शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2012

IPS ऑफिसर रिश्वत लेते हुए अरेस्ट

चडीगढ़।। सीबीआई ने एक आईपीएस ऑफिसर को अपने जूनियर अधिकारी से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आईपीएस ऑफिसर ने अपने जूनियर ऑफिसर से 25 लाख रुपये की मांग की थी।

सीबीआई के उप-महानिरीक्षक महेश अग्रवाल ने बताया कि एसपी सिटी देशराज को गुरुवार रात 25 लाख रूपये की रिश्वत की शुरुआती रकम के तौर पर एक लाख रूपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। आईपीएस ऑफिसर को अरेस्ट कर लिया गया है। एसपी देशराज ने यह रिश्वत थाना प्रभारी अनोख सिंह से मांगी थी।


थाना प्रभारी के खिलाफ एक मामले में विभागीय जांच चल रही है। ऐसे में देशराज ने थाना प्रभारी से वादा किया था कि25 लाख रुपये लेकर वह जांच को रफा-दफा कर सकते हैं। थाना प्रभारी ने सीबीआई को सूचना दी, जिसपर सीबीआई ने जाल बिछा कर देशराज को पकड़ लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें