शनिवार, 20 अक्टूबर 2012

एमपी के सीहोर में भगदड़,दो की मौत

एमपी के सीहोर में भगदड़,दो की मौत

सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर में एक मंदिर में मची भगदड़ में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 22 अन्य घायल हो गए। घटना शनिवार सुबह की है। घायलों को सीहोर और भोपाल के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।

सूत्रों के मुताबिक पहाड़ी पर बने सलकानपुर देवी मंदिर से जब लोग लौट रहे थे तभी भगदड़ मच गई। सलकानपुर देवी का मंदिर भोपाल से 70 किलोमीटर दूर स्थित है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक भगदड़ उस समय मची जब एक महिला और लड़की नीचे गिर गई।

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय यादव के मुताबिक भगदड़ में 30 साल की महिला और 14 साल की लड़की की मौके पर ही मौत हो गई।

जयपुर पहुंचे पीएम और सोनिया

जयपुर पहुंचे पीएम और सोनिया

जयपुर। प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी जयपुर पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अगुवाई में पीएम और यूपीए अध्यक्ष सांगानेर एयरपोर्ट से दूदू कस्बे के लिए रवाना हो गए हैं। सरकारी सब्सिडी और योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचाने के लिए डॉ.सिंह और सोनिया आधार आधारित सेवा की शुरूआत करेंगे। आधार कार्ड योजना के दो साल पूरे होने पर आयोजित समारोह में वे 21 करोड़वां कार्ड सौंपेंगे।

प्रदेश में पीएम और सोनिया गांधी पहली बार किसी कार्यक्रम में साथ आ रहे हैं। ऎसे में लोगों को रिफाइनरी जैसी किसी बड़ी घोषणा की उम्मीद है। दूदू में 11:45 बजे समारोह होगा। उनका दोपहर भोज राजभवन में रखा है। वे करीब एक घंटा राजभवन में रहेंगे। राजभवन में कोई औपचारिक बैठक या मुलाकात का कार्यक्रम नहीं रखा गया है।

चिदम्बरम व अहलूवालिया भी साथ

समारोह में केन्द्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम, योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया, विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी कुमार और सूचना-प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री सचिन पायलट और यूआईडी परियोजना के अध्यक्ष नंदन निलेकणी सोनिया के ही संग आ रहे हैं। राज्यपाल माग्रेüट आल्वा विदेश दौरे पर हैं जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समारोह में होंगे। दूदू और जयपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

राजस्थान को बड़ी उम्मीदें

राजस्थान की सबसे बड़ी आस रिफाइनरी है। चूंकि दोनों बड़े नेता साथ आ रहे हैं इसलिए ये आस पूरी होने की उम्मीद की जा रही है। प्रदेश में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव भी होने हैं, ऎसे में विधान परिषद के गठन पर भी कुछ बोल सकते हैं। कांग्रेस सरकार का यह बड़ा राजनीतिक फैसला है और यह दिल्ली स्तर पर लम्बित है। पेयजल के लिए प्रदेश को विशेष पैकेज या बिजली कम्पनियों को घाटे से उबारने तथा बिजली उत्पादन बढ़ाने के लिए आर्थिक सहायता की उम्मीद भी की जा रही है।

मनरेगा समेत 5 योजनाएं जुड़ेंगी

मनरेगा, मुख्यमंत्री बीपीएल ग्रामीण आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा के तहत आशा सहयोगिनी भुगतान, पेंशन योजना व उच्च शिक्षा मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजनाओं को आधार से जोड़ा जाएगा। पीएम और सोनिया इस पायलट प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। लाभार्थियों को आधार कार्ड के आधार पर सरकार सीधे भुगतान करेगी।

सांप्रदायिक सद्भाव की मिशाल बना तनोट राय माता मंदिर


सांप्रदायिक सद्भाव की मिशाल बना तनोट राय माता मंदिर


तनोट मंदिर परिसर में फ़क़ीर बाबा की दरगाह 

चन्दन सिंह भाटी

बाड़मेर भारत पाकिस्तान सरहद पर दोनों देशो के मध्य हुए युद्धों का साक्षी रहा जैसलमेर जिले का तनोट मंदिर भारत वर्ष का संभवता एक मात्र देवी मंदिर हें जिसके परिसर में फ़क़ीर बाबा की दरगाह बने गई हें ,अक्सर देश भर में धार्मिक मान्यताओ के चलते दरगाह या मस्जिद मंदिरों में नहीं बने ,जाती ,मूलतः तनौत राय माता मंदिर हें ,जिसके भारत पकिस्तान के उनीस सौ पेंसठ और इकाहातर के युद्धों के चमत्कार आज भी लोगो को रोमांचित करते हें ,जैसलमेर से लगभग एक सौ पैंतीस किलोमीटर पकिस्तान सरहद के पास स्थित तनौत माता के मंदिर की देख भाग सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी और जवान ही करते हें ,यंहा तक की मंदिर का पुजारी भी सीमा सुरक्षा बल का हें ,इस मंदिर परिसर के मुख्य बरामदे में बाबा फ़क़ीर की सुंदर दरगाह बनी हें ,जो सांप्रदायिक सद्भाव की मिशाल पेश करती हें ,हालांकि इस दरगाह का कोई एतिहासिक महत्त्व नहीं हें नहीं पारम्परिक महत्त्व ,इसके बावजूद सीमा सुरक्षा बल ने मात्र एक पत्थरनुमा दरगाह को मूर्त रूप देकर शानदार बना दिया ,सीमा सुरक्षा बल के सूत्रों ने बताया तनौत माता का मूल मंदिर हें ,पूर्व में यहाँ छोटा सा मंदिर था ,मंदिर के बाहर एक पत्थरनुमा आकर में हरे कपडे से लिपटा स्थान था ,इस स्थान पर कभी कोई सजदा करने नहीं आता था ,हां कभी कभार आस पास के लोग शुक्रवार को आते थे ,मुस्लिम परिवार बड़ी संख्या में तनौत के दर्शन करने तो आते थे मगर उन्हें भी इस दरगाह के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी ,मंदिर का जन जिर्नोदार किया गया तो दरगाह को मंदिर परिसर में लेकर इसे खूबसूरत रूप दे दिया ,तनौत माता के दर्शन करने आने वाले मुस्लिम भक्त इस दरगाह में भी पूजा पाठ करते हें ,आस पास के गाँवो के मुस्लिम धर्म से जुड़े लोग भी नमाज़ ऐडा करने आतेहें ,हमें ख़ुशी हें की तनौत माता मंदिर सांप्रदायिक सद्भावना का प्रतिक बना ,तनोऊ के पास स्थित गाँव रणियाई निवासी रोजे खान का कहना हें की जन्हा हिन्दू मंदिरों में मुस्लिमो का प्रवेश तक निषेद्ध हें इसे में तनोत माता के मंदिर में दरगाह बना कर हमारे मन में सद्भावन जगा दे सीमा सुरक्षा बल ने ,हम लोग शुक्रवार को तनौत जाकर पहले माता के दर्शन करते हें फिर दरगाह में नमाज अदा कर पूजा पाठ करते हें ,तनौत माता मंदिर आने वाला हर श्रद्धालु इस दरगाह में प्रसाद चढ़ा कर अगरबती करता हें ,वाकई अद्भुत हें ,बाबा फ़क़ीर की दरगाह

मुलताई गोलीकांड में 3 को आजीवन कारावास

मुलताई गोलीकांड में 3 को आजीवन कारावास

मुलताई। बहुचर्चित मुलताई गोलीकांड मामले में शुक्रवार को यहां अपर सत्र न्यायाधीश एससी उपाध्याय ने पूर्व विधायक डॉ. सुनीलम, प्रहलाद अग्रवाल और शेषू उर्फ शेषराव को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। इन तीनों पर बैतूल फायर ब्रिगेड चालक धीर सिंह की हत्या का दोष सिद्ध हो गया था। न्यायाधीश ने तीनों दोषियों पर पांच-पांच हजार रूपए का अर्थदंड भी लगाया।


तीन मामलों में न्यायाधीश उपाध्याय ने देर शाम 5.45 बजे एक साथ अपना फैसला सुनाया। फैसला सुनने बड़ी संख्या में लोग सुबह से ही न्यायालय में उपस्थित थे। इसके अलावा अन्य दो प्रकरणों की सुनवाई भी न्यायाधीश उपाध्याय के न्यायालय में चल रही थी।

बेरहमी से मार दिए गए थे 24 किसान


12 जनवरी 1998 को मुलताई में खराब फसलों का मुआवजा मांगने आए किसान जब उग्र हुए तो पुलिस ने उनपर गोली चलाई जिसमें ं 24 किसान मारे गए थे। सुनीलम पर किसानों की भीड़ को उकसाने का आरोप था।

पारधी कांड: पांसे सहित 72 को बेल

चर्चित पारधी कांड में जबलपुर जेल में बंद विधायक सुखदेव पांसे सहित 72 आरोपियों को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश मृत्युंजय सिंह ने जमानत दे दी है। शनिवार को सभी रिहा हो सकते हैं।



"हत्यारों को भी हो सजा"

यदि मैं दोषी हूं तो पुलिस और प्रशासन को भी सजा सुनाई जाए। इन मामलों में प्रह्लाद अग्रवाल व शेषू निर्दाेष्ा हैं। डॉ. सुनीलमपूर्व विधायक

चोरी के वाहनों से खोली ट्रेवल एजेंसी

चोरी के वाहनों से खोली ट्रेवल एजेंसी

जयपुर। ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने तीन महीने पहले एक ट्रेवल एजेंसी की दो लग्जरी कार चुराने के मामले में शातिर ठग को गोरखपुर से दबोचा है। पड़ताल में सामने आया कि अभियुक्त गोरखपुर व हैदराबाद के बंजारा हिल्स से भी दो ऑयल मिल कंपनी के मालिकों को झांसा देकर उनकी तीन लग्जरी कार चुरा ले गया था। पुलिस ने उससे चोरी की चार कारें बरामद की हैं, जबकि एक कार हैदराबाद में कबाड़ी को बेचना कबूला है।

गिरफ्तार रजनीश सिंह (25) मूलत: अजमेर के श्रीनगर स्थित हाथीपट्टा निवासी है। एसीपी गिर्राज मीणा ने बताया कि रजनीश ने आमेर के पते पर राजू सिंह नाम से ड्राइविंग लाइसेंस बनाया, फिर उसके आधार पर नगर निगम कॉलोनी निवासी प्रहलाद राय शर्मा की ट्रेवल्स एजेंसी में चालक की नौकरी हथिया ली।

20 दिन बाद ही वह परिवार को आगरा घुमाने की कहकर इनोवा गाड़ी ले गया। वहां बुकिंग अच्छी मिलने की कहकर एक कार और मंगवा ली। बाद में चकमा देकर वह दोनों गाडियां ले उड़ा। प्रहलाद की रिपोर्ट पर पुलिस रजनीश को तलाश रही थी। कुछ दिन पहले ब्र्रह्मपुरी थाने के एसआई मुकेश वर्मा को सूचना मिली कि अभियुक्त ने गोरखपुर में चोरी के वाहनों से अपनी ट्रेवल एजेंसी खोल ली है। पुलिस टीम ने अभियुक्त को गोरखपुर में दबोच लिया और गुरूवार शाम उसे जयपुर ले आई।

धनबाद व झारखंड में भी बनवाए लाइसेंस
पु लिस टीम ने अभियुक्त के पास जयपुर के अलावा धनबाद (झारखंड) निवासी जगदीश और इलाहाबाद में रजनीश नाम से बनाया गया ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किए हैं। अभियुक्त कार चलाने से पहले दिल्ली में ट्रक चलाता था।

नाबालिग लड़की को जबरन गाड़ी में डाल ले गए और तार-तार कर दी आबरू!

फलौदी/जोधपुर.युवकों द्वारा स्कूली छात्रा के अपहरण व ज्यादती के मामले में एक जने की हत्या ने पूरे मामले को अलग ही रंग दे दिया। इस मामले में शुक्रवार सुबह फलौदी थाने में अपहरण व ज्यादती तथा कोलायत थाना में हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया गया। शाम तक दोनों मामलों में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।
 
बाप पंचायत समिति अंतर्गत ननेऊ ग्राम पंचायत के एक व्यक्ति ने फलौदी पुलिस थाना में इस संबंध में अपहरण और ज्यादती का मामला दर्ज करवाया है। उधर, मृतक के बड़े भाई जगदीश पुत्र मनोहरलाल विश्नोई ने कोलायत पुलिस थाना में 11 जनों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार गांव की स्कूली छात्रा अपने छोटे भाई के साथ फलौदी में पढ़ने के लिए रहती है। उसके पिता ने अपने बेटे और बेटी के लिए शहर के एक पॉश इलाके में कमरा किराए पर लिया हुआ था, जहां भाई-बहन रहते थे। उनके पड़ोस में ही जगदीश प्रसाद पुत्र मनीराम व सतपाल पुत्र पृथ्वीराज रहता था।

रिपोर्ट के अनुसार 17 अक्टूबर की सुबह करीब 5-6 बजे जगदीश व सतपाल गाड़ी लेकर इस नाबालिग लड़की के कमरे पर पहुंचे और उसे जबरन गाड़ी में डाल कर ले गए। फोन पर बेटे से सारी सूचना मिलने पर दुखी पिता फलौदी पहुंचे।
मुकदमा दर्ज मत करवाना लड़की मिल जाएगी


बेटी के अपहरण से आहत पिता और भाई को लेकर अपहर्ताओं के भाई विजयपाल से मिले। विजयपाल ने उनसे कहा कि पुलिस में मुकदमा दर्ज मत करवाना लड़की आपको मिल जाएगी। बेटी व स्वयं की इज्जत को देखते हुए पिता पुलिस के पास नहीं गया और परिवारजनों के साथ मिल कर अगली सूचना का इंतजार करने लगा।

लड़की को लेने बाप पहुंचो

18 अक्टूबर की शाम को विजयपाल ने लड़की के पिता को फोन किया कि आपकी लड़की मेरे भाई व अन्य लोग लेकर आ गए थे। बेटी को वापस ले जाने के लिए बाप आ जाओ। इस पर माता-पिता अन्य परिजनों सहित बोलेरो से बाप रवाना हुए। दोबारा फोन आया कि सांखला फांटा चले जाओ। वे लोग सांखला फांटा पहुंचे। वहां दो गाड़ियों में 10-15 लोग मिले। उन्होंने लड़की को पिता को सौंपा। वे बेटी को लेकर फलौदी के लिए रवाना हो गए।

पीछा कर टक्कर मारी, एक की मौत

लड़की ने बताया कि वे लोग जैसे ही उसे लेकर रवाना हुए, वहां खड़े लोगों ने गाड़ियों में उनका पीछा किया और नोखड़ा के पास उनकी बोलेरो को टक्कर मारी। इससे बोलेरो पलट गई। और उसमें सवार मांगीलाल पुत्र मनोहर राम विश्नोई निवासी फतेह सागर पीलवा की मौत हो गई। आरोपियों ने उन पर हथियारों से हमला किया और उन्हें मरा समझ कर वापस भाग गए।

घायलावस्था में वे दूसरी गाड़ी लेकर फलौदी के सरकारी अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फलौदी पुलिस ने शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। बेटी के पिता ने रिपोर्ट में लिखा है कि उसकी बेटी ने बताया कि ये लोग उसे जबरदस्ती उठाकर ले गए और दुराचार किया।

प्रेमी ने उसके पति को बुलाया और प्रेमिका से कराया मौत का फैसला !

SHOCKING: प्रेमी ने उसके पति को बुलाया और प्रेमिका से कराया मौत का फैसला !

सीकर/पाटन. 'पहले ये तेरी पत्नी थी। लेकिन अब मेरी है, इसलिए हम दोनों मे से एक को मरना पड़ेगा, जिन्दा वही रहेगा। जिसके साथ सुनीता रहना चाहेगी।' यह कहकर प्रेमी ने छुरा बीच में रखा और महिला से पूछा 'बोल किसके साथ रहना चाहती है' ज्योंही महिला ने प्रेमी का नाम लिया, उसने छुरा उठाकर महिला के पति को घोंप दिया। उसे मरा हुआ समझकर कंधे पर डालकर करीब आधा किलोमीटर दूर घने जंगल में ले गया। वहां पटकने के बाद जब वह छटपटाया तो पता चला की वह जीवित है। इस पर गला दबाकर मार दिया।
फिल्मी सा दिखने वाला यह सनसनीखेज वारदात पाटन थाना क्षेत्र के गांव मोठूका में हुई। हत्या की आरोपी पत्नी व उसके प्रेमी ने पुलिस पूछताछ में ये सारा वाकया उगला। कार्यवाहक थानाधिकारी एएसआई चेतराम ने बताया कि गुरूवार शाम इस घटना को एक लड़के ने देख लिया तो उसने सरपंच को सूचना दी।

आश्रम में महिला से गैंगरेप, बच्चे के इलाज के बहाने साधुओं ने दिया अंजाम

 

जयपुर. डिग्गी के एक धार्मिक स्थान मंगलधाम आश्रम पर एक महिला के साथ तीन व्यक्तियों द्वारा बच्चे के इलाज के बहाने सामूहिक ज्यादती करने का मामला सामने आया है।
घटना की जानकारी प्राप्त होने पर मालपुरा डीवाईएसपी पृथ्वी सिंह शेखावत ने डिग्गी थाने पहुंचकर पीडि़ता से मामले की जानकारी ली तथा मंगलधाम आश्रम का जायजा लिया। शेखावत ने इस मामले में महंत को दोषी माना है। उन्होंने बताया कि महंत के कहने पर ही अन्य लोगों ने उससे ज्यादती की। पुलिस के अनुसार आरोपी महंत के चेले हैं।
मामले में डिग्गी थानाधिकारी संपत सिंह ने बताया कि पीडि़त महिला ने नामजद रिपोर्ट में बताया कि 11 अक्टूबर को मंगलधाम आश्रम पर डिग्गी के गणेश माली, पांचू भील भवानीपुरा, मंगलधाम आश्रम के महंत दशरथ नाथ द्वारा महिला के बीमार बच्चे को ठीक करने नाम पर पहले उसे आश्रम पर बुलाया गया तथा वहां इलाज करने के बहाने शराब पिलाकर तीनों ने महिला के साथ ज्यादती की। इसके बाद उसको धमकी भी दी कि इस मामले की किसी से चर्चा की तो उसे जान से मार दिया जाएगा।
पीड़ित महिला ने बार-बार परेशान किए जाने पर उसने डिग्गी थाने में तीनों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट पेश की। पुलिस ने मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

किसान चढ़े पावर हाउस पर



किसान चढ़े पावर हाउस पर



.नागौर  बडू  साब! अगर किसानों को समय पर बिजली नहीं दे सकते तो आश्वासन के तले क्यों दबा रहे हो? क्यों भोले भाले किसान को दबाया जा रहा है।' शुक्रवार को भादवा जीएसएस पर किसानों ने धरना प्रदर्शन करते हुए कुछ इस तरह खरी खोटी डिस्कॉम अधिकारी को सुनाई। किसान धरने के बाद जीएसएस पर ही चढ़ गए। उस समय जीएसएस पर बिजली नहीं थी। कई दिनों से परेशान किसान शुक्रवार को भादवा जीएसएस पर पहुंचे। वहां मंडल सदस्य उद्यमी गिरधारी लाल मुंदलिया ने डिस्कॉम के बागोट ऑफिस के सहायक अभियंता प्रताप सिंह चौधरी से कहा कि किसानों को दिन में बिजली चाहिए। डिस्कॉम के अधिकारी ऐसा नहीं कर रहे। इससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरपंच रिद्धाराम सारण के नेतृत्व में अपरान्ह 12 बजे से शुरू हुआ धरना 3 बजे परवान चढ़ा। अपरान्ह 4 बजे कुछ किसान जीएसएस पर चढ़ गए। वहां वे डिस्कॉम के खिलाफ नारे लगाने लगे।


कटौती समय में किया परिवर्तन

पूरा घटनाक्रम देख रहे सहायक अभियंता ने वस्तु स्थिति के बारे में एक्सईएन मकराना को बताया। अधिकारी के आदेश पर किसानों को फिर से बिजली थोड़े परिवर्तन के बाद यथावत कर दी गई। इससे पहले पावर हाउस में सुबह से ही बिजली नहीं थी। इससे भादवा सहित बडू, जंजीला, हुलढाणी और कई गांव ढाणियों की बिजली गुल रही। सरपंच रिद्धाराम सारण ने कहा कि डिस्कॉम के अभियंता ट्रांसफार्मर इधर से उधर कर देते हैं। कुछेक लोगों के कहने पर कर्मचारियों को हटाना ठीक नहीं है। आज जो काम करता है उसी की शिकायत हो रही है। मंडल सदस्य मुंदलिया ने बागोट के अभियंता महेन्द्र सिंह पर आरोप लगाया कि उनका व्यवहार ठीक नहीं है। किसान नेता श्योकरण राम, भंवरलाल मिस्त्री, नारायण राम आंचरा, जीवणराम नेता, मेघाराम, चूनाराम आंचरा, कुम्भाराम डारा सहित किसानों ने धरना प्रदर्शन में भाग लिया।

हर गली-मोहल्ले में बिखरा गरबे का रंग


हर गली-मोहल्ले में बिखरा गरबे का रंग


शहरभर में गरबा महोत्सव का उत्साह चरम पर है। कहीं गुजराती तो कहीं रीमिक्स गरबा गीतों की धुनें लोगों को थिरकने को मजबूर कर रहीं हैं। रात गहराने के साथ डांडिया नर्तकों का उत्साह भी बढऩे लग जाता है।

गरबा महोत्सव के तहत शुक्रवार को लोगों ने जमकर डांडिया रास खेला। रंग-बिरंगी चटखदार पोशाकों में सजे युवक-युवतियों व बच्चों में गरबा को लेकर गजब का उत्साह देखा गया। टैगोर नगर, हाउसिंग बोर्ड, करणी माता मंदिर, माहेश्वरी वाटिका, रामदेव रोड, बापू नगर, आदर्श नगर समेत शहर भर में चल रहे गरबा महोत्सव में देर रात तक शहरवासियों ने गरबा नृत्य कर माहौल को गुजरात के रंग में रंग दिया। श्री माहेश्वरी महोत्सव समिति के बैनर तले रामनगर स्थित महेश वाटिका में चल रहे गरबा महोत्सव में शुक्रवार को नर्तकों का उत्साह देखते ही बना। समिति के सुरेश खाबानी तथा राजेंद्र सोमानी ने बताया कि कार्यक्रम में जगदीश सारड़ा, नवनीत तापडिय़ा, धर्मेश पनपालिया, महेश सारड़ा, मनोज खाबानी, विकास बाहेती आदि का सहयोग रहा। मरुधर नगर में मां अंबे पलटन ग्रुप के बैनर तले आयोजित गरबा महोत्सव में महिलाओं तथा बालिकाओं ने देर रात तक अपने कदम थिरकाए। ग्रुप के भानु राठौड़ तथा यशवंत राखेचा ने बताया कि सफल आयोजन में देव, यश, मुकुल, जयपाल, नीलेश, हर्ष ओस्तवाल, मीनाक्षी, मोनिका, अक्षी, सोनू, रंगोली, रवीना आदि का सहयोग मिल रहा है।

जेसीआई का गरबा महोत्सव आज

जेसीआई पाली डायनेमिक के तत्वावधान में शनिवार को मंडिया रोड स्थित सरस्वती स्कूल के पास गरबा व डांडिया का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अध्यक्ष विकास बुबकिया तथा सचिव प्रवीण सांलेचा ने बताया कि कार्यक्रम का प्रभारी विशाल कोठारी, राजेंद्र डोसी, सुमित कवाड़, शैलेश पोरवाल व प्रणय भंडारी को बनाया गया है।

बच्चे की मौत से आक्रोश, जीएनएम एपीओ


बच्चे की मौत से आक्रोश, जीएनएम एपीओ



बाड़मेर शिव उपखंड मुख्यालय पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिव में नवाजात शिशु की मौत से बवाल खड़ा हो गया। जीएनएम की कथित लापरवाही से शिशु की मौत के बाद परिजनों का आक्रोश फूटा पड़ा। मामले ने तूल पकड़ा तो ब्लॉक सीएमएचओ ने जीएनएम को तत्काल प्रभाव से एपीओ कर दिया। इसके बाद माहौल शांत हुआ। शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे धीरसिंह पुत्र लूणसिंह राजपुरोहित निवासी राजड़ाल पत्नी गजू देवी को प्रसव पीड़ा होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आए। जहां पर स्वास्थ्य जांच के बाद जीएनएम ने प्रसूता को भर्ती कर दिया। इसके बाद उपचार शुरू किया। दो घंटे बाद भी प्रसव नहीं होने पर परिजनों ने जीएनएम से डॉक्टर को बुलाने को कहा। इस पर जीएनएम ने आश्वस्त किया कि सुरक्षित प्रसव हो जाएगा। सांय पांच बजे प्रसूता ने बच्चे को जन्म दिया। मगर सही उपचार नहीं मिलने पर परिजनों ने डॉक्टर को बुलाकर चैकअप करवाया तो उसने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इस पर प रिजनों ने जीएनएम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए रोष जताया। इससे एक बारगी माहौल गरमा गया। सूचना मिलने पर ब्लॉक सीएमएचओ एस.लाल ने परिजनों से वार्ता की। साथ ही मामले को गंभीरता से लेते हुए जीएनएम विनिता गुप्ता को एपीओ कर मुख्यालय बाड़मेर कर दिया। इसके बाद परिजन शांत हो गए। इधर, धीरसिंह ने बताया कि उन्होंने जीएनएम को कई बार आगाह किया कि डॉक्टर को बुलाया जाए। यहां पर उपचार संभव नहीं हो तो बाड़मेर रेफर करें। बावजूद इसके जीएनएम ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इस दौरान उगम सिंह बालासर, धनसिंह बीसू, देवीसिंह राजपुरोहित, टीकमसिंह, कल्याणसिंह महाबार समेत कई लोग मौजूद थे।

किसानों के हित को सरकार अनदेखा कर रही हैं: भाटी

कोलायत विधायक की 'मालिक बनो' यात्रा पहुंची नोख, नाचना में भी सभा आयोजित

किसानों के हित को सरकार अनदेखा कर रही हैं: भाटी



जैसलमेर नोख मालिक बनो यात्रा शुक्रवार को कस्बे पहुंची। यात्रा के कस्बे पहुंचने पर ग्रामीणों ने देवीसिंह भाटी का अभिनंदन किया। कस्बे के बाजार में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाटी ने कहा कि जब देश आजाद हुआ था तब किसान को देश का मालिक बताया था। लेकिन इसके बाद से राजनीतिक के लिए किसानों के हितों की अनदेखी की जा रही हैं। उन्होने सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि तंत्र को इतना कमजोर कर दिया गया है कि आमजन को न्याय नहीं मिल पा रहा हैं। उन्होने उपस्थित जनसमुह को चुनावों के वक्त नेताओं के झांसों में नहीं आने का आह्वान किया। उन्होंने जनता से चुनावों के वक्त नेताओं से अपनी चुनावी घोषणा पत्र लिखवाने का आगह किया। उन्होने सरकार पर आरोप लगाया कि निजी कम्पनियों को तत्काल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है जबकि आम जनता को वाजिब मांगों को नहीं सुना जा रहा हैं। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जुगलकिशोर व्यास ने निजी कम्पनियों को कम दामों पर जमीन उपलब्ध करवाने पर सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होने आरोप लगाया कि भूमिहीन वर्षों से आवेदन करने के बावजूद आवंटन को तरस रहे हैं। बावजूद इसके सरकार निजी कम्पनियों को प्राथमिकता दे रही हैं।

नाचना. मालिक बनो यात्रा शुक्रवार को नाचना पहुंची। कस्बे के राजपूत धर्मशाला में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए देवीसिंह भाटी ने कहा कि जनता ही सब कुछ तय करती है इसलिए जनता ही मालिक होनी चाहिए। लेकिन सरकार द्वारा किसानों को कोई फायदा नहीं दिया जा रहा है। नेताओं को पेंशन मिलती है तो किसानों को भी मिलनी चाहिए। राजनैतिक पार्टियां अवसर वादी है। चुनाव के वक्त वादा करती है लेकिन सत्ता में आने के बाद भूल जाती है। खेती योग्य जमीन किसानों को नहीं देकर कंपनियों को दी जा रही है। इस अवसर पर जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, भाजपा नेता जुगलकिशोर व्यास सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

जैसलमेर रासला गांव के पास स्थित देगराय माता मंदिर



जैसलमेर  रासला गांव के पास स्थित देगराय माता मंदिर 

राजस्थान का विविध रंगी लोक जीवन अपने वैविध्य के सौंदर्य से किसी का भी मन मोह सकता है और जब जीवन के हर क्षेत्र में रंगों का वैविध्य हो तो भला आस्था का क्षेत्र अछूता कैसे रह सकता है. शायद इसीलिए राजस्थान में अनेक लोक देवताओं और लोक देवियों की अमूल्य उपस्थिति जन-जीवन से अभिन्न जुड़ाव रखती है 


एक जागृत शक्ति-पुंज है - देगराय . देगराय आवड़ माता का ही एक रूप है कहते हैं जब सिंध के शासक उमर सूमरा ने आवड़ माता से विवाह का प्रस्ताव रखा तो देवी ने उसका वध करके जैसलमेर की ओर प्रस्थान किया उस शक्ति पुंज ने एक स्थान पर भैंसे के सिर को देग बनाकर उसमे अपनी चुनरी रंगी तब से उनका एक नाम देगराय भी हुआ. भाटी राजवंश पर आवड़ माता की विशेष कृपा रही और भाटी राजवंश के ही जैसलमेर से बाड़मेर जाने के रास्ते में ही देवीकोट से कुछ दूरी पर है देगराय का प्रकृति के सानिध्य में बसा एक खूबसूरत सा मंदिर। किसी भी स्थान के लोक देवी-देवता इसलिए बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ये अपने दौर के वो नायक हैं जिन्होंने जनमानस के लिए संघर्ष किया और शुभ की स्थापना का साहस दिखाया आप पूरे भारत में कहीं भी चले जाइए लोक देवता हर जगह होंगे और साथ ही होंगी बुराई के विरुद्ध उनके संघर्ष की अनेक कहानियां . कालांतर में जनमानस उन्हें देवी-देवता बनाकर पूजता भी इसीलिए है क्योंकि वो भी सदैव शुभ और सत्य की सत्ता का आग्रही है. दूसरी बात जो बेहद महत्वपूर्ण है वो है लोक देवी-देवताओं का प्रकृति से अमिट जुड़ाव अधिकांश लोक देवी-देवताओं का किसी वृक्ष से जोड़ा जाना भी शायद जन-जन में प्रकृति से जुड़ाव की भावना का संचार करने का कोई भारतीय विचार ही रहा होगा. देगराय के मंदिर में मुझे सबसे अधिक आकर्षित किया वहां की शांति ने. साथ ही मंदिर के पीछे एक झील हें .सामने ही औरन में देगाराय माता को मूल मंदिर हें ,

शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2012

टीम केजरीवाल 'लोकपाल' से करवाएगी अपनी जांच


arvind-kejriwal-new 
नई दिल्ली।। इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ताओं पर लगातार लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों से आजिज अरिवंद केजरीवाल ने इसकी जांच कराने का फैसला किया है। उन्होंने अपनी पार्टी के लिए 'आंतरिक लोकपाल' के गठन की घोषणा करते हुए कहा कि तीन रिटायर्ड जजों का पैनल अंजलि दमानिया, प्रशांत भूषण और मयंक गांधी पर लगे आरोपों की जांच करेगा और जो भी दोषी पाए जाएंगे उन्हें पार्टी छोड़नी पड़ेगी।

शुक्रवार को केजरीवाल ने कहा,'हम करप्शन के खिलाफ लगातार लड़ रहे हैं। कुछ लोग हमारे साथियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं। हम सरकार से समय-समय पर मांग करते रहे हैं कि वह स्वतंत्र जांच करवाए और अगर दोषी पाए जाते हैं तो हमें निर्धारित से दोगुनी सजा दी जाए। दुर्भाग्य से सरकार स्वतंत्र जांच करवाने के बजाय कीचड़ उछालने में लगी हुई है। इसलिए हमने खुद ही एक आंतरिक लोकपाल से जांच कराने का निर्णय लिया है। इस लोकपाल में 3 पूर्व जज शामिल होंगे।'


इस लोकपाल में शामिल तीनों रिटायर्ड जजों के नाम हैं- जस्टिस ए.पी. सिंह (दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस), जस्टिस बी.एच. मारलापल्ले ( बॉम्बे हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज) और जस्टिस जसपाल सिंह (दिल्ली हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज)। केजरीवाल ने कहा कि ये तीनों पूर्व जज हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लगे आरोपों की जांच करेंगे। अगर जांच में कोई भी कार्यकर्ता किसी भी तरह से दोषी पाया गया तो उसे पार्टी से इस्तीफा देना होगा। उन्होंने कहा कि हम इस लोकपाल से मांग करेंगे कि वह ज्यादा से ज्यादा 3 महीने में हमारे साथियों पर लगे आरोपों की जांच करे।

केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'जैसा कि आप सबको मालूम है हमारे 3 कार्यकर्ताओं अंजिल दमानिया, प्रशांत भूषण और मयंक पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं। इनकी जांच के लिए मैं आंतरिक लोकपाल से कहूंगा।' साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में भी अगर हमारे किसी कार्यकर्ता पर आरोप लगते हैं तो हम इस लोकपाल से जांच के लिए कहेंगे।

गौरतलब है कि बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी पर किसानों की जमीन हड़पने का खुलासा करने वालीं अंजलि दमानिया खुद भी इसी तरह के विवाद में घिर गई हैं। दमानिया पर आरोप लगा है कि उन्होंने खेती की जमीन खरीदने के लिए खुद को गलत तरीके से किसान साबित किया और बाद में जमीन का लैंड यूज बदलवाकर उसे प्लॉट में तब्दील कर बेच दिया। रायगढ़ प्रशासन ने जांच में पाया कि अंजलि दमानिया का किसान होने का दाव गलत है।

इसी तरह सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील और टीम केजरीवाल के अहम मेंबर प्रशांत भूषण पर भी हिमाचल गलत तरीके से जमीन हासिल करने के आरोप लगाए गए हैं। मयंक गांधी पर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने करप्शन के आरोप लगाए हैं।

IPS ऑफिसर रिश्वत लेते हुए अरेस्ट

चडीगढ़।। सीबीआई ने एक आईपीएस ऑफिसर को अपने जूनियर अधिकारी से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आईपीएस ऑफिसर ने अपने जूनियर ऑफिसर से 25 लाख रुपये की मांग की थी।

सीबीआई के उप-महानिरीक्षक महेश अग्रवाल ने बताया कि एसपी सिटी देशराज को गुरुवार रात 25 लाख रूपये की रिश्वत की शुरुआती रकम के तौर पर एक लाख रूपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। आईपीएस ऑफिसर को अरेस्ट कर लिया गया है। एसपी देशराज ने यह रिश्वत थाना प्रभारी अनोख सिंह से मांगी थी।


थाना प्रभारी के खिलाफ एक मामले में विभागीय जांच चल रही है। ऐसे में देशराज ने थाना प्रभारी से वादा किया था कि25 लाख रुपये लेकर वह जांच को रफा-दफा कर सकते हैं। थाना प्रभारी ने सीबीआई को सूचना दी, जिसपर सीबीआई ने जाल बिछा कर देशराज को पकड़ लिया।