शनिवार, 20 अक्टूबर 2012

हर गली-मोहल्ले में बिखरा गरबे का रंग


हर गली-मोहल्ले में बिखरा गरबे का रंग


शहरभर में गरबा महोत्सव का उत्साह चरम पर है। कहीं गुजराती तो कहीं रीमिक्स गरबा गीतों की धुनें लोगों को थिरकने को मजबूर कर रहीं हैं। रात गहराने के साथ डांडिया नर्तकों का उत्साह भी बढऩे लग जाता है।

गरबा महोत्सव के तहत शुक्रवार को लोगों ने जमकर डांडिया रास खेला। रंग-बिरंगी चटखदार पोशाकों में सजे युवक-युवतियों व बच्चों में गरबा को लेकर गजब का उत्साह देखा गया। टैगोर नगर, हाउसिंग बोर्ड, करणी माता मंदिर, माहेश्वरी वाटिका, रामदेव रोड, बापू नगर, आदर्श नगर समेत शहर भर में चल रहे गरबा महोत्सव में देर रात तक शहरवासियों ने गरबा नृत्य कर माहौल को गुजरात के रंग में रंग दिया। श्री माहेश्वरी महोत्सव समिति के बैनर तले रामनगर स्थित महेश वाटिका में चल रहे गरबा महोत्सव में शुक्रवार को नर्तकों का उत्साह देखते ही बना। समिति के सुरेश खाबानी तथा राजेंद्र सोमानी ने बताया कि कार्यक्रम में जगदीश सारड़ा, नवनीत तापडिय़ा, धर्मेश पनपालिया, महेश सारड़ा, मनोज खाबानी, विकास बाहेती आदि का सहयोग रहा। मरुधर नगर में मां अंबे पलटन ग्रुप के बैनर तले आयोजित गरबा महोत्सव में महिलाओं तथा बालिकाओं ने देर रात तक अपने कदम थिरकाए। ग्रुप के भानु राठौड़ तथा यशवंत राखेचा ने बताया कि सफल आयोजन में देव, यश, मुकुल, जयपाल, नीलेश, हर्ष ओस्तवाल, मीनाक्षी, मोनिका, अक्षी, सोनू, रंगोली, रवीना आदि का सहयोग मिल रहा है।

जेसीआई का गरबा महोत्सव आज

जेसीआई पाली डायनेमिक के तत्वावधान में शनिवार को मंडिया रोड स्थित सरस्वती स्कूल के पास गरबा व डांडिया का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अध्यक्ष विकास बुबकिया तथा सचिव प्रवीण सांलेचा ने बताया कि कार्यक्रम का प्रभारी विशाल कोठारी, राजेंद्र डोसी, सुमित कवाड़, शैलेश पोरवाल व प्रणय भंडारी को बनाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें