गुरुवार, 8 नवंबर 2012

पुलिस की आड़ देह व्यापार!

पुलिस की आड़ देह व्यापार!

जयपुर। शहर में पुलिस की शह पर चल रहा जरायम पेशा थम नहीं रहा है। क्राइम ब्रांच की ओर से सोमवार को विद्याधर नगर स्थित हनुमंत प्लाजा में सैलून की आड़ में चल रहे देह व्यापार के धंधे के पर्दाफाश करने के मामले की प्रारंभिक जांच में विद्याधर नगर थानाधिकारी सहित बीट प्रभारी और कांस्टेबल को भी दोषी माना है।

क्राइम ब्रांच ने इससे पहले थाना पुलिस की मिलीभगत से चल रहे करघनी थाना इलाके में भी होटल राज इन में दबिश देकर चकलाघर का पर्दाफाश किया था। मामले की जांच कर रहे क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी रघुवीर सैनी का कहना है कि विद्याधर नगर इलाके में सैलून की आड़ में देह व्यापार के धंधे में थाना पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है। जल्द ही इसकी कमिश्नर को रिपोर्ट सौंप देने की बात भी कही गई है।

थाना पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया कि हनुमंत प्लाजा स्थित सैलून में संदिग्ध गतिविधियों के मामले में स्थानीय व्यापार मंडल और कुछ जागरूक लोगों ने विद्याधर नगर थाने में शिकायत भी की थी, लेकिन थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद लोगों ने कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच में लिखित शिकायत की, जिसके चलते क्राइम ब्रांच ने सोमवार को दबिश देकर देह व्यापार के धंधे का भांडा फोड़ा।

व्यापार मंडल ने पीठ थपथपाई
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि कार्रवाई के समय मौके पर व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी आ गए थे और उन्होंने कार्रवाई पर कमिश्नरेट को धन्यवाद भी दिया। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का कहना था कि सैलून की आड़ में देह व्यापार के मामले में विद्याधर नगर थाना पुलिस को भी कई मर्तबा शिकायत की गई थी, लेकिन थाना पुलिस की मिलीभगत के चलते सैलून संचालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

सैलून की आड़ में देह व्यापार के मामले में अभी क्राइम ब्रांच की रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट में दोषी पुलिसकर्मियों को नोटिस देकर जवाब-तलब किया जाएगा।
बीएल सोनी,पुलिस कमिश्नर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें