स्वास्थ्य योजनाओं के प्रति जागरूकता जरूरीःजीयाराम
बाड़मेर। गर्भवती महिलाओं एवं बीमार नवजात िुओं के लिए जननी िु सुरक्षा योजना के तहत नि:ाुल्क इलाज की व्यवस्था की गई है। इसी तरह मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना के तहत सबको नि:ाुल्क दवाई उपलब्ध कराई जा रही है। स्वास्थ्य योजनाओं का फायदा लेने के लिए आमजन को जागरूक होना होगा। बांदरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय एवं राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिन, िक्षा विभाग, योर संस्था की ओर से आयोजित जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच जीयाराम भील ने कही।
इस दौरान सरपंच ने कहा कि जननी िु सुरक्षा योजना में गर्भवती महिलाओं के साथ नवजात िुओं को तीस दिन तक नि:ाुल्क उपचार के लिए सरकार की ओर से अस्पताल ले जाने एवं लाने की व्यवस्था की गई है। ऐसी कई सरकारी योजनाएं चलाई जा रही है लेकिन आमजन इसकी जानकारी नहीं होने से इसका फायदा नहीं उठा पाते है।
डा.उमांकर द्विवेदी ने कहा कि जननी िु सुरक्षा योजना में गर्भवती महिला के प्रसव, सिजेरियन प्रसव, दवाइयों, रक्त मूत्र परीक्षण, अल्ट्रासोनोग्राफी के अलावा नि:ाुल्क रक्त की व्यवस्था करने का प्रावधान है। इसके उपरांत भी कई मर्तबा ग्रामीण प्रसव कराने के लिए चिकित्सालय नहीं ले जाते है। ऐसे में असुरक्षित प्रसव के कारण कई बार गर्भवती महिलाओं की अकाल मौत हो जाती है। द्विवेदी ने कहा कि साफसफाई के अभाव में कई बीमारियों होती है। अगर साफसफाई का ध्यान रखा जाए तो कई बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों को रोजाना स्नान करने,नाखुन काटने के अलावा साफ सफाई के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर डा.विल ने कहा कि जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए बच्चों को टीकाकरण अवय करवाएं। उन्होंने बीसीजी, पोलियो, डीपीटी, हैपेटाइटिस बी, खसरा के टीकाकरण, समयावधि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि कई बार मातापिता टीकाकरण में लापरवाही बरतते है। इसकी वजह से कई बार बच्चों की अकाल मौत हो जाती है। उन्होंने कहा कि डीपीटी वैक्सीन के समय बीमार बच्चों को टीका लगवाना भी सुरक्षित होता है। कुपोषण या सामान्य बीमारियों से टीकाकरण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। आईईसी मैनेजर विनोद विनोई ने कहा कि सुरक्षित प्रसव के लिए 104 की सुविधा भाुरू की गई है। कोई भी व्यक्ति 104 पर नि:ाुल्क फोन करके अस्पताल तक वाहन सुविधा के अलावा उपचार के लिए परामार प्राप्त कर सकता है। पहले से भाुरू की गई 108 एम्बूलेंस सेवा भी संचालित हो रही है।
इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता हनुमान चौधरी ने स्वच्छता के बारे में प्रायोगिक जानकारी देते हुए कहा कि अगर हम अपने भारीर की साफ सफाई पर ध्यान देने के साथ पानी की स्वच्छता पर ध्यान दे तो कई बीमारियों से दूर रह सकते है। उन्होंने खुले में भाौच जाने की प्रवृति पर अंकुा लगाने, टांकों एवं अन्य जलस्त्रोतों के पानी को भाुद्व कर इस्तेमाल करने की बात कही। चौधरी ने कहा कि भोजन करने से पहले हाथों की सफाई पर विोष ध्यान रखे। उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापक जलालराम भील, वरिष्ठ अध्यापक नवलाराम चौधरी, भारीरिक िक्षक जैसाराम चौधरी, एएनएम विमला चौधरी, इमियो चौधरी ने भी स्वास्थ्य जागरूकता संबंधित जानकारी दी। इस दौरान स्वास्थ्य जागरूकता संबंधित प्रनोतरी का आयोजन कर विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली
बाड़मेर। क्षेत्रीय प्रचार निदोालय तथा स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में बांदरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्वास्थ्य जागरूकता विषयक पैदल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो स्कुली छात्रों एवं युवाआ ेंग्रामीणों ने भाग लिया।
ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जागरूकता रैली को सरपंच जीयाराम भील, डा.यू.वी.द्विवेदी, प्रधानाध्यापक जलालराम भील ने झण्डी दिखा रवाना किया। जागरूकता रैली में भामिल युवाओं एवं विद्यार्थियों ने आसपास के इलाकों में घुमकर नारे लगाऐं जिसमें जनजन का यही हैं नारा स्वस्थ रहे परिवार हमारा, गुजे घरघर में यह नारा छोटा हो परिवार हमारा, पानी ठहरे का जहा, मच्छर पनपेगे वहां, परिवार जिसका छोटा हैं बचत का खाता उसका मोटा हैं, प्रजनन रोके वृक्ष उगाऐं, खुाहाली हरियाली लाऐं, स्वस्थ नियम अपनाऐं हाथ धोकर भोजन खाऐं, इत्यादि नारों से जनजागृति का संदो दिया। इस दौरान समाजसेवी पदमसिंह,पूर्व उपसरपंच गोरधनराम, वार्ड पंच लालसिंह, ताजाराम जाट समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।
बाड़मेर। गर्भवती महिलाओं एवं बीमार नवजात िुओं के लिए जननी िु सुरक्षा योजना के तहत नि:ाुल्क इलाज की व्यवस्था की गई है। इसी तरह मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना के तहत सबको नि:ाुल्क दवाई उपलब्ध कराई जा रही है। स्वास्थ्य योजनाओं का फायदा लेने के लिए आमजन को जागरूक होना होगा। बांदरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय एवं राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिन, िक्षा विभाग, योर संस्था की ओर से आयोजित जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच जीयाराम भील ने कही।
इस दौरान सरपंच ने कहा कि जननी िु सुरक्षा योजना में गर्भवती महिलाओं के साथ नवजात िुओं को तीस दिन तक नि:ाुल्क उपचार के लिए सरकार की ओर से अस्पताल ले जाने एवं लाने की व्यवस्था की गई है। ऐसी कई सरकारी योजनाएं चलाई जा रही है लेकिन आमजन इसकी जानकारी नहीं होने से इसका फायदा नहीं उठा पाते है।
डा.उमांकर द्विवेदी ने कहा कि जननी िु सुरक्षा योजना में गर्भवती महिला के प्रसव, सिजेरियन प्रसव, दवाइयों, रक्त मूत्र परीक्षण, अल्ट्रासोनोग्राफी के अलावा नि:ाुल्क रक्त की व्यवस्था करने का प्रावधान है। इसके उपरांत भी कई मर्तबा ग्रामीण प्रसव कराने के लिए चिकित्सालय नहीं ले जाते है। ऐसे में असुरक्षित प्रसव के कारण कई बार गर्भवती महिलाओं की अकाल मौत हो जाती है। द्विवेदी ने कहा कि साफसफाई के अभाव में कई बीमारियों होती है। अगर साफसफाई का ध्यान रखा जाए तो कई बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों को रोजाना स्नान करने,नाखुन काटने के अलावा साफ सफाई के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर डा.विल ने कहा कि जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए बच्चों को टीकाकरण अवय करवाएं। उन्होंने बीसीजी, पोलियो, डीपीटी, हैपेटाइटिस बी, खसरा के टीकाकरण, समयावधि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि कई बार मातापिता टीकाकरण में लापरवाही बरतते है। इसकी वजह से कई बार बच्चों की अकाल मौत हो जाती है। उन्होंने कहा कि डीपीटी वैक्सीन के समय बीमार बच्चों को टीका लगवाना भी सुरक्षित होता है। कुपोषण या सामान्य बीमारियों से टीकाकरण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। आईईसी मैनेजर विनोद विनोई ने कहा कि सुरक्षित प्रसव के लिए 104 की सुविधा भाुरू की गई है। कोई भी व्यक्ति 104 पर नि:ाुल्क फोन करके अस्पताल तक वाहन सुविधा के अलावा उपचार के लिए परामार प्राप्त कर सकता है। पहले से भाुरू की गई 108 एम्बूलेंस सेवा भी संचालित हो रही है।
इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता हनुमान चौधरी ने स्वच्छता के बारे में प्रायोगिक जानकारी देते हुए कहा कि अगर हम अपने भारीर की साफ सफाई पर ध्यान देने के साथ पानी की स्वच्छता पर ध्यान दे तो कई बीमारियों से दूर रह सकते है। उन्होंने खुले में भाौच जाने की प्रवृति पर अंकुा लगाने, टांकों एवं अन्य जलस्त्रोतों के पानी को भाुद्व कर इस्तेमाल करने की बात कही। चौधरी ने कहा कि भोजन करने से पहले हाथों की सफाई पर विोष ध्यान रखे। उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापक जलालराम भील, वरिष्ठ अध्यापक नवलाराम चौधरी, भारीरिक िक्षक जैसाराम चौधरी, एएनएम विमला चौधरी, इमियो चौधरी ने भी स्वास्थ्य जागरूकता संबंधित जानकारी दी। इस दौरान स्वास्थ्य जागरूकता संबंधित प्रनोतरी का आयोजन कर विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली
बाड़मेर। क्षेत्रीय प्रचार निदोालय तथा स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में बांदरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्वास्थ्य जागरूकता विषयक पैदल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो स्कुली छात्रों एवं युवाआ ेंग्रामीणों ने भाग लिया।
ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जागरूकता रैली को सरपंच जीयाराम भील, डा.यू.वी.द्विवेदी, प्रधानाध्यापक जलालराम भील ने झण्डी दिखा रवाना किया। जागरूकता रैली में भामिल युवाओं एवं विद्यार्थियों ने आसपास के इलाकों में घुमकर नारे लगाऐं जिसमें जनजन का यही हैं नारा स्वस्थ रहे परिवार हमारा, गुजे घरघर में यह नारा छोटा हो परिवार हमारा, पानी ठहरे का जहा, मच्छर पनपेगे वहां, परिवार जिसका छोटा हैं बचत का खाता उसका मोटा हैं, प्रजनन रोके वृक्ष उगाऐं, खुाहाली हरियाली लाऐं, स्वस्थ नियम अपनाऐं हाथ धोकर भोजन खाऐं, इत्यादि नारों से जनजागृति का संदो दिया। इस दौरान समाजसेवी पदमसिंह,पूर्व उपसरपंच गोरधनराम, वार्ड पंच लालसिंह, ताजाराम जाट समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें