गुरुवार, 8 नवंबर 2012

अजहर पर लगा बैन गैर कानूनी

अजहर पर लगा बैन गैर कानूनी

हैदराबादा। आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस सांसद मोहम्मद अजहरूद्दीन को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने अजहर पर लगे आजीवन प्रतिबंध को अवैध करार दिया है।

5 दिसंबर 2000 में मैच फिक्सिंग में नाम आने के बाद बीसीसीआई ने अजहर पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। अजहर ने बीसीसीआई के फैसले को निचली अदालत में चुनौती दी थी लेकिन उसने बीसीसीआई के फैसले को सही ठहरा दिया। इसके बाद अजहर हाईकोर्ट चले गए।

अजहर के वकील ने कहा कि बिना किसी सबूत के बीसीसीआई ने आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। बीसीसीआई ने 2006 में अजहर पर लगे बैन को हटाने की कोशिश की थी लेकिन आईसीसी ने अड़ंगा लगा दिया। आईसीसी का कहना था कि बैन हटाने का अधिकार सिर्फ उसको है। यह बीसीसीआई के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता।

अजहर मुरादाबाद से कांग्रेस के सांसद हैं। वे भारत के सफल कप्तानों में शुमार किए जाते हैं। अजहर ने 99 टेस्ट खेले हैं। उन्होंने 6215 रन बनाए हैं। उन्होंने 334 वनडे खेले हैं। इनमें अजहर ने 9,378 रन बनाए हैं। उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर 15 साल का है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें