शनिवार, 20 अक्टूबर 2012

प्रेमी ने उसके पति को बुलाया और प्रेमिका से कराया मौत का फैसला !

SHOCKING: प्रेमी ने उसके पति को बुलाया और प्रेमिका से कराया मौत का फैसला !

सीकर/पाटन. 'पहले ये तेरी पत्नी थी। लेकिन अब मेरी है, इसलिए हम दोनों मे से एक को मरना पड़ेगा, जिन्दा वही रहेगा। जिसके साथ सुनीता रहना चाहेगी।' यह कहकर प्रेमी ने छुरा बीच में रखा और महिला से पूछा 'बोल किसके साथ रहना चाहती है' ज्योंही महिला ने प्रेमी का नाम लिया, उसने छुरा उठाकर महिला के पति को घोंप दिया। उसे मरा हुआ समझकर कंधे पर डालकर करीब आधा किलोमीटर दूर घने जंगल में ले गया। वहां पटकने के बाद जब वह छटपटाया तो पता चला की वह जीवित है। इस पर गला दबाकर मार दिया।
फिल्मी सा दिखने वाला यह सनसनीखेज वारदात पाटन थाना क्षेत्र के गांव मोठूका में हुई। हत्या की आरोपी पत्नी व उसके प्रेमी ने पुलिस पूछताछ में ये सारा वाकया उगला। कार्यवाहक थानाधिकारी एएसआई चेतराम ने बताया कि गुरूवार शाम इस घटना को एक लड़के ने देख लिया तो उसने सरपंच को सूचना दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें