अगवा कर फिरौती मांगने का मामला दर्ज
सायला। सायला निवासी दो युवकों ने चाकू की नोंक पर उनका अपहरण करने और फिरौती मांगने का मामला पुलिस थाने में दर्ज करवाया है। युवकों का कहना है कि वे रंग रोगन की मजदूरी मांगने गए थे, लेकिन आरोपियों ने उन्हें अपहरण कर जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और दो लाख रूपए फिरौती मांगी। हैड कांस्टेबल जयकिशन विश्नोई ने बताया कि सायला निवासी ईश्वरलाल पुत्र कानाराम मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि उसका पुत्र मुकेश तथा उसका दोस्त अमृत पुत्र भोलाराम मेघवाल 30 अक्टूबर को मजदूरी के बकाया रूपए लेने के लिए हरमू निवासी खीमाराम चौधरी के वहां गए थे। वहां खीमाराम के भानजा सांगणा निवासी सांवलाराम चौधरी ने उन्हें रूपए लेने के लिए आलवाड़ा आने की बात कहीं।
जिस पर वे आलवाड़ा पहुंचे। वहां पहुंचने पर हरचंद पुत्र रायमल चौधरी निवासी सांगाणा व सांवलाराम ने दोनो को चाकू दिखाकर लग्जरी जीप में बिठा दिया। इसके बाद आरोपी दोनों युवकों को बाड़मेर जिले के नागड़दा (शिव) गांव में भेड़ाना निवासी किसना उर्फ केसा पुत्र मादाराम चौधरी के कृषि कुएं पर ले गए। जहां उन्होंने युवकों के साथ मारपीट कर नगदी व मोबाइल ले लिया। इसके बाद किसना ने युवकों के परिजनों को फोन कर दो लाख रूपए की फिरौती की मांग की। वहां मौका पाकर दोनों युवक बाड़मेर कोतवाली पहुंच गए। जहां से सायला थाना पुलिस शनिवार रात दोनों युवकों को लेकर आई।
जांच शुरू की है
परिजनों की रिपोर्ट पर हमने अपहरण, मारपीट, फिरौती व जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।
पृथ्वीराज मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जालोर
सायला। सायला निवासी दो युवकों ने चाकू की नोंक पर उनका अपहरण करने और फिरौती मांगने का मामला पुलिस थाने में दर्ज करवाया है। युवकों का कहना है कि वे रंग रोगन की मजदूरी मांगने गए थे, लेकिन आरोपियों ने उन्हें अपहरण कर जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और दो लाख रूपए फिरौती मांगी। हैड कांस्टेबल जयकिशन विश्नोई ने बताया कि सायला निवासी ईश्वरलाल पुत्र कानाराम मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि उसका पुत्र मुकेश तथा उसका दोस्त अमृत पुत्र भोलाराम मेघवाल 30 अक्टूबर को मजदूरी के बकाया रूपए लेने के लिए हरमू निवासी खीमाराम चौधरी के वहां गए थे। वहां खीमाराम के भानजा सांगणा निवासी सांवलाराम चौधरी ने उन्हें रूपए लेने के लिए आलवाड़ा आने की बात कहीं।
जिस पर वे आलवाड़ा पहुंचे। वहां पहुंचने पर हरचंद पुत्र रायमल चौधरी निवासी सांगाणा व सांवलाराम ने दोनो को चाकू दिखाकर लग्जरी जीप में बिठा दिया। इसके बाद आरोपी दोनों युवकों को बाड़मेर जिले के नागड़दा (शिव) गांव में भेड़ाना निवासी किसना उर्फ केसा पुत्र मादाराम चौधरी के कृषि कुएं पर ले गए। जहां उन्होंने युवकों के साथ मारपीट कर नगदी व मोबाइल ले लिया। इसके बाद किसना ने युवकों के परिजनों को फोन कर दो लाख रूपए की फिरौती की मांग की। वहां मौका पाकर दोनों युवक बाड़मेर कोतवाली पहुंच गए। जहां से सायला थाना पुलिस शनिवार रात दोनों युवकों को लेकर आई।
जांच शुरू की है
परिजनों की रिपोर्ट पर हमने अपहरण, मारपीट, फिरौती व जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।
पृथ्वीराज मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जालोर