सोमवार, 15 अक्तूबर 2012

कोयला घोटाले को लेकर 6 शहरों में छापे

कोयला घोटाले को लेकर 6 शहरों में छापे
नई दिल्ली। कोयला घोटाले को लेकर सीबीआई ने एक बार फिर छापे की कार्रवाई शुरू की है। सीबीआई ने सोमवार को 6 शहरों में 16 जगहों पर छापे मारे। छापे की कार्रवाई महाराष्ट्र,झारखंड और छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में की गई है।

सीबीआई ने दो कंपनियों ग्रीन इंफ्रा और कमल स्टील के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है। इन कंपनियों पर आरोप है कि कोल आवंटन पाने के लिए अपनी संपत्ति को ज्यादा दिखाया था। सीबीआई जांच में इन कंपनियों की धोखाधड़ी का पता चला और मामला दर्ज किया गया।

इससे पहले सीबीआई सात एफआईआर दर्ज कर चुकी है। कोल ब्लॉक आवंटन मामले में सीबीआई की रेड का यह तीसरा दौर है। पहली बार हुई छापेमारी की कार्रवाई में सीबीआई ने पांच एफआईआर दर्ज की थी। दूसरी बार इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें