सोमवार, 15 अक्टूबर 2012

अवेध शराब सहित एक गिरफ्तार

अवेध शराब सहित एक गिरफ्तार
बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री गोरव अमरावत नि. पु. थानाधिकारी. पुलिस थाना गुड़ामालानी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद उड़ासर में मुलजिम चिमाराम पुत्र जोगाराम जाट नि. उड़ासर को दस्तयाब कर उसक कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 10 बोतल बीयर व 55 पव्वे देशी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।


अहमदाबाद में दो आईएसआई एजेंट दबोचे

अहमदाबाद में दो आईएसआई एजेंट दबोचे
अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में अपराध शाखा के जवानों ने जमालपुर इलाके से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विस इंटेलिजेंस (आईएसआई) के दो एजेंटों को रविवार को गिरफ्तार किया।

अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस आयुक्त ए. के. शर्मा ने बताया कि पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि जमालपुर इलाके में छुपे दो लोग भारतीय सेना के बारे में गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान भेज रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर इलाके में छापे मारे गए। उन्होंने बताया कि दोनों एजेंटों के पास से कई गोपनीय दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

शर्मा ने बताया कि दोनों में से एक सिराजुद्दीन चार वर्ष पहले कथित तौर पर अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए पाकिस्तान गया था। उसी दौरान आईएसआई के एक अधिकारी ने उससे संपर्क करके उसे अहमदाबाद और भुज में भारतीय सेना की गतिविधियों के बारे में संवेदनशील जानकारियां भेजने के लिए तैयार कर लिया। इसके लिए उसे 15 दिन का प्रशिक्षण भी दिया गया। प्रशिक्षण के बाद सिराजुद्दीन अहमदाबाद लौटा और उसने अपने दोस्त मोहम्मद अयूब को अपनी मदद के लिए राजी कर लिया।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक वे दोनों ईमेल के जरिये कूट भाषा में जानकारियां भेजा करते थे। उनके फोन काल का ब्यौरे से खुलासा हुआ कि वे देश के कई राज्यों के लोगों के संपर्क में थे। इन एजेंटों की जानकारियों के एवज में आईएसआई अब तक उन्हें एक निजी धन स्थानांतरण कंपनी के जरिये 2.5 लाख रूपए भेज चुकी है। इस सिलसिले में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

जयपुर में अश्लील वीडियो बनाकर किया रेप

जयपुर में अश्लील वीडियो बनाकर किया रेप
जयपुर। आमेर थाना इलाके में राजकीय सैकंडरी स्कूल पिली की तलाई में अध्ययनरत एक स्कूली छात्रा को प्रेमजाल में फंसाकर एक व्यक्ति ने अश्लील क्लिपिंग बना ली और 2007 से देह शोषण करता रहा। छात्रा ने सात माह का गर्भधारण होने के पश्चात परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद न्यायालय अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट क्र.सं. 10 जयपुर महानगर जयपुर के जरीये इस्तगासा पेश किया गया। इसके बाद आमेर थाने में अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी श्रवण मीणा निवासी मालाखेड़ा अलवर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी व्यक्ति ने छात्रा को स्वयं को कनिष्ठ अभियंता के रूप में विद्युत विभाग में काम करना बता रखा था। जबकि वह विद्युत विभाग में हेल्पर के पद पर कार्यरत था। पुलिस ने बताया कि थाना इलाके के वैद्य नगर में रहने वाली किशोरी अध्ययन के लिए पिली की तलाई सैकंडरी विद्यालय में जाया करती थी।

छात्रा के मकान के पास ही शैतान सिंह के मकान पर अभियुक्त का आना-जाना था। आरोपी छात्रा के छोटे भाई बहनों की अनुपस्थिति में छात्रा को अपनी मामी को उस ननिहाल पक्ष का बताकर दोस्ती गांठकर अनुचित फायदा उठाने लग गया। इसी रिश्तेदारी का फायदा उठाकर रोज छात्रा के घर आना-जाना शुरू हो गया व 2007 मार्च में अभियुक्त ने अपने मोबाइल में फोटो खींचकर भाई बहनों के अनुपस्थिति में छेड़छाड़ के साथ ही बलात्कार किया।

इससे छात्रा को गर्भ ठहर गया। छात्रा ने जब इस बाबत आरोपी को बताया तो वह शादी करने की झूठी दिलासा देता रहा। जबकि अभियुक्त के ज्येष्ठ भाई की मौत के बाद भाभी से शादी कर ली। इसके अलावा आरोपी ने अन्य दूसरी शादी भी कर ली। इससे आरोपी के तीन बच्चे हैं। आमेर थानाधिकारी गौरीशंकर ने बताया पुलिस ने शुक्रवार देर रात अभियुक्त को गिरफ्तार कर शनिवार दोपहर बाद न्यायालय में पेश किया। यहां आरोपी को जेल भेज दिया गया।

मां,बीवी को गोली मारी,खुद ने दी जान

मां,बीवी को गोली मारी,खुद ने दी जान
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिले के साधुवाली गांव में सोमवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और मां को गोली मार दी। बाद में खुद को भी गोली मार ली। घटना में आरोपी और उसकी पत्नी की मौत हो गई जबकि उसकी मां बच गई। वह अस्पताल में भर्ती है।

सुबह करीब 7.30 बजे हुई इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटना की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि घर में हथियार कहां से आया।

बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक  के गंगानगर संवादादाता ने बताया कि 32 साल के दीपेन्द्र का किसी बात को लेकर अपनी पत्नी साक्षी से झगड़ा हो गया। मां निर्मला बीच बचाव करने आई तो दीपेन्द्र ने पत्नी और मां पर देशी कट्टे से फायर कर दिया। बाद में खुद को भी गोली मार दी। घटना के वक्त दीपेन्द्र की चार साल की बेटी स्कूल गई हुई थी।

फायरिंग की आवाज सुनकर रिश्तेदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने तीनों को सरकारी अस्पातल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने दीपेन्द्र और उसकी पत्नी साक्षी को मृत घोषित किया। निर्मला का इलाज चल रहा है लेकिन उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है।

पाक के उड़े होश,जेल में "सैटेलाइट फोन"

पाक के उड़े होश,जेल में "सैटेलाइट फोन"
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी अधिकारियों ने अल कायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन की हत्या में कथित तौर पर अमेरिका की मदद करने वाले चिकित्सक के पास से एक सैटेलाइट फोन बरामद किया है। यह चिकित्सक फिलहाल पेशावर की एक जेल में बंद है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस मामले में जेल में चिकित्सक के कक्ष की निगरानी करने वाले चार पुलिस कमांडो को गिरफ्तार किया गया है।

कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने शनिवार को पेशावर के केंद्रीय कारागार से चिकित्सक शकील अफरीदी के पास से सैटेलाइट फोन बरामद किया। इस मामले में गिरफ्तार पुलिसकर्मियों से पूछताछ की गई, जिनमें से एक ने स्वीकार किया कि उसी ने चिकित्सक को फोन मुहैया कराया है।

सूत्रों ने बताया कि अफरीदी ने जेल के अंदर से कम से कम 68 फोन कॉल किए हैं और इनमें से अधिकांश लम्बी दूरी के कॉल हैं। फोन कॉल के विस्तृत विवरण के लिए प्रयास जारी है। सूत्रों के मुताबिक एक अमेरिकी समाचार चैनल को दिए गए विवादास्पद इंटरव्यू के बाद अफरीदी की कोठरी के आसपास सुरक्षा सम्बंधी उपकरण लगा दिए, जिनके माध्यम से उसके द्वारा फोन किए जाने की बात का पता चला। अधिकारियों का कहना है कि बहुत सम्भव है कि अफरीदी ने सैटेलाइट फोन पर ही समाचार चैनल को इंटरव्यू दिया होगा।

बिहार बंद: लालू-पासवान हिरासत में, मुजफ्फरपुर में लाठीचार्ज



पटना। मधुबनी पुलिस फायरिंग के विरोध में बिहार बंद के दौरान जगह-जगह सड़क और रेल ट्रैक को जाम कर दिया गया। वहीं, मुजफ्फरपुर में पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया है। इधर, पटना में पुलिस ने लालू और पासवान को हिरासत में ले लिया है।
बिहार बंद: लालू-पासवान हिरासत में, मुजफ्फरपुर में लाठीचार्ज 


बताते चलें कि बंद समर्थक सुबह से ही सड़कों पर निकल गये थे। अलग-अलग रूटों पर ट्रेनों व वाहनों की आवाजाही पर असर पड़ा। पटना, आरा, जहानाबाद, मुंगेर, गया, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, नालंदा, गोपालगंज, बक्सर, सासाराम, दरभंगा, बेगूसराय, भागलपुर में बंद समर्थकों ने राज्य सरकार को बरखास्त करने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला जलाया।



आज का बंद वाम दलों की ओर से कराया गया जिसे राजद और लोजपा ने भी अपना समर्थन दिया था। बंद के समर्थन में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान भी सड़क पर उतरे। लालू प्रसाद ने कहा कि नीतीश सरकार को अब समझ लेना चाहिए कि राज्य के लोग उनकी ठगी समझ गये हैं। रामविलास पासवान ने कहा कि संपूर्ण बिहार ने नीतीश कुमार की जुल्मी सरकार के खिलाफ अपना इरादा जाहिर कर दिया है। इस बीच, राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे तथा रामकृपाल यादव के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं का दल बंद के समर्थन में सड़क पर उतरा। राजधानी के अति व्यवस्त डाक बंगला चौराहे पर बंद समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। वहां बंद समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठी चलानी पड़ी। लाठी-गोली की सरकार नहीं चलेगी और भ्रष्टाचारी सरकार गद्दी छोड़ के नारे सड़कों पर गूंजते रहे।



बंद को देखते हुए राज्य जहग-जगह पुलिस की अतिरिक्त सतर्कता के बावजूद बंद समर्थक रेलवे ट्रैक पर जमे और नेशनल हाईवे 31 को आरा में तथा 81 को जहानाबाद में जाम कर दिया गया। इससे आरा-सासाराम मार्ग पर लंबी दूरी की गाड़ियों की कतार लग गयी। कई सवारी गाड़ियां जाम में घंटों फंसी रहीं। मधुबनी सहित पूरे मिथिला में पुलिस सुरक्षा के अतिरिक्त बंदोबस्त किये गये थे। हालांकि दरभंगा स्टेशन पर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने कमला इंटरसिटी को रोक दिया। गया में रांची की ओर जाने वाली जनशताब्दी बंद समर्थकों का निशाना बनी। उसे घंटों रोका गया। बिहारशरीफ में राजगीर पैसेंजर तथा पटना के पास धनबाद-झाझा पैसेंजर ट्रेन को रोका गया। उधर, नवादा में बंद समर्थकों ने पटना-रांची मार्ग को जगह-जगह जाम दिया। भागलपुर में विक्रमशीला एकसप्रेस को कुछ समय के लिए रोका गया।



राज्य के विभिन्न हिस्सों में पुलिस ने बड़ी तादाद में बंद समर्थकों को हिरासत में लिया। बंद के कारण सभी निजी स्कूलों को बंद कर दिया गया था। दिन चढ़ने के बाद सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पर असर पड़ा। प्राइवेट औद्योगिक प्रतिष्ठनों के शटर गिरे रहे। सरकारी कार्यालय तो खुले थे पर आम लोगों की मौजूदगी कम रही। कल से शुरू हो रही दुर्गा पूजा के ठीक पहले बंद का आम लोगों के रोज र्मे के काम पर असर पड़ा।



मालूम हो कि मधुबनी में एक गुमशुदा छात्र का शव पाने के लिए उसके परिजनों ने अनशन किया था। शुक्रवार को वहां भड़की हिंसा के बाद हालात काफी बिगड़ गये थे। शुक्रवार और शनिवार को हुई अलग-अलग पुलिस फायरिंग में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस फायरिंग के विरोध में भाकपा, भाकपा माले और माकपा के आज के बंद को राजद व लोजपा का समर्थन मिल जाने प्रतिपक्ष के तेवर चढ़ गये।

मुनाबाव में दो पाकिस्तानी नागरिक धरे गए

मुनाबाव में दो पाकिस्तानी नागरिक धरे गए

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के सरहदी रेलवे स्टेसन मुनाबाव में पाकिस्तान जीरो लाइन प्वैंत पर पहुंचे दो पाकिस्तानी नागरिको को गडरा पुलिस ने धर लिया यह दोनों पाक नागरिक उनतीस सितम्बर को थार एक्सप्रेस से भारत आये थे ,पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की उनतीस सितम्बर को पाकिस्तान से भारत आये दो युवक बाबू पुत्र नामोरी निवासी भीमपुरा तथा लक्षमण दस पुत्र कृष्णलाल सोनी निवासी अमरकोट पाकिस्तान से एक किलो सोने के आभूषण लेकर आये थे जिन्हें उनतीस सितम्बर को निर्धारित क्षमता से अधिक आभूषण होने के कारण कस्टम द्वारा जब्त कर लिया था ,इन दोनों पर अधिक सोना लाने के कारण डेढ़ लाख रुपये की पेनल्टी लगाईं गई थी .इसके बाद दोनों में से एक जोधपुर जबकि दूसरा गुजरात अपने रिश्तेदार के यंहा चले गए ,इसके बाद शनिवार को निजी वाहन लेकर मुनाबाव रेलवे स्रेसन पहुँच गए एवं कस्टम विभाग द्वारा ज़ब्त सोना छुड़ाने के लिए निर्धारित पेनल्टी रकम जमा करने का प्रयास करने लगे लेकिन पुलिस ने इन्हें बिना सक्षम अधिकारी के इजाज़त लेकर आने पर गिरफ्तार कर लिया इन दोनों को रवीवार शाम को बाड़मेर लाया गया उनसे सघनता से पूछताछ की जा रही हें

खाद्य निरीक्षक को निलंबित करने की सिफारिश

खाद्य निरीक्षक को निलंबित करने की सिफारिश

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिला मुख्यालर स्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में नियुक्त खाद्य निरीक्षक को चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर निलंबित करने की सिफारिश की हें ,चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक जोने जोधपुर ने आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं निदेशक चिकित्सा को पत्र लिखा हें की चिकित्सा अधिकारी बाड़मेर द्वारा खाद्य निरीक्षक भूराराम को सक्षम शक्तिया नहीं होने के बारे में अवगत कराया गया जबकि इस सम्बन्ध में आयुक्त अथवा राज्य सरकार द्वारा कोई आदेश पारित नहीं कए ,उन्होंने लिखा हें की खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा पेपर स्लीप नहीं ली जा रही जिसके कारण जुलाई माह से नामुनाकरण कार्य सम्पादित नहीं हो पाया बाड़मेर की सूचना शून्य बताई गई हें ,वही खाद्य अनुज्ञा पत्र जरी करने का कार्य भी नहीं किया जा रहा हें ,निदेशक ने आयुक्त और निदेशक को खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा अपने प्रशासनिक अधिकारियों को गलत सुचनाए एवं जानकारी देना तथा कार्य में शिथिलता बरतने का दोषी पाए जाने के कारण उनके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही कर निलंबित करने की सिफारिश की हें ,इस सम्बन्ध में सूत्रों ने बताया की खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा अपने निलंबन को रुकवाने के लिए उच्च स्तरीय प्रयास किये जा रहे हें ,मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा हें ,सूत्रों की माने तो खाद्य निरीक्षक गलत तरीके से पद पर काबिज़ हें जबकि वह मूल रूप से मेल नर्स हें

कोयला घोटाले को लेकर 6 शहरों में छापे

कोयला घोटाले को लेकर 6 शहरों में छापे
नई दिल्ली। कोयला घोटाले को लेकर सीबीआई ने एक बार फिर छापे की कार्रवाई शुरू की है। सीबीआई ने सोमवार को 6 शहरों में 16 जगहों पर छापे मारे। छापे की कार्रवाई महाराष्ट्र,झारखंड और छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में की गई है।

सीबीआई ने दो कंपनियों ग्रीन इंफ्रा और कमल स्टील के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है। इन कंपनियों पर आरोप है कि कोल आवंटन पाने के लिए अपनी संपत्ति को ज्यादा दिखाया था। सीबीआई जांच में इन कंपनियों की धोखाधड़ी का पता चला और मामला दर्ज किया गया।

इससे पहले सीबीआई सात एफआईआर दर्ज कर चुकी है। कोल ब्लॉक आवंटन मामले में सीबीआई की रेड का यह तीसरा दौर है। पहली बार हुई छापेमारी की कार्रवाई में सीबीआई ने पांच एफआईआर दर्ज की थी। दूसरी बार इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई थी।

दुल्हन व रिश्तेदार निकले फर्जी

दुल्हन व रिश्तेदार निकले फर्जी
सुमेरपुर (पाली)। शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का राजफाश कर पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया है। जांच में दुल्हन समेत रिश्तेदारों का किरदार निभाने वालों के नाम व पते फर्जी पाए गए। पुलिस मुख्य सरगना व कथित दुल्हन समेत अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

सहायक उपनिरीक्षक सत्यदेव चारण ने बताया कि गत दिनों जाखानगर निवासी सोहनसिंह पुत्र पुखसिंह रावणा राजपूत ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसने अपने छोटे भाई जब्बरसिंह की शादी के लिए रोजड़ा हाल सिरोही निवासी छैलसिंह पुत्र डूंगरसिंह से सम्पर्क किया था। इस पर 2 जुलाई को संजय ने भाई व करणसिंह पुत्र शंकरसिंह सियाणा ने बहनोई बनकर उसके भाई की शादी दिव्याबेन नामक युवती से करवाई और इसके बदले में एक लाख 40 हजार रूपए लिए। लेकिन दूसरे दिन दुल्हन घर से सामान लेकर फरार हो गई।

जांच में निकले नकली किरदार
पुलिस जांच में दुल्हन समेत रिश्तेदारों का किरदार निभाने वाले सभी नाम व उनके पते फर्जी पाए गए। गिरोह सदस्यों द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज भी फर्जी मिले। गहन अनुसंधान के बाद फोटो के आधार पर संजय की पहचान दत्तुभाई पुत्र बाबूलाल चमार निवासी करजत के रूप में हुई। कॉल डिटेल के आधार पर की गई जांच में दिव्या का असली नाम अनिशा निवासी मेथी (बड़ौदा) सामने आया। मुख्य सरगना की पहचान करणसिंह पुत्र ईश्वरसिंह निवासी भरताणा के रूप में हुई। पुलिस ने मामले में दत्तुभाई व दलाल छैलसिंह को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी समेत कथित दुल्हन व अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। मुख्य आरोपी कथित दुल्हन की पूर्व में भी दो जगह शादी करवाकर धोखाधड़ी कर चुका है।

प्रेमी युगल को मिली चोरी की सजा

प्रेमी युगल को मिली चोरी की सजा
जोधपुर। "कोई वयस्क युवती घर से भागकर अपने प्रेमी से विवाह कर ले तो कोई अपराध नहीं बनता। लेकिन यदि घर से वह या उसका प्रेमी जेवर या नकदी साथ ले जाते हैं तो वे चोरी व गृह अतिचार अपराध के दोषी होंगे।" न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम वर्ग) पाली ने एक प्रकरण में यह अभिनिर्धारित किया है। उन्होंने प्रेमी युगल को सजा भी सुनाई।

परिवादी शिवसिंह के अधिवक्ता हैदर आगा ने अदालत में कहा कि परिवादी की पुत्री कुमारी महर्षि एक युवक गोपाल के साथ घर छोड़कर चली गई। जाते वक्त वे कमरे की अलमारी से ढाई लाख रूपए व जेवर ले गए। परिवादी की माता ने दोनों को चोरी करते देखा है। शोर मचाने पर वे दीवार फांदकर भाग गए।

इसके जवाब में आरोपियों की ओर से कहा गया कि उन्होंने माता-पिता की मर्जी के बिना प्रेम विवाह किया है, लिहाजा उन्हें चोरी के मामले में झूठा फंसाया जा रहा है। दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद न्यायालय ने माना कि बिना परिवार की अनुमति के प्रेम विवाह करने से किसी अपराध का सृजन नहीं होता है, लेकिन परिवादी शिवसिंह के मकान से जो माल चोरी हुआ है, वह गोपाल के सर्वोदय नगर पाली स्थित मकान से बरामद हुआ है। न्यायिक मजिस्ट्रेट विद्यानन्दन शुक्ल ने दोनों को दोषी मानते हुए आरोपी महर्षि को दो वर्ष की परीवीक्षा पर और गोपाल को गृहअतिचार के अपराध के लिए तीन वर्ष के कारावास की सजा सुनाई।

विषाक्त रोटी खिलाकर भाग गई "दुल्हन"

विषाक्त रोटी खिलाकर भाग गई "दुल्हन"
बारां। अटरू थाना क्षेत्र के कुंजेड़ गांव में दो दिन पहले सत्तर हजार रूपए में नाते लाई गई युवती शनिवार रात पति व सास-ससुर को विषाक्त रोटी खिलाकर कुछ नकदी व सामान लेकर फरार हो गई। रविवार सुबह पड़ोसियों को पता लगने पर उन्होंने माता-पिता व बेटे को अचेतावस्था में यहां जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। रविवार रात को ससुर को गंभीर अवस्था में कोटा रैफर कर दिया।

चिकित्सालय में भर्ती महावीर सुमन (30) पुत्र गोपाल सुमन ने बताया कि वह 12 अक्टूबर को बपावर थाना क्षेत्र के डूंगरपुर गांव निवासी हीरालाल सुमन को 70 हजार रूपए नकद देकर स्वयं के लिए एक युवती विनिता को नाते लाया था। उस दिन तो सब कुछ ठीक रहा, लेकिन दूसरे दिन शनिवार को विनिता ने आलू की सब्जी व रोटी बनाई। खाना खाने के बाद उसकी, उसके पिता गोपाल (60) व मां कालीबाई (55) को गहरी नींद आ गई। सवेरे पड़ोसियों ने उन्हें अचेतावस्था में जगाया, तब विनिता लापता थी। वह करीब 18 सौ रूपए नकदी, एक मोबाइल, चांदी की एक जोड़ी तोड़ी व तीन जोड़ी बिछुड़ी भी ले गई।

ऎसे हुआ था सौदा
महावीर व उसके मामा पप्पू सुमन ने बताया कि उसके रिश्तेदार बपावरकलां निवासी महावीर सुमन व उसकी पत्नी सुमन ने नाता प्रथा से विवाह कराने का भरोसा दिया था। इसके बाद उन्होंने डूंगरपुर निवासी हीरालाल सुमन से मिलवाया। हीरालाल ने 70 हजार लेकर विनिता को उसके नाता प्रथा के तहत संभला दिया। अटरू थाना पुलिस ने युवती विनिता, हीरालाल व बपावर के महावीर सुमन के खिलाफ धोखाधड़ी कर जान से मारने की नीयत से अज्ञात विषाक्त खिलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

नई मां भी कर गई रूसवां
महावीर ने बताया कि वह गांव में पानी-पताशे का ठेला लगाकर रोजी-रोटी चलाता है। करीब तीन वर्ष पूर्व सर्प दंश से उसकी पत्नी की मृत्यु होने से उसकी दोनों पुत्री मुस्कान (6) व करीना (4) को मां की कमी महसूस होते देख उसने परिजनों के कहने पर विनिता को नाता प्रथा से घर लाया था, लेकिन वह भी दो दिन भी इनका साथ नहीं दे सकी।

कोटा में हथियारों का जखीरा जब्त



कोटा में हथियारों का जखीरा जब्त
कोटा। हथियार तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कोटा पुलिस ने रविवार को तीन तस्करों धर-दबोचा। अभियुक्तों से 14 देसी कट्टे, 42 पिस्टल व 2 रिवॉल्वर बरामद की गई है। जब्त हथियार व कारतूस 9 एमएम, 32 बोर, 12 बोर व 315 बोर के हैं। सात अतिरिक्त मैग्जीन भी इनके कब्जे से मिली हैं। ये तीनों तस्कर मध्यप्रदेश से बारां होते हुए कोटा आ रहे थे।

पुलिस महानिरीक्षक अमृत कलश ने पत्रकारों को बताया कि शहर एसपी प्रफुल्ल कुमार, ग्रामीण एसपी डॉ. विकास पाठक व एएसपी [सिटी] लक्ष्मण गौड़ के निर्देशन में गठित टीम ने पुख्ता सूचना के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया। सुबह करीब 10 बजे बारां से कोटा आ रहे सभी वाहनों की जांच शुरू कर दी गई। इसी बीच एक रोडवेज बस में नागदा जंक्शन, उज्जैन निवासी हेमंत खींची [21] व नरेन्द्र लोहार [25] तथा धार जिले के गंधवानी थाना क्षेत्र के बाहरिया गांव निवासी श्रवण सिंह सिकलीगर [25] को गिरफ्तार किया। इन तीनों के पास बैग थे, जिनकी तलाशी में भारी मात्रा में यह असलाह बरामद हुआ।


राज्यभर में होनी थी सप्लाई

आईजी ने बताया कि अभियुक्त ये हथियार मध्यप्रदेश से लाना बता रहे हैं और कोटा सहित राज्य के अन्य जिलों में इन्हें सप्लाई करने के मकसद से यहां आ रहे थे। अभियुक्तों के क्राइम रिकॉर्ड व स्थानीय सम्पर्को की जानकारी जुटाई जा रही है।


ढाई साल बाद बड़ी कार्रवाई
शहर में हथियार बरामदगी की बड़ी कार्रवाई हुए ढाई वर्ष बीत चुके। इससे पहले 10 मार्च, 2010 को भीमगंजमंडी थाना इलाके में कार्रवाई हुई थी। जब गैंगस्टर शिवराज सिंह की गैंग के कुछ सदस्य पकड़े गए थे, जबकि वह खुद फरार हो गया था। इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन पिस्तौल, एक देसी कट्टा, एक रायफल, 12 बोर की दो बंदूकें व 228 जिंदा कारतूस बरामद किए थे। अभियुक्तों ने यह असलाह मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले से लाना बताया था।

कोटा में आ चुके दस लाख के हथियार

कोटा में हाल ही में दस लाख रूपए के अवैध हथियारों की खेप आई है। इनमें ऑटोमेटेड किस्म के हथियार भी हैं, जो एक लाख रूपए तक की कीमत के हैं। कोटा पुलिस द्वारा रविवार को गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक श्रवण सिंह ने पुलिस की पूछताछ में यह खुलासा किया है। श्रवण खुद पेशे से सिकलीगर है और उसका पूरा परिवार धार जिले में हथियार बनाता है। पुलिस पूछताछ में उसने कुछ दिनों पहले ही धार जिले से दस लाख रूपए का सौदा होने की जानकारी दी है। इस आधार पर पुलिस टीमें संभावितों के ठिकानों पर दबिशें दे रही हैं।

राजस्थान के मुकाबले अकेला हाड़ौती
श्रवण ने पुलिस को बताया कि जब से उसने होश संभाला, तब से हथियार बना रहा है। राजस्थान में उसके हथियार कोटा, झालावाड़, बारां, निम्बाहेड़ा व चित्तौड़गढ़ जिलों के बड़े तस्करों को सप्लाई होते हैं। यहां से फिर दूसरे छोटे सप्लायर राज्यभर में पहुंचा देते हैं। श्रवण के मुताबिक राजस्थान में हथियारों की जितनी मांग है, उतनी तो अकेले हाड़ौती में है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कोटा में जिस व्यक्ति को यह असलाह सौंपना था, उसका नाम अभियुक्तों ने बता दिया है, गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

102 वर्ष की उम्र में एक वृद्ध पिता बना


दुनिया के सबसे OLDEST FATHER, 102 साल की उम्र में जवां सेक्स लाइफ


खरखौदा (सोनीपत)। हरियाणा के सोनीपत जिले में 102 वर्ष की उम्र में एक वृद्ध पिता बना है। रामजीत नामक वृद्ध की 52 वर्षीय पत्नी शकुंतला ने हाल ही में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है।

दुनिया के सबसे OLDEST FATHER, 102 साल की उम्र में जवां सेक्स लाइफ 
डिलीवरी खरखौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई। नवजात बच्चे का नाम रणजीत सिंह रखा गया है। दो साल पहले रामजीत के पहले बेटे विक्रमजीत का जन्म हुआ है।

रामजीत ने हरियाणा सरकार की वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत कार्ड भी बनवा रखा है। 12 साल पहले बने इस कार्ड में रामजीत की उम्र 90 साल लिखी गई है। पेंशन के रूप में उन्हें हर माह सरकार से साढ़े सात सौ रुपए मिलते हैं।

पांच मिनट 35 सेकेंड में अंतरिक्ष से धरती पर आए फेलिक्‍स


PHOTOS: पांच मिनट 35 सेकेंड में अंतरिक्ष से धरती पर आए फेलिक्‍स

रोजवेल (न्यू मेक्सिको). ऑस्ट्रिया के स्काई डाइवर फेलिक्स बामगार्टर ने इतिहास में अब तक की सबसे ऊंची छलांग लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने 1.28 लाख फीट की ऊंचाई से यह छलांग लगाई। इतनी ऊंचाई से कूदने की वजह से उन्होंने ध्वनि की रफ्तार को भी पीछे छोड़ दिया। वे हीलियम गैस से भरे गुब्बारे में बैठकर इस ऊंचाई तक पहुंचे थे। भारतीय समयानुसार उन्होंने यह छलांग रात 11:30 से 12 बजे के बीच लगाई।

ये रिकॉर्ड टूटे

ञ्च किसी व्यक्ति द्वारा सुपरसोनिक गति (मैक-1 मतलब 1225किमी प्रति घंटा) से गिरना

ञ्च सबसे ज्यादा ऊंचाई से गिरना : 1,28,000 फीट से

सबसे ज्यादा फ्री-फॉल : 5.35 मिनट (पुराना रिकॉर्ड : 4.36 मिनट)

ञ्च सबसे ऊंची मानवयुक्त गुब्बारा उड़ान : 1,20,000 फीट (पुराना रिकॉर्ड : 1,13,740 फीट)