कर कोष कार्यालय जैसलमेर में 25 नवम्बर तक प्रस्तुत करें ताकि सभी पेंशन धारियों को ऑनलाईन भुगतान किया जा सके।
                                         --000--
ऑनलाईन विपत्र ही स्वीकार किए जाएंगे
       जैसलमेर, 8 नवम्बर/ जिला कोषाधिकारी रश्मि बिस्सा ने जिले के समस्त आहरण-वितरण अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि वित्त विभाग द्वारा जिन विपत्रों में ऑनलाईल प्रस्तुत करने की छूट दी गई हैंउनके अतिरिक्त समस्त बिल 20 नवम्बर के बाद किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किए जाएगें।
                                         --000--
जैसलमेर के समग्र पर्यटन विकास के लिए बहुआयामी प्रयास जारी
जिला पर्यटन विकास स्थायी समिति की बैठक में हुई चर्चा
जैसलमेर, 8 नवंबर/जिला पर्यटन विकास स्थायी समिति की बैठक गुरुवाार को अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में यूआईटी अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवरसहायक निदेशक-पर्यटन विकास पण्ड्या,पुलिस उपाधीक्षक शायरसिंहसंग्रहाध्यक्ष निरंजन पुरोहितमनोनीत सदस्य जवाहर सुथार एवं गाजी खानभारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के जैसलमेर पदस्थ संरक्षण सहायक महेन्द्र जाट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में जैसलमेर के समग्र पर्यटन विकास को लेकर सभी संभव उपाय सुनिश्चित करने और पर्यटन विकास में बाधक समस्याओं के त्वरित निस्तारण के साथ ही जैसलमेर में पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहित एवं विकसित करने के सभी आयामों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
पर्यटन विकास के समन्वित प्रयास जरूरी
अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने जैसलमेर के पर्यटन विकास के लिए सभी संबद्धजनों से व्यापक गतिविधियों का संचालन करनेपर्यटन विकास से संबंधित तमाम कारकों पर गंभीरतापूर्वक प्रयास करने पर बल दिया और इसके लिए परस्पर समन्वय तथा सहयोग पर बल दिया।
हेरिटेज वॉक का निर्माण दीवाली के बाद
सहायक निदेशक विकास पण्ड्या तथा संग्रहाध्यक्ष निरंजन पुरोहित ने बताया कि जैसलमेर में हेरिटेज वॉक का कार्य दीवाली के बाद आरंभ कर दिया जाएगा। इसके लिए विभागीय स्तर पर सभी तैयारियां पूरी हैं।
यूआईटी अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने जैसलमेर के दीर्घकालीन पर्यटन विकास को दृष्टिगत रखते हुए वांछित स्थानों व मार्गों के विकास के लिए भूमियों का अधिग्रहण करनेपर्यटन विकास को सुदृढ़ स्वरूप देनेरास्ते सहज-सुगम एवं चौड़े करने आदि के लिए अभी से ठोस कार्यवाही करने पर जोर दिया और कहा कि इसके लिए सभी विभागों और संस्थाओं को गंभीरता से काम करने होेंगे।
बैठक में सड़क किनारे वाटिकाओं को गोद में लिए जाने की योजना पर चर्चा करते हुए नगर परिषद के आयुक्त आर.के. माहेश्वरी ने बताया कि इस दिशा में शीघ्र ही कार्यवाही की जाएगी।
पर्यटन सीजन में बेहतर सफाई व्यवस्था हो
नगर परिषद को निर्देश दिए गए कि पर्यटन सीजन को देखते हुए जैसलमेर में पुख्ता साफ-सफाई के प्रबन्ध किए जाएं। गड़ीसर में प्लास्टिक के कचरे की समस्या के उन्मूलन के लिए ठोस काम किया जाए तथा गंदगी व कचरा फैलाने वालों के खिलाफ जुर्माना किया जाए।
सोनार किले पर फ्लड़ लाइटों के पुनः संचालन के बारे में चर्चा के दौरान बताया गया कि यह कार्य नरि परिषद द्वारा किया जाएगा और इसके लिए पर्यटन विभाग की ओर से वित्तीय मदद दिए जाने की कार्यवाही की जाएगी। बैठक में मरु महोत्सव को लेकर की जा रही तैयारियों के बारे में भी विचार किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें