शनिवार, 20 अक्टूबर 2012

जयपुर पहुंचे पीएम और सोनिया

जयपुर पहुंचे पीएम और सोनिया

जयपुर। प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी जयपुर पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अगुवाई में पीएम और यूपीए अध्यक्ष सांगानेर एयरपोर्ट से दूदू कस्बे के लिए रवाना हो गए हैं। सरकारी सब्सिडी और योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचाने के लिए डॉ.सिंह और सोनिया आधार आधारित सेवा की शुरूआत करेंगे। आधार कार्ड योजना के दो साल पूरे होने पर आयोजित समारोह में वे 21 करोड़वां कार्ड सौंपेंगे।

प्रदेश में पीएम और सोनिया गांधी पहली बार किसी कार्यक्रम में साथ आ रहे हैं। ऎसे में लोगों को रिफाइनरी जैसी किसी बड़ी घोषणा की उम्मीद है। दूदू में 11:45 बजे समारोह होगा। उनका दोपहर भोज राजभवन में रखा है। वे करीब एक घंटा राजभवन में रहेंगे। राजभवन में कोई औपचारिक बैठक या मुलाकात का कार्यक्रम नहीं रखा गया है।

चिदम्बरम व अहलूवालिया भी साथ

समारोह में केन्द्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम, योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया, विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी कुमार और सूचना-प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री सचिन पायलट और यूआईडी परियोजना के अध्यक्ष नंदन निलेकणी सोनिया के ही संग आ रहे हैं। राज्यपाल माग्रेüट आल्वा विदेश दौरे पर हैं जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समारोह में होंगे। दूदू और जयपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

राजस्थान को बड़ी उम्मीदें

राजस्थान की सबसे बड़ी आस रिफाइनरी है। चूंकि दोनों बड़े नेता साथ आ रहे हैं इसलिए ये आस पूरी होने की उम्मीद की जा रही है। प्रदेश में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव भी होने हैं, ऎसे में विधान परिषद के गठन पर भी कुछ बोल सकते हैं। कांग्रेस सरकार का यह बड़ा राजनीतिक फैसला है और यह दिल्ली स्तर पर लम्बित है। पेयजल के लिए प्रदेश को विशेष पैकेज या बिजली कम्पनियों को घाटे से उबारने तथा बिजली उत्पादन बढ़ाने के लिए आर्थिक सहायता की उम्मीद भी की जा रही है।

मनरेगा समेत 5 योजनाएं जुड़ेंगी

मनरेगा, मुख्यमंत्री बीपीएल ग्रामीण आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा के तहत आशा सहयोगिनी भुगतान, पेंशन योजना व उच्च शिक्षा मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजनाओं को आधार से जोड़ा जाएगा। पीएम और सोनिया इस पायलट प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। लाभार्थियों को आधार कार्ड के आधार पर सरकार सीधे भुगतान करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें