चोरी के वाहनों से खोली ट्रेवल एजेंसी
जयपुर। ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने तीन महीने पहले एक ट्रेवल एजेंसी की दो लग्जरी कार चुराने के मामले में शातिर ठग को गोरखपुर से दबोचा है। पड़ताल में सामने आया कि अभियुक्त गोरखपुर व हैदराबाद के बंजारा हिल्स से भी दो ऑयल मिल कंपनी के मालिकों को झांसा देकर उनकी तीन लग्जरी कार चुरा ले गया था। पुलिस ने उससे चोरी की चार कारें बरामद की हैं, जबकि एक कार हैदराबाद में कबाड़ी को बेचना कबूला है।
गिरफ्तार रजनीश सिंह (25) मूलत: अजमेर के श्रीनगर स्थित हाथीपट्टा निवासी है। एसीपी गिर्राज मीणा ने बताया कि रजनीश ने आमेर के पते पर राजू सिंह नाम से ड्राइविंग लाइसेंस बनाया, फिर उसके आधार पर नगर निगम कॉलोनी निवासी प्रहलाद राय शर्मा की ट्रेवल्स एजेंसी में चालक की नौकरी हथिया ली।
20 दिन बाद ही वह परिवार को आगरा घुमाने की कहकर इनोवा गाड़ी ले गया। वहां बुकिंग अच्छी मिलने की कहकर एक कार और मंगवा ली। बाद में चकमा देकर वह दोनों गाडियां ले उड़ा। प्रहलाद की रिपोर्ट पर पुलिस रजनीश को तलाश रही थी। कुछ दिन पहले ब्र्रह्मपुरी थाने के एसआई मुकेश वर्मा को सूचना मिली कि अभियुक्त ने गोरखपुर में चोरी के वाहनों से अपनी ट्रेवल एजेंसी खोल ली है। पुलिस टीम ने अभियुक्त को गोरखपुर में दबोच लिया और गुरूवार शाम उसे जयपुर ले आई।
धनबाद व झारखंड में भी बनवाए लाइसेंस
पु लिस टीम ने अभियुक्त के पास जयपुर के अलावा धनबाद (झारखंड) निवासी जगदीश और इलाहाबाद में रजनीश नाम से बनाया गया ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किए हैं। अभियुक्त कार चलाने से पहले दिल्ली में ट्रक चलाता था।
जयपुर। ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने तीन महीने पहले एक ट्रेवल एजेंसी की दो लग्जरी कार चुराने के मामले में शातिर ठग को गोरखपुर से दबोचा है। पड़ताल में सामने आया कि अभियुक्त गोरखपुर व हैदराबाद के बंजारा हिल्स से भी दो ऑयल मिल कंपनी के मालिकों को झांसा देकर उनकी तीन लग्जरी कार चुरा ले गया था। पुलिस ने उससे चोरी की चार कारें बरामद की हैं, जबकि एक कार हैदराबाद में कबाड़ी को बेचना कबूला है।
गिरफ्तार रजनीश सिंह (25) मूलत: अजमेर के श्रीनगर स्थित हाथीपट्टा निवासी है। एसीपी गिर्राज मीणा ने बताया कि रजनीश ने आमेर के पते पर राजू सिंह नाम से ड्राइविंग लाइसेंस बनाया, फिर उसके आधार पर नगर निगम कॉलोनी निवासी प्रहलाद राय शर्मा की ट्रेवल्स एजेंसी में चालक की नौकरी हथिया ली।
20 दिन बाद ही वह परिवार को आगरा घुमाने की कहकर इनोवा गाड़ी ले गया। वहां बुकिंग अच्छी मिलने की कहकर एक कार और मंगवा ली। बाद में चकमा देकर वह दोनों गाडियां ले उड़ा। प्रहलाद की रिपोर्ट पर पुलिस रजनीश को तलाश रही थी। कुछ दिन पहले ब्र्रह्मपुरी थाने के एसआई मुकेश वर्मा को सूचना मिली कि अभियुक्त ने गोरखपुर में चोरी के वाहनों से अपनी ट्रेवल एजेंसी खोल ली है। पुलिस टीम ने अभियुक्त को गोरखपुर में दबोच लिया और गुरूवार शाम उसे जयपुर ले आई।
धनबाद व झारखंड में भी बनवाए लाइसेंस
पु लिस टीम ने अभियुक्त के पास जयपुर के अलावा धनबाद (झारखंड) निवासी जगदीश और इलाहाबाद में रजनीश नाम से बनाया गया ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किए हैं। अभियुक्त कार चलाने से पहले दिल्ली में ट्रक चलाता था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें