गौरव सेनानी समस्या समाधान शिविर 18 को
बाडमेर, 8 नवम्बर। जिले के गौरव सेनानियों की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु जालीपा सैन्य छावनी में 18 नवम्बर को प्रातः 9.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक विल समस्या समाधान िविर का आयोजन किया जाएगा।
िविर में भूतपूर्व सैनिकों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे भूतपूर्व सैनिक आंदायी स्वास्थ्य योजना, कैन्टीन कार्डस तथा पोंन संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। साथ ही बैंकों से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी एवं सेवा निवृति के बाद पुनः रोजगार सुविधाओं की जानकारी कराई जाएगी। िविर में पोंन संबंधी जानकारी के साथ विभिन्न अभिलेख कार्यालयों द्वारा पोंन संबंधी समस्याओं का निवारण किया जाएगा। इस दौरान युद्ध वीरांगनाओं का सम्मान, सेना स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल स्वास्थ्य विोशज्ञों द्वारा सभी भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवार का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा जिसमें स्त्री रोग, नैत्र, दंत, कान, नाक और गला रोग एवं अस्थि रोग विोशज्ञों द्वारा नि:ाुल्क जांच एवं नि:ाुल्क दवाईयों का वितरण किया जाएगा। िविर में सी.एस.डी. कैन्टीन की सुविधा के अलावा गौरव सेनानियों के लिए भोजन और परिवहन की व्यवस्था की गई है।
0-
भारत अन्तर्राश्ट्रीय व्यापार मेला प्रदार्नी 14 से 27 तक
बाडमेर, 8 नवम्बर। हर वशर की भांति इस वशर भी 32 वां भारत अन्तर्राश्ट्रीय व्यापार मेला प्रदार्नी 2012 प्रगति मैदान नई दिल्ली में 14 से 27 नवम्बर, 2012 तक आयोजित किया जाएगा।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक आलोक पाण्डेय ने बताया कि उक्त अन्तर्राश्ट्रीय व्यापार मेले में स्थायी राजस्थान पेवेलियन के माध्यम से राजस्थान राज्य भी भाग ले रहा है। इस वशर मेले की थीम भ ौपससपदह प्दकपं भ है। राजस्थान पेवेलियन के साईड दिवार व पीछे की दीवार पर 7॔॔ग 5॔॔ साईज के 67 विज्ञापन/होर्डिग्स लगाये जावेंगे। उन्होने बताया कि उक्त मेला प्रदार्नी में जिले के उत्कृश्ट उत्पादों के प्रदार्न व बिक्री हेतु मुख्य थीन से संबंधित इच्छुक उद्यमी/ख्याति प्राप्त इकाईयां राजसिको उद्योग भवन तिलक मार्ग जयपुर को सीधे ही अपने आवेदन पत्र जमा करवा सकते है।
0-
बाडमेर, 8 नवम्बर। जिले के गौरव सेनानियों की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु जालीपा सैन्य छावनी में 18 नवम्बर को प्रातः 9.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक विल समस्या समाधान िविर का आयोजन किया जाएगा।
िविर में भूतपूर्व सैनिकों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे भूतपूर्व सैनिक आंदायी स्वास्थ्य योजना, कैन्टीन कार्डस तथा पोंन संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। साथ ही बैंकों से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी एवं सेवा निवृति के बाद पुनः रोजगार सुविधाओं की जानकारी कराई जाएगी। िविर में पोंन संबंधी जानकारी के साथ विभिन्न अभिलेख कार्यालयों द्वारा पोंन संबंधी समस्याओं का निवारण किया जाएगा। इस दौरान युद्ध वीरांगनाओं का सम्मान, सेना स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल स्वास्थ्य विोशज्ञों द्वारा सभी भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवार का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा जिसमें स्त्री रोग, नैत्र, दंत, कान, नाक और गला रोग एवं अस्थि रोग विोशज्ञों द्वारा नि:ाुल्क जांच एवं नि:ाुल्क दवाईयों का वितरण किया जाएगा। िविर में सी.एस.डी. कैन्टीन की सुविधा के अलावा गौरव सेनानियों के लिए भोजन और परिवहन की व्यवस्था की गई है।
0-
भारत अन्तर्राश्ट्रीय व्यापार मेला प्रदार्नी 14 से 27 तक
बाडमेर, 8 नवम्बर। हर वशर की भांति इस वशर भी 32 वां भारत अन्तर्राश्ट्रीय व्यापार मेला प्रदार्नी 2012 प्रगति मैदान नई दिल्ली में 14 से 27 नवम्बर, 2012 तक आयोजित किया जाएगा।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक आलोक पाण्डेय ने बताया कि उक्त अन्तर्राश्ट्रीय व्यापार मेले में स्थायी राजस्थान पेवेलियन के माध्यम से राजस्थान राज्य भी भाग ले रहा है। इस वशर मेले की थीम भ ौपससपदह प्दकपं भ है। राजस्थान पेवेलियन के साईड दिवार व पीछे की दीवार पर 7॔॔ग 5॔॔ साईज के 67 विज्ञापन/होर्डिग्स लगाये जावेंगे। उन्होने बताया कि उक्त मेला प्रदार्नी में जिले के उत्कृश्ट उत्पादों के प्रदार्न व बिक्री हेतु मुख्य थीन से संबंधित इच्छुक उद्यमी/ख्याति प्राप्त इकाईयां राजसिको उद्योग भवन तिलक मार्ग जयपुर को सीधे ही अपने आवेदन पत्र जमा करवा सकते है।
0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें