फलौदी/जोधपुर.युवकों द्वारा स्कूली छात्रा के अपहरण व ज्यादती के मामले में एक जने की हत्या ने पूरे मामले को अलग ही रंग दे दिया। इस मामले में शुक्रवार सुबह फलौदी थाने में अपहरण व ज्यादती तथा कोलायत थाना में हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया गया। शाम तक दोनों मामलों में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।
बाप पंचायत समिति अंतर्गत ननेऊ ग्राम पंचायत के एक व्यक्ति ने फलौदी पुलिस थाना में इस संबंध में अपहरण और ज्यादती का मामला दर्ज करवाया है। उधर, मृतक के बड़े भाई जगदीश पुत्र मनोहरलाल विश्नोई ने कोलायत पुलिस थाना में 11 जनों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार गांव की स्कूली छात्रा अपने छोटे भाई के साथ फलौदी में पढ़ने के लिए रहती है। उसके पिता ने अपने बेटे और बेटी के लिए शहर के एक पॉश इलाके में कमरा किराए पर लिया हुआ था, जहां भाई-बहन रहते थे। उनके पड़ोस में ही जगदीश प्रसाद पुत्र मनीराम व सतपाल पुत्र पृथ्वीराज रहता था।
रिपोर्ट के अनुसार 17 अक्टूबर की सुबह करीब 5-6 बजे जगदीश व सतपाल गाड़ी लेकर इस नाबालिग लड़की के कमरे पर पहुंचे और उसे जबरन गाड़ी में डाल कर ले गए। फोन पर बेटे से सारी सूचना मिलने पर दुखी पिता फलौदी पहुंचे।
मुकदमा दर्ज मत करवाना लड़की मिल जाएगी
बेटी के अपहरण से आहत पिता और भाई को लेकर अपहर्ताओं के भाई विजयपाल से मिले। विजयपाल ने उनसे कहा कि पुलिस में मुकदमा दर्ज मत करवाना लड़की आपको मिल जाएगी। बेटी व स्वयं की इज्जत को देखते हुए पिता पुलिस के पास नहीं गया और परिवारजनों के साथ मिल कर अगली सूचना का इंतजार करने लगा।
लड़की को लेने बाप पहुंचो
18 अक्टूबर की शाम को विजयपाल ने लड़की के पिता को फोन किया कि आपकी लड़की मेरे भाई व अन्य लोग लेकर आ गए थे। बेटी को वापस ले जाने के लिए बाप आ जाओ। इस पर माता-पिता अन्य परिजनों सहित बोलेरो से बाप रवाना हुए। दोबारा फोन आया कि सांखला फांटा चले जाओ। वे लोग सांखला फांटा पहुंचे। वहां दो गाड़ियों में 10-15 लोग मिले। उन्होंने लड़की को पिता को सौंपा। वे बेटी को लेकर फलौदी के लिए रवाना हो गए।
पीछा कर टक्कर मारी, एक की मौत
लड़की ने बताया कि वे लोग जैसे ही उसे लेकर रवाना हुए, वहां खड़े लोगों ने गाड़ियों में उनका पीछा किया और नोखड़ा के पास उनकी बोलेरो को टक्कर मारी। इससे बोलेरो पलट गई। और उसमें सवार मांगीलाल पुत्र मनोहर राम विश्नोई निवासी फतेह सागर पीलवा की मौत हो गई। आरोपियों ने उन पर हथियारों से हमला किया और उन्हें मरा समझ कर वापस भाग गए।
घायलावस्था में वे दूसरी गाड़ी लेकर फलौदी के सरकारी अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फलौदी पुलिस ने शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। बेटी के पिता ने रिपोर्ट में लिखा है कि उसकी बेटी ने बताया कि ये लोग उसे जबरदस्ती उठाकर ले गए और दुराचार किया।
बाप पंचायत समिति अंतर्गत ननेऊ ग्राम पंचायत के एक व्यक्ति ने फलौदी पुलिस थाना में इस संबंध में अपहरण और ज्यादती का मामला दर्ज करवाया है। उधर, मृतक के बड़े भाई जगदीश पुत्र मनोहरलाल विश्नोई ने कोलायत पुलिस थाना में 11 जनों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार गांव की स्कूली छात्रा अपने छोटे भाई के साथ फलौदी में पढ़ने के लिए रहती है। उसके पिता ने अपने बेटे और बेटी के लिए शहर के एक पॉश इलाके में कमरा किराए पर लिया हुआ था, जहां भाई-बहन रहते थे। उनके पड़ोस में ही जगदीश प्रसाद पुत्र मनीराम व सतपाल पुत्र पृथ्वीराज रहता था।
रिपोर्ट के अनुसार 17 अक्टूबर की सुबह करीब 5-6 बजे जगदीश व सतपाल गाड़ी लेकर इस नाबालिग लड़की के कमरे पर पहुंचे और उसे जबरन गाड़ी में डाल कर ले गए। फोन पर बेटे से सारी सूचना मिलने पर दुखी पिता फलौदी पहुंचे।
मुकदमा दर्ज मत करवाना लड़की मिल जाएगी
बेटी के अपहरण से आहत पिता और भाई को लेकर अपहर्ताओं के भाई विजयपाल से मिले। विजयपाल ने उनसे कहा कि पुलिस में मुकदमा दर्ज मत करवाना लड़की आपको मिल जाएगी। बेटी व स्वयं की इज्जत को देखते हुए पिता पुलिस के पास नहीं गया और परिवारजनों के साथ मिल कर अगली सूचना का इंतजार करने लगा।
लड़की को लेने बाप पहुंचो
18 अक्टूबर की शाम को विजयपाल ने लड़की के पिता को फोन किया कि आपकी लड़की मेरे भाई व अन्य लोग लेकर आ गए थे। बेटी को वापस ले जाने के लिए बाप आ जाओ। इस पर माता-पिता अन्य परिजनों सहित बोलेरो से बाप रवाना हुए। दोबारा फोन आया कि सांखला फांटा चले जाओ। वे लोग सांखला फांटा पहुंचे। वहां दो गाड़ियों में 10-15 लोग मिले। उन्होंने लड़की को पिता को सौंपा। वे बेटी को लेकर फलौदी के लिए रवाना हो गए।
पीछा कर टक्कर मारी, एक की मौत
लड़की ने बताया कि वे लोग जैसे ही उसे लेकर रवाना हुए, वहां खड़े लोगों ने गाड़ियों में उनका पीछा किया और नोखड़ा के पास उनकी बोलेरो को टक्कर मारी। इससे बोलेरो पलट गई। और उसमें सवार मांगीलाल पुत्र मनोहर राम विश्नोई निवासी फतेह सागर पीलवा की मौत हो गई। आरोपियों ने उन पर हथियारों से हमला किया और उन्हें मरा समझ कर वापस भाग गए।
घायलावस्था में वे दूसरी गाड़ी लेकर फलौदी के सरकारी अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फलौदी पुलिस ने शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। बेटी के पिता ने रिपोर्ट में लिखा है कि उसकी बेटी ने बताया कि ये लोग उसे जबरदस्ती उठाकर ले गए और दुराचार किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें